अपने Bedroom की दीवर को कैसे करें Decorate? देखिए आकर्षक आइडिया

अपने कमरे की दीवारों को आकर्षक लुक देने की है इच्छा? तो काम आ सकते हैं ये प्रोडक्ट्स और आइडिया, कम बजट में आसानी से हो सकती है कमरे की कायापलट।

Bedroom की दीवार को कैसे करें Decorate?
Bedroom की दीवार को कैसे करें Decorate?

क्या अपने कमरे की पुरानी सी दिखने वाली दीवारों से बोर हो चुके हैं? क्या आप अपने बेडरूम को नया लुक देना चाहते हैं लेकिन ज्यादा खर्चा भी नहीं करना? तो चिंता करने की बात ही नहीं है क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी चीजों और आइडिया के बारे में बताएंगे जो आपके बेडरूम की दीवारों की सजावट को आकर्षक बनाने में मदद करेंगे। फोटो फ्रेम, शीशे, पेटिंग, पौधे और अन्य छोटे-मोटे सामान के साथ आप अपने कमरे की साज-सज्जा को एक आधुनिक और एलिगेंट टच दे सकते हैं। इन चीजों की सबसे अच्छी बात है कि ये आपको महंगे से लेकर किफायाती हर तरह के दाम में आसानी से मिल जाएंगी और इनके साथ आप कमरे की सजावट को अपने हिसाब से सेट भी कर सकेंगे। तो देर किस बात की आइए देखते हैं कि कैसे आपके कमरे की दीवारें कम मेहनत और चीजों के साथ शानदार बन सकती हैं।

बेडरूम की दीवारों पर ये चीजें लगेंगी आकर्षक

बेडरूम की दीवारों पर लगाने के लिए मार्केट में आपको कई ऐसी चीजें मिल जाएंगी जो सजावट के लिए काफी आकर्षक हो सकती हैं। आप अपने कमरे की दीवारों पर तरह-तरह के शीशे लगा सकते हैं जो कमरे की सजावट को शानदार बनाने के साथ ही आपके काफी काम भी आएंगे। इनमें आपको पारंपरिक से लेकर आधुनिक हर तरह की डिजाइन वाले विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा कमरे की दीवारों पर तरह-तरह के शेल्फ लगाकर आप उनपर शोपीस, किताबों, पौधे, फोटो फ्रेम, भगवान की मुर्तियां और अन्य चीजें आसानी से रख सकेंगे। इसके अलावा अपने कमरी की दीवारों को प्यारा लुक देने के लिए आप उनपर तरह-तरह Photo Frames लगा सकते हैं। दीवार पर टांगे जाने वाली घड़ियां हमेशा से ही किसी भी कमरे की सजावट के लिए पसंद की जाती हैं और इनमें आपको तरह-तरह की डिजाइन विकल्प मिल जाएंगे। लैंप, पेटिंग और टांगे जाने वाले पौधे भी आपके कमरे की दीवारों को आकर्षक बनाते हुए उसे एक आधुनिक टच दे सकते हैं। 

Top Five Products

  • RIZIK STORE Iron Metal Fancy Decorative Clear Image Wall Mount Floral Wall Mirror

    स्लीक डिजाइन वाला यह मिरर आपके बेडरूम की दीवार को आकर्षक बनाने के साथ-साथ आपके काफी काम भी आएगा। इसकी खासियत है कि यह आपको हर ऐंगल से आपको चेहरे को सही तरह से देखने में मदद करेगा। फ्लोरल डिजाइन वाले इस शीशे की खासियत है कि यह लगभग गर तरह के डेकोरेशन के साथ आसानी से मैच कर जाएगा। 10 इंच के साइज वाले इस मिरर में शामिल मजबूत हैंगिंग वायर और माउंटिंग हार्डवेयर, अतिरिक्त उपकरण या सहायता की आवश्यकता के बिना, इसे दीवार पर लगाने में आपकी मदद करेगी। इसके सामने का ग्लास पैनल मजबूत कोटिंग के साथ आता है, जिस वजह से यह आसानी से टूटेगा नहीं। यह HD सर्किल मिरर 5 मिमी पॉलिश फ्लोटिंग ग्लास से बना है, जिस पर स्टर्लिंग ब्लैक मिरर बैकिंग है। यह गोल आकार वाला शीशआपके कमरे को रोशन करने में भी मदद करेगा। 

    01
  • Art Street Sumptuous Memories - Set of 15 Individual Black Fiber Wood Photo Frames

    15 के सेट में आने वाला फोटो फ्रेम का यह सेट ब्लैक फाइबर वुड से बना है जो आपके कमरे की दीवार को सजाने में काफी मदद कर सकते हैं।हर फोटो फ्रेम की चौड़ाई 1'' इंच है और यह प्लास्टिक कवर के साथ आता है ताकि इसपर आसानी से खरोंच न लगे। इन सभी फ्रेम को या तो टेबल पर रखा जा सकता है या दीवार पर लटकाया जा सकता है। इसमें 8 फ्रेम हैं, जिनका आकार 5x7 इंच है और यह सफ़ेद माउंट के साथ आता है। 4 फ्रेम 4x6 इंच के हैं। तीन बड़े फ्रेम है जिनका आकार 8x10 इंच का है। इन Frames For Photo को मनचाहे तरीके से कमरे की दीवार पर लगा सकेंगे।

