गर्मी से राहत पाने के लिए आप भी तलाश रहे हैं एक ऐसा एसी, जो अच्छी ठंडक भी दे और बिजली की भी बचत करे? चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि बड़ी कंपनियों के इंवर्टर एसी आपकी इस चिंता को दूर कर सकते हैं। जी हां, ये एसी अपने अलग-अलग स्पीड पर काम करने वाले कंप्रेसर के साथ ना सिर्फ कमरे में सही तापमान बनाकर रखते हैं, बल्कि सामान्य विकल्पों के मुकाबले बिजली की खपत भी बेहद कम करते हैं। हालांकी, ये Inverter एयर कंडीशनर और किन बातों के लिए बेहतर माने जाते हैं और साथ ही किन कंपनियों के पास आपको इनके दमदार विकल्प मिल सकते हैं? इन सबसे जुड़ी जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं। आपको यहां पर इन AC की खासियतों के साथ ही इनकी कमियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है, जिसके जरिए आप अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में एक सही इंवर्टर एसी को जोड़ सकेंगे।
सामान्य एसी के मुकाबले क्यों बेहतर हैं इंवर्टर एसी?
सामान्य एसी के मुकाबले इंवर्टर एसी कई तरह से बेहतर साबित होते हैं। इसमें इनके कूलिंग प्रदर्शन के साथ ही, बेहतर स्थायित्व, टिकाऊपन, तापमान नियंत्रण और कम बिजली खपत शामिल है। इनके बारे में आप नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं-
- तापमान नियंत्रण- किसी भी सामान्य एसी के मुकाबले इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाले एसी ज्यादा बेहतर तरह से Temperature को नियंत्रित करने में सक्षम होते हैं। दरअसल इंवर्टर कंप्रेसर अपनी गति को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करता रहता है, जिससे कमरे का तापमान एकसामन बना रहता है और इसके लिए कंप्रेसर को लगातार ऑपरेट होने की भी जरूरत नहीं होती है। इस तरह के एसी के जरिए कमरे में ज्यादा बेहतर, लंबी और टिकाऊ कूलिंग मिल सकती है।
- बिजली खपत- जिन लोगों को एसी चलाने पर खर्च होने वाली बिजली से हमेशा दिक्कत होती है, उनके लिए इंवर्टर एसी एक सही विकल्प साबित हो सकते हैं। दरअसल, अलग-अलग गति पर चलने वाले कंप्रेसर के कारण इंवर्टर एसी कम बिजली खपत करते हैं। Inverter एसी अपने परिवर्तनीय गति वाले Compressor की वजह से कमरे को ठंडा करने के बाद कंप्रेसर को चालू और बंद नहीं करते हैं, जिससे कम बिजली खपत होती है। वहीं इनमें आपको कई तरह के मोड्स भी मिलते हैं, जिनके जरिए एसी को आप अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी पर भी सेट करके बेहतर कूलिंग और ऊर्जा दक्षता पा सकते हैं।
- स्थायित्व और रखरखाव- अगर एक सामान्य एसी की बात करें, तो इसे अक्सर ज्यादा रखरखाव की जरूरत होती है, मगर इनकी ड्यूरेबिलटी कम होती है। इसके विपरीत, एक इंवर्टर AC के जरिए आपको ना सिर्फ बेहतर स्थायित्व मिलता है, बल्कि इनका मेंटेनेंस भी काफी सरल होता है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और कुशल ऑपरेशन के कारण इनकी जीवनकाल भी काफी लंबा होता है। ऐसे में आपको भले ही शुरूआत में इन्हें लेते वक्त ज्यादा कीमत चुकानी पड़े, लेकिन ये आपके लिए एक बढ़िया और लंबा निवेश साबित हो सकते हैं।
- कुछ अन्य फीचर्स- इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाले एसी में आपको कई शानदार और स्मार्ट फीचर्स वाले मॉडल्स भी मिलते हैं, जबकि नॉन-इंवर्टर के साथ ऐसा संभव नहीं है। इंवर्टर एसी में आपको स्मार्ट टेक्नोलॉजी वाले मॉडल्स जैसे- Wi-Fi कनेक्टिविटी, वॉइस कंट्रोल भी मिल सकता है। वहीं इनके कुछ मॉडल्स में आपको एडवांस्ड AI टेक्नोलॉजी भी मिलती है, जो कमरे के तापमान के हिसाब से ही ऑटोमैटिक कूलिंग करने में सक्षम होती है और साथ ही आपको एक शांत व सुचारू संचालन देती है।
