कमरे के साइज के हिसाब से कैसे चुनें सही AC? देखें विकल्प भी

छोटे, बड़े या फिर मीडियम साइज वाले कमरों के लिए कितनी क्षमता का एसी होता है सही? यहां विस्तार से मिलेगी जानकारी, साथ ही देख सकते हैं अलग-अलग क्षमता वाले 10 मशहूर ब्रांड के विकल्प।

Room Size के हिसाब से कैसे चुना जा सकता है सही AC? यहां देखें
Room Size के हिसाब से कैसे चुना जा सकता है सही AC? यहां देखें

जब भी बात आती है एसी की, तो लोगों को लगता है सिर्फ ब्रांड और बजट पर ही ध्यान देना जरूरी है। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि कमरे का साइज भी एसी के लिए बहुत मायने रखता है। अगर आपने कमरे में साइज के हिसाब से सही क्षमता वाला एसी नहीं लगवाया तो आपका पूरा काम खराब हो सकता है। जी हां, अगर आपने छोटे कमरे में ज्यादा क्षमता का या फिर बड़े कमरे में कम क्षमता का एसी लगवा लिया, तो फिर आपके किए कराए पर पानी फिर सकता है। अब ऐसे में आप यह किस तरह से निर्धारित करना है और किस साइज के कमरे के लिए कितनी क्षमता वाला एसी सही रहेगा, इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी यहां पर देखी जा सकती है। वहीं आप अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस के लिए यहां पर कुछ मशहूर ब्रांड के एसी मॉडल्स भी देख सकते हैं।

किस साइज के कमरे के लिए कौन-सी क्षमता का एसी रहेगा सही?

ब्रांड और बजट के हिसाब से तो एक एयर कंडीशनर लेने की योजना बना ली है, लेकिन इसे जिस कमरे में लगाना है उसके आकार पर ध्यान देने से पीछे रहे गए हैं? दरअसल एसी की कूलिंग का आनंद आप सिर्फ तभी ले सकते हैं जब आपको ये पता हो कि कितने बड़े साइज के कमरे के लिए वो ठीक रहेगा। जैसे कि अब घर के छोटे कमरे में एसी लगाना है तो 0.8, 0.9 या फिर 1 टन क्षमता तक के विकल्प देख सकते हैं। वहीं मीडियम साइज लिविंग रूम और किसी अन्य कमरे में एसी लगाना है, तो बिना कुछ और सोचे 1.5 Ton का चुनाव किया जा सकता है। इसके अलावा 2 टन का एसी भी तो मौजूद है, जिसे आप अपने बड़े साइज के कमरे या हॉल के लिए चुन सकते हैं। कमरे के अनुसार सही क्षमता का AC चुनकर आप ना सिर्फ बढ़िया और आरामदायक ठंडक पा सकते हैं, बल्कि काफी हद तक बिजली की भी बचत कर सकते हैं।

  • छोटे कमरों के लिए सही एसी- छोटे कमरों से हमारा मतलब है घर की कोई ऐसी जगह किसी क्षेत्रफल करीब 90-120 वर्ग फीट तक का है। इस साइज के कमरों के लिए आपको 0.8, 0.9 से लेकर 1 टन क्षमता में आने वाले स्प्लिट और विंडो दोनों एसी मिल सकते हैं। अगर बजट की तंगी है, तो छोटे कमरों में स्प्लिट के बजाय विंडो एसी भी लगाया जा सकता है।
  • मीडियम साइज कमरों के लिए- अगर आपको घर के उस कमरे में एसी लगवाना है, जिसका एरिया 150 वर्ग फीट तक का है, जो ऐसे कमरों के लिए आपको 1.5 टन क्षमता वाले एसी का चुनाव करना चाहिए। 1.5 टन में भी विंडो और स्प्लिट दोनों तरह के एसी आते हैं। हालांकी, कमरे में ज्यादा बेहतर कूलिंग, कम बिजली खपत और लंबे जीवनकाल के लिए आपको स्प्लिट एसी का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आपको 3, 4 या 5 स्टार एसी के विकल्प मिल जाएंगें।
  • बड़े कमरों के लिए सही एसी- क्या आपके घर में कोई 200 वर्ग फीट तक का कमरा या हॉल है और वहां पर एसी लगवाना है? अगर हां, तो इसके लिए आपको 2 टन क्षमता वाले एसी मॉडल्स ही देखने चाहिए। बड़ें कमरों के लिए आप स्प्लिट एसी को ही चुनें, क्योंकि विंडो एसी इनमें कुशल प्रदर्शन नहीं दे पाते हैं। विंडो की तुलना में स्प्लिट एसी की कूलिंग क्षमता, ऊर्जा दक्षता ज्यादा बेहतर होती है और इसके लिए आप 5 स्टार वाले एसी देखें, क्योंकि ये बड़े कमरों के लिए ज्यादा ऊर्जा कुशल रहते हैं।

