किराए के मकान को कैसे करें Decorate? विकल्पों के साथ जानिए आइडिया

घर है किराए का तब भी हो सकती है उसकी आकर्षक सजावट यहां बताए गए विकल्पों के साथ। अब घर की रंगत को बदलने के लिए दीवार में कील लगाना नहीं होगा आवश्यक।

Rented House के लिए Decoration Ideas
Rented House के लिए Decoration Ideas

क्या आप एक किराए के मकान में रहते हैं लेकिन उसे सजा नहीं पा रहे क्योंकि मकान मालिक ने दीवार में कील ठोकने या किसी चीज को चिपकाने से सख्त मना किया है? अरे तो परेशान होने की बात ही नहीं है क्योंकि अब किराए का मकान भी घर लग सकता है, क्योंकि हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे सजावट के आइडिया के बारे में जो आपके Rented House की सजावट को बेहतर बना सकते हैं। जी हां! बिना दीवार में कोई छेद किए और बिना मकान की बनावट से छेड़-छाड़ किए आप अपने अपार्टमेंट को एक प्यारा लुक दे सकेंगे। साज-सज्जा के इन सुझावों के साथ आपका किराए का मकान भी अपना से लगेगा। लैंप, कार्पेट, नकली पौधे, फूलदान और शोपीस जैसी चीजें किफायती दाम में घर को सजाने में मदद करेंगी और इन्हें आप आसानी से सालों-साल इस्तेमाल कर सकेंगे। 

इन डेकोरेशन टिप्स के साथ किराएं का मकान भी लग सकता है शानदार

लगभग हर किराए के मकान में दीवर पर कील ठोकना या कुछ चिपकाना मना रहता है, ऐसे में सजावट की जाए तो कैसे? आप दीवार की जगह फर्श का इस्तेमाल करके घर को सजा सकते हैं। 

  • आजकल कई ऐसे लैंप आते हैं जिनपर खांचे बने होते हैं। ये कमरे को रोशन तो करेंगे ही,  लेकिन उनपर बने खांचो पर आसानी से सजावट की छोटी-छोटी चीजों को रखा जा सकता है। 
  • इसके अलावा बड़े आकार के फूलदान, नकली पौधे या स्टैचू भी आसानी से घर की सजावट के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। 
  • आप एक आकर्षक रंग वाला गलीचा बिछाकर भी घर की सजावट में चांर-चांद लगा सकते हैं।
  • किताबे रखने वाले शेल्फ को आप सजवाट का सामान रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इनपर आप छोटे-बड़े हर आकार वाली चीजों को रखकर घर को सजा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप सिर्फ अलग-अलग तरह के फर्नीचर के साथ भी अपने घर के Decoration में चार-चांद लगा सकते हैं। ये ऐसी चीजें हो जो सजावट के अलावा आपके काफी काम भी आएंगी। 

Top Five Products

  • Crosscut Furniture Tower Floor Lamp with Shelf

    पतली और आधुनिक डिजाइन में आने वाला यह फ्लोर लैंप आपके किराए के घर की सजावट को बेहतर करने के साथ-साथ कमरे में पर्याप्त रोशनी देने का भी काम करेगा। इस लैंप की खासियत है कि इसमें छोटे-छोटे शेल्फ लगे हुए हैं जिसपर आप सजावट का काफी सारा सामान भी आसानी से रख सकेंगे। 25D x 25W x 140H सेंटीमीटर साइज वाले इस Lamp With Shelf को अच्छी क्वालिटी की लकड़ी से बनाया गया है और इसके शेड को भी आसानी से निकालकर धोया जा सकता है। इस लैंप में आप LED बल्ब लगा सकते हैं और इसका वजन मात्र 4 किलोग्राम है। टावर स्टाइल वाला यह लैंप अलग-अलग रंगों व प्रिंट के विकल्प में मिल जाएगा, जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। 

    01
  • ARICK Decor 5ft Artificial Bamboo Plants Silk Tree

    घर में सजाने के लिए यह नकली बैंबू प्लांट काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। पॉलिस्टर और प्लास्टिक मटेरियल से बनाए गए इस प्लांट की हाइट 5 फीट है और यह दिखने में बिल्कुल असली जैसा लगेगा। यह प्लांट प्राकृतिक तने से बना है जिस वजह से इसमें आसानी से दुर्गंध नहीं आएगी। यह कृत्रिम बांस का पेड़ इनडोर सजावट के लिए असली पेड़ का सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है, जो आपके कमरे के किसी भी कोने में खालीपन को भर देगा। इस Indoor plant का पॉट काई की एक परत के साथ कवर किया गया है, ये डिजाइन इसे दिखने में अच्छा बनाती है। इसका पॉट ठोस सीमेंट से बना है जिस वजह से इसके गिरकर टूटने का खतरा नहीं रहेगा। 3000 ग्राम वजन वाले इस प्लांट को घर के किसी भी कोने में आसानी से रखा जा सकता है। 

