देसी हो या मॉर्डन, ये Suit Design बदल सकते हैं महिलाओं का स्टाइल स्टेटमेंट

हैवी एम्ब्रॉयडरी से लेकर सुंदर प्रिंट्स के साथ आ रहे इन Suit Sets के ट्रेंडी डिजाइंस से मिल सकता है ग्लैमरस लुक।

Suit Designs For Women
Suit Designs For Women

कैजुअल आउटिंग से लेकर  पार्टी में स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक कैरी करना हो, तो एक अच्छा सूट डिजाइन आपके लुक को इंहैंस कर देता है। समय के साथ-साथ सूट डिजाइंस में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। आजकल बाजार में ट्रेडिशनल से लेकर इंडो वेस्टर्न स्टाइल तक के कई डिफरेंट स्टाइल में आने वाले सूट उपलब्ध हैं। नायरा सूट, स्ट्रेट कट सूट, आलिया कट सूट, अनारकली सूट, पटियाला सूट, शरारा सूट, प्लाजो और इंडो-वेस्टर्न सूट जैसे कई डिजाइन आजकल महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड कर रहे हैं। 

हर स्टाइल के सूट की अपनी एक अलग खासियत होती है, जैसे कि ऑफिस जाने के लिए थोड़े लाइटवेट और फॉर्मल लुक देने वाले सूट सही रहते हैं, तो शादी-पार्टी जैसे इवेंट्स के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले Suit Designs बेहतर रहते हैं। महिलाओं को ओकेजन और पर्सनैलिटी के हिसाब से सूट के डिजाइन का चुनाव करना चाहिए, जिससे उन्हें न केवल ग्रेसफुल लुक मिलता है, बल्कि कंफर्ट के साथ भी कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां आपको कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी सूट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप डिफरेंट ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। 

पार्टी वियर सूट चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पार्टी के लिए सूट चुनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि लुक स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगे। सबसे पहले, फैब्रिक की क्वालिटी अच्छी और कंफर्टेबल होनी चाहिए। जॉर्जेट, सिल्क, शिफॉन और नेट जैसे फैब्रिक पार्टी वियर के लिए बढ़िया रहते हैं, क्योंकि ये रिच और एलीगेंट लुक के साथ आपको आरामदायक भी महसूस कराते हैं। इसके अलावा, कलर सिलेक्शन भी मायने रखता है। नाइट इवेंट्स के लिए डार्क शेड्स जैसे मैरून, नेवी ब्लू, ब्लैक आदि काफी पसंद किए जाते हैं, तो वहीं, दिन की पार्टी के लिए पेस्टल शेड्स, पिंक, पीच और गोल्डन जैसे कलर सही रहते हैं। डिजाइन की बात करें तो, Sharara Suit, अनारकली, फ्लेयर्ड सूट और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सूट आपके पार्टी लुक में चार चांद लगाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, सूट की फिटिंग भी परफेक्ट पार्टी लुक के लिए सही होनी चाहिए। अगर सूट हेवी है तो ज्वेलरी मिनिमल रखें, जबकि सिंपल सूट के साथ आप स्टेटमेंट ज्वैलरी जैसे- इयरिंग, नेकलेस आदि पेयर कर सकती हैं।

Top Five Products

  • Vaamsi Women's Chanderi Ethnic Motifs Woven Design Straight Kurta Pant with Dupatta (PKSKD1975_Black_4XL)

    स्ट्रेट फिट में आ रहा यह सूट सेट पार्टी वियर है। यह सूट वुवेन वर्क के साथ आता है, जिस पर आपको फ्लोरल डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। यह सूट 100% चंदेरी फैब्रिक से बना है, जो काफी रिच और प्रीमियम लगता है। इस सूट का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका स्वीटहार्ट नेक डिजाइन है, जो इसे क्लासी दिखाता है। वहीं इस Straight Kurta Set में आपको हैवी दुपट्टा और प्लाजो पैंट भी दिया जा रहा है, जो कि पहनने में काफी आरामदायक है। इसके दुपट्टे के चारों ओर सुंदर बॉर्डर दिया जा रहा है। यह सूट फुल स्लीव डिजाइन में आ रहा है, जिसका काफ लेंथ कुर्ता काफी स्टाइलिश है। इस चंदेरी सूट का फैब्रिक भी बढ़िया है, जिससे आप लंबे समय तक इसे कैरी करने के बावजूद कंफर्टेबल महसूस करेंगी। वामसी ब्रांड के इस स्ट्रेट फिट सूट में आपको मैरून और रेड जैसे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे।

    01
  • Libas Women's Silk Blend Kurta Sets (38080O_Mauve

    लिबास ब्रांड का यह योक डिजाइन में आ रहा सूट सेट आपको प्रीमियम क्वालिटी में मिल जाता है। यह सूट सेट सिल्क ब्लेंड मटेरियल से बना है, जो पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकता है। इस सूट सेट में आपको कुर्ते के साथ ट्राउजर और दुपट्टा भी दिया जा रहा है। रेगुलर फिट में आ रहा लिबास का यह Silk Suit पुल ऑन क्लोजर टाइप में आता है। मोव कलर में मिलने वाले इस सूट पर आपको फ्लोरल योक डिजाइन देखने को मिल रहा है। क्वार्टर स्लीव्स और काफ लैंथ वाला इस लिबास सूट सेट का कुर्ता स्ट्रेट फिट में दिया गया है, जो कि पहनने में भी कंफर्टेबल है। यह सूट आप ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं। यहीं नहीं, इस कुर्ता सेट को घर पर भी वॉश किया जा सकता है।