Top Ten Products

  • LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC (US-Q18JNXE, White)

    यह एलजी एसी डुअल इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो शक्तिशाली ठंडक के साथ ही ऊर्जा कुशल प्रदर्शन देता है। मीडियम साइज यानी 150 वर्ग फीट तक के कमरे के लिए उपयुक्त रहने वाला यह एलजी स्प्लिट एसी 55 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम है। इसका 2 वे एयर स्विंग कमरे में दो तरफ से एकसमान कूलिंग फैलाता है और साथ ही यह 120V-290V वोल्टेज रेंज के बीच बिना स्टेब्लाइजर के काम कर सकता है। इसमें ओशियन ब्लैक प्रोटक्शन के साथ आने वाले 100% कॉपर ट्यूब्स लगे हुए हैं, जो ज़ंग और संक्षारण से सुरक्षा देने के साथ ही एसी के जीवनकाल को भी लंबा बनाते हैं। इस LG 1.5 टन एसी में AI 6-इन-1 कंवर्टिबल मोड्स दिए गए हैं, यानी यह खुद से भी तापमान को मौसम के हिसाब से कम-ज्यादा कर सकता है और यह काम मैनुअली भी किया जा सकता है। बिजली की अतिरिक्त बचत करने के लिए इस AC में डाइट मोड और सोते वक्त बेहतर प्रदर्शन देने वाला स्लीप मोड भी मिलता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट कंट्रोल
    • नॉइज लेवल- 26 dB
    • फिल्टर टाइप- सिल्वर आइन फिल्टर
    • एफिशियंसी- 4.0
    • वॉटेज- 1482 वॉट्स
    • कूलिंग पावर- 4.4 किलोवॉट्स

    खूबियां

    • 116% तक की कूलिंग क्षमता वाला VIRAAT मोड
    • सुरक्षित और बेहतर प्रदर्शन के लिए ADC सेंसर
    • दूर तक ठंडक देने के लिए 50 फीट लंबा एयरफ्लो

    कमी

    • कुछ ग्राहक बिल्ड क्वालिटी से नाखुश।
    01
  • Haier 1.5 Ton 4 Star AI Climate Control Smart Split AC (HSU18K-PYAIR4BN-INV, White)

    1.5 टन क्षमता में आने वाले इस हायर स्प्लिट एसी सुपरसोनिक कूलिंग फीचर मिलता है, जो मात्र 10 सेकेंड में 60°C तक के तापमान में भी कमरे को ठंडा कर सकता है। इसका कॉपर कंडेंसर बेहतर कूलिंग देने के साथ ही एसी के जीवनकाल और स्थायित्व को भी बेहतर करता है। इस Haier 1.5 Ton एसी में वोल्टेज कम-ज्यादा होने की स्थिति में कंडेंसर को सुरक्षित रखने के लिए हाइपर PCB और अग्निरोधी मटेरियल की कोटिंग की गई है। वहीं इसमें ट्रिपल इंवर्टर प्लस कंप्रेसर लगा हुआ है, जो AC की पावर को हीट लोड के हिसाब से की कम-ज्यादा करता है, ताकी बेहतर कूलिंग के साथ ही ऊर्जा कुशल प्रदर्शन मिल सके। 7-इन-1 कूलिंग मोड्स के साथ आने वाला यह स्प्लिट एसी 40% से लेकर 110% तक की क्षमता पर काम कर सकता है। इसमें फ्रॉस्ट सेल्फ क्लीन फीचर भी मिलता है, जिसकी मदद से आप इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिक तरीके से मात्र 21 मिनट में साफ कर सकते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • कूलिंग पावर- 5.25 किलोवॉट्स
    • वोल्टेज- 50 वोल्ट्स
    • फिल्टर- एंटीमाइक्रोबाइल फिल्टर
    • नॉइज लेवल- 42 dB
    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट, वॉइस, ऐप
    • 4-वे एयर स्विंग