    02
  • Metallicon Luxurious Hammered Gold Metal Floor Vase

    गोल्डेन कलर में आने वाला यह फूलदान आुके घर की सजावट को एल लग्जरी फील दे सकता है। 24L x 24W x 62H सेंटीमीटर साइज वाले इस फूलदान का आकार गोल है जो आपके लिविंग रूम के कोने में रखने लिए आदर्श है और आपकी खाली दीवार को कुछ स्टाइल दे सकता है और इसका आकर्षक डिज़ाइन आसानी से लिविंग रूम, ऑफिस या हॉलवे में एक स्टेटमेंट पीस बन सकती है। हाई क्वालिटी मेटल से बना यह Vase Flower लंबे समय तक टिकाऊ बना रहेगा और इसके टूटने की संभावना भी कम है। इस फूलदान में आप आसानी से नकली फूलों को सजा सकते हैं और इसकी सबसे अच्छी बात है कि यह कमरे में ज्यादा जगह का घेराव भी नहीं करेगा। इसे आसानी से किसी भी मुलायम कपड़े से पोछकर साफ किया जा सकता है और इसमें आपको काले रंग का भी विकल्प मिल जाएगा। 

    03
  • Street27 4pcs Decorative Abstract Thinker Men Statue showpiece Set

    4 के सेट में आने वाले ये शोपीस सेट आपके घर में सजाने के लिए काफी बढ़िया पसंद हो सकते हैं। इनमें आपको 4 अलग-अलग पोज वाले पीस मिल जाएंगे जो भूतकाल, वर्तमान और भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। काम करते समय, पढ़ते समय या ध्यान लगाते समय ये Thinker Statues आपकी एकाग्रता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इनकी खासियत है कि इन्हें आप घर के किसी भी कमरे में रख सकेंगे और यह सजावट को एक आधुनिक लुक देंगे। इन्हें आसानी से किसी बुक शेल्फ, साइड या सेंटर टेबल पर रखा जा सकता है। इनमें आपको ब्लैक के अलावा सफेद रंग का भी विकल्प मिल जाएगा। 

    04
  • Carpet for Living Room, Bedroom & Hall Handmade Microfiber

    आयातकार आकार वाला यह गलीचा आपके किराए के मकान को एक शानदार लुक तो देगा ही, साथ-साथ बैठने के भी काम आएगा। इस कार्पेट का साइज 3' x 5' है और इसे ऊनी मटेरियल से बनाया गया है। 4 किलोग्राम वजन वाला यह कार्पेट आधुनकि शैली का है जो आपक कमरे को एक मॉडर्न लुक देगा। इसका सॉलिड कलर पैटर्न किसी भी सजावट से आसानी से मैच किया जा सकता। ऐंटी स्किड क्वालिटी वाले इस Home Carpet की खासियत है कि यह अपनी जगह से आसानी से फिसलेगा नहीं और इसे अलग-अलग तरह की फर्श पर आसानी से बिछाया जा सकता है। इसमें आपको अलग-अलग रंगों के विकल्प मिल जाएंगे।

    05

किस तरह का फर्नीचर किराए के मकान के लिए सही रहता है?

अगर आपको किराए के मकान के लिए अच्छे फर्नीचर की तलाश है तो सबसे पहले आपको 2-इन-1 डिजाइन वाले विकल्पों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इनकी सबसे अच्छी बात होती कि इन्हें 2 तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और ये कम जगह का घेराव करते हुए घर की सजावट को भी बेहतर बनाते हैं। वहीं, ऐसा फर्नीचर जिसे आसानी से मोड़कर रखा जा सकता है वो भी किराए के घर के लिए काफी काम आता है। जरूरत नो होने पर इन्हें आप समेटकर रख सकेंगे और एक-से-दूसरी जगह पर इन्हें लेकर जाने में भी परेशानी नहीं होती। किराए के मकान के लिए कोशिश करें कि हमेशा ऐसी चीजों का चुनाव करें जो अलग-अलग तरह के कलर स्कीम के साथ मेल खाएं। चूंकि, ऐसा हो सकता है कि आपको कुछ सालों में वापस घर बदलना पड़े, इस वजह से न्यूट्रल रंगों वाला फर्नीचर लगभग हर तरह की कलर स्कीम के साथ मैच किया जा सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • किराए के मकान में चीजों को दीवार पर कैसे टांगे?
    +
    कमांड हुक किराए के मकान में काफी उपयोगी साबित होते हैं। ये मजबूत होते हैं और सभी तरह की वस्तुओं को सुरक्षित रूप से पकड़कर रखते हैं। इन्हें आसानी आसानी से पेंटवर्क, लकड़ी और टाइलों पर लगाया जा सकता है।
  • किस तरह के कालीन किराए के घर के लिए अच्छे रहते हैं?
    +
    किराए के घरों के लिए, नायलॉन कालीन अपनी स्थायित्व, दाग-धब्बों के प्रति प्रतिरोध और लचीलेपन के कारण एक लोकप्रिय विकल्प हैं। वे नरम और आरामदायक भी होते हैं, जो उन्हें किराएदारों के लिए एक अच्छा विकल्प बनाता है।
  • क्या किराए के घर में इंडोर प्लांट्स रखे जा सकते हैं?
    +
    हां, आप किराए के घर में इंडोर पौधे जरूर रख सकते हैं। कई पौधे कम रखरखाव वाले होते हैं और अलग-अलग इंडोर वातावरण में पनप सकते हैं। वास्तव में, इंडोर पौधे बिना किसी नुकसान या लीज एग्रीमेंट का उल्लंघन किए किराये की जगह की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं।
  • किराए के घर के लिए किस तरह का फर्नीचर लेना चाहिए?
    +
    किराए के घर के लिए ऐसे फर्नीचर लेने चाहिए जो हल्के, जगह बचाने वाले, वर्सटाइल और टिकाऊ हों। यह आपके बजट को भी ध्यान में रखते हैं और आपके घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ काफी काम भी आएंगे।