घर के कोनों को हरियाली से सजाएं इन 6 ट्रेंडी Indoor Plant Stands के साथ

आपके घर के कोनों को निखारने में यहां दिए कॉर्नर इंडोर प्लांट स्टैंड के 6 ट्रेंडी विकल्प आपकी मदद कर सकते हैं।

ट्रेंडी Indoor Plant स्टैंड
ट्रेंडी Indoor Plant स्टैंड

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में शांति और सुकून की तलाश हर किसी को होती है और उसमें प्रकृति की भूमिका बेहद अहम होती है। क्या आप भी अपने घर में शांति और सुकून की तलाश कर रही हैं और चाहती हैं कि घर की सजावट भी बनी रहें? तो क्यों ना ट्रेंड में चल रहे कॉर्नर इंडोर प्लांट स्टैंड का उपयोग किया जाए? यह तो सच है कि हरियाली न सिर्फ आंखों को सुकून देती है, बल्कि मन को भी शांत कर सकती है। यही कारण है कि लोग अब अपने घरों के भीतर भी पौधों को जगह देने लगे हैं। खासतौर पर जब बात घर के खाली कोनों की हो, तो एक खूबसूरत इंडोर प्लांट स्टैंड उस जगह को निखार सकता है। ये स्टैंड न केवल पौधों को सजाने का काम करते हैं, बल्कि घर की सजावट को भी एक नेचुरल और स्टाइलिश टच दे सकते हैं। चाहे आपका घर छोटा हो या बड़ा, सही कोने में रखा एक ट्रेंडी प्लांट स्टैंड आपके इंटीरियर को नया जीवन दे सकता है और साथ ही, आपके घर की साज-सज्जा में भी अहम भूमिका निभा सकता है। 

कौन-कौन से कॉर्नर इंडोर प्लांट स्टैंड ट्रेंड में है?

क्या आप भी अपने घर के कोनों का सही उपयोग करना चाहती हैं और इसे सजाना चाहती हैं, तो क्यों ना शुरुआत खूबसूरत और हरे-भरे तरीके से किया जाए? आप ट्रेंड में चल रहे कॉर्नर इंडोर प्लांट की मदद से ना सिर्फ अपने घर के कोनों को सजा सकते हैं बल्कि ये पौधे घर में हरियाली, ताजगी और शुद्ध हवा को बनाएं रखने में भी मददगार साबित हो सकते हैं। आपको बता दें मल्टी-टियर वुडन प्लांट स्टैंड काफी ट्रेंड में है और यह स्टैंड लकड़ी से बना होता है और इसमें कई लेवल होते हैं जहां आप एक से ज्यादा प्लांट्स रख सकती हैं। यह छोटे-बड़े दोनों प्लांट्स के लिए एकदम परफेक्ट हो सकते है। लिविंग रूम या हॉल के कोनों के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके अलावा मेटल ट्राइएंगल कॉर्नर स्टैंड भी आजकल लोकप्रिय हो रहा है जो तीन लेवल का होता है और खासतौर पर कोनों के लिए डिजाइन किया गया है। इसका ट्राइएंगल डिज़ाइन कॉम्पैक्ट होने के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देता है।अगर आपके पास फर्श की जगह कम है, तो हैंगिंग Trendy Plant Stand एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसे दीवार के कोने में फिट किया जा सकता है और इसमें लटकते हुए मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट या इंग्लिश आइवी जैसे प्लांट्स बेहद खूबसूरत लग सकते हैं। इको-फ्रेंडली और ट्रेंडी लुक देने के लिए बेंबू का स्टैंड एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह हल्का होता है और नेचुरल वाइब्स देता है।

Top Six Products

  • Snazzy Plant Stand 5 Tier Indoor Metal Flower Shelf

    5 टियर वाला यह मेटल का प्लांट स्टैंड आपके लिविंग रूम से लेकर बेडरूम और बालकोनी के कोनों में सजाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। अनोखे डिजाइन में तैयार किए गए इस प्लांट होल्डर में आप फूल के पौधे आदि को सजा कर रख सकते हैं। यह आपके घर की खूबसूरती को निखारने में भी मदद कर सकते हैं। यह काफी टिकाऊ भी है जिससे काफी सालों तक आपके घर में टिके रहेंगे और कोनों की खूबसूरती को बनाएं रखने में मदद कर सकते हैं। साथ ही यह स्थिर सरंचना के साथ आता है जिससे इससे कोई भी गमला या सामान टूट के नीचे नहीं गिर सकता है और यह ज्यादा हिलता भी नहीं है। इसकी खासियत है कि यह वाटरप्रूफ है जिससे पानी से भी खराब होने का कोई खतरा नहीं है। इसका वजन 5 किलोग्राम है जिससे आप घर के किसी भी कोने में इसको आसानी से लगा सकती है।