Top Ten Products
Haier 1.5 Ton 4 Star AI Climate Control Smart Split AC (HSU18K-PYAIR4BN-INV, White)
यह हायर स्मार्ट स्प्लिट एसी ट्रिपल इंवर्टर प्लस कंप्रेसर के साथ आता है, जो अलग-अलग स्पीड के साथ एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करते हुए ऊर्जा दक्षता के साथ कुशल प्रदर्शन देता है। 1.5 टन क्षमता का यह Haier स्प्लिट एसी 7-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स के जरिए 40%-110% तक ठंडक करने वाली क्षमता को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इसमें 60°C में भी 10 सेकेंड के अंदर कमरे को ठंडा करने वाला सुपरसोनिक कूलिंग फीचर भी मिलता है। वहीं इस Inverter स्प्लिट AC में इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिक तरीके से साफ करने के लिए फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन फीचर दिया गया है, जिसके लिए आपको रिमोट में सिर्फ एक बटन दबानी है और 21 मिनट में यूनिट से दुर्गन्ध, बैक्टेरिया और धूल साफ हो जाएगी। इसका 100% कॉपर कंडेंसर अपने स्थायित्व और लंबे जीवनकाल के लिए जाना जाता है, जिसमें मिलने वाला हाइपर PCB और अग्निरोधी मटेरियल एसी को बिजली के उछाल और ऊतार-चढ़ाव से सुरक्षित रखता है।
स्पेसिफिकेशन
- कूलिंग पावर- 5.25 किलोवॉट्स
- नॉइज लेवल- 42 dB
- कंट्रोल मेथड- रिमोट, ऐप, वॉइस
- एयर फ्लो- 900 CFPM
- वोल्टेज- 50 वोल्ट्स
- एंटी बैक्टेरियल फिल्टर
- 4 वे स्विंग
खूबियां
- ऑटोमैटिक तापमान नियंत्रण के लिए AI क्लाइमेट कंट्रोल
- दूर तक ठंडक देने वाला 20 मीटर लंबा एयर थ्रो
- गर्मी और बारिश में बेहतर ठंडक के लिए मानसून और समर कंफर्ट
कमी
- कुछ ने इंस्टॉलेशन और नॉइज लेवल को लेकर शिकायत की।
01
Carrier 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC (CAI18EE3R35W0,White)
कैरियर के इस 1.5 टन स्प्लिट एसी में 580 CFM एयर फ्लो के साथ ही 4 वे स्विंग मिलता है, जिसके जरिए आप कमरे में चारों तरफ तेजी से ठंडक महसूस कर सकते हैं। यह कैरियर इंवर्टर Split एसी 135~280 V रेंज में बिना स्टेब्लाइजर के काम कर सकता है और साथ ही इसका डुअल फिल्टरेशन सिस्टम कमरे में हवा के साथ सूक्ष्मजीवों और धूल के कणों को आने से रोकता है। इसमें फ्लैक्सिकूल इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ ही 6 कंवर्टिबल मोड्स मिलते हैं, जिनके जरिए आप कूलिंग को घटाते या बढ़ाते हुए 50% तक बिजली की बचत कर सकते हैं। इस 1.5 Ton स्प्लिट AC की एंटी कॉरेजन ब्लू कोटिंग वाली 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल ज़ंग और संक्षारण से सुरक्षा देने के साथ ही कम रख-रखाव की मांग करती हैं और साथ ही बेहतर कूलिंग देते हुए आरामदायक एहसास देती हैं। इसमें हिडन डिस्प्ले के साथ ही ऑटो ऑन-ऑफ टाइमर दिया गया है, जिसकी मदद से एसी को मनचाहे टाइम पर चालू या बंद कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- फिल्टर टाइप- प्री फिल्टर
- कंट्रोल- रिमोट, वॉइस, ऐप
- Wi-Fi कनेक्टिविटी
- एयर फ्लो- 580 CFPM
- नॉइज लेवल- 42 dB
- कूलिंग पावर- 4800 किलोवॉट्स
खूबियां
- इंडोर यूनिट ऑटोमैटिकली साफ करने के लिए ऑटो क्लींजर
