एयर कंडीशनर आग उगलती गर्मी में कमरे के तापमान को कम करके आरामदायक ठंडक देते हैं। हालांकि जब हमें ज्यादा ठंडक की जरूरत नहीं होती है, तो हम एसी की जगह सीलिंग फैन चालू कर लेते हैं। लेकिन अब एयर कंडीशनर में कुछ ऐसा फीचर्स मिलने लगा है, जिसकी चलते हो सकता है कि आपको बार-बार फैन चलाने की आवश्यकता न पड़े। वो खास फीचर है AC का Fan Mode। फैन मोड किसी भी एसी का ऐसा खास फीचर जो कमरे के तापमान को कम नहीं करता है, लेकिन आपको बढ़िया जरूर देता है, जिससे कमरे में आरामदायक माहौल बना रहता है। हालांकि यह मोड सभी एयर कंडीशनर में नहीं दिया जाता है। एसी के कुछ मॉडल्स में ही फैन मोड देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आपके भी एसी में फैन मोड है, लेकिन आप इसके फीचर से अभी तक अनजान थे या फिर अपने हाउस ऑफ एप्लाइंसेस में फैन मोड वाला एक एयर कंडीशनर शामिल करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कि यह कैसे काम करता है और इसके लाभ क्या हैं-
कैसे काम करता है एसी का फैन मोड और क्या है इसका लाभ?
जब भी आप एसी का फैन मोड चालू करते हैं, तो यह कमरे के तापमान में कोई बदलाव किए बिना आपके कमरे में हवा देता है। यानी कमरे का तापमान पहले जैसा ही रहता है, बस आपको गर्मी से राहत के लिए बराबर हवा मिलती रहती है। इस मोड की मदद से एयर कंडीशनर बाहरी हवा को कमरे में खींचता है और बाहर से आने वाली हवा एसी की कूलिंग कॉइल्स से होती हुई कमरे में आती है। इस मोड का इस्तेमाल आप एसी के कंप्रेसर को चलाए बिना ही कर सकते हैं, जिससे अनावश्यक रूप से ऊर्जा की खपत कम होती है। यानी एसी का फैन मोड आपको बढ़िया हवा तो देगा ही, साथ ही ज्यादा ज्यादा बिजली खपत भी नहीं करेगा।
Top Six Products
Blue Star 2 Ton 3 Star Fixed Speed Window AC
यह ब्लू स्टार ब्रांड का 2 टन की कैपेसिटी वाला विंडो एसी है। फैन मोड के साथ आने वाला यह एसी आपके कमरे के तापमान को भी नियंत्रित रखता है। यह एसी बड़े कमरों के लिए उपयुक्त हो सकता है। इसमें टर्बो कूल फीचर दिया गया है, जो भीषण गर्मी के दौरान भी कुछ ही मिनटों में कमरे को ठंडा कर सकता है। इस एसी में हाई एनर्जी एफिशिएंसी वाला रोटरी कंप्रेसर लगा हुआ है, जो कम बिजली का इस्तेमाल करते हुए अधिक ठंडक देता है। बिजली की अधिक बचत के लिए इस एसी को इको मोड के साथ पेश किया जा रहा है। इस विंडो एयर कंडीशनर का नॉइस लेवल 56 dB है। एंटी कोरोजिव ब्लू फिन प्रोटेक्शन के साथ आने वाला यह एसी पानी और जंग से सुरक्षा प्रदान करते हुए बेहतर कूलिंग देता है। ब्लू स्टार ब्रांड के इस विंडो एसी में एक ड्राई मोड भी दिया गया है, जो कमरे से नमी को कम करता है, जिससे चिपचिपी गर्मी से राहत मिलती है। इस विंडो एसी को 3 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ पेश किया जा रहा है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- ब्लू स्टार
- कैपेसिटी- 2 टन
- कूलिंग पावर- 20387 ब्रिटिश थर्मल यूनिट
- प्रोडक्ट डायमेंशन- 73.3D x 66W x 43H सेंटीमीटर
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
- वाटेज- 5975 वॉट
खूबियां
- फास्ट कूलिंग
- इको मोड
- ह्यूमिडिटी कंट्रोल फीचर
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार इस एसी में इसमें त्रुटियां दिख रही हैं।
01
LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Window AC
