जब भी बात आती है एसी की, तो लोगों को लगता है सिर्फ ब्रांड और बजट पर ही ध्यान देना जरूरी है। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि कमरे का साइज भी एसी के लिए बहुत मायने रखता है। अगर आपने कमरे में साइज के हिसाब से सही क्षमता वाला एसी नहीं लगवाया तो आपका पूरा काम खराब हो सकता है। जी हां, अगर आपने छोटे कमरे में ज्यादा क्षमता का या फिर बड़े कमरे में कम क्षमता का एसी लगवा लिया, तो फिर आपके किए कराए पर पानी फिर सकता है। अब ऐसे में आप यह किस तरह से निर्धारित करना है और किस साइज के कमरे के लिए कितनी क्षमता वाला एसी सही रहेगा, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी यहां पर देखी जा सकती है। वहीं आप अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस के लिए यहां पर कुछ मशहूर ब्रांड के एसी मॉडल्स भी देख सकते हैं।
किस साइज के कमरे के लिए कौन-सी क्षमता का एसी रहेगा सही?
ब्रांड और बजट के हिसाब से तो एक एयर कंडीशनर लेने की योजना बना ली है, लेकिन इसे जिस कमरे में लगाना है उसके आकार पर ध्यान देने से पीछे रहे गए हैं? दरअसल एसी की कूलिंग का आनंद आप सिर्फ तभी ले सकते हैं जब आपको ये पता हो कि कितने बड़े साइज के कमरे के लिए वो ठीक रहेगा। जैसे कि अब घर के छोटे कमरे में एसी लगाना है तो 0.8, 0.9 या फिर 1 टन क्षमता तक के विकल्प देख सकते हैं। वहीं मीडियम साइज लिविंग रूम और किसी अन्य कमरे में एसी लगाना है, तो बिना कुछ और सोचे 1.5 Ton का चुनाव किया जा सकता है। इसके अलावा 2 टन का एसी भी तो मौजूद है, जिसे आप अपने बड़े साइज के कमरे या हॉल के लिए चुन सकते हैं। कमरे के अनुसार सही क्षमता का AC चुनकर आप ना सिर्फ बढ़िया और आरामदायक ठंडक पा सकते हैं, बल्कि काफी हद तक बिजली की भी बचत कर सकते हैं।
- छोटे कमरों के लिए सही एसी- छोटे कमरों से हमारा मतलब है घर की कोई ऐसी जगह किसी क्षेत्रफल करीब 90-120 वर्ग फीट तक का है। इस साइज के कमरों के लिए आपको 0.8, 0.9 से लेकर 1 टन क्षमता में आने वाले स्प्लिट और विंडो दोनों एसी मिल सकते हैं। अगर बजट की तंगी है, तो छोटे कमरों में स्प्लिट के बजाय विंडो एसी भी लगाया जा सकता है।
- मीडियम साइज कमरों के लिए- अगर आपको घर के उस कमरे में एसी लगवाना है, जिसका एरिया 150 वर्ग फीट तक का है, जो ऐसे कमरों के लिए आपको 1.5 टन क्षमता वाले एसी का चुनाव करना चाहिए। 1.5 टन में भी विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के एसी आते हैं। हालांकी, कमरे में ज्यादा बेहतर कूलिंग, कम बिजली खपत और लंबे जीवनकाल के लिए आपको स्प्लिट एसी का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आपको 3, 4 या 5 स्टार एसी के विकल्प मिल जाएंगें।
- बड़े कमरों के लिए सही एसी- क्या आपके घर में कोई 200 वर्ग फीट तक का कमरा या हॉल है और वहां पर एसी लगवाना है? अगर हां, तो इसके लिए आपको 2 टन क्षमता वाले एसी मॉडल्स ही देखने चाहिए। बड़ें कमरों के लिए आप स्प्लिट एसी को ही चुनें, क्योंकि विंडो एसी इनमें कुशल प्रदर्शन नहीं दे पाते हैं। विंडो की तुलना में स्प्लिट एसी की कूलिंग क्षमता, ऊर्जा दक्षता ज्यादा बेहतर होती है और इसके लिए आप 5 स्टार वाले एसी देखें, क्योंकि ये बड़े कमरों के लिए ज्यादा ऊर्जा कुशल रहते हैं।