    01
  • ecofynd Zen Corner Plant Stands

    काले रंग में आने वाला यह प्लांट स्टैंड लोहे का बना हुआ है जो काफी मजबूत और टिकाऊ है। साथ ही, यह 3 टियर में आता है जिसका वजन 4.3 किलोग्राम हैं। आप इसे अपनी लिविंग रूम से लेकर, बालकोनी, बेडरूम और यहां तक की ऑफिस में भी सजा कर रख सकते हैं, जो आपके जगह को खास बनाने में मदद कर सकते हैं। उच्च गुणवता के साथ बने इस Stand की विशेषता है कि इसमें काफी लंबे समय तक जंग नहीं लगता है जिससे काफी सालों तक यह आपके घर की शोभा बढ़ा सकता है। आपको बता दें, इसका डाईमेंशन 83 x 21 x 70 सेमी है जिससे आप इसको घर के अंदर के साथ-साथ बाहर बगीचे में भी पौधों को सजा कर रखने में उपयोग कर सकते हैं। फोल्डिंग फीचर के साथ आने की वजह से आप इसका उपयोग नहीं होने पर आसानी से संभाल कर रख सकते हैं।

    02
  • Kuber Industries Large Metal 3 Tier Plant Stands

    मात्र 200 ग्राम के साथ आने वाला यह प्लांट स्टैंड वजन में हल्का होने के साथ-साथ काफी ट्रेंडी स्टाइल में आती है जिसको आप आसानी से अपनी घर के बालकोनी के साथ-साथ Living Room आदि में भी रख सकती है। यह 3 टियर के साथ आता है जिसमें आप फूलों के पौधे और मनी प्लांट आदि भी लगा सकते हैं। इसकी खासियत है कि इसमें हैंगिंग बास्केट के लिए भी विकल्प दिए गए हैं जिनमें आप आसानी से अपने पॉट को टांग कर रख सकती हैं और अपने कमरे को आकर्षक लुक दे सकती हैं। यह काफी मजबूत और टिकाऊ भी है जिससे जल्दी खराब नहीं होंगे और काफी सालों तक बने रहेंगे। साथ ही, यह जंगरोधी भी है जिससे अब जंग लगने का भी कोई खतरा नहीं होता है और-तो-और वाटरप्रूफ होने की वजह से पानी से खराब होने का भी कोई खतरा नहीं होता है। आपको यह काले रंग के अलावा, हरा, गुलाबी और सफेद रंग में भी मिल सकता है जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।

    03
  • GLOBAL QUALITY IMPEX, 5 Tier Golden Metal Plant Srand

    यदि आप अपने घर के कोनों को हरियाली के साथ सजाने के लिए एक मजबूत और टिकाऊ प्लांट स्टैंड की तलाश कर रहे हैं तो यह 5 टियर के साथ आने वाला Indoor Plant Stand आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। यह उच्च गुणवत्ता वाले मेटल से बना हुआ है और साथ ही गोल्डन रंग में आने की वजह से यह किसी भी इंटीरियर के साथ आसानी से मेल खा सकता है और आपके घर की शोभा बढ़ा सकता है। 45 x 20 x 70 सेमी डाईमेंशन के साथ आने की वजह से आप इसे बालकोनी से लेकर अपने लिविंग रूम में टीवी और सोफा के बगल में भी रख सकते है और साथ ही, खिड़की के पास भी रख सकते हैं, जिससे कम प्रकाश में आपके पौधे सुंदर और हरे-भरे रह सकते हैं। इसमें 2 लेयर के एंटी-रस्ट पेंट की गई जिसकी वजह से इसमें जंग की समस्या नहीं होती है।

    04
  • ARHAM ART Plant Stand Indoor Metal Plant Stands

    मेटल से बना यह प्लांट स्टैंड घर के कोनों को सजाने के लिए एक खूबसूरत विकल्प साबित हो सकता है, यह 6 टियर के साथ आता है जिसमें आप अपने मनपसंद पौधों को संभाल कर और सजा कर रख सकते हैं। यह सफेद रंग में आता है जो आपके घर के कोनों की खूबसूरती को दोगुना बनाने में मदद कर सकता है। 4 किलोग्राम वजन के साथ यह काफी हल्का भी होता है जिससे आप इसे एक कमरे से दूसरे कमरे में भी आसानी से ले जा सकते हैं। आप इस प्यारे से प्लांट स्टैंड में डैफोडील्स, गुलाब, लिली, ट्यूलिप, डेजी आदि जैसे छोटे-छोटे खूबसूरत फूलों के पौधे लगा सकते हो, जो आपके घर के कोनों को निखारने में मदद कर सकता है और-तो-और मेहमानों से तारीफे भी दिलवा सकता है।

