फैशन की दुनिया में अलग-अलग रंगों का दौर आता जाता रहता है। कभी पेस्टेल कलर लड़कियों और महिलाओं द्वारा पसंद किए जाते हैं तो कभी चटक-मटक के रंग वाले आउटफिट ट्रेंड करने लगते हैं। लेकिन दौर चाहें कितना भी बदल जाए, एक रंग ऐसा है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। हम बात कर रहे हैं काले रंग की। कलर के अलावा जब बात हमेशा से ट्रेंड में रहने वाले आउटफिट की भी हो तो इसमें सूट सेट का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐसे में आपकी स्टाइल स्ट्रीट को और भी रौनक से भर देने के लिए हम लेकर आए हैं Black रंग में आने वाले कुछ बढ़िया Suit Set के ऑप्शन। ये हर अवसर पर पहनने के लिए एक किफायती विकल्प बन सकते हैं। इन सूट सेट की एक खास बात ये भी है कि आप किफायती दाम में ही क्लासी और सिंपल लुक आसानी से पा सकती हैं। यहां पर आपको GoSriki से लेकर INDO ERA जैसी मशहूर कंपनी के ट्रेंडी ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे। यह पैंट से लेकर प्लाजो सेट तक में उपलब्ध हैं।
ब्लैक सूट सेट को कैजुअल और ऑफिस लुक के लिए स्टाइलिंग टिप्स
ब्लैक सूट एक ऐसा आउटफिट है जिसे आसानी से हर अवसर के लिए ट्राई किया जा सकता है। वैसे तो शादी और फंक्शन में जाने के लिए अपने सूट सेट को कैसे स्टाइल करना है, ये तो हम सभी को अच्छे से पता होता है, लेकिन परेशानी आती है हर रोज ऑफिस जाने या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए अपने लुक को स्टाइल करने में। ऐसे में अगर आप Black Kurta Set को ऑफिस और कैजुअल तरीके पर पहनना चाहती हैं, तो यहां हमने कुछ स्टाइलिंग टिप्स दी हैं। पहले तो अपने सूट सेट का चुनाव करते वक्त ये ध्यान रखें कि उसका फिट न तो ज्यादा टाइट और न ज्यादा ढीला हो। साथ ही अपने लिए जब सूट सेट का चुनाव फॉर्मल लुक के लिए कर रही हो तो ध्यान में रखें की आप सिंपल या ब्लॉक प्रिंट के विकल्प को ही देखें। वी नेक डिजाइन में आने वाले ब्लैक सूट सेट को स्टाइल करने के लिए आप सिल्वर रंग में आने वाले नेक पीस का सहारा ले सकती हैं। इसके अलावा झुमके भी आपके लुक को बेहतर कर सकते हैं। वहीं क्योंकि आप फॉर्मल जगह के लिए ट्रेडिशनल लुक ले रही हैं, इसलिए इस बात को ध्यान में रखें की आपका मेक-अप काफी ज्यादा न हो। जितना मेक-अप लाइट होगा उतना ही आपका लुक सिंपल और क्लासी लगेगा। आप अपने कंफर्ट और हाइट के अनुसार फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं। जैसे की अगर हाइट आपकी अच्छी है तो कोल्हापूरी चप्पलों को अपने ब्लैक सूट के साथ पेयर करें और कम हाइट के लिए फुटवियर में पैंसिल या ब्लॉक हील्स का सहारा लें। ब्लैक सूट को ऑफिस और कैजुअल लुक के लिए स्टाइल करते वक्त हैंडबैग को कैरी करना न भूलें। अपने सामान और जरूरत के अनुसार आप बैंग का चुनाव कर सकती हैं।