4 वे एयर स्विंग के साथ आने वाला यह एलजी ब्रांड का विंडो एयर कंडीशनर है। 3 फैन स्पीड वाले इस एसी में वेरिएबल स्पीड वाला इन्वर्टर कंप्रेसर लगा हुआ है, जो तापमान के अनुसार पावर को अपने आप एडजस्ट करता है, जिससे आरामदायक ठंडक तो मिलती ही है, साथ ही बिजली की खपत भी कम होती है। यह 1.5 टन की क्षमता वाला एसी 111 से 150 वर्ग फीट तक के मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकता है। इतना ही नहीं, एली ब्रांड का यह विंडो एसी 54 डिग्री सेल्सियस तापमान पर भी कमरे को ठंडा करने की क्षमता रखता है, जिससे आपको अधिक गर्मी में भी राहत मिलती है। 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले इस एसी की वार्षिक ऊर्जा खपत 1115.04 यूनिट है। एशियन ब्लैक प्रोटेक्शन के साथ इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल भी लगी हुई है, जो जंग से सुरक्षा प्रदान करते हुए बेहतर कूलिंग देती है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- LG
- मॉडल- UW-Q18WUXA
- क्षमता - 1.5 टन
- वार्षिक ऊर्जा खपत- 1115.04 किलोवाट घंटे प्रति वर्ष
- नॉइज लेवल- 44 dB
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
- वाट क्षमता- 1700 वाट
खूबियां
- कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग
- 4 वे एयर स्विंग
- एचडी फ़िल्टर
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार एसी का नॉइज लेवल ज्यादा है।
02
Carrier 1.5 Ton 3 Star Wi-Fi Smart Flexicool Inverter Split AC
यह कैरियर ब्रांड स्प्लिट एसी है, जो कि 1.5 टन की कैपेसिटी में मिल रहा है। मध्यम आकार के कमरों में इस एसी को लगाया जा सकता है। फ्लेक्सीक्यूल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस स्प्लिट एसी में एक वेरिएबल स्पीड वाला कंप्रेसर लगा हुआ है, जो हीट लोड के आधार पर बिजली को समायोजित करता है। साथ ही इसमें 6-इन-1 कन्वर्टिबल मोड दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल अपनी कूलिंग आवश्यकता के अुसार किया जा सकता है। इससे 50%* तक ऊर्जा बचत होती है। कैरियर ब्रांड का यह स्मार्ट एसी है, जिसमें स्मार्ट-वाईफाई की सुविधा मिल रही है। साथ ही इस एसी को अपनी आवाज से भी ऑपरेट किया जा सकता है। इस एसी में एचडी और पीएम 2.5 फिल्टर लगे हुए हैं, जिससे आपको साफ और स्वच्छ हवा मिलती है। इसमें 4 फैन स्पीड भी दिए गये हैं, जिनको अपनी जरूरत के अनुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- कैरियर
- क्षमता- 1.5 टन
- वार्षिक ऊर्जा खपत- 952.68 किलोवाट घंटे प्रति वर्ष
- नॉइज लेवल- 42 डीबी
- फॉर्म फैक्टर- मिनी-स्प्लिट
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
- वाट क्षमता- 1560 वाट
खूबियां
- इन्वर्टर कंप्रेसर
- WiFi सक्षम
- एयर प्यूरिफिकेशन फ़िल्टर
- ऑटो क्लीन
- फ़ास्ट कूलिंग
कमी
- एसी के बारे में कोई खास कमी नहीं बताई गई है।
03
Samsung 1.5 Ton 5 Star AI Inverter Smart Split AC
5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाला यह सैमसंग ब्रांड का एयर कंडीशनर है। इसकी वार्षिक बिजली की खपत 751.24 यूनिट है। बीस्पोक एआई फीचर के साथ आने वाले इस स्प्लिट एसी में वाई-फाई और वॉयस कंट्रोल की सुविधा मिल रही है। यानी इस एयर कंडीशनर को आप रिमोट के अलावा अपनी आवाज या फिर स्मार्ट फोन से भी ऑपरेट कर सकते हैं। एआई एनर्जी मोड के साथ आने वाला यह एसी 30% बिजली बचत करने में भी सक्षम है। 1.5 टन की क्षमता वाला यह एसी मीडियम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त हो सकता है। 5 स्टेप कन्वर्टिबल मोड के साथ आने वाला यह एयर कंडीशनर आपको अलग-अलग कूलिंग जरूरतों के अनुसार कूलिंग मोड को सेट करने की अनुमति देता है। फास्ट कूलिंग फीचर के साथ आने वाला यह एसी कमरे को 58 डिग्री सेल्सियस तापमान पर ठंडा कर सकता है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- सैमसंग
