हवा को शुद्ध बनाए रखने के लिए कौन-से Indoor Plants बढ़िया होते हैं? जानें विकल्प

अपने घर में शुद्ध और स्वच्छ हवा को बरकरार रखना है तो ये इंडोर प्लांट्स काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

इंडोर प्लांट्स For Air Purification
इंडोर प्लांट्स For Air Purification

क्या आपने यह महसूस किया है कि घर के अंदर भी सही ढंग से सांस नहीं ले पाते है और हमेशा कोई-ना कोई सदस्य बीमार पड़ जाता है? आपको बता दें यह सब हमारी बदलती दिनचर्या और प्रदूषित हवा की वजह से हो रहा है। यदि देखा जाए तो प्रदूषण आजकल की एक बड़ी समस्या बन चुका है। घर के अंदर की हवा भी कई बार प्रदूषित हो जाती है, जिससे स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ सकता है और हम बीमार हो सकते हैं। इस स्थिति में आप कुछ शानदार इंडोर पौधों को घर में लगाकर न केवल आप अपने घर की सजावट को बढ़ा सकते हैं बल्कि हवा को भी शुद्ध रखा जा सकता है। साज-सज्जा में मौजूद आज हम कुछ ऐसे पौधों के विकल्पों को लेकर आएं हैं जो एयर प्यूरीफिकेशन में बेहद असरदार साबित हो सकते हैं। इनमें आपको स्नैक प्लांट्स, एलोवेरा, मनी प्लांट्स, पीसी लिली आदि जैसे पौधों के बेहतरीन और विभिन्न प्रकार के विकल्प मिल सकते हैं जो ना सिर्फ हवा को स्वच्छ बनाने में मदद कर सकते हैं बल्कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा को भरने का भी काम कर सकते हैं। 

इंडोर प्लांट्स की देखभाल कैसे कर सकते हैं?

क्या आपको भी लगता है कि इंडोर प्लांट्स की देखभाल मुश्किलों वाले काम है? आपको बता दें, थोड़ी सी सावधानी और हल्की जानकारी की मदद से यह काम काफी आसान हो सकता है। ये पौधे कम जगह में भी पनपते हैं और ज्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन नियमित देखभाल से ये और भी ज्यादा सुंदर और ताजगी से भरपूर बने रह सकते हैं। इंडोर पौधों को अधिक पानी देने से ये खराब हो सकते हैं, इसलिए इन्हें हफ्ते में 1 से 2 बार पानी देना ही काफी होता है। कई सारे Indoor Plants तेज धूप को नहीं सह पाते हैं और खराब हो सकते हैं इसलिए इन्हें ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां से सूरज की हल्की रोशनी आती हो और साथ ही, ऐसी जगह भी जहां से ताजी हवा आती रहे। आप इसे खिड़की के पास रख सकते हैं क्योंकि पूरी तरह बंद कमरे में पौधों का दम घुट सकता है। साथ ही, हफ्ते में एक बार पत्तियों को पोंछ सकते हैं ताकि धूल न जमे। हर 1-2 महीने में हल्की जैविक खाद डालते रहने से पौधे स्वस्थ रहते हैं। यदि आपको पत्तियों पर छोटे-छोटे कीड़े दिखें, तो नीम ऑयल या घरेलू स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Top Five Products

  • Ugaoo Indoor Air Purifier Plants For Home With Pot Money Plant

    मनी प्लांट्स को हवा को शुद्ध बनाए रखने के लिए काफी सही विकल्प माना जा सकता है। यह हवा में मौजूद प्रदूषण को सोखता है और शुद्ध हवा प्रदान करने में मदद करता है। इसको ज्यादा सूर्य की रोशनी नहीं चाहिए होती है, इसलिए आप आराम से अपने खिड़की पर या अपने घर में ऐसी जगह पर लगा सकते हैं, जहां आंशिक रोशनी आती हो। इसका रख-रखाव भी काफी आसान है और इसे हफ्ते में बस 1 से 2 बार पानी देना भी काफी है। Money Plants की खासियत होती है कि यह फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और कार्बन मोनोऑक्साइड को वातावरण से हटाता है और सांस लेने योग्य शुद्ध हवा देते हैं। यह आपको 2 कॉम्बो पैक में मिल जाएगा जिसे आप अपने डाइनिंग रूम से लेकर अपने लिविंग रूम तक में आसानी से सजा कर रख सकते हैं।

