अक्सर महिलाएं एक ही साड़ी को बार-बार पहनकर तंग हो जाती हैं। हालांकि, कई बार हमें कोई साड़ी इतनी पसंद होती है, कि उसे अलग-अलग मौकों पर पहनने का मन करता है। मगर, हर बार एक ही तरह की साड़ी पहनने से मजा किरकिरा हो सकता है। ऐसे में अगर आपके पास शिफॉन साड़ियों का अच्छा कलेक्शन है और उनके साथ एक नया रूप पाना चाहती हैं, तो आप साड़ी के साथ अलग-अलग तरह के ब्लाउज पहन सकती हैं। जी हां, सिर्फ ब्लाउज बदलने से ही आपकी साड़ी का अंदाज नया और अलग बन सकता है। इसी वजह से हम आपकी मदद करने के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन डिजाइन वाले ब्लाउज के विकल्प लेकर आए हैं, जिन्हें आप शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इन ब्लाउज को कैसे स्टाइल करना है और इन्हें लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है? इनसे जुड़ी जानकारी भी आप यहां पर देख सकती हैं। वहीं फैशन से जुड़ी अन्य तरह की जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट की मदद ली जा सकती है।
शिफॉन साड़ी के साथ ब्लाउज का चुनाव कैसे करें?
फैब्रिक, गले और स्लीव्स डिजाइन जैसी कुछ बातों का ध्यान रखते हुए आप अपनी शिफॉन साड़ी के लिए एक सही ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। इनपर आप कुछ इस तरह से गौर कर सकती हैं-
फैब्रिक का प्रकार
- आरामदायक अनुभव के लिए शिफॉन साड़ी के साथ आप कॉटन ब्लाउज पहन सकती हैं।
- मनमोहक लुक के लिए इनके साथ सिल्क से बने ब्लाउज भी पहने जा सकते हैं।
- पार्टी में जाना है, तो आप शिफॉन साड़ी के साथ ब्रोकेड या फिर नेट के ब्लाउज पहन सकती हैं।
गले का डिजाइन
- शिफॉन साड़ी के साथ आधुनिक लुक के लिए आप वी-नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
- साधारण और आरामदायक लुक के लिए साड़ी के साथ चौकोर या गोल गले का ब्लाउज पहनें।
- कुछ नया और अलग ब्लाउज पहनने के लिए बोट, हॉल्टर या फिर कॉलर नेकलाइन आजमा सकती हैं।
स्लीव्स डिजाइन
- एक साधारण और आकर्षक लुक के आधी या फिर ¾ आस्तीनों वाला ब्लाउज पहनें।
- ट्रेंडी और मॉर्डन लुक के लिए रफल स्लीव वाला ब्लाउज पहना जा सकता है।
- मनमोहक लुक चाहिए, तो आप शिफॉन साड़ी के साथ शीर या लंबी आस्तीनों वाला ब्लाउज पहन सकती हैं।