- 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम
- गैस लीकेज का पता लगाने वाला रेफ्रीजरेंट लीकेज डिटेक्टर
कमी
- अभी तक कोई खास कमी नहीं बताई गई।
02
Godrej 1.5 Ton 3 Star, 5-In-1 Convertible Cooling, Inverter Split AC (AC1.5T EI 18P3T WZT 3S, White)
इस गोदरेज 1.5 टन इंवर्टर स्प्लिट एसी की i sense टेक्नोलॉजी एडवांस्ड सेंसर के जरिए कमरे के तापमान के हिसाब से ही बेहतर कूलिंग करते हुए आपको आरामदायक एहसास देती है। इसका 100% कॉपर कंडेंसर हायड्रोफिलिक ब्लू फिन्स के साथ आता है, जो बिना रूकावट पावरफुल कूलिंग देने के लिए स्थायित्व और शक्तिशाली प्रदर्शन दोनों सुनिश्चित करता है। यह Godrej स्प्लिट एसी 52℃ तक के तापमान में भी कूलिंग कर सकता है और इसका एयर फ्लो 589 CFM है। इसमें इंवर्टर कंप्रेसर के साथ ही 5-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनके जरिए आप एसी की कूलिंग क्षमता को 40%-110% तक के बीच में रखते हुए बिजली की भी बचत कर सकते हैं। गोदरेज के इस 1.5 टन इंवर्टर Split AC में कंप्रेसर को जैमिंग से बचाने के लिए एंटी फ्रीज थर्मोस्टैट दिया गया है, जिससे आप भीषण गर्मी में भी लगातार एसी चलाते हुए अच्छा प्रदर्शन पा सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कूलिंग पावर- 4.8 किलोवॉट्स
- फिल्टर टाइप- प्योर एयर फिल्टर
- वॉटेज- 1630 वॉट्स
- कंट्रोलर- रिमोट कंट्रोल
- कंप्रेसर टाइप- रोटरी
- नॉइज लेवल- 36 dB
- सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी
खूबियां
- कम शोर वाले संचालन के लिए मल्टी लेयर वाला अकाउस्टिक जैकेट
- तेज कूलिंग करने वाला रोटरी इंवर्टर कंप्रेसर
- एसी में आने वाली खराबी का पता लगाने के लिए सेल्फ डाइग्नोसिस
कमी
- एसी की सर्विस क्वालिटी से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
03
Voltas 1 ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, 4-in-1 Adjustable Mode, Anti-dust Filter, 123V CAE, White)
घर के किसी छोटे कमरे में इंस्टॉल करने के लिए वोल्टास का यह 1 टन क्षमता वाला इंवर्टर स्प्लिट एसी उपयुक्त हो सकता है। यह वोल्टास स्प्लिट एसी अलग-अलग तापमान के लिहाज से कूलिंग करने के लिए 4 मोड्स के साथ आता है और इसमें मिलने वाला इंवर्टर कंप्रेसर अपनी पावर को हीट लोड के हिसाब से ही बदलता रहता है। इस Voltas 1 टन AC में एंटी डस्ट फिल्टर भी लगा हुआ है, जिसके कारण ठंडी के साथ ही आपको एसी से साफ हवा भी मिलती है। इसमें एंटी कॉरेजिव कोटिंग के साथ आने वाला कॉपर कंडेंसर दिया गया है, जो रख-रखाव को कम करते हुए बेहतर तरीके से हीट ट्रान्सफर भी करता है। वहीं इसमें ज़ंग लगने की समस्या भी नहीं होती है, जिससे एसी का जीवनकाल लंबा बनता है और बेहतर स्थायित्व भी मिलता है। यह वोल्टास एसी सोते वक्त आरामदायक कूलिंग करने वाले स्लीप मोड और तेजी से कमरे को ठंडा करने के लिए टर्बो मोड के साथ आता है। इसका डिजिटल LED टेंप्रेचर डिस्प्ले हिडन डिजाइन में आता है।
स्पेसिफिकेशन
- एयर फ्लो- 630 CFPM
- नॉइज लेवल- 45 dB
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- कंट्रोलर- रिमोट, बटन
- कूलिंग पावर- 330 किलोवॉट्स
- वॉटेज- 3750 वॉट्स
- R32 रेफ्रीजरेंट गैस
खूबियां
- बिजली आने पर एसी को पुरानी सैटिंग्स पर ऑन करने के लिए ऑटो रीस्टार्ट
- 110V -285V वोल्टेज रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन
- एंटी माइक्रोबाइल कोटिंग वाला डस्ट फिल्टर
कमी
- कुछ ग्राहकों ने एसी फंक्शनैलिटी को लेकर शिकायत की।
04
LG 1.5 Ton 5 Star DUAL Inverter Split AC (US-Q19YNZE, White)
एलजी जैसे मशहूर ब्रांड का यह इंवर्टर स्प्लिट एसी 1.5 टन क्षमता में आता है और इसे किसी मीडियम साइज कमरे में इंस्टॉल किया जा सकता है। डुअल इंवर्टर कंप्रेसर वाले इस एलजी स्प्लिट एसी के जरिए दमदार कूलिंग और ऊर्जा कुशल प्रदर्शन पाया जा सकता है। इसमें 4 वे एयर स्विंग दिया गया है, जिसकी मदद से आप कमरे को चारों तरफ से ठंडा कर सकते हैं। इस LG इंवर्टर एसी का VIRAAT मोड 116% तक की कूलिंग कैपेसिटी के साथ कमरे को ठंडा करने में सक्षम है। इसके अलावा यह एलजी एसी डाइट मोड प्लस के साथ आता है, जिसपर एसी को सेट करके आप अतिरिक्त बिजली बचत कर सकते हैं। 1.5 Ton क्षमता के इस Air Conditioner में ओशियन ब्लैक प्रोटक्शन के साथ आने वाले 100% कॉपर ट्यूब्स दिए गए हैं, जिनसे ज़ंग और कॉरेजन से सुरक्षा मिलती है और ये बेहतर कूलिंग भी करते हैं। इसके मैजिक LED डिस्प्ले पर आप आसानी से तापमान और मोड की जानकारी देख सकते हैं। इस एलजी एसी में मानसून कंफर्ट और फ्रेश ड्राय मोड भी दिए गए हैं, जो बारिश और उमस से भरे दिनों में आरामदायक कूलिंग के लिए काम आ सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- नॉइज लेवल- 31 dB
- एयर फ्लो- 653 CFPM
- कंट्रोलर टाइप- रिमोट
- कूलिंग पावर- 5 किलोवॉट्स
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
- ऑटो क्लीन फंक्शन
खूबियां
- कम गैस की जानकारी देने वाला लो गैस डिटेक्शन
- सुरक्षित और कुशल प्रदर्शन के लिए ADC सेंसर
- कमरे को दूर तक ठंडा करने के लिए 50 फीट एयर थ्रो
कमी
- कुछ ग्राहकों ने एसी से पानी लीक होने की शिकायत की।
05
Lloyd 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC (GLS09I3FOSEV)
यह लॉयड स्प्लिट एसी 0.8 टन क्षमता में आता है, जिसे आप किसी एरिया में इंस्टॉल कर सकते हैं जिसका साइज 90 वर्ग फीट तक का है। इसमें गोल्डन फिन्स इवैपोरेटर वाली कॉपर कॉइल्स लगी हुई हैं, जो बेहतर कूलिंग प्रदर्शन देने के साथ कम रख-रखाव में भी लंबा जीवनकाल सुनिश्चित करती है। इस Lloyd 0.8 टन AC में परिवर्तनीय गति वाला इंवर्टर कंप्रेसर दिया गया है, जो एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से ही समय-समय पर बदलता रहता है। 5 कूलिंग मोड्स वाले इस लॉयड स्प्लिट एसी को आप 30% से 110% तक की कूलिंग कैपेसिटी पर चला सकते हैं। इसका 4 वे एयर स्विंग कमरे को चारों तरफ से ठंडा करने की सुविधा देता है और साथ ही यह एसी 52°C के तापमान में भी ठंडक कर सकता है। यह इंवर्टर एसी 140 - 280 वोल्टेज रेंज के बीच बिना स्टेब्लाइजर के चलाया जा सकता है, जिससे इसमें वोल्टेज कम-ज्यादा होने पर किसी तरह की खराबी आने की परेशानी भी कम हो जाती है।
स्पेसिफिकेशन
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- नॉइज लेवल- 32 dB
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- वॉटेज- 830 वॉट्स
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- एयर फ्लो- 9.88 CFPM
- फिल्टर टाइप- PM 2.5
खूबियां
- फिल्टर साफ करने का निर्देश देने वाला फिल्टर क्लीन इंडीकेटर
- कमरे में स्वस्छ हवा फैलाने वाला एंटी वायरल डस्ट फिल्टर
- भीषण गर्मी में तेज कूलिंग के लिए टर्बो कूल मोड
कमी
- कुछ ग्राहकों को इंस्टॉलेशन में समस्या आई।
06
