कैजुअल आउटिंग से लेकर पार्टी में स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक कैरी करना हो, तो एक अच्छा सूट डिजाइन आपके लुक को इंहैंस कर देता है। समय के साथ-साथ सूट डिजाइंस में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। आजकल बाजार में ट्रेडिशनल से लेकर इंडो वेस्टर्न स्टाइल तक के कई डिफरेंट स्टाइल में आने वाले सूट उपलब्ध हैं। नायरा सूट, स्ट्रेट कट सूट, आलिया कट सूट, अनारकली सूट, पटियाला सूट, शरारा सूट, प्लाजो और इंडो-वेस्टर्न सूट जैसे कई डिजाइन आजकल महिलाओं के बीच काफी ट्रेंड कर रहे हैं।
हर स्टाइल के सूट की अपनी एक अलग खासियत होती है, जैसे कि ऑफिस जाने के लिए थोड़े लाइटवेट और फॉर्मल लुक देने वाले सूट सही रहते हैं, तो शादी-पार्टी जैसे इवेंट्स के लिए हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले Suit Designs बेहतर रहते हैं। महिलाओं को ओकेजन और पर्सनैलिटी के हिसाब से सूट के डिजाइन का चुनाव करना चाहिए, जिससे उन्हें न केवल ग्रेसफुल लुक मिलता है, बल्कि कंफर्ट के साथ भी कॉम्प्रोमाइज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यहां आपको कुछ स्टाइलिश और ट्रेंडी सूट डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप डिफरेंट ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।
पार्टी वियर सूट चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
पार्टी के लिए सूट चुनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, ताकि लुक स्टाइलिश और ग्रेसफुल लगे। सबसे पहले, फैब्रिक की क्वालिटी अच्छी और कंफर्टेबल होनी चाहिए। जॉर्जेट, सिल्क, शिफॉन और नेट जैसे फैब्रिक पार्टी वियर के लिए बढ़िया रहते हैं, क्योंकि ये रिच और एलीगेंट लुक के साथ आपको आरामदायक भी महसूस कराते हैं। इसके अलावा, कलर सिलेक्शन भी मायने रखता है। नाइट इवेंट्स के लिए डार्क शेड्स जैसे मैरून, नेवी ब्लू, ब्लैक आदि काफी पसंद किए जाते हैं, तो वहीं, दिन की पार्टी के लिए पेस्टल शेड्स, पिंक, पीच और गोल्डन जैसे कलर सही रहते हैं। डिजाइन की बात करें तो, Sharara Suit, अनारकली, फ्लेयर्ड सूट और इंडो-वेस्टर्न स्टाइल सूट आपके पार्टी लुक में चार चांद लगाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, सूट की फिटिंग भी परफेक्ट पार्टी लुक के लिए सही होनी चाहिए। अगर सूट हेवी है तो ज्वेलरी मिनिमल रखें, जबकि सिंपल सूट के साथ आप स्टेटमेंट ज्वैलरी जैसे- इयरिंग, नेकलेस आदि पेयर कर सकती हैं।