क्या अप्रैल महीने में एसी चलाने के कारण आपका बिजली बिल भी बढ़कर आया है और क्या आपको इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर पूरी गर्मी इस बिल के भार से कैसे बचा जाए? अगर हां, तो आपको एसी के उन खास मोड के बारे में जान लेना चाहिए, जो एसी से होने वाली बिजली खपत को काफी हद तक कम कर सकते हैं। दरअसल, एसी में इको, पावर सेविंग और एनर्जी सेवर जैसे अलग-अलग नामों के साथ कई AC Cooling Modes दिए रहते हैं। अगर एसी को इन मोड पर सेट करके चलाया जाए, तो वह करीब 24 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर कूलिंग करते हुए बिजली की खपत कम करता है और बेहतर ठंडक भी देता है। हालांकी, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इस तरह के मोड आपको सिर्फ उन्हीं एसी में मिलता है, जो कि कंवर्टिबल मोड्स के साथ आते हैं। ऐसे में आप हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर कुछ ऐसे ही ब्रांडेड एसी के विकल्प भी देख सकते हैं, जो इसी तरह के खास मोड्स के साथ आते हैं।
इन ब्रांड के पास मिलेंगे एनर्जी सेविंग मोड वाले एसी मॉडल्स
एसी में बिजली को बचाने के लिए मोड मिलते हैं, यह बात हो आपने जान ली। मगर, आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा, कि आखिर वो ब्रांड कौन-से हैं, जो इस तरह के एसी बनाते हैं। अगर हां, तो इस सवाल का जबाव भी आपको यहीं पर मिलेगा। जहां एक तरफ आपको एलजी और डाइकिन जैसे मशहूर ब्रांड के एसी में डायट मोड प्लस और इकोनो मोड मिलते हैं। वहीं, कम बिजली खपत वाले मोड से लैस एसी की सूची में आपको पैनासोनिक, गोदरेज, Haier, लॉयड, वोल्टास, कैरियर, व्हर्लपूल और क्रूज जैसे नाम भी देखने को मिल सकते हैं। इन स्प्लिट एसी ब्रांड के अलग-अलग क्षमता वाले मॉडल्स में आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के नामों से बिजली की खपत कम करने वाले मोड मिलते हैं। इनके पास सिर्फ बिजली की बचत करने वाले मोड के एसी ही नहीं बल्कि सूखी गर्मी में बेहतर कूलिंग के लिए ड्राय मोड, सोते वक्त अच्छा प्रदर्शन देने के लिए स्लीप मोड और साथ ही कम-से-कम आवाज के साथ चलाने के लिए साइलेंट मोड के साथ आने वाले एसी भी मिल सकते हैं।
Top Ten Products
Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (MTKM50U, White)
यह डाइकिन 1.5 टन स्प्लिट एसी इंवर्टर स्विंग कंप्रेसर के साथ आता है, जो अपनी गति को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करते हुए बिलजी की बचत करता है। इसमें हेप्टा सेंस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले 7-इन-1 कंवर्टिबल मोड्स मिलते हैं, जिन्हें मौसम और जरूरत के हिसाब से आप रिमोट के जरिए सेट कर सकते हैं। इस Daikin स्प्लिट एसी में Indoor Unit को आसानी से साफ करके दुर्गन्ध मुक्त हवा पाने के लिए ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी दी गई है। 1.5 टन क्षमता में आने वाला यह एसी पेंटेंटेड dnns सेल्फ हील कोटिंग वाली कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है, जो कम रख-रखाव में भी बेहतर स्थायित्व देती हैं। इसका 3D Airflow कमरे में एकसमान ठंडक फैलाता है और साथ ही यह एसी pm 2.5 फिल्टर के जरिए हवा से सूक्ष्म जीवों और बैक्टेरिया को नष्ट करने का काम करता है। इस डाइकिन एसी के जरिए 54°c तक के तापमान में भी बेहतर ठंडक पाई जा सकती है।