    01
  • Amulya Farms & Nursery Air Purifying Broken Heart Indoor Live Plants

    हवा को शुद्ध रखने के साथ-साथ यदि अपने घर की सजावट और हरियाली के लिए भी आप पौधे ढूंढ रहे हैं तो यह इंडोर प्लांट आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस Broken Heart पौधों के साथ ना सिर्फ हवा स्वच्छ और शुद्ध हो सकता है बल्कि यह आपके स्ट्रेस को भी कम करने में आपकी मदद कर सकता है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकता है। इसके पत्तों का डिजाइन हर्ट शेप में बना है जो इसे काफी आकर्षक लुक देते हैं और आपके घर की सजावट में भी मदद करते हैं। गर्मियों के मौसम में इसे हफ्ते में बस 1 बार पानी देने की आवश्यकता है तो वहीं सर्दियों में इसे हफ्ते में 2 से 3 बार पानी दिया जा सकता है। आप इसे ऐसी जगह पर रख सकते हैं जहां से सूरज की रोशनी काफी कम आती हो, जैसे इसे आप अपने बेडरूम, किचन, ऑफिस टेबल आदि पर रख सकते हैं।

    02
  • KYARI Sansevieria Green Snake Air Purifier Plant

    100% जैविक वाला यह इंडोर सैनसेविरिया ग्रीन स्नेक प्लांट आपके घर के किसी भी स्थान पर हरियाली का बोल्ड स्पर्श जोड़ सकता है, जिससे आपके घर से लेकर ऑफिस तक में आपको एक सुखद अनुभव मिल सकता है। यह स्नैक प्लांट वातावरण में मौजूद टॉक्सिन को हटाकर शुद्ध आक्सिजन देने में मदद कर सकते हैं। इसकी खासियत है कि यह वजन में भी काफी हल्के होते हैं जिससे इन्हें आसानी से कहीं भी लगाया जा सकता है और यह हवा को तो शुद्ध करते ही हैं, साथ ही धूल को भी हटाने में मदद करते हैं। आपको बता दें, यह सबसे प्रभावी वायु-शोधक पौधों में से एक माना जाता है और साथ ही इसे सुरक्षात्मक ऊर्जा और सौभाग्य लाने वाला भी माना जाता है। खैर हम इसकी कोई पुष्टि नहीं करते हैं। इसको आप उच्च गुणवत्ता वाली कोकोपीट मिट्टी में लगा सकते हैं, जो नमी बनाए रखने में मदद कर सकता है और साथ ही मजबूत जड़ों के विकास के लिए आवश्यक पोषक तत्व को भी प्रदान करता है।

    03
  • Ugaoo Air Purifying Bamboo Palm Live Plant With Grow Pot

    उगाओ ब्रांड का यह पालं पौधा सफेद रंग के गमले के साथ आता है जो आपके घर के लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। यह Bamboo Palm का पौधा पोषक तत्वों से भरपूर ग्रो पॉट्स के साथ आता है जो आपके पौधों को 6 महीने तक हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है। यह एयर प्युरीफिकेशन के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है और साथ ही आप इसे अपने घर में कहीं भी इसे आसानी से लगा सकते हैं, जैसे, लिविंग रूम, बालकोनी, बेडरूम आदि। इसकी ऊंचाई 8.0 सेमी है जिससे यह काफी प्यारा भी दिखता है।

    04
  • Amulya FARMS & NURSERY Air Purifying White Peace Lily

    यह व्हाइट पीस लिली का पौधा हवा को शुद्ध करने के मामले में एक सच्चा चैंपियन माना जाता है, जो आपके घर से विषाक्त पदार्थ या हानिकारक रसायनों को सोखता है और शुद्ध ऑक्सीजन देने में मदद करता है। यह आपको 2 कॉम्बो पैक में मिल जाएगा और इसके साथ आपको 4 इंच का गमला भी मिल जाएगा जोकि काफी मजबूत, टिकाऊ और एक शानदार लुक के साथ आते हैं। इस पीसी लिली वाले पौधे में सफेद रंग के फूल होते हैं जो आपके घर की सजावट में चार चांद लगा सकते हैं और साथ ही इनकी चमकदार पत्तियां आकर्षक का केंद्र भी बन सकती है। हवा को शुद्ध रखने के साथ मानसिक शांति के लिए भी आप इस इंडोर प्लांट को अपने घर में लगा सकते हैं।

