इन्वर्टर एसी शानदार कूलिंग और एनर्जी एफिशिएंसी के चलते लोकप्रिय विकल्पों में से एक माने जाते हैं। ये बिजली की खपत को कम करने में मदद करते हैं। मार्केट में आपको एलजी, वोल्टास, डायकिन, ब्लू स्टार, व्हर्लपूल, गोदरेज और पैनासोनिक जैसे कई मशहूर ब्रांड के पास इन्वर्टर एसी के ऑप्शन मिल जाएंगे। इन्वर्टर एसी ज्यादा शोर भी नहीं करते हैं, जिससे आरामदायक नींद भी पूरी की जा सकती है। इन्वर्टर कंपैटिबल होने के साथ ही ये 3 और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग से लैस होते हैं, जो बिजली की खपत को और कम करने में सक्षम होते हैं।
फीचर्स की बात करें तो कुछ ब्रांड्स के इन्वर्टर एसी में डस्ट फिल्टर और एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर मिल जाता है, जिसकी मदद से साफ हवा मिलती है। साथ ही इनमें अलग-अलग कूलिंग मोड भी मिल जाते हैं, जिनकी मदद से आप आरामदायक ठंडक का अनुभव भी ले सकते हैं। कुछ इनवर्टर Air Conditioner में वाई-फाई की सुविधा भी मिल जाती है, जिन्हें रिमोट के अलावा अपने फोन से भी ऑपरेट किया जा सकता है। साथ ही कमरे के हर कोने तक ठंडी हवा देने के लिए ये एसी पावरफुल और लॉग एयर थ्रो के साथ आते हैं।