स्पेसिफिकेशन
- कूलिंग पावर- 5.28 किलोवॉट्स
- नॉइज लेवल- 38 dB
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
- वॉटेज- 1325 वॉट्स
- रेफ्रीजरेंट- R-32
खूबियां
- बेहतर मॉनिटरिंग के लिए ट्रिपल डिस्प्ले
- 20% तेज कूलिंग के लिए पावर चिल ऑपरेशन
- कम ऊर्जा खपत करने वाला इकोनो मोड
कमी
- एसी के प्रदर्शन से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
01
Haier 1.5 Ton 3 Star Twin Inverter Split AC (HSU17VP-TQS3BN-INV, White)
हायर ब्रांड के इस 1.5 टन स्प्लिट एसी को 150 वर्ग फीट तक के एरिया में इंस्टॉल किया जा सकता है। यह हायर स्प्लिट एसी 54°C तक के उच्च तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम है और साथ ही यह परिवर्तनीय गति वाले ट्विन इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। एसी की कूलिंग को 40%-110% तक एडजस्ट करने के लिए 7-इन-1 कंवर्टिबल मोड्स मिलते हैं, जिनके जरिए 60% तक बिजली की बचत करते हुए बेहतर प्रदर्शन पाया जा सकता है। फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन फीचर के साथ आने वाले इस एसी की इंडोर यूनिट मात्र 21 मिनट में ऑटोमैटिक तरीके से साफ की जा सकती है। इसके अलावा यह Haier AC Split 1.5 Ton स्टेब्लाइजर मुक्त ऑपरेशन देने के लिए हाइपर PCB के साथ आता है और इसमें कमरे में दूर तक ठंडक फैलाने वाला लंबा एयर थ्रो मिलता है। यह Haier स्प्लिट एसी इको मोड के साथ आता है, जो बिजली की बचत करता है और इसका टर्बो मोड तेजी से कूलिंग करता है। इसका 2-वे एयर स्विंग ठंडक को कमरे में एकसमान रूप से फैलाने का काम करता है।
स्पेसिफिकेशन
- वोल्टेज- 50 वोल्ट्स
- नॉइज लेवल- 42 dB
- फिल्टर- एंटीमाइक्रोबायल एयर फिल्टर
- कंट्रोलर टाइप- रिमोट
- एयरफ्लो दक्षता- 900 CFPM
- कोर मटेरियल- कॉपर
खूबियां
- लंबे और रस्ट फ्री प्रदर्शन के लिए ब्लू फिन कोटिंग
- सोते वक्त आरामदायक कूलिंग देने वाले स्लीप मोड
- कम गैस की जानकारी देने के लिए लो गैस वार्निंग
कमी
- कुछ को इसका नॉइज लेवल ज्यादा लगा।
02
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star, Magicool Inverter Split AC (MAGICOOL 15T 3S INV CNV S5K2PP0,White)
इस व्हर्लपूल 1.5 टन स्प्लिट एसी में 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल लगी हुई हैं, जो अच्छी ठंडक देने के साथ ही कम रख-रखाव में भी बेहतर प्रदर्शन देती हैं। इसमें मिलने वाली 6th सेंस टेक्नोलॉजी स्मार्ट सेंसर और एडवांस्ड ऐल्गोरिदम का उपयोग करके उपयुक्त तापमान को सेंस करती है और इसके लिए आप सिर्फ एक बटन दबाकर मौसम के हिसाब से अच्छी और आरामदायक ठंडक पा सकते हैं। यह 1.5 टन एसी 52°C तक तापमान में भी कूलिंग कर सकता है और इसकी BLDC मोटर कम आवाज के साथ चलते हुए बेहतर प्रदर्शन देती है। Whirlpool के इस इंवर्टर स्प्लिट AC 1.5 Ton Capacity में 4-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनके जरिए एसी को अलग-अलग तापमान पर चला सकते हैं। वहीं इसका डस्ट फिल्टर किसी भी तरह के सूक्ष्मजीवों, जर्म और बैक्टेरिया के प्रवेश को रोककर साफ हवा देता है। इसमें मिलने वाली सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी इंडोर यूनिट को साफ रखने में मदद करती है और इस एसी को बिना स्टेब्लाइजर के चलाया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- नॉइज लेवल- 42 dB