    02
  • Amazon Brand - Myx Women's Rayon Salwar Suit (AW24-MYX-SKD-VN-03_Off-White_M)

    ऑरगैंजा दुपट्टे का साथ आ रहा यह सूट सेट फेस्टिव सीजन के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसके दुपट्टे में आपको सुंदर बॉर्डर के साथ फ्लोरल प्रिंट्स देखने को मिलते हैं, जो इस सूट सेट को स्टाइलिश और यूनिक बनाता है। व्हाइट कलर में आ रहा यह सूट सेट A-Line अनारकली Style में मिल रहा है। इसके नेक एरिया पर आपको हैवी एम्ब्रॉयडरी देखने को मिल जाती है। वहीं, इसका प्लाजो स्टाइल बॉटम पहनने में काफी आरामदायक है। यह सूट विसकॉस रेयॉन फैब्रिक में आ रहा है, जिसे आप समर सीजन में भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही, यह सूट काफी लाइटवेट भी है, जिसे आप लंबे समय तक आसानी से कैरी कर सकेंगी।

    03
  • GoSriKi Women's Rayon Blend Anarkali Printed Kurta with Pant & Dupatta & Dupatta (CIA Yellow-GS_XXL_Yellow_XX-Large)

    अनारकली स्टाइल में आ रहा यह सूट डेली वियर या कैजुअल आउटिंग्स के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। रेयॉन ब्लैंड मटेरियल से बने इस 3 पीस सूट सेट का लाइटवेट डिजाइन इसे एक कंफर्टेबल चॉइस बनाता है। इस अनारकली सूट पर आपको V नेक डिजाइन के साथ काफी सुंदर प्रिंट्स देखने को मिलते हैं। येलो कलर में आ रहा यह Printed Suit सेट कई डिफरेंट साइज और ब्लू, ग्रीन, रेड जैसे कलर ऑप्शंस में मिल जाता है। वहीं, इस कुर्ता सेट के साथ मिलने वाला फ्लेयर्ड प्लाजो स्टाइल बॉटम ग्रेशियस लुक देता है। रेगुलर फिट में आ रहे इस प्रिंटेड अनारकली सूट सेट को आप लंबे समय तक पहनने के लिए ड्राई क्लीन करवाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

    04
  • Rangnavi Women's Cotton Anarkali Printed V-Neck Kurta with Palazzo & Dupatta | Ethnic Set | Dupatta Set | Suit Set |Kurta Set |

    रंगनवी ब्रांड का यह सूट सेट अनारकली कुर्ता, मैचिंग प्लाजो और स्टाइलिश दुपट्टे के साथ मिल रहा है, जो इसे एक परफेक्ट एथनिक आउटफिट बनाता है। इस सूट का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका V-नेक डिजाइन और फ्लेयर्ड Anarkali Kurta है, जो पहनने वाले को एक एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक दे सकता है। इसके अलावा, सॉफ्ट कॉटन फैब्रिक इसे बेहद आरामदायक बनाता है, जिससे इसे पूरे दिन पहना जा सकता है। कुर्ते और प्लाजो पर किया गया खूबसूरत प्रिंटेड डिजाइन इसे ट्रेडिशनल टच देता है, जबकि हल्का और स्टाइलिश दुपट्टा इसके लुक को कंप्लीट करता है। पर्पल कलर में आ रहे इस सूट सेट के आपको ब्लैक और ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस भी देखने को मिल जाएंगे। यह सूट सेट कैजुअल आउटिंग, फैमिली गैदरिंग, या ऑफिस वियर के लिए एक अच्छी चॉइस हो सकता है।

    05

  

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • महिलाओं के बीच सूट के कौन-कौन से डिजाइन पॉपुलर हैं?
    +
    Women Suit Design के कई ऑप्शन बाजार में देखने को मिल जाते हैं, जैसे स्ट्रेट कट सूट, अनारकली सूट, पंजाबी पटियाला सूट, शरारा सूट, प्लाजो सूट और इंडो-वेस्टर्न सूट। स्ट्रेट कट सूट ऑफिस और फॉर्मल लुक के लिए बेहतरीन होते हैं, जबकि अनारकली और शरारा सूट शादी-पार्टी के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं।
  • पंजाबी पटियाला सूट की पहचान क्या होती है?
    +
    पंजाबी पटियाला सूट की पहचान उसकी ढीली-ढाली घेरदार सलवार और छोटे-लंबे कुर्ते से होती है। इसकी सलवार में ढेर सारी प्लेट्स होती हैं, जो इसे बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश बनाती हैं। Punjabi Suits को ज्यादातर प्रिंटेड या हैवी वर्क वाले दुपट्टे के साथ पेयर किया जाता है।
  • समर में कौन से सूट डिजाइन और फैब्रिक सही रहते हैं?
    +
    गर्मियों में हल्के और ब्रीथेबल फैब्रिक से बने सूट सही रहते हैं। कॉटन, लिनेन, रेयॉन और शिफॉन जैसे फैब्रिक गर्मियों के लिए परफेक्ट हो सकते हैं। समर में स्ट्रेट कट सूट, प्लाजो सूट और अनारकली सूट आरामदायक होते हैं।
  • शादी और पार्टी के लिए कौन से सूट डिजाइन ट्रेंड में हैं?
    +
    शादी और पार्टी में शरारा सूट, Heavy Anarkali Suit, फुल फ्लेयर सूट और इंडो-वेस्टर्न सूट काफी ट्रेंड में हैं। इन सूट्स में हैवी एम्ब्रॉयडरी, सीक्विन वर्क, गोटा पट्टी, जरदोजी जैसे वर्क देखने को मिलते हैं, जो रॉयल और ग्रेसफुल लुक देते हैं।