    खूबियां

    • ऑटोमैटिक कूलिंग कंट्रोल के लिए AI क्लाइमेट कंट्रोल
    • कमरे में दुर्गन्ध मुक्त हवा देने वाला डीह्यूमीडिफायर
    • स्लीप, चाइल्ड, विंटर और मानसून कंफर्ट मोड्स

    कमी

    • कुछ यूजर्स ने नॉइज लेवल को लेकर शिकायत की।
    02
  • Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, MTKM50U, White)

    डाइकिन जैसे मशहूर ब्रांड के इस 1.5 टन स्प्लिट एसी में ड्यू क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है, जो ऑटोमैटिक तरीके से इंडोर यूनिट को साफ करके कमरे में साफ और दुर्गन्धमुक्त हवा देती है। यह डाइकिन 1.5 टन एसी 54°c तक के तापमान में भी बेहतर कूलिंग कर सकता है। इसमें परिवर्तनीय गति वाला इंवर्टर स्विंग कंप्रेसर मिलता है, जो हेप्टा सेंस टेक्नोलॉजी के साथ आता है और ऊर्जा कुशल प्रदर्शन देता है। इस Daikin स्प्लिट एसी का 3d एयरफ्लो कमरे में चारों तरफ एकसमान कूलिंग फैलाने का काम करता है। इसके अलावा यह डाइकिन AC पेटेंटेड dnns सेल्फ हील कोटिंग वाली कॉपर कंडेंसर कॉइल के साथ आता है, जिनके जरिए कम रख-रखाव में भी बेहतर कूलिंग प्रदर्शन पाया जा सकता है और ये नमी व ज़ंग से भी सुरक्षित रहती हैं। इस एसी का pm 2.5 हवा से छोटे-छोटे कणों को साफ करते कमरे में स्वच्छ वायु फैलाता है। बेहतर मॉनिटरिंग के लिए डाइकिन का यह स्प्लिट एसी ट्रिपल डिस्प्ले के साथ आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कूलिंग पावर- 5.28 किलोवॉट्स
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • नॉइज लेवल- 38 dB
    • एनर्जी रेटिंग- 5 स्टार
    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट कंट्रोल
    • वॉटेज- 1325 वॉट्स

    खूबियां

    • 20% तेजी से कूलिंग करने वाला पावर चिल ऑपरेशन
    • बिजली खपत को कम करने के लिए इकोनो मोड
    • एकसमान कूलिंग फैलाने के लिए कोएंडा एयरफ्लो

    कमी

    • एसी प्रदर्शन से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
    03
  • Carrier 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC (CAI18EE3R35W0,White)

