जून का महिना शुरू होते ही दिल्ली एनसीआर का पारा 40 डिग्री के पार जा चुका है और ऐसा सिर्फ यहां ही नहीं है बल्कि देश के कई सारे राज्यों को भंयकर गर्मी का सामना करना पड़ता है। चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़े वाले दिन और रात में अगर कुछ राहत की सांस देने का काम कर सकता है तो वो है एक सही एसी। लेकिन मार्केट में मिलने वाले इतनी सारी कंपनियों के मॉडल्स में से खुद के लिए सही विकल्प का चुनाव कैसे करें, इस बात की जानकारी हम आपके लिए लेकर आए हैं। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की जरूरत बन गए एसी में आपको इन्वर्टर से लेकर स्पीड कंप्रेसर, कई सारे मोड और एयर प्यूरिफिकेशन से लेकर एयर फिल्टर तक की सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में चलिए जानते हैं वोल्टास, एलजी, हायर, डाइकिन और ब्लू स्टार जैसी बड़ी कंपनियों के एयर कंडीशनर में क्या-क्या खासियतें देखने को मिलती हैं और साल 2025 में गर्मी को मात देने के लिए कौन-सा एसी हो सकता है आपके लिए अच्छा?
2025 में कौन-से एसी ब्रांड हैं मशहूर?
एयर कंडीशनर के बाजार में अब सिर्फ पुरानी ही नहीं बल्कि नई कंपनियां भी आ गई हैं, जो अपनी खासियतों के चलते यूजर्स के बीच में काफी पसंद कि जा रही हैं। लेकिन लंबे समय से अपना कारोबार करती आ रही डाइकिन, वोल्टास, ब्लू स्टार से लेकर हायर और एलजी जैसी ब्रांड्स को 2025 में भी कोई टक्कर नहीं दे पाया है। इन कंपनियों ने अपने बेहतरीन विकल्पों और ग्राहकों के भरोसे के चलते साल 2025 में भी बढ़िया एसी ब्रांड होने का खिताब अपने नाम किया है। तो चलिए अब विस्तार से जान लेते हैं कि इन प्रमुख कंपनियों के एयर कंडीशनक में ऐसी क्या खासियत मिलती है जो इन्हें सबसे अलग बनाती है।
- डाइकिन- डाइकिन ब्रांड अपने हाई क्वालिटी वाले एयर कंडीशनर की पेशकश को लेकर काफी ज्यादा मशहूर है। इस ब्रांड के मॉडल में आपको कोंआडा एयर फ्लो तकनीक से लेकर एनर्जी एफिशियंसी जैसी खासियतें देखने को मिल जाती हैं। डाइकिन के एसी में ड्यू क्लीन तकनीक भी दी गई होती है। इसके साथ ही ये एसी बेहतर ठंडक देने के लिए 3D एयर फ्लो के साथ मिलते हैं। बिजली की कम खपत करने के लिए आपको डाइकिन एसी में Econo मोड की सुविधा भी मिल जाती है। जापानी कंपनी के एसी में 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले मॉडल्स को यूजर्स द्वारा काफी बढ़िया माना गया है।
- हायर- हायर कंपनी के एसी की खासियत की बात करें तो इनमें मिलने वाली ट्विन इन्वर्टर कंप्रेसर तकनीक इन्हें दुसरी कंपनियों के एयर कंडीशनर से अलग बनाती है। साथ ही कमरे में बेहतर ठंडक देने के लिए और हर कोने में ठंडी हवा पहुंचाने के लिए हायर के एसी में आपको लंबा एयर थ्रो भी मिल जाता है। इसका इन्वर्टर कंप्रेसर बेहतरीन कूलिंग करते हुए एसी को ऊर्जा कुशल बनाता है। वहीं हायर के एसी भीषण गर्मी वाले दिनों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं, क्योंकि इसके कई सारे मॉडल्स 54°C से लेकर 60°C तक के तापमान भी फास्ट कूलिंग करने में सक्षम रहते हैं।
- ब्लू स्टार- ब्लू स्टार कंपनी के एयर कंडीशनर AI Pro तकनीक के साथ मिलते हैं, जो इन्हें दुसरी ब्रांड की तुलना में किफायती और बेहतर बनाते हैं। दरअसल ये टेक्नोलॉजी बाहर के तापमान और कमरे के अंदर की कंडिशन को सेंस करने में सक्षम रहती है, जिसकी मदद से ब्लू स्टार एसी ऑटोमैटिकली कूलिंग और एसी की फैन स्पीड को एडजस्ट करते हुए आरामदायक ठंडक देने का काम करता है। ब्लू स्टार एसी को आप 5 अलग-अलग कूलिंग कैपेसिटी पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा गर्म दिनों में आप एसी को ट्रबो मोड पर चलाकर कूलिंग को 110 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं।
- एलजी- अपने आफ्टर सेल सर्विस को लेकर मशहूर एलजी ब्रांड के ज्यादातर एयर कंडीशनर विराट मोड की सुविधा के साथ आते हैं, जिसका इस्तेमाल करने पर कूलिंग कैपेसिटी 110 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। एलजी एयर कंडीशनर में आपको डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर की सुविधा भी मिल जाती है जो ठंडक की आवश्यकताओं के आधार पर गति को समायोजित करके फास्ट कूलिंग करती है। साथ ही ये भी सुनिश्चित करती है कि बिजली की खपत कम हो और एसी ज्यादा शोर भी न करें। एलजी के एसी में ADC सेंसर लगा होता है, जो इन्हें लंबे समय तक के इस्तेमाल के लिए सुरक्षित बनाता है।
- वोल्टास- वोल्टास कंपनी लंबे समय से भारत में अपना कारोबार कर रही है और इस कंपनी के एयर कंडिशनर मॉडल्स को अन्य ब्रांड की तुलना में किफायती माना जाता है। साथ ही वोल्टास ब्रांड पर यूजर्स का एक लंबे समय से भरोसा है। इनके एसी में अलग-अलग कूलिंग की जरूरतों के अनुसार मोड मिल जाते हैं। इसके साथ ही ज्यादातर मॉडल्स में आपको 6 फैन स्पीड तक मिलती है।