गर्मी के दिन-पर-दिन बढ़ते पारे को देखते हुए अगर आप ने भी एक स्प्लिट एसी लेने का प्लान बना लिया है, लेकिन तमाम ब्रांड के बीच सही विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं! तो यहां पर इससे जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है। अक्सर लोगों के लिए बाजार में मौजूद कई कंपनियों के बीच सिर्फ एक का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। इसी कारण से यहां पर आपको कुछ ऐसे Split AC ब्रांड के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें भारतीय बाजार में काफी अच्छा माना जाता है। आपके घर, दुकान, ऑफिस या किसी अन्य जगह के लिए इन ब्रांड के पास अलग-अलग क्षमता और प्रकार वाले एसी मौजूद हैं। इतना ही नहीं आपके बजट को ध्यान में रखते हुए भी ये ब्रांड हाउस ऑफ एप्लाइंसेस के लिए किफायती से लेकर प्रीमियम रेंज तक के एसी विकल्प पेश करते हैं।
कौन-से स्प्लिट एसी ब्रांड भारत में किए जाते हैं पसंद?
भारतीय बाजार में एलजी, सैमसंग, वोल्टास, हिताजी, कैरियर, हायर, क्रूज, ब्लू स्टार और पैनासोनिक जैसे ब्रांड के स्प्लिट एसी का काफी बोलबाला है। चाहें आपको 1 टन एसी लेना हो या फिर 1.5 Ton AC से लेकर 2 टन तक का एसी, इन ब्रांड के पास अलग-अलग साइज वाले कमरों के लिए विभिन्न क्षमता वाले एसी मौजूद रहते हैं। बात यहीं खत्म नहीं होती, दिन-पर-दिन टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ती दुनिया को देखते हुए इन ब्रांड ने स्मार्ट तकनीक से लैस स्प्लिट एसी भी बाजार में निकाल दिए हैं। इस तरह के स्प्लिट एसी को आप सिर्फ रिमोट से ही नहीं बल्कि अपने स्मार्टफोन और यहां तक कि अपनी आवाज से भी चला सकेंगे। ऊपर बताए गए ब्रांड में से आप कुछ के स्प्लिट एसी विकल्प यहां देख सकते हैं, जो अपने प्रदर्शन, कूलिंग और क्वालिटी से आपका दिल जीत सकते हैं।