लिविंग रूम घर का एक ऐसा हिस्सा होता है जहां पर कोई भी मेहमान आता है, तो उसे यहीं बैठाया जाता है। ऐसे में इस एरिया को सजा कर रखना काफी जरूरी होता है। लोग अलग-अलग तरीकों से अपने लिविंग रूम को सजाते हैं। यहां पर हम डिजाइनर वॉल क्लॉक की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने लिविंग रूम की दीवार पर लगा सकते हैं। ये सभी वॉल क्लॉक काफी ज्यादा स्टाइलिश हैं, जो आपके लिविंग रूम को मॉर्डन लुक देने के साथ ही आपको समय का पाबंद भी बनाएंगी। विलिंग रूम की साज-सज्जा के लिए ये वॉल क्लॉक अच्छी चॉइस हो सकती हैं।
लिविंग रूम को देंगी मॉर्डन लुक
ये सभी वॉल क्लॉक डिजाइन होने के साथ ही वजन में काफी हल्की और बेहतरीन हैं। ये सभी क्लॉक प्लास्टिक और मेटल मटेरियल से बनी हुई हैं। ड्यूरेबल मैटेरियल होने की वजह से ये जल्दी खराब भी नहीं होती है। ये भी एनालॉग वॉच हैं, जो गिफ्ट करने के लिए भी अच्छी चॉइस हो सकती हैं। वहीं लिविंग रूम के अलावा इन्हें बेडरूम, ऑफिस, कैफे और रेस्टोरेंट जैसी जगह पर भी लगा सकते हैं। साइलेंट होने की वजह से आपको इनकी टिक-टिक भी सुनने को नहीं मिलेगी।