    फ्लैक्सिकूल इंवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाला यह कैरियर 1.5 टन स्प्लिट एसी अलग-अलग कंप्रेसर स्पीड के साथ कमरे में स्थिर ठंडक बनाए रखने के साथ ही कम बिजली खपत करता है। इस Carrier एसी में 50% तक बिजली बचत करने के साथ ही कूलिंग को कम-ज्यादा करने के लिए 6-इन-1 कंवर्टिबल मोड्स मिलते हैं। इसका स्मार्ट Wi-Fi कंट्रोल एसी को स्मार्टफोन ऐप और वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल करने की सुविधा देता है, जिसके लिए आप एसी को एलेक्सा या गूगल असिस्टेंट से जोड़ सकते हैं। यह 1.5 Ton स्प्लिट AC ऑटो ऑन-ऑफ टाइमर के साथ आता है, जिसकी मदद से आप एसी को एक निर्धारित समय पर ऑटोमैटिकली ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसमें बेहतर प्रदर्शन, कम रख-रखाव और लंबे जीवनकाल को सुनिश्चित करने के लिए एंटी कॉरेजन ब्लू कोटिंग के साथ आने वाली 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल दी गई हैं। 2-वे एयर स्विंग और 52 डिग्री सेल्सियस के एंबिएंट तापमान वाले इस एसी के जरिए भीषण गर्मी में भी बेहतर और कमरे में एकसमान ठंडक पाई जा सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    • फिल्टर टाइप- प्री फिल्टर
    • एयर फ्लो- 580 CFPM
    • वॉटेज- 1560 वॉट्स
    • नॉइज लेवल- 42 dB
    • कूलिंग पावर- 4800 किलोवॉट्स
    • एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार

    खूबियां

    • Pm 2.5 और HD फिल्टर के जरिए डुअल फिल्टरेशन
    • गैस लीक होने की जानकारी देने वाला डिडेक्टर
    • 135~280 V रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन

    कमी

    • अभी तक कोई खास कमी नहीं बताई गई।
    04
  • Samsung 2 Ton 3 Star AI Inverter Smart Split AC (2025 Model AR50F24D1XHNNA, White)

    सैमसंग का यह 2 टन क्षमता वाला स्प्लिट एसी बड़े कमरों या फिर हॉल में लगाने के लिए उपयुक्त हो सकता है। इस स्प्लिट एसी में BESPOKE AI स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी मदद से आप एसी Wi-Fi और वॉइस कमांड के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। यह Sansung 2 टन एसी AI एनर्जी मोड के जरिए 30% अतिरिक्त बिजली बचत करने में सक्षम है। इसका कॉपर कंडेंसर कॉइल कम रख-रखाव और बेहतर कूलिंग के लिए जाना जाता है। वहीं इस सैमसंग स्प्लिट एसी में 5 स्टेप कंवर्टिबल मोड्स के साथ ही 4-वे एयर स्विंग मिलता है, जिससे आप मौसम और जरूरत के हिसाब से बढ़िया कूलिंग पाने के साथ ही कमरे में एकसमान ठंडक का एहसास भी ले सकते हैं। सैमसंग के इस AC For Big Room में 3 स्टेप ऑटो क्लीन फीचर भी मिलता है, जिसकी मदद से इंडोर यूनिट को तीन सरल स्टेप में ऑटोमैटिक तरीके से साफ कर सकते हैं। एंटी बैक्टेरियल फिल्टर के साथ आने वाला यह एसी हवा से सूक्ष्म जीवों, धूल के कण और दुर्गन्ध को भी कम करने का काम करता है।

    स्पेसिफिकशन

    • फॉर्म फैक्टर- स्टैंड अलोन
    • नॉइज लेवल- 45 dB
    • एयर फ्लो- 17.2 CFPM
    • वॉटेज- 2000 वॉट्स
    • कंट्रोलर- रिमोट, ऐप, वॉइस
    • कूलिंग पावर- 6.3 किलोवॉट्स

    खूबियां

    • 58 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी कूलिंग करने में सक्षम
    • ड्यूराफिन अल्ट्रा रस्ट प्रोटक्शन के साथ आने वाली आउटडोर यूनिट
    • 43% तेज और आरामदायक कूलिंग करने वाला एसी

    कमी

    • कुछ ने रिमोट कंट्रोल सही से काम ना करने की शिकायत की।
    05
  • Blue Star 2 Ton 3 Star, 60 Months Warranty, Inverter Split AC (IE324YNU, White)