Panasonic 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC (CS/CU-SU17AKY3T, White)
1.4 टन क्षमता का यह पैनासोनिक इंवर्टर स्प्लिट एसी छोटे और मीडियम दोनों ही साइज के कमरों में इंस्टॉल किया जा सकता है। यह Panasonic एसी 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम है और साथ ही इसमें 2 वे एयर स्विंग मिलता है। इसका इंवर्टर कंप्रेसर बेहतर हीट मैनेजमेंट के साथ दमदार कूलिंग और ऊर्जा कुशल प्रदर्शन देते हुए आपकी जरूरतों को पूरा करता है। इस 1.4 टन एसी में अलग-अलग तापमान में आरामदायक कूलिंग पाने के लिए 7 कंवर्टिबल मोड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा यह Inverter AC हवा को साफ करने के लिए PM 0.1 फिल्टर के साथ आता है। इसमें लीकेज की समस्या को कम करने के लिए खास ShieldBlu+ टेक्नोलॉजी दी गई है और साथ ही इसमें बेहतर कूलिंग व कम रख-रखाव के लिए कॉपर कंडेंसर कॉइल मिलती हैं। इस पैनासोनिक एसी की इंडोर यूनिट को आप क्रिस्टल क्लीन टेक्नोलॉजी की मदद से ऑटोमैटिकली साफ कर सकते हैं, ताकी आपको अच्छी ठंडक के साथ स्वच्छ हवा भी मिल सके।
स्पेसिफिकेशन
- कंट्रोलर टाइप- रिमोट
- वॉटेज- 1582 वॉट्स
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- कूलिंग पावर- 16378 BTU
- नॉइज लेवल- 38 dB
- एयर फ्लो- 501 CFPM
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
खूबियां
- वोल्टेज फ्लक्चुएशन से सुरक्षित रखने वाला स्टेब्लाइजर मुक्त ऑपरेशन
- प्रीमियम डिजाइन के साथ ही स्लीक बिल्ट
- लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस के लिए एंटी-कॉरेजन प्रोटक्शन
कमी
- इंस्टॉलेशन में कुछ ग्राहकों को दिक्कत आई।
07
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star, Magicool Inverter Split AC (MAGICOOL 15T 3S INV CNV S5K2PP0, White)
व्हर्लपूल के इस 1.5 टन इंवर्टर स्प्लिट एसी में सरल और कम शोर वाले संचालन के लिए BLDC पंखा लगा हुआ है, जो कूलिंग भी तेजी से करता है। इसका टर्बो कूल मोड कमरे को तेजी से ठंडा करने का काम करता है और साथ ही ये 52 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कूलिंग कर सकता है। यह व्हर्लपूल 1.5 टन स्प्लिट एसी 2-वे स्विंग के साथ आता है, जिससे आप कमरे को दो साइड से ठंडा कर सकते हैं। इसमें इंटेलीसेंस इंवर्टर कंप्रेसर के साथ ही 4-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप एसी को अपने हिसाब से अलग-अलग कैपेसिटी पर चलाते हुए आरामदायक कूलिंग पा सकते हैं। 6th सेंस टेक्नोलॉजी वाला यह Whirlpool इंवर्टर AC कमरे के तापमान के हिसाब से कूलिंग करता है, जिससे बिजली की खपत भी कम होती है और ठंडक भी आरामदायक मिलती है। इस एसी में डस्ट फिल्टर भी लगा हुआ है, जिससे हवा के साथ धूल-मिट्टी के कण या फिर सूक्ष्मजीव कमरे में नहीं फैलते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- स्पेशल फीचर- ऑटो क्लीन
- एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
- नॉइज लेवल- 42 dB
- कूलिंग पावर- 4.8 किलोवॉट्स
- वॉटेज- 555 वॉट्स
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- वोल्टेज- 210 वोल्ट्स
खूबियां
- इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिकल साफ करने वाली सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी
- एलीगेंट इंडोर यूनिट डिजाइन के साथ हिडन डिस्प्ले
- पर्यावर के अनुकूल रहने वाली R32 रेफ्रीजरेंट गैस