- मॉडल- AR50F19D1NHNNA
- क्षमता- 1.5 टन
- वार्षिक ऊर्जा खपत- 751.24 किलोवाट घंटे प्रति वर्ष
- नॉइज लेवल- 50 डीबी
- स्थापना प्रकार- स्प्लिट सिस्टम
- फॉर्म फैक्टर- मिनी-स्प्लिट
खूबियां
- इन्वर्टर कंप्रेसर
- कॉपर एंटी-बैक्टीरियल फ़िल्टर
- कोटेड कॉपर ट्यूब
- 4 वे स्विंग
- 3 स्टेप ऑटो क्लीन
कमी
- कुछ यूजर्स को इंस्टॉलेशन सर्विस सही नहीं लगी।
04
Panasonic 1.5 Ton 5 Star Premium Wi-Fi Inverter Smart Split AC
पैनासोनिक ब्रांड का यह स्प्लिट एसी 1.5 टन कैपेसिटी और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ मिल रहा है। 120-170 स्क्वायर फीट तक के मीडियम साइज के कमरों के लिए यह एसी उपयुक्त हो सकता है। 7इन1 कन्वर्टिबल मोड के साथ आने वाले वाले इसी एसी को अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग कूलिंग मोड पर सेट किया जा सकता है। वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर के साथ आने वाला यह एसी हीट लोड के आधार पर कूलिंग क्षमता को समायोजित करता है। यह एयर कंडीशनर वाई-फाई सक्षम है, जिसे आप अपने मोबाइल फोन से भी ऑपरेट कर सकते हैं। बेहतर कूलिंग और कम रखरखाव के लिए इस एसी में कॉपर कंडेंसर कॉइल लगी हुई है। यह पैनासोनिक ब्रांड का स्प्लिट एसी 145-286 V ऑपरेटिंग वोल्टेज रेंज के भीतर स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन देता है। लीकेज को रोकने के लिए इस एसी में शील्डब्लू+ प्रोटेक्शन कोटिंग भी की गई है।
स्पेसिफिकेशन
- ब्रांड- पैनासोनिक
- क्षमता- 1.5 टन
- वार्षिक ऊर्जा खपत- 759.55 किलोवाट घंटे
- नॉइज लेवल- 34 dB
- स्थापना प्रकार- स्प्लिट सिस्टम
- फॉर्म फैक्टर- स्प्लिट
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
- वाट क्षमता- 1270 वाट
खूबियां
- 7-इन-1 कन्वर्टिबल + ट्रू AI
- वॉयस कंट्रोल फीचर
- 4 वे स्विंग
कमी
- कुछ यूजर्स के अनुसार यह एसी सही से काम नहीं करता है।
05
LG 1.5 Ton 3 Star DUAL Inverter Split AC
3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाला यह एलजी ब्रांड का स्प्लिट एसी है। यह एयर कंडीशनर डुअल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ मिल रहा है, जो बेहतर ठंडक देता है और इसके इस्तेमाल से कम बिजली खपत भी होती है। AI 6-इन-1 कन्वर्टिबल मोड के साथ आने वाला यह यह एयर कंडीशनर कमरे के तापमान के आधार पर अपने आप पावर को समायोजित करता है। 1.5 टन की कैपेसिटी वाला यह 111 से 150 वर्ग फुट तक के मध्यम आकार के कमरों में लगाने के लिए सही हो सकता है। 120V से 290V वोल्टेज रेंज के भीतर यह एसी स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन देता है। इसमें 6 फैन स्पीड दिए गए हैं। यह एसी 55 डिग्री सेल्सियस तापमान पर शानदार कूलिंग देने में सक्षम है। एंटी-वायरस प्रोटेक्शन और एचडी फ़िल्टर के साथ आने वाला एलजी ब्रांड का यह एसी आपको साफ और स्वच्छ हवा देता है।
स्पेसिफिकेशन
- वार्षिक ऊर्जा खपत- 852.44 किलोवाट घंटे प्रति वर्ष
- नॉइज लेवल- 26 डीबी
- स्थापना प्रकार- स्प्लिट सिस्टम
- फॉर्म फैक्टर- मिनी-स्प्लिट
- वोल्टेज- 230 वोल्ट
- वाट क्षमता- 1482 वाट
खूबियां
- इन्वर्टर कंप्रेसर
- ऑटो क्लीन
- स्लीप मोड
- फास्ट कूलिंग
कमी
- कुछ यूजर्स को एसी की क्वालिटी सही नहीं लगी।
06
किस समय करना चाहिए एसी के फैन मोड का इस्तेमाल?
