अपने किसी खास की शादी या फिर कोई खास फंक्शन आ रहा है? जिसके लिए आप एक बढ़िया आउटफिट के साथ उसको स्टाइल करने की टिप्स भी देख रही हैं? तो हम लेकर आए हैं आपके लिए चंदेरी सिल्क साड़ी का खूबसूरत कलेक्शन। साधारण और खूबसबरत डिजाइन के लिए मशहूर इन साड़ियो को मानसून से लेकर भरी गर्मी तक के मौसम में आसानी से पहना जा सकता है। वहीं यह साड़ी सिर्फ किसी कार्यक्रम ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी पहनकर जाई सा सकती हैं। एक से बढ़कर एक डिजाइन और रंगों में आने वाली इन साड़ियों के तो विकल्प आपको यहां देखने को मिलेंगे ही, साथ ही आप स्टाइल स्ट्रीट पर अन्य फैशन प्रोडक्ट्स की जानकारी भी ले सकती हैं। तो आइए विकल्पों के साथ जानते हैं चंदेरी सिल्क साड़ी को अलग-अलग तरह से स्टाइल करने के तरीके।
खास अवसरों के लिए चंदेरी सिल्क साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स
किसी भी साड़ी को स्टाइल करने में सबसे अहम भूमिका जो चीज निभाती है वो है उसे बाधंने का तरीका। अब बात आप चंदेरी सिल्क साड़ी की ही कर लें, इन्हें आप अलग-अलग अवसर के अनुसार बांध सकती हैं। पारंपरिक के साथ अलग सिंपल लुक चाहिए तो एक मौका क्लासिक निवी ड्रेप को देकर देखें। इस स्टाइल की मदद से आपकी साड़ी की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इसके अलावा अगर आप आजकल चल रही किसी शैली को आजमाना चाहती हैं तो साधारण या ब्लॉक प्रिंट में आने वाली चंदेरी साड़ी को बटरफ्लाई ड्रेप स्टाइल दें। जब साड़ी को स्टाइलिश तरीके से बांध लिया है, तो अब समय है उसको कुछ गहने और मेक-अप के साथ और ज्यादा सुंदर बनाने का। शादी और घर में कोई कार्यक्रम के लिए आप चंदेरी सिल्क साड़ी को हार, झुमके, चूड़ियां और कंगन के साथ पहन सकती हैं। ऑफिस या पार्टी में जाने के लिए इस प्रकार की साड़ी पहनी है तो आप बड़ी बेल्ट का प्रयोग करके काफी अलग लग सकती हैं। फुटवियर में हील्स पहनने से आप काफी अच्छ लग सकती हैं। वहीं, साड़ी को हैंडबैग और घड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके अलावा आप बंधे बाल, थोड़ा मेक-अप और क्लच जैसी एक्सेसरीज का चुनाव कर सकती हैं।