    यह ब्लू स्टार स्प्लिट एसी 2 टन में आता है और इसमें 5 बेहतरीन कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत या आराम के हिसाब से बदल सकते हैं। इसके वायु प्रवाह को भी आप हाई, मीडियम और लो पर सेट कर सकते हैं। इस Blue Star स्प्लिट एसी में कमरे को एकसमान रूप से ठंडा करने के लिए 2D एयर स्विंग मिलता है और साथ ही यह 52 डिग्री सेल्सियस पर कूलिंग करने में सक्षम है। यह 2 टन एसी तेज कूलिंग के लिए टर्बो, बिजली बचत के लिए इको, आरामदायक नींद के लिए कंफर्ट स्लीप और उमस वाले दिनों में अच्छी कूलिंग के लिए ड्राय मोड के साथ आती है। इसमें एसी यूनिट के अंदर ज़ंग और संक्षारण जैसी समस्याओं से सुरक्षा देने के लिए एंटी कॉरेजिव ब्लू फिन्स मिलती हैं। वहीं यह ब्लू स्टार स्प्लिट AC 100% कॉपर ट्यूब्स के साथ आता है, जो बेहद मेंटेनेंस में भी दमदार और टिकाऊ प्रदर्शन देने में सक्षम हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    • खास फीचर- डस्ट फिल्टर
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • नॉइज लेवल- 38 dB
    • वॉटेज- 2025 वॉट्स
    • कूलिंग पावर- 21666 BTU
    • कंट्रोल मेथड- रिमोट

    खूबियां

    • स्मार्ट Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ ऐप और वॉइस कंट्रोल
    • शोर स्तर को कम करने वाला अकाउस्टिक जैकेट
    • वोल्टेज फ्लक्चुएशन से सुरक्षित रखने वाला स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन

    कमी

    • इंस्टॉलेशन सर्विस से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
    06
  • Cruise 1 Ton 3 Star Inverter Split AC with 7-Stage Air Filtration (CWCVBL-VQ1W123, White)

    छोटे कमरे में एसी लगाने के लिए आप क्रूज के इस 1 टन क्षमता वाले विकल्प को देख सकते हैं, जो कि 120 वर्ग फीट तक के एरिया के लिए सही रहता है। इसमें कूलिंग कैपेसिटी को कम और ज्यादा करने के लिए 4-इन-1 कंवर्टिबल कूलिंग मोड्स मिलते हैं। वहीं इस Cruise स्प्लिट एसी का इंवर्टर कंप्रेसर वैरिएबल टोनेज टेक्नोलॉजी के जरिए पावर को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करते हुए बेहतरीन कूलिंग देता है। यह Low Capacity AC रस्ट-ओ-शील्ड ब्लू टेक्नोलॉजी वाले कॉपर कॉइल के साथ आता है, जिनसे ज़ंग और संक्षारण से सुरक्षा के साथ ही बिना रूकावट दमदार कूलिंग मिलती है। इसका 4 फैन स्पीड मोड्स एसी के पंखे को अलग-अलग स्पीड पर चलाने की सुविधा देता है। इस क्रूज 1 टन एसी को 145-285 वोल्टेज रेंज के बीच बिना स्टेब्लाइजर के भी चला सकते हैं। वहीं इसमें स्मार्ट डाइग्नोसिस सिस्टम भी मिलता है, जिसके जरिए एसी में आने वाली खराबियों को लेकर अलर्ट पाया जा सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • नॉइज लेवल- 44 dB
    • वॉटेज- 3450 वॉट्स
    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट
    • एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
    • कूलिंग पावर- 3.45 किलोवॉट्स
    • एयर फ्लो- 459 CFPM

    खूबियां

    • कमरे में साफ हवा देने के लिए मल्टी-लेयर फिल्टरेशन
    • 185V-265V वोल्टेज रेंज के बीच स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन
    • स्लीक प्रीमियम डिजाइन

    कमी

    • कुछ यूजर्स को बिल्ड क्वालिटी पसंद नहीं आई।
    07
  • Whirlpool 1.0 Ton 3 Star, Magicool Inverter Split AC (MAGICOOL 10T 3S INV CNV S5K1PP0)