- कूलिंग पावर- 4.9 किलोवॉट्स
- रेफ्रीजरेंट- R-32
- स्लीक डिजाइन
खूबियां
- गैस लीकेज की जानकारी देने वाला गैस लीक इंडीकेटर
- एंटी बैक्टेरियल कोटिंग वाला HD फिल्टर
- कमरे को तेजी से ठंडा करने के लिए टर्बो कूलिंग
कमी
- कुछ को एसी में पानी लीकेज की समस्या हुई।
03
LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC (US-Q18JNXE, White)
डुअल इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाला यह एलजी स्प्लिट एसी शक्तिशाली कूलिंग के साथ ही बेहतर स्थायित्व और ऊर्जा दक्षता देता है। 1.5 टन क्षमता का यह एलजी एसी एंटी वायरस प्रोटक्शन वाले HD फिल्टर के साथ आता है, जो कमरे में ठंडी के साथ ही साफ हवा देता है। इसमें ओशियन ब्लैक प्रोटक्शन के साथ आने वाले 100% कॉपर ट्यूब्स दिए गए हैं, जो स्थायित्व को बढ़ाने के साथ ही बिना रूकावट वाला प्रदर्शन देते हैं और एसी को ज़ंग व संक्षारण से भी सुरक्षित रखते हैं। इस LG 1.5 टन स्प्लिट AC में 120V-290V वोल्टेज रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन मिलता है और यह 55⁰ C तक के तापमान में भी कमरे को बेहतर तरीके से ठंडा कर सकता है। यह स्प्लिट एसी AI कंवर्टिबल 6-इन-1 मोड्स के साथ आता है, जिसे आप खुद से बदलने के साथ ही ऑटोमैटिक AI के जरिए भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसका AI फीचर कमरे के अंदर के तापमान को सेंस करते एसी कूलिंग को उसी के हिसाब से सेट करता है।
स्पेसिफिकेशन
- कूलिंग पावर- 4.4 किलोवॉट्स
- फिल्टर- सिल्वर Ion फिल्टर
- एयर फ्लो दक्षता- 441 CFPM
- नॉइज लेवल- 26 dB
- कंप्रेसर टाइप- रोटरी स्क्रू
- कंट्रोलर टाइप- रिमोट
खूबियां
- 116% तक की कूलिंग क्षमता वाला VIRAAT मोड
- हर कोने तक ठंडक पहुंचाने के लिए 4-वे स्विंग
- बिजली की खपत कम करने के लिए डायट मोड प्लस
कमी
- कुछ ग्राहक एसी की बिल्ड क्वालिटी से नाखुश।
04
Carrier 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC (CAI18EE3R35W0,White)
यह कैरियर ब्रांड का 1.5 टन स्प्लिट एसी है, जिसमें फ्लैक्सिकूल इंवर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है। यह टेक्नोलॉजी एसी कंप्रेसर को अलग-अलग स्पीड पर चलाते हुए बिजली की बचत करती है और बेहतर कूलिंग भी देती है। इसमें 6 कंवर्टिबल मोड्स भी दिए गए हैं, जिनके जरिए एसी के तापमान को कम-ज्यादा करके करीब 50% तक अतिरिक्त बिजली की बचत की जा सकती है। इस Carrier 1.5 टन स्प्लिट एसी में 52 डिग्री सेल्सियस तक के एंबिएंट टेंप्रेसर के साथ ही 2-वे एयर डायरेक्शनल कंट्रोल मिलता है, जिससे आप भीषण गर्मी में भी बेहतर ठंडक के साथ कमरे में दो तरफ से आरामदायक कूलिंग पा सकेंगें। इस carrier inverter ac की एंटी कॉरेजन ब्लू कोटिंग वाली 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल ज़ंग और संक्षारण से सुरक्षा देने के साथ ही कम मेंटेनेंस में अच्छी कूलिंग और बिना रूकावट ठंडक देते हुए अधिकतम आराम देती हैं। HD और PM 2.5 के जरिए डुअल फिल्टरेशन करने वाला यह एसी कमरे में साफ हवा देता है और इसकी इंडोर यूनिट को ऑटो क्लींजर की मदद से ऑटोमैटिक तरीके से साफ भी किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- फिल्टर टाइप- प्री-फिल्टर