कमी
- कुछ ग्राहकों ने एसी से पानी लीक करने की शिकायत की।
08
Cruise 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC with PM2.5 Air Purification (CWCVBK-VQ3D185, White)
वैरिओकूल कंवर्टिबल टेक्नोलॉजी वाले इस क्रूज 1.5 टन स्प्लिट एसी में 4 कूलिंग मोड्स मिलते हैं, जिनकी मदद से आप एसी को अलग-अलग तापमान सैटिंग्स पर चला सकते हैं। इसमें इंवर्टर कंप्रेसर भी दिया गया है और साथ ही यह Split एसी 52 ℃ तक के तापमान में कूलिंग करने में सक्षम है। 2 वे एयर स्विंग के साथ आने वाले इस 1.5 टन स्प्लिट एसी के जरिए कमरे में दो तरफ से ठंडी हवा पाई जा सकती है। यह Cruise स्प्लिट AC बेहतर कूलिंग देने वाली और कम मेंटेनेंस की मांग करने वाली कॉपर कॉइल के साथ आता है, जिन्हें ज़ंग से सुरक्षित रखने के लिए इसमें Rust-O-Shield ब्लू टेक्नोलॉजी मिलती है। स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन वाले इस इंवर्टर स्प्लिट एसी में मैजिक एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। PM2.5 एयर फिल्टर के साथ आने वाला यह स्प्लिट एसी कमरे में दुर्गन्धमुक्त, कीटाणुमुक्त और गंदगी मुक्त हवा देने में सक्षम है।
स्पेसिफिकेशन
- नॉइज लेवल- 43 dB
- फिल्टर टाइप- HD डस्ट फिल्टर
- वॉटेज- 4650 वॉट्स
- कंट्रोल मेथड- रिमोट
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
- एयर फ्लो- 900 CFPM
- कूलिंग पावर- 4.65 किलोवॉट
खूबियां
- कमरे में स्वच्छ हवा देने के लिए 7 स्टेज प्यूरीफिकेशन
- इंडोर यूनिट साफ करने के लिए ऑटो ब्लो-एंड-क्लीन फीचर
- लंबे जीवनकाल और प्रदर्शन के लिए ब्लू-टेक प्रोटेक्शन
कमी
- कुछ यूजर्स को बिल्ड क्वालिटी पसंद नहीं आई।
09
Samsung 2 Ton 3 Star AI Inverter Smart Split AC (2025 Model AR50F24D1XHNNA, White)
200 से लेकर 240 वर्ग फीट तक के कमरे में इस सैमसंग 2 टन स्प्लिट एसी को इंस्टॉल किया जा सकता है। इस सैमसंग एसी में Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ ही स्मार्ट वॉइस कंट्रोल की सुविधा भी मिलती है। वहीं अगर आप इस एसी को AI एनर्जी मोड पर चलाते हैं, तो 30% तक अतिरिक्त बिजली की बचत कर सकते हैं। इसमें कम मेंटेनेंस के साथ बेहतर कूलिंग देने वाली कॉपर कंडेंसर कॉइल मिलती है। यह Samsung Smart AC इंवर्टर कंप्रेसर और 5 स्टेप कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स के साथ आता है। इसका स्मार्टथिंग्स ऐप सपोर्ट एसी को कहीं से भी और कभी-भी कंट्रोल करने की सुविधा देता है, यानी आप इसे अपने फोन से ऑपरेट कर सकते हैं। इस सैमसंग 2 टन एसी में तांबे से बना एंटी बैक्टेरियल फिल्टर भी लगा हुआ है, जो कमरे में आने वाली हवा में धूल के कण और बैक्टेरिया को जाने से रोकता है। इस एसी के जरिए आप 58 डिग्री सेल्सियस के तापमान में भी बेहतर कूलिंग का एहसास ले सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कूलिंग पावर- 6.3 किलोवॉट
- कंट्रोल- ऐप, रिमोट, वॉइस
- एयर फ्लो- 17.2 CFPM
- वॉटेज- 2000 वॉट
- नॉइज लेवल- 45 dB
- फॉर्म फैक्टर- स्टैंड अलोन
- वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
खूबियां
- ज़ंग से सुरक्षा देने के लिए ड्यूराफिन अल्ट्रा रस्ट प्रोटक्शन
- Alexa, गूगल असिस्टेंट और Bixby के साथ वॉइस कमांड सपोर्ट
- 3 स्टेप ऑटो क्लीन फंक्शन
कमी
- रिमोट कंट्रोल सही से काम ना करने की शिकायत।
10
आखिर किस कंपनी के इंवर्टर एसी होते हैं बेहतर?