    यह ब्रांडेड व्हर्लपूल स्प्लिट एसी 1 टन क्षमता में आता है, जो कि 120 वर्ग फीट तक के एरिया में इंस्टॉल किया जा सकता है। इस 1 टन स्प्लिट एसी गैस लीक इंडीकेटर मिलता है, जो कि एसी से गैस निकलने पर आपको इंडीकेट कर देता है। इसमें धूल-मिट्टी के कण को रोकने के लिए डस्ट फिल्टर भी लगा हुआ है, जिससे कमरे में साफ हवा मिलती है। वहीं यह Whirlpool स्प्लिट एसी इंटेलीसेंस इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है, जो अलग-अलग स्पीड के साथ पावर को हीट लोड के हिसाब से एडजस्ट करता है। इस इंवर्टर स्प्लिट एसी में बेहतर कूलिंग और कम रख-रखाव वाली 100% कॉपर कंडेंसर कॉइल मिलती हैं। इसके अलावा यह व्हर्लपूल AC स्लीक डिजाइन और हिडन डिस्प्ले के साथ आता है, जो आपके कमरे में लगने पर बढ़िया लुक दे सकता है। यह स्प्लिट एसी कमरे को कम-से-कम समय में तेजी से ठंडा करने वाले टर्बो कूल मोड के साथ आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • खास फीचर- ऑटो क्लीन
    • वोल्टेज- 210 वोल्ट्स
    • वॉटेज- 410 वॉट्स
    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट
    • नॉइज लेवल- 42 dB
    • एफिशियंसी- मध्यम

    खूबियां

    • आरामदायक कूलिंग वातावरण देने वाली 6th सेंस टेक्नोलॉजी
    • कम शोर वाले संचालन के लिए BLDC मोटर
    • ऑटोमैटिक इंडोर यूनिट साफ करने के लिए सेल्फ क्लीन

    कमी

    • इंस्टॉलेशन सर्विस से कुछ ग्राहक असंतुष्ट।
    08
  • Lloyd 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC (GLS09I3FOSEV)

    लॉयड का यह एसी 0.8 टन क्षमता में आता है, जिसे आप करीब 90 वर्ग फीट तक के कमरे में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस लॉयड स्प्लिट एसी में इंवर्टर कंप्रेसर के साथ ही 5 कूलिंग मोड्स मिलते हैं, जिसके जरिए आप एसी को 30%-110% तक कैपेसिटी पर चला सकते हैं। इसमें गोल्डन फिन्स इवैपोरेटर कॉपर कॉइल्स मिलती हैं, जिनके जरिए एसी का प्रदर्शन, जीवनकाल और मेंटेनेंस तीनों ही बेहतर रहते हैं। यह Lloyd 0.8 टन एसी 4-वे एयर स्विंग के साथ आता है, जिससे आपको कमरे में चारों तरफ लगातर एकसमान ठंडक मिल सकती है। इसमें मिलने वाले एयर फिल्टर और PM 2.5 फिल्टर के डुअल फिल्टरनेशन के जरिए अधिक साफ और सुरक्षित ठंडी हवा कमरे में मिलती है। इस Inverter स्प्लिट AC का 5m लंबा एयर थ्रो कमरे में दूर तक ठंडी हवा देने में सक्षम है और साथ ही यह 52°C तक के तापमान में भी कूलिंग कर सकता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • कूलिंग पावर- 2.7 किलोवॉट्स
    • एयर फ्लो- 9.88 CFPM
    • कंट्रोल मेथड- रिमोट
    • नॉइज लेवल- 32 dB
    • एनर्जी रेटिंग- 3 स्टार
    • वॉटेज- 830 वॉट्स

    खूबियां

    • फिल्टर सफाई का इंडीकेशन देने वाला इंडीकेटर
    • गैस कम होने पर अलर्ट करने वाले लो गैस डिटेक्शन
    • रेपिड टेंप्रेचर कंट्रोल के लिए टर्बो कूल

    कमी

    • कुछ ग्राहकों को एसी इंस्टॉलेशन में समस्या आई।
    09
  • Panasonic 1.4 Ton 3 Star Inverter Split AC (CS/CU-SU17AKY3T, White)

    इंवर्टर कंप्रेसर के साथ आने वाला यह पैनासोनिक स्प्लिट एसी 1.4 टन में आता है, जिसे छोटे से लेकर मीडियम साइज कमरे में भी इंस्टॉल किया जा सकता है। यह Panasonic 1.4 टन एसी 7 अलग-अलग कूलिंग मोड्स के साथ आता है, जिसकी मदद से आप एसी की कूलिंग कैपेसिटी को कम या ज्यादा कर सकते हैं। इसमें कम रख-रखाव के साथ बेहतर कूलिंग देने वाली कॉपर कंडेंसर कॉइल मिलती हैं। इस पैनासोनिक स्प्लिट एसी में PM 0.1 फिल्टर लगा हुआ है, जो धूल के छोटे-छोटे कणों को हवा से साफ करता है। वहीं यह Split एसी बेहतर हीट एक्सचेंजर लाइफ के लिए खास ShieldBlu+ प्रोटक्शन वाली कोटिंग के साथ आता है। इसमें इंडोर यूनिट को ऑटोमैटिक तरीके से साफ करने के लिए साफ करने के लिए क्रिस्टल क्लीन टेक्नोलॉजी मिलती है। पैनासोनिक का यह स्प्लिट AC बेहतर लुक देने के लिए हिडन टेंप्रेचर डिस्प्ले के साथ आता है।

    स्पेसिफिकेशन

    • एयर फ्लो- 501 CFPM
    • कंट्रोलर टाइप- रिमोट
    • वॉटेज- 1582 वॉट्स
    • वोल्टेज- 230 वोल्ट्स
    • नॉइज लेवल- 38 dB
    • कूलिंग पावर- 16378 BTU

    खूबियां

    • तेजी से कमरे को ठंडा करने के लिए पावरफुल मोड
    • वोल्टेज फ्लेक्चुएशन से सुरक्षा देने वाला स्टेब्लाइजर फ्री ऑपरेशन
    • बेहद स्लीक और प्रीमियम इंडोर यूनिट डिजाइन