- नॉइज लेवल- 42 dB
- एयर फ्लो दक्षता- 580 CFPM
- वॉटेज- 1560 वॉट्स
- कूलिंग पावर- 4800 किलोवॉट्स
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
खूबियां
- Alexa और गूगल असिस्टेंट के साथ वॉइस कंट्रोल की सुविधा
- स्मार्ट Wi-Fi कनेक्टिविटी के जरिए सरल ऑपरेशन
- लीकेज और मेंटेनेंस की जानकारी देने वाला इंटेलीजेंट CRF अलर्ट
कमी
- अभी तक कोई खास कमी नहीं बताई गई।
05
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (CS/CU-SU18AKY3T, White)
मीडियम साइज कमरे के लिए उपयुक्त रहने वाला यह पैनासोनिक 1.5 टन स्प्लिट एसी 2-वे एयर स्विंग के जरिए कमरे में एकसमान और बेहतर ठंडक देता है। इसका इंवर्टर कंप्रेसर अपनी अलग-अलग गति के जरिए एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से ही एडजस्ट करता है, जिससे बिना रूकावट कम बिजली खपत के साथ बेहतर कूलिंग मिलती है। इस Panasonic 1.5 टन स्प्लिट एसी में अलग-अलग मौसम और आपकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 7-इन-1 कंवर्टिबल मोड्स दिए गए हैं, जिनके जरिए आप कम-से-कम बिजली खपत के साथ आरामदायक कूलिंग पा सकते हैं। इसका स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन वोल्टेज कम-ज्यादा होने की स्थिति में इसकी मोटर या कंप्रेसर को खराब होने से बचाता है। वहीं यह energy efficient ac हवा से छोटे-छोटे कणों को साफ करने वाले PM 0.1 फिल्टर के साथ आता है और इसमें ज़ंग से सुरक्षा देने वाला खास शील्डब्लू प्लस प्रोटक्शन भी दिया गया है। इसके अलावा कम रख-रखाव और बेहतर कूलिंग सुनिश्चित करने के लिए इस स्प्लिट एसी में कॉपर कंडेंसर कॉइल्स लगी हुई हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- वॉटेज- 1630 वॉट्स
- एयर फ्लो दक्षता- 510 CFPM
- नॉइज लेवल- 38 dB
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
खूबियां
- तेजी से कूलिंग करने वाला पावरफुल मोड
- इंडोर यूनिट साफ करने के लिए क्रिस्टल क्लीन टेक्नोलॉजी
- स्लीक डिजाइन के साथ ही हिडन डिस्प्ले
कमी
- कुछ ग्राहकों को एसी इंस्टॉलेशन में समस्या आई।
06
Voltas 1.5 ton 5 Star, Inverter Split AC (185V Vectra CAR, White)
यह वोल्टास 1.5 टन स्प्लिट एसी 4 एडजस्टेबल कूलिंग मोड्स के साथ आता है, जिससे आप इसकी क्षमता को अपने हिसाब से कम-ज्यादा करते हुए आरामदायक ठंडक पा सकते हैं। इसका कॉपर कंडेंसर रखरखाव की जरूरतों को कम करते हुए हीट ट्रान्सफर को भी बेहतर करता है। वहीं इसमें मिलने वाली ज़ंग और कॉरेजन रोधी प्रॉपर्टीज एसी के स्थायित्व को बढ़ाते हुए बिना रूकावट वाली कूलिंग देती हैं। यह Voltas एसी एंटी डस्ट फिल्टर और एंटी माइक्रोबायल प्रोटक्शन के साथ आता है, जिनकी वजह से कमरे