क्या आपके एसी में भी दिक्कत आने लगी है? न तो वो सही से कूलिंग कर पा रहा है, चलते वक्त शोर कर रहा है और तो और बिजली का बिल भी ज्यादा बढ़ा रहा है? तो एसी बदलने की जगह यहां बताई गई कुछ टिप्स को अपना कर देखें, जिससे की आपके घर का एयर कंडीशनर लंबे समय तक बेहतर प्रदर्शन भी देगा और बिजली के बिल की चिंता को भी कम करेगा। एसी को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए आपको उसकी मेंटेनेंस पर गौर करना चाहिए। आपके एसी को किस प्रकार के मेंटेनेंस की जरूरत है, ये उसके साथ मिलने वाली मैनुअल पर लिखा होगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो हम कुछ तरीके आपको बता देते हैं। जैसे की एयर फिल्टर को साफ करना या बदलना। गंदे एयर फिल्टर की वजह से एसी सही से कमरे में एयर फ्लो नहीं दे पाता है, जिस कारण से रूम ठंडा नहीं होता है और बिजली का बिल भी बढ़ता है। आप अपने AC की कॉइल को साफ रखें। इसके अलावा आप समय-समय पर एसी की सर्विस करवाते रहें। हाउस ऑफ एप्लाइंसेस की जरूरत बन गए एसी में कुछ ऐसे मोड्स और सेटिंग्स भी दी गई होती हैं, जिसकी मदद से आप अपने बिजली के बिल की खपत को कम कर सकते हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में।
कम बिजली की खपत के लिए कैसे करें एसी का इस्तेमाल?
काफी सारे लोग एसी ले तो लेते हैं, लेकिन उसको सही से इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते हैं, जिस कारण से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है और कूलिंग को लेकर भी उनके हाथ निराशा ही लगती है। लेकिन हम आपको आसान भाषा में कुछ ऐसी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके एयर कंडीशनर में मौजूद हो सकती हैं और जिनकी मदद से आप बेहतर ठंडक पाने के साथ बिजली के बिल को भी मेंटेन कर सकते हैं।
- स्लीप मोड: नई तकनीक के साथ आने वाले एसी के ज्यादातर मॉडल्स में आपको स्लीप मोड की सुविधा देखने को मिल जाएगी। जैसा की नाम से ही पता चल रहा है ये मोड रात में सोने के वक्त इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त रहता है। इसमें आपके कंफर्ट के अनुसार एसी का तापमान बढ़ जाता है जो एयर कंडीशनर पर पड़ने वाले लोड को कम करता है और बिजली के बिल को भी कम करने में सहयोग करता है।
- फैन मोड: पूरे कमरे में बेहतर हवा मिल सकें, इसलिए एसी में आपको फैन मोड की सुविधा मिल जाएगी। यह एसी की कूलिंग साइकिल को ऑन करने बिना ही ब्लोअर की मदद से एसी से ठंडी हवा देता है।
- इको और एनर्जी मोड: कई सारे कंपनी के एसी में इको मोड और एनर्जी मोड की सुविधा दी गई होती है, जो कंप्रेसर और फैन की स्पीड को आपकी कूलिंग की जरूरत के अनुसार एडजस्ट करते हैं और बिजली के बिल की खपत को कम करने में मददगार साबित होते हैं।