सामान्य के साथ ही आपको भारत में लगभग हर कंपनी का इंवर्टर एसी भी आसानी से मिल सकता है। हालांकी, जब बात को किसी एक को चुनने की तो आपको अपने बजट के साथ ही जरूरतों को भी ध्यान में रखना चाहिए। वैसे तो आपको एलजी और सैमसंग जैसे नामी ब्रांड के साथ ही गोदरेज, वोल्टास, लॉयड जैसे किफायती और साथ ही कैरियर, हायर, पैनासोनिक, व्हर्लपूल और क्रूज में भी इंवर्टर एसी के कई मॉडल्स मिल सकते हैं, मगर इनमें से कौन किस चीज के लिए सही रहेगा, यह यहां पर देख सकते हैं-
- अगर आपको एक ऐसा एसी चाहिए, जो तेज और असरदार कूलिंग के साथ बिजली की भी बचत करे, तो LG इंवर्टर एसी के साथ ही Samsung एसी आपके लिए बेहतर हो सकते हैं।
- जिन लोगों के लिए उनका बजट सबसे ज्यादा मायने रखता है, उन्हें अपने लिए Lloyd या फिर Voltasएसी के विकल्प देखने चाहिए। इन ब्रांड के पास विभिन्न और बजट फ्रेंडली रेंज में भी अच्छी क्वालिटी वाले इंवर्टर एसी के मॉडल्स मौजूद हैं।
- इसके बाद बारी आती है स्मार्ट फीचर्स से लैस इंवर्टर एसी की। इनके लिए आपको Haier, Carrier और पैनासोनिक तीनों के पास ही बढ़िया विकल्प मिल सकते हैं। इनके इंवर्टर एसी में Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ ही ऐप और वॉइस कंट्रोल जैसी सुविधाएं मौजूद होती हैं।
- अक्सर लोगों को एसी से आने वाले शोर से परेशानी होती है। ऐसे में कम शोर संचालन और एडवांस्ड कूलिंग टेक्नोलॉजी के लिए ब्लू स्टार एसी के मॉडल्स देखे जा सकते हैं।
- वहीं बात की जाए Daikin इंवर्टर एसी की, तो ये अपनी हाई-एंड परफॉर्मेंस और ग्राहक विश्वसनीयत के लिए जाने जाते हैं। इस ब्रांड के पास आपको अलग-अलग क्षमता में आने वाले इंवर्टर एसी के विकल्प मिल सकते हैं।
ध्यान रखने योग्य खास बात- इन सभी ब्रांड के पास आपको अलग-अलग क्षमता जैसे 1 टन, 2 टन, 1.5 टन, 0.8, 1.4, 0.9 या फिर 1.6 टन क्षमता तक के इंवर्टर एसी के मॉडल्स मिल सकते हैं। इनमें से आप किसी भी एसी मॉडल को अपने कमरे के साइज के हिसाब से चुन सकते हैं और बढ़िया प्रदर्शन पा सकते हैं। वहीं इनके पास आपको ऊर्जा दक्षता के लिहाज से 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले मॉडल्स भी मिल जाएंगें। अब ऐसे में अगर आपको हाई एनर्जी एफिशियंसी चाहिए, तो 5 स्टार, मीडियम के लिए 4 स्टार और सामान्य के लिए 3 स्टार वाले मॉडल्स का चुनाव कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।