में आपको धूल, गंदगी और कीटाणु मुक्त साफ हवा मिल सकती है। इसमें मेमोरी रीस्टार्ट का फीचर भी दिया गया है, जो बिजली जाने के बाद वापस आने पर एसी को पुरानी सैटिंग पर ही चालू कर देता है। वहीं इस 1.5 टन AC For Medium Room में मिलने वाला इंवर्टर कंप्रेसर हीट लोड के हिसाब से अपनी गति को बदलते हुए पावर को एडजस्ट करता है। इसमें सोते वक्त आरामदायक कूलिंग और ऊर्जा दक्षता सुनिश्चित करने वाला स्लीप मोड भी मिलता है।
स्पेसिफिकेशन
- फिल्टर टाइप- एंटी डस्ट
- एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
- एयर फ्लो दक्षता- 930 CFPM
- नॉइज लेवल- 38 dB
- कूलिंग पावर- 4850 किलोवॉट्स
- कंट्रोलर टाइप- रिमोट
खूबियां
- बिना रूकावट कूलिंग करने वाला एंटी फ्रीज़ थर्मोस्टैट
- कमरे को तेजी से ठंडा करने वाली टर्बो कूलिंग
- 52 डिग्री सेल्सियस पर भी कूलिंग करने में सक्षम
कमी
- कुछ ग्राहकों को एसी में पानी लीक होने की समस्या हुई।
07
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (GLS18I3FWAGC)
5 अलग-अलग कूलिंग मोड्स के साथ आने वाले इस लॉयड स्प्लिट एसी में आपको मीडियम साइज कमरे के लिए उपयुक्त रहने वाली 1.5 टन की क्षमता मिलती है। यह लॉयड एसी 30% से 110% तक की कूलिंग क्षमता पर काम कर सकता है और इसमें बेहतर ऊर्जा दक्षता के लिए इंवर्टर कंप्रेसर भी दिया गया है, जो एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से समय-समय पर कम और ज्यादा करता रहता है। इस 3 Star Split AC में ब्लू फिन्स इवैपोरेटर वाली कॉपर कॉइल्स दी गई हैं, जो कूलिंग प्रदर्शन को बेहतर करने के साथ ही कम मेंटेनेंस में ज्यादा लंबा जीवनकाल और स्थायित्व देती हैं। इसका 2-वे एयर स्विंग कमरे को एकसमान रूप से ठंडा करता है और इस Lloyd एसी के जरिए आप 52°C के तापमान में भी बेहतरीन ठंडक पा सकते हैं। यह इंवर्टर स्प्लिट एसी 4 मीटर लंबे एयर थ्रो के जरिए कमरे को दूर तक ठंडा करने में सक्षम है। इसमें क्लीन एयर फिल्टर के साथ ही PM 2.5 एयर फिल्टर मिलता है, जिसके जरिए हवा में मौजूद धूल के कण, बैक्टेरिया और जर्म आसानी से निकल जाते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- फिल्टर टाइप- एंटी वायरल डस्ट फिल्टर
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- वॉटेज- 1565 वॉट्स
- कूलिंग पावर- 4.75 किलोवॉट्स
- नॉइज लेवल- 32 dB
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
खूबियां
- स्मार्ट Wi-Fi कनेक्टिविटी और वॉइस कंट्रोल फीचर
- हवा से दुर्गन्ध हटाने के लिए मजबूत डीह्यूमीडिफिकेशन
- गैस कम होने पर इंडीकेट करने वाला लो गैस डिटेक्शन
कमी
- कुछ यूजर्स को एसी इंस्टॉलेशन में दिक्कत आई।
08
Godrej 1 Ton 3 Star, 5-In-1 Convertible Cooling, Inverter Split AC (AC1T EI 12PINV3R32 WYQ 3S, White)
