गर्मियों में अपने Garden को कैसे करें Decorate? विकल्प के साथ समझें

गर्मी में बगीचे का करना चाहतें हैं मेकओवर? तो इन सामान की ले सकते हैं मदद, जो कम बजट में दे सकते हैं आकर्षक लुक।

गर्मियों में Garden को Decorate करने के तरीके
गर्मियों में Garden को Decorate करने के तरीके

गर्मी से बचने के लिए लोग घर के अंदर अलग-अलग प्रकार के बदलाव करते हैं, जिसके लिए महंगे सामान भी लेते हैं। लेकिन जब भी बात बगीचे की आती है, तो सोच में पड़ जाते हैं कि किन सामान के साथ सजाएं? साथ ही ये भी सोचते हैं कि कहीं ज्यादा खर्चा तो नहीं होगा। अगर आप भी इन चीजों को लेकर परेशान हैं, तो घबराइए नहीं, क्योंकि हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, बाजार में कई ऐसी चीजें मिलती हैं, जो कम बजट में आने के साथ ही आपके Garden के लुक को पूरी तरह से बदल सकती हैं। ये सभी Decor आइटम्स गर्मी के लिहाज से भी बेहतर हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए साज- सज्जा से मदद ले सकते हैं।

बगीचे को सजाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?

बगीचे को सजाने के लिए अलग-अलग चीजों की जरूरत होती है, जिससे आपके गार्डन का पूरा लुक बदल सकता है। सबसे पहले आप अपने बगीचे में अच्छे फूल और पौधे लगा सकते हैं, जिससे गार्डन हरा- भरा नजर आ सकता है। इसके बाद अपने गार्डन को अच्छा बनाने के लिए सजावट का सामान इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आर्टिफिशियल झरना जो आपके बगीचे का आकर्षण केंद्र बन सकता है। इसके अलावा, आप लाइट भी लगा सकते हैं, जैसे कि सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट जो रात के समय काफी आकर्षक दिखेंगी।आप अपने गार्डन में पाथ भी बना सकते हैं, जो देखने में शानदार लग सकता है। यहां तक कि आप अपने गार्डने में फ्लावर स्टैंड भी लगा सकते हैं, जिसपर आप अलग-अलग प्रकार के फूल रख सकते हैं, जिससे बगीचा काफी सुंदर दिख सकता है। इसके अलावा भी बाजार में कई प्रकार के सामान मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने बगीचे को सजा सकते हैं।

Top Five Products

  • Phoenix Palm Indoor & Outdoor Plants Air Purifier Plant

    अगर आप अपने बगीचे को सजाना चाहते हैं तो आपके लिए इस तरह के पौधे सही विकल्प हो सकते हैं। ये आस-पास की हवा को साफ करते हैं, साथ ही काफी सुंदर लुक देते हैं। इसे आप अपने बगीचे में लगाने के साथ घर के अंदर भी लगा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस Phoenix Palm प्लांट को ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होती है, और यह आकार में धीरे-धीरे बड़ा होता जाता है। इस पाम प्लांट में पानी को स्टोर करने की क्षमता होती है, जिस वजह से यह भारी गर्मी में भी हरा-भरा नजर आता है। यह छाया में भी बेहतर तरीके से बढ़ सकता है।

    01
  • UGAOO Garden Harmony 3 - Tier Plant Stand

    काले रंग में आने वाला यह फ्लावर स्टैंड काफी सुंदर दिखता है, जिसे आप गार्डन के अलावा घर, बालकनी, यहां तक कि ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक थ्री टायर प्लांट स्टैंड है, जिसे एस्थेटिक डिजाइन में बनाया गया है। लकड़ी और मेटल से बने इस Plant Stand पर प्रीमियम पाउडर कोटिंग किया गया है ताकि वह हमेशा शाइन कर सके, साथ ही यह एंटी रस्ट और वेदरप्रूफ है, जो हर मौसम की मार झेल सकता है। यह फ्लावर स्टैंड काफी हल्का है, जो 50 किलोग्राम तक का वजन झेल सकता है। इस पर आप अलग-अलग प्रकार के पौधे रख सकते हैं, जो काफी सुंदर लुक दे सकता है।