    कमी

    • नॉइज लेवल को लेकर कुछ ग्राहकों ने शिकायत की।
    10

रूम साइज और बजट के अलावा एसी लेते वक्त इन बातों पर भी दें ध्यान

  • इंवर्टर या नॉन इंवर्टर एसी- अगर आपको एक आरामदायक कूलिंग देने वाला एसी चाहिए और साथ ही वह कम-से-कम बिजली खपत भी करे, तो Inverter एसी आपके लिए सबसे बढ़िया हो सकते हैं। वैसे तो ये नॉन-इंवर्टर के मुकाबले महंगे होते हैं, लेकिन लंबे निवेश के लिए ये एकदम उचित हैं। इस तरह के एसी कंप्रेसर को अलग-अलग स्पीड पर चलाते हुए एसी पावर को हीट लोड के हिसाब से कम-ज्यादा करने में सक्षम होते हैं, जिससे कमरे का तापमान भी स्थिर रहता है और ज्यादा बिजली भी खर्च नहीं होती है।
  • कंवर्टिबल मोड्स भी हैं जरूरी- कंवर्टिबल मोड्स वाले एसी उन लोगों के लिए बढ़िया रहते हैं, जिनकी कूलिंग से जुड़ी जरूरतें समय और मौसम के अनुसार बदलती रहती हैं। इस तरह के एसी अलग-अलग कूलिंग मोड्स के साथ आते हैं, जिन्हें आप मौसम, कमरे के तापमान, ठंडक की जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं। जैसे अगर आपको कमरा तुरंत ठंडा करना है तो Turbo Mode, उमस वाली गर्मी से बचना है तो ड्राय मोड, सोते वक्त आरामदायतक ठंडक चाहिए तो स्लीप मोड, साथ ही कम बिजली खपत के साथ बढ़िया ठंडक चाहिए तो इको या एनर्जी सेवर मोड।
  • एसी मटेरियल पर करें गौर- जो अपने घरों के लिए स्प्लिट एसी ले रहे हैं, उनमें आपको दो अलग-अलग यूनिट मिलते हैं एक कमरे में लगाने के लिए और एक बाहर रखा जाने वाला। अब ऐसे में एसी का जो यूनिट बाहर रहने वाला है उसके मटेरियल पर ध्यान देना जरूरी है। लंबे जीवनकाल, बेहतर स्थायित्व और शक्तिशाली प्रदर्शन के लिए आपको Copper Condenser कॉइल वाले एसी लेने चाहिए। वहीं कुछ ऐसे में ज़ंज और संक्षारण से सुरक्षा देने वाली अलग-अलग तरह की कोटिंग भी दी जाती हैं। कॉपर कॉइल वाले एसी ना सिर्फ लंबा चलते हैं, बल्कि ये कम रख-रखाव में भी बेहतर प्रदर्शन देने के लिए भी जाने जाते हैं।
  • कुछ अन्य जरूरी फीचर्स- कमरे में दूर तक और तेजी से ठंडक फैलाने के लिए आपको एसी के एयर थ्रो और फ्लो दोनों पर गौर करना चाहिए। इसके अलावा एसी कौन-सी रेफ्रिजरेंट गैस भरी है यह भी देखें, R32 इसके लिए बढ़िया रहती है। आप स्मार्ट Wi-Fi कंट्रोल वाले एसी भी देख सकते हैं, क्योंकि इन्हें आप रिमोट के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन और वॉइस कंट्रोल के जरिए भी ऑपरेट कर सकते हैं। वहीं एसी की एनर्जी स्टार रेटिंग देखना भी जरूरी है, क्योंकि यह एसी की ऊर्जा कुशलता को दर्शाती है।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • भारत में अलग-अलग क्षमता वाले एसी किन ब्रांड्स के पास मिलेंगे?
    +
    अगर हम बात करें भारत में मिलने वाले सर्वश्रेष्ठ एसी ब्रांड्स की तो इस लिस्ट में पैनासोनिक, Haier, वोल्टास, LG, सैमसंग, Daikin, लॉयड, Blue Star, गोदरेज और क्रूज जैसे ब्रांड्स का नाम शामिल किया जा सकता है। इन ब्रांड्स के पास अलग-अलग क्षमता वाले विकल्प आपको मिल जाएंगे।
  • 1.5 टन एसी किस साइज के कमरे के लिए सही रहता है?
    +
    अगर आपको एक मीडियम साइज के कमरे में एसी लगना है तो 1.5 टन क्षमता वाला विकल्प सही हो सकता है। इस क्षमता वाले एसी 150 वर्ग फीट साइज वाले कमरे के लिए आप 3 या 5 Star एनर्जी रेटिंग वाला 1.5 टन सप्लिट AC चुन सकते हैं।
  • क्या बड़े साइज के कमरों को एसी ठंडा करते हैं?
    +
    हां, अगर आपको किसी बड़े कमरे या हॉल में एसी लगाना है जिनका साइज 200 वर्ग फीट है तो उसके लिए 2 टन क्षमता वाले Split एसी सही विकल्प हो सकते हैं। ये AC बड़े कमरों को भी आसानी से ठंडा कर सकते हैं। इन एसी को घरों के अलावा किसी ऑफिस, गोदाम या दुकान में भी लगाया जा सकता है।
  • छोटे कमरों के लिए किस क्षमता वाले एसी उपयुक्त होंगे?
    +
    अगर आपको किसी छोटे कमरे में एसी लगाना है जिसका साइज 120 वर्ग फीट तक का है तो 0.5 टन, 0.8 टन या 1 टन क्षमता वाले स्प्लिट एसी काम आ सकता है।

You May Also Like