जब भी बात आती है घर के लिए एक सही एसी चुनने की तो, 1.5 टन क्षमता वाले एसी काफी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं। मार्केट में वैसे तो कई बड़े ब्रांड्स के एयर कंडीशनर हमें देखने को मिलते हैं, जिनमें से एलजी व सैमसंग दो मशहूर नाम है। दोनों ही ब्रांड्स के पास आपको एडवांस टेक्नोलॉजी, फीचर्स और ऊर्जा कुशल ऑपरेशन वाले 1.5 टन स्प्लिट एसी मिल जाएंगे, जिन्हें मीडियम साइज के कमरे, लिविंग रूम या हॉल्स में लगाया जा सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि LG या Samsung किस ब्रांड के 1.5 टन एसी घर के लिए अच्छे हो सकते हैं? तो यहां आपको दोनों ब्रांड्स के बीच के अंतर के साथ-साथ कुछ हाई क्वालिटी मॉडल्स के फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।
समझिए एलजी और सैमसंग एसी 1.5 टन के बीच का अंतर
जब भी बात आती है Best AC Company की तो इस लिस्ट में सैमसंग और एलजी के 1.5 टन कैपेसिटी वाले एसी को शामिल किया जा सकता है। सैमसंग और एलजी एयर कंडीशनर दोनों अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और कूलिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं। दोनों ब्रांड्स के बीच मुख्य अंतर यह है कि सैमसंग एसी गर्म जलवायु के लिए बेहतर हैं, जबकि एलजी एसी ऊर्जा दक्षता के लिए बेहतर हैं। नीचे दिए गए टेबल की मदद से दोनों ब्रांड्स के बीच के मुख्य अंतरों को समझा जा सकता है।
एलजी एसी |
सैमसंग एसी |
|
कूलिंग |
ऊर्जा कुशतला और साइलेंट ऑपरेशन |
भीषण गर्मी में कमरे को जल्दी ठंडा करने का काम |
टेक्नोलॉजी |
ड्यूअल इनवर्टर कंप्रेसर |
डिजिटल इनवर्टर टेक्नोलॉजी |
फीचर्स |
म्यूट फंक्शन, विराट मोड, एडीसी सेंसर, डाइट मोड+ |
फास्ट कूलिंग मोड, BESPOKE AI, स्मार्टथिंग्स हब, स्लीप मोड |
एयर फिल्टर |
ऐंटी वायरस प्रोटेक्शन वाले HD फिल्टर |
ईजी क्लीन 3 केयर फिल्टर |
वॉरंटी |
प्रोडक्ट पर 1 साल, पीसीबी पर 5 साल ओर कंप्रेसर पर 10 साल |
5 साल की कंप्रीहेंसिव और कंप्रेसर पर 10 साल वॉरंटी |
दोनों ही ब्रांड्स के एसी आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकते हैं और इनकी आफ्टर सेल सर्विस भी बढ़िया है।