    02
  • kotart Boho Decorative Modern Wall Art Print

    आपके बेडरूम की दीवार को एक आधुनिक टच देने के लिए यह वॉल आर्ट काफी काम आ सकते हैं, जिसे 300 GSM वाले मोटे पेपर पर प्रिंट किया गया है। आयताकरा आकार वाले इन फ्रेम को इंजीनियर्ड वुड से बनाया गया है और इन और इसके रंग व प्रिंट भी काफी हाई क्वालिटी के हैं। ये Wall Art पोस्टर हर किसी को सकारात्मक जीवन जीने और अधिक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। अगर आप कुछ समय बाद आर्टवर्क को किसी अन्य पोस्टर या फोटो से बदलना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको MDF वुड बोर्ड को हटाना होगा और अपनी पसंद की नई फोटो डालनी होगी। 3 के सेट में आने वाले ये फ्रेम्स आसानी सी कमरे की दीवार पर टांगे जा सकते हैं। 

    03
  • Divine Trends Antique Brass Finish Spacer Wall Lamp

    हेवी मेटल बेस के साथ आने वाला यह लैंप आपके कमरे में रोशनी तो देगा ही, साथ-साथ दीवार की सजावट भी करेगा। मजबूत फ्रेम के साथ आने वाला यह लैंप काफी एलिगेंट फिनिश के साथ आता है जो लगभग हर तरह की सजावट के साथ सूट करेगा। 49.5L x 15W x 13H सेंटीमीटर की साइज वाला यह लैंप आसानी से आपके कमरे की दीवार पर सेट हो जाएगा और इसमें 9 Watt का कोई भी बल्ब लगा सकते हैं। ऑफ व्हाइट शेड वाले इस Lamp For Wall आपके कमरे को एक विंटेज फील दे सकता है और इसे ज्यादा रख-रखाव या पॉलिश की भी जरूरत नहीं होगी। 

    04
  • ABOUT SPACE Wall Sticker Clock - DIY 3D Adhesive Sticker

    आधुनिक डिजाइन वाली यह दीवार घड़ी कमरे की दीवार को सजाने के लिए आदर्श विकल्प हो सकती है। यह पढ़ने में स्पष्ट, बिना टिक-टिक के शांत मूवमेंट वाली विशेष और अनूठी वॉल क्लॉक आपकी सभी सजावट की ज़रूरतों को पूरा कर सकती है। इसके साथ आपका कमरा स्टाइलिश और आधुनिक बना सकता है। यह DIY वॉल क्लॉक EVA फोम से बनr है और इसके मिनट और घंटे की सुइयां धातु से बनी हैं। गोल आकार क्वार्ट्ज वाली यह दीवार घड़ी व्यास 1-20 इंच साइज वाली है। यह एक अलग डिजाइन वाली फ्रेमलेस क्लॉक है जिसे लगाना काफी आसान रहेगा।  

    05

कमरे की दीवारों को सजाने के लिए आधुनिक ट्रेंड क्या हैं?

अगर हम बात करें आजकल के आधुनिक चलनों की जिनके साथ कमरे की दीवारों को सजाया जा सकता है, तो इस लिस्ट में कई तरह की चीजों को शामिल किया जा सकता है। आजकल कम-से-कम चीजों के साथ कमरे को सजाने का चलन है, जिसके लिए नाजुक डिजाइन वाले शीशे, पेटिंग, वॉल आर्ट या घड़ियों को लोग लगाना पसंद करते हैं। इसी के साथ कमरे की दीवारों के रंग से मेल खाते हुए Decorative Item का इस्तेमाल भी इसके लिए किया जाता है। अगर कमरे की दीवार गहरे रंग की है तो हल्के रंग की चीजें और हल्के रंग की दीवारों पर गहरे रंग की चीजों का चलन आजकल बढ़ गया है। इसी के साथ कमरे की दीवारों पर अपने यादगर पलों को सजाने के लिए तरह-तरह के फोटो फ्रेम और कोलाज का भी इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, तरह-तरह के आधुनिक आर्ट पीस का भी इस्तेमाल करना लोग पसंद करते हैं। वहीं, आजकल तरह-तरह की लाइटों और लैंप को भी कमरे की दीवार पर लगाने का चलन है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बेडरूम की दीवार को सजाने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है?
    +
    आप अगर कम बजट में और आसान तरीके से अपने कमरे की गीवार को सजाना चाहते हैं तो इसके लिए एक आकर्षक डिजाइन वाले वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वॉलपेपर हर तरह की दीवार को एक आकर्षक लुक दे सकता है।
  • बेडरूम की दीवार को सजाने के लिए कौन से रंग अच्छे हैं?
    +
    नीले, हरे और गुलाबी रंग के हल्के शेड्स सुखदायक माने जाते हैं और शांति की भावना को बढ़ावा देते हैं। जब बेडरूम की बात आती है, तो एक स्थिर और शांत वातावरण बनाना ज़रूरी है जो आरामदायक नींद और विश्राम को बढ़ावा देता है।
  • दीवार को सजाने के लिए सस्ते विकल्प क्या हैं?
    +
    अपनी दीवारों को रंगना उन्हें सजाने का अब तक का सबसे किफायती विकल्प है। पेंट का सही चुनाव आपके कमरे को निखारेगा और इससे पैदा होने वाले मूड में बहुत बड़ा बदलाव आएगा। इसके साथ ही आप दीवार पर फोटो फ्रेम, मिरर, पेटिंग, वॉल आर्ट या घड़ी जैसी चीजों को टांगकर भी कमरी की सजावट कर सकते हैं।
  • वास्तु के अनुसार बेडरूम कैसे सजाएं?
    +
    वास्तु के अनुसार बेडरूम में बेड का सिरहाना पूर्व या दक्षिण दिशा की तरफ होना चाहिए। इससे परिवार की सेहत पर असर पड़ता है और नींद की गुणवत्ता पर भी प्रभाव पड़ता है। वास्तु जानकार के अनुसार सोने की पोजिशन साउथ या फिर वेस्ट होनी चाहिए। बेड का सिरहाना दीवार की तरफ दक्षिण या पश्चिम दिशा में होना चाहिए।