- कम गर्मी में- एसी के फैन मोड का इस्तेमाल ऐसे समय पर किया जा सकता है, जब आपको ज्यादा ठंडक की आवश्यकता न हो। इसका इस्तेमाल आप कम हल्की गर्मी वाले मौसम में कर सकते हैं।
- रात में- रात का वातावरण दिन की तुलना में कम गर्म होता है, जिस वजह से कभी-कभी एसी की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में आप फैन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कमरे का तापमान ठंडा होने पर- कभी-कभी ऐसा होता है कि देर तक एसी के चालू रहने से कमरे का तापमान काफी ठंडा हो जाता है। ऐसे में अक्सर लोग एसी बंद करके सीलिंग फैन चालू कर देते हैं। हालांकि आप ऐसे समय पर सीलिंग फैन की जगह एसी के फैन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ऊर्जा की बचत के लिए- एसी का फैन मोड कम बिजली की खपत करने में सक्षम होता है। ऐसे में कमरे का तापमान सामान्य रहने पर बिजली बचाने के लिए इस मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किस ब्रांड के पास मिलेंगे फैन मोड वाले एसी के ऑप्शन?
भारतीय बाजार में आपको अलग-अलग ब्रांड के काफी सारे एयर कंडीशनर के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे, जिनमें फैन मोड के अलावा कई फीचर्स दिए जाते हैं। इनमें विंडो और स्प्लिट दोनों ही तरह के एयर कंडीशनर शामिल हैं। हालांकि अगर आपको किफायती रेंज में एसी के विकल्प देखने हैं, तो आपके लिए गोदरेज, वोल्टास और लॉयड जैसे नामी ब्रांड के एयर कंडीशनर उपयुक्त हो सकते हैं। वहीं एडवांस फीचर वाले एसी की तलाश है तो आप कैरियर, डायकिन, पैनासोनिक, व्हर्लपूल और क्रूज के विकल्प देख सकते हैं। इन ब्रांड्स के पास विभिन्न फीचर्स के साथ अलग-अलग कैपेसिटी वाले एसी के विकल्प आसानी से मिल जाएंगे।
फैन मोड के साथ आने वाले एसी की क्या हैं अतिरिक्त खूबियां?
फैन मोड के साथ आने वाले एसी की अपने आप में काफी सारी खूबियां हैं। यह एसी के सामान्य मोड की तुलना में कम बिजली खपत करता है, जिस वजह से आपका बजट भी संतुलित रहता है। इसके अलावा एयर कंडीशनर का फैन मोड पूरे कमरे में हवा फैलाता है, जिससे कमरे का तापमान नियंत्रित रहता है। इसके अलावा फैन मोड की मदद से एसी बाहर से हवा खींचकर कमरे में लाता है और कमरे की हवा को बाहर करता है, जिससे कमरे में बराबर वेंटिलेशन बनी रहती है। इतना ही नहीं, एसी का फैन मोड कमरे की नमी को भी नियंत्रित रखता है।
इन्हें भी देखें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।