    05
  • Livzing 2 tier Metal plant stand

    क्या आप भी अपने घर के कोनों की सुंदरता को बढ़ाना चाहते हैं तो यह 2 टियर वाला प्लांट स्टैंड आपके लिए एक शानदार विकल्प साबित हो सकता है। साथ ही, यह उच्च गुणवत्ता वाले मेटल से बना हुआ है जो काफी मजबूत और टिकाऊ है। यह काले रंग में आता है और साथ ही, मात्र 1.5 किलोग्राम के साथ यह काफी हल्का भी है जिससे आप अपने लिविंग रूम से लेकर बेडरूम और यहां तक की अपने ऑफिस रूम के कॉर्नर में भी आसानी से सजा कर रख सकते हैं। इसकी खासियत है कि यह U-Shaped Design के साथ आता है जो जगह बचाने के साथ-साथ आपके कमरे को एक स्टाइलिश टच देने में भी मददगार साबित हो सकता है। इसके नीचे का भाग एक स्थिर संरचना के साथ बनी है जो इसे बिना हिलाए-डुलाए इसकी स्थिरता को बनाए रखती है और आपके पौधों को गिरने से बचाने में मदद करती है।

    06

कॉर्नर इंडोर प्लांट स्टैंड लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं?

घर में छोटे से लेकर बड़े बदलाव तक घर के लुक को पूरी तरह बदलने में मदद कर सकते हैं। यदि आप सोच रही हैं कि कॉर्नर इंडोर प्लांट स्टैंड लगाने के क्या फायदे हो सकते हैं तो आपको बता दें, इसके कई सारे फायदे आपको मिल सकते हैं। जैसे; 

  • जगह की बचत - कोनों का उपयोग करना स्मार्ट डेकोर का हिस्सा माना जाता है। Corner वाले Plant Stand से आप फर्श की जगह बचा सकते हैं और छोटे घर या कम जगह में भी हरियाली ला सकते हैं।
  • घर की सुंदरता बढ़ाएं - खाली कोनों में प्लांट स्टैंड लगाने से घर का लुक तुरंत बदल सकता है। यह एक काफी आसान और छोटी लेकिन प्रभावी डेकोरेशन आइडिया है जो नेचुरल और मॉडर्न दोनों तरह की फीलिंग देता है।
  • बेहतर ऑर्गनाइजेशन - प्लांट्स को एक जगह स्टैंड पर रखने से वे व्यवस्थित रहते हैं। इससे सफाई आसान होती है और पौधे फैलते नहीं।
  • सकारात्मक ऊर्जा और ताजगी - पौधों से निकलने वाली ऑक्सीजन और हरियाली से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है। कोनों में लगे पौधे पूरे कमरे को फ्रेश और शांत माहौल दे सकते हैं।
  • विभिन्न डिजाइन विकल्प उपलब्ध - बाजार में कई स्टाइलिश कोना प्लांट स्टैंड्स उपलब्ध हैं, जैसे मेटल, वुडन, बेंबू, रोटेटिंग स्टैंड्स आदि, जिसे आप अपने इंटीरियर के अनुसार इन्हें चुन सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या कोने वाले प्लांट स्टैंड छोटे स्थानों के लिए सही होते हैं?
    +
    हां, कोने वाले प्लांट स्टैंड छोटे स्थानों के लिए सही हो सकते हैं। यह छोटे कमरों में जगह बचाने के साथ-साथ जगह का सदुपयोग भी करते हैं और साथ ही घर में ताजगी को बनाए रखते हैं।
  • कोने वाले प्लांट स्टैंड को कैसे स्टाइल कर सकते हैं?
    +
    आप Corner Plant Stand को स्टाइल करना चाहती हैं तो इनके साथ कई तरह के सजावट की वस्तुओं का उपयोग कर सकती हैं जैसे लाइट या विभिन्न ऊंचाई वाले पौधों का भी उपयोग कर सकती हैं।
  • कोने वाले इंडोर प्लांट स्टैंड को साफ करना मुश्किल है क्या?
    +
    नहीं, कोने वाले इंडोर प्लांट स्टैंड की सफाई इतनी भी मुश्किल नहीं है, आप इसे नियमित रूप से इसका धूल झाड़ कर भी इसे साफ-सुथरा रख सकती हैं और साथ ही महीने में 2-3 बार आवश्यकतानुसार हल्के साबुन और पानी का उपयोग कर इसे साफ कर सकती हैं।