अगर आपका कमरा 120 वर्ग फीट तक का है, तो गोदरेज ब्रांड का यह 1 टन क्षमता वाला एसी आपके काम आ सकता है। इस गोदरेज स्प्लिट एसी में कूलिंग क्षमता को 40%-110% तक पर सेट करने के लिए 5 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स मिलते हैं। इसका इंवर्टर कंप्रेसर परिवर्तनीय गति के जरिए हीट लोड के हिसाब से एसी पावर को एडजस्ट करता है। वहीं यह 1 टन स्प्लिट एसी I Sense टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो आरामदायक एहसास देने के लिए आपके आस-पास के वातावरण के हिसाब से एसी टेंप्रेचर को कंट्रोल करती है। इसमें हायड्रोफिलिक ब्लू फिन्स के साथ आने वाला 100% Copper Condenser मिलता है, जिसके जरिए बेहतर कूलिंग, ऊर्जा दक्षता और लंबा जीवनकाल पाया ज सकता है। इस Godrej स्प्लिट एसी के जरिए आप 52℃ तक के उच्च तापमान में भी अच्छा ठंडक भरा अनुभव पा सकते हैं। 1 टन क्षमता वाले इस स्प्लिट एसी में इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिकली साफ करने वाली एंटी माइक्रोबायल सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है।
स्पेसिफिकेशन
- नॉइज लेवल- 33 dB
- फिल्टर टाइप- एंटी डस्ट
- एफिशियंसी- 4.1 ISEER
- कंप्रेसर टाइप- रोटरी
- कूलिंग पावर- 3.3 किलोवॉट्स
- पावर लेवल- 5
खूबियां
- कंप्रेसर को जैमिंग से बचाने के लिए एंटी फ्रीज़ थर्मोस्टैट
- पर्यावरण के अनुकूल रहने वाली R32 रेफ्रीजरेंट गैस
- इंवर्टर कंप्रेसर के जरिए साइलेंट ऑपरेशन की सुविधा
कमी
- प्रोडक्ट की सर्विस क्वालिटी को लेकर कुछ ग्राहक नाखुश।
09
Cruise 1 Ton 3 Star Inverter Split AC (CWCVBL-VQ1W123, White)
क्रूज का 1 टन क्षमता वाला यह स्प्लिट एसी भी छोटे कमरों में इंस्टॉल करने के लिए उपयुक्त साबित हो सकता है। इस इंवर्टर स्प्लिट एसी में हवा से सूक्ष्म जीवों, कीटाणुओं और जर्म को दूर करने वाला 7-स्टेज फिल्टरेशन मिलता है, जिससे आप कमरे में साफ हवा का एहसास ले सकते हैं। इसका इंवर्टर कंप्रेसर वैरिऐबल टोनेज टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके जरिए बेहतर पावर एडजस्टमेंट के साथ ही तेज कूलिंग पाई जा सकती है। Cruise के इस 1 टन एसी में 2-वे एयर स्विंग के साथ ही 48 डिग्री सेल्सियस तक का एंबिएंट टेंप्रेचर मिलता है, जो भीषण गर्मी में भी आपको आरामदायक ठंडक दे सकता है। इसमें रस्ट-ओ-शील्ड ब्लू टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली कॉपर कॉइल मिलती हैं, जो एसी यूनिट को ज़ंग और संक्षारण से सुरक्षित रखने के साथ ही कम मेंटेनेंस में बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम होती हैं। यह Split 1 Ton AC ऑटो ब्लो और क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी मदद से आप इंडोर यूनिट की साफ-सफाई कर सकते हैं। वहीं इस एसी में स्लीप मोड के साथ ही बारिश के मौसम में बिना चिपचिप बढ़िया कूलिंग पाने के लिए मानसून कंफर्ट मोड भी मिलता है।
स्पेसिफिकेशन
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- कूलिंग पावर- 3.45 किलोवॉट्स
- नॉइज लेवल- 44 dB
- फिल्टर टाइप- PM2.5 HD डस्ट फिल्टर
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- कंट्रोलर टाइप- रिमोट
खूबियां
- 185V-265V वोल्टेज रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन
- सूक्ष्मजीवों की ग्रोथ को रोकने के लिए ABC टेक्नोलॉजी
- कमरे को दूर तक ठंडा करने के लिए 40 फीट लंबा एयर थ्रो
कमी
- कुछ ग्राहकों द्वारा नॉइज लेवल और बिल्ड क्वालिटी की शिकायत की गई।
10
