जब बात एफिशिएंसी यानी ऊर्जा की बचत और बढ़िया ठंडक देने की हो, तो स्प्लिट एसी बाजी मार लेता है। आपको बता दें, स्प्लिट एसी में एडवांस कूलिंग तकनीक मौजूद होती है, जिससे यह कम समय में कमरे को ज्यादा ठंडा कर सकता है। साथ ही, इसमें इनवर्टर तकनीक का भी इस्तेमाल होता है, जो तापमान को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है जिससे बार-बार ऑन-ऑफ नहीं करना पड़ेगा। स्प्लिट एसी, खासकर इनवर्टर मॉडल वाले, बिजली की खपत को कम कर सकते हैं। यह चलते समय कम ऊर्जा का उपयोग करते हैं, जिससे बिजली का बिल भी कम आ सकता है। वहीं विंडो एसी लगातार हाई पावर पर चलता है, जिससे ज्यादा बिजली खर्च हो सकती है। स्प्लिट एसी की आउटडोर यूनिट बाहर लगी होती है, जिससे कमरे के अंदर बहुत कम शोर होता है। इसके विपरीत विंडो एसी एक ही यूनिट में होता है, जो कमरे में शोर करता है। साथ ही, स्प्लिट एसी का डिज़ाइन मॉडर्न और कॉम्पैक्ट हो सकता है, जो दीवार पर स्टाइलिश दिखता है और कम जगह लेता है। वहीं विंडो एसी खिड़की में फिट होता है, जिससे कमरा थोड़ा भरा हुआ दिख सकता है। स्प्लिट एसी में आजकल Wi-Fi कनेक्टिविटी, स्मार्ट सेंसिंग, एयर प्यूरीफायर जैसे कई सारे फीचर्स भी मिल सकते हैं, जो विंडो एसी में कम ही देखने को मिलते हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर जा सकते हैं।