    05

हवा को शुद्ध रखने वाले इंडोर प्लांट्स को लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

क्या आप भी अपने घर के लिए हवा को शुद्ध रखने वाले पौधों को ढूंढ रहें हैं, लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इनको लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? तो आपको बता दें कि बस थोड़ी-सी जानकारी के जरिए आप अपने घर के लिए बढ़िया एयर प्युरीफिकेशन वाले पौधे ले सकते हैं। जैसे, एक बात का ध्यान रखें कि हर पौधा एयर प्यूरीफायर नहीं होता। इसलिए जब भी इसे लेने जाएं तो इनकी वैरायटी की पहचान जरूर कर लें। आप स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, पीस लिली, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा जैसे पौधों को अपने घर के लिए ले सकते हैं। ये सारे पौधे प्रदूषित हवा को सोखकर शुद्ध हवा देने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, हर पौधे की रोशनी की जरूरत अलग होती है। आप ऐसे पौधे चुन सकते हैं जो आपके घर के रोशनी के अनुसार आसानी से पल-बढ़ सकें। घर के भीतर पौधा लगाना है तो गमले की आवश्यकता तो होगी ही, इसलिए आप कोशिश करें कि Air Purification वाले इंडोर Plants के लिए ड्रेनेज वाले गमले लें ताकि इससे अतिरिक्त पानी बाहर निकल सकें। आपको बता दें, सावधानी से चुनें गए पौधों की मदद से आपको लंबे समय तक शुद्ध हवा मिल सकती है और आपके घर में हरियाली बनी रह सकती है। 

इन्हें भी पढ़ें - 

  1. अपने Bedroom की दीवर को कैसे करें Decorate? देखिए आकर्षक आइडिया
  2. बगीचे को खूबसूरत लुक देने के लिए कौन-से आउटडोर Lights हो सकते हैं बेहतर?
  3. किराए के मकान को कैसे करें Decorate? विकल्पों के साथ जानिए

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या सभी इंडोर पौधे हवा को शुद्ध करते हैं?
    +
    नहीं, सभी इंडोर पौधे हवा को शुद्ध नहीं करते हैं। कुछ विशेष पौधे जैसे स्नेक प्लांट, पीस लिली, स्पाइडर प्लांट आदि के बारे में माना गया है कि ये वायु में मौजूद हानिकारक तत्वों को सोखने की क्षमता रखते हैं और हवा को स्वच्छ बनाते हैं।
  • क्या इन पौधों को बहुत धूप की जरूरत होती है?
    +
    अधिकतर एयर-प्यूरीफाइंग Indoor Plants कम रोशनी में भी जीवित रह सकते हैं, लेकिन हल्की धूप या रोशनी मिलती रहे तो ये ज्यादा स्वस्थ रह सकते हैं, हां लेकिन इन्हें ज्यादा धूप की आवश्यकता नहीं होती है।
  • क्या इंडोर प्लांट्स का देखभाल बहुत मुश्किल होता है?
    +
    नहीं, कुछ सावधानियों का ख्याल रखके आप आसानी से इंडोर प्लांट्स की देखभाल कर सकते हैं। जैसे, इन्हें ऐसी जगहों पर लगाए जहां धूप की रोशनी ज्यादा ना हो और साथ ही इनमें इनकी जरूरत के हिसाब से पानी समय-समय पर देते रह सकते हैं।
  • क्या यह पौधे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित हैं?
    +
    कुछ पौधे जैसे एलोवेरा और स्पाइडर प्लांट सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन कुछ जैसे पीस लिली और स्नेक प्लांट पालतू जानवरों के लिए हल्के विषैले हो सकते हैं। इसलिए पालतू जानवरों वाले घरों में पौधे चुनते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है।