एनर्जी सेविंग मोड के अलावा एसी की स्टार रेटिंग देखना भी है जरूरी
किसी भी एसी में सिर्फ एनर्जी सेविंग मोड होने भर से काम नहीं चलेगा, अगर आपको कम-से-कम बिजली खपत के साथ एसी चलाना है तो कुछ खास पहलुओं पर भी ध्यान देना होगा। इनमें सबसे मुख्य है, किसी भी एसी की एनर्जी स्टार रेटिंग। जी हां, एनर्जी स्टार रेटिंग किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का वह पैमाना है, जिससे उसकी ऊर्जा कुशलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। एसी की स्टार रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, वह बिजली की खपत उतनी ही कम करेगा। ऐसे में अगर आपको एक Energy Efficient प्रदर्शन देने वाला एसी चाहिए, तो फिर आप 3, 4 या फिर 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ले सकते हैं। जहां 3 और 4 रेटिंग वाले एसी मध्यम कुशलता के लिए जाने जाते हैं, तो वहीं 5 रेटिंग वाले स्प्लिट एसी सबसे अधिक ऊर्जा दक्षता के साथ कूलिंग करते हैं। आप यह एनर्जी स्टार रेटिंग एसी के ऊपर लगे लेबल पर देख सकते हैं और वह कितना ऊर्जा कुशल रहने वाला है, इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
आखिर क्यों इंवर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी होते हैं ऊर्जा कुशल?
आजकल आपने कई कंपनियों को इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ एसी लॉन्च करते देखा होगा। ऐसा क्यों है, ये सवाल तो आपके भी मन में आता होगा। दरअसल, ग्राहकों की बिजली बिल को लेकर बढ़ती समस्या को देखते हुए ब्रांड अपने एसी को Inverter Compressor के साथ पेश कर रहे हैं। इस तरह के एसी में परिवर्तनीय गति वाला कंप्रेसर लगा होता है, जो पावर को हीट लोड के मुताबिक एडजस्ट करता है। यही कारण है कि, इंवर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी ना सिर्फ ज्यादा टिकाऊ होते हैं बल्कि ये अपनी ऊर्जा दक्षता के लिए भी जाने जाते हैं। वहीं इस तरह के एसी सामान्य एसी के मुकाबले संचालन के वक्त कम शोर करते हैं और इनका जीवनकाल भी लंबा होता है। अक्सर इंवर्टर कंप्रेसर वाले स्प्लिट एसी कंवर्टिबल मोड के साथ आते हैं, जिससे आपकी ठंडक की जरूरतें आराम से पूरी हो सकती हैं।
कंवर्टिबल मोड्स वाले एसी क्यों हो सकते हैं बढ़िया निवेश?
वैसे तो अलग-अलग मोड के साथ आने वाले स्प्लिट एसी अक्सर सामान्य एसी के मुकाबले महंगे होते हैं। इसके कारण कई लोग पैसों की बचत करने के लिए बिना कंवर्टिबल मोड वाला AC ले लेते हैं। मगर इन्हें चलाने के बाद आपको अक्सर ज्यादा बिजली खपत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर आपको लंबे निवेश के लिहाज से एक एनर्जी एफिशियंट (ऊर्जा दक्षता) और बेहतर प्रदर्शन वाला एसी लेना है, तो आपको अलग-अलग मोड के साथ आने वाला एसी देखना चाहिए। भले ही इस तरह के स्प्लिट एसी आपको शुरूआत में जरूर महंगे लग सकते हैं, लेकिन जब ये सामान्य एयर कंडीशनर की तुलना में कम ऊर्जा खपत करेंगे और आपका बिजली बिल कम आएगा, तब आपको ये एक सही निवेश लग सकते हैं। ऐसे में लंबे निवेश, बेहतर कूलिंग परफॉर्मेंस और एनर्जी एफिशियंसी को ध्यान में रखते हुए ये एसी आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।