    02
  • Homehop Solar Light Outdoor Swaying Firefly Garden lamp with 8 Led

    अगर आप अपने गार्डन को चमकदार बनाना चाहते हैं तो इस लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एबीएस, स्टेनलेस स्टील और पीसीवी कॉपर से बना यह गार्डन लैंप बगीचों को जुगनू की तरह रोशनी से भर सकता है, जो देखने में काफी सुंदर लग सकता है। इसे खासकर वाटरप्रूफ बनाया गया है, जिस वजह से पानी पड़ने से जल्दी खराब नहीं होता है और इसे जलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इसमें LED सोलर Light दी गई है, जो सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाती है। इसमें 600 mAh बैटरी बैकअप दिया गया है, जिस वजह से ज्यादा समय तक रोशनी दे सकता है।

    03
  • EXPLEASIA 4 Tiered Stone Bowl Water Fountain

    3 फीट लंबा यह झरना काफी सुंदर दिखता है, जिसे आप अपने बगीचे के बीचो-बीच लगा सकते हैं। यह आपके गार्डन के आकर्षण का केंद्र बन सकता है। हरे रंग में आने वाला यह झरना पत्थर से बनाया गया है जो कटोरे के आकार में है, जिससे 3 लेयर में पानी गिरता है जो देखने में काफी सुंदर लग सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस Garden Fountain में पहले से ही लाइटिंग की गई है, और इस लाइटिंग की वजह से यह और भी सुंदर दिखता है। आप इस झरने को गार्डन के अलावा, लिविंग रूम, हॉल जैसी जगहों पर लगा सकते हैं।

    04
  • Glass,Rattan Ratan Indai Patio Seating 4 Chair And 1 Table Set

    अगर आप अपने गार्डन में बैठने के लिए जगह बनाना चाहते हैं, तो इस 4 कुर्सी और 1 सेंटर टेबल को चुन सकते हैं। इसका सेंटर टेबल ग्लास मटेरियल से बनाया गया है, जो आपके बगीचे के लुक को और भी बेहतर कर सकता है। इसे काफी मजबूत मटेरियल से बनाया गया है, जो लंबे समय तक चल सकता है। इसके साथ ही यह यूवी किरणों से भी खराब नहीं होता है, जिस वजह से इसे आप अपने बगीचे में खुले में भी डाल सकते हैं। यह आपके गार्डन का लुक बदलने में मदद कर सकता है। इनमें आपको अलग-अलग प्रकार के रंग और आकार मिल सकते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

    05

गर्मियों के लिए बगीचे को कैसे सजाएं?

अगर आप अपने बगीचे को गर्मी के मौसम के अनुसार सजाना चाहते हैं, तो कुछ इस प्रकार के टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपका बगीचा काफी सुंदर दिख सकता है। जैसे कि आप अपने Garden में Plants को छांव देने के लिए हरे रंग के मिलने वाले शेल्टर का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे आपके पेड़-पौधों को धूप मिल सकती है साथ ही गर्मी की वजह से पेड़-पौधों सूखेंगे भी नहीं। इसके अलावा आप अपने बगीचे में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं, जो काफी कम पानी में भी अच्छे तरीके से बड़े हो सकें, साथ ही आप अपने गार्डन में चिड़ियों का घोंसला लगा सकते हैं, जिससे आपके बगीचे में पक्षियों को रहने की जगह मिल सकती है साथ ही पानी का प्याला भी टांग सकते है, जिससे इस गर्मी के मौसम में आपके गार्डन में रौनक रहेगी।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गर्मियों के लिए अपने बगीचे को कैसे तैयार करें?
    +
    गर्मी के मौसम के लिए आप अपने बगीचे में पेड़-पौधे लगा सकते हैं, इसके अलावा आप झरना लगा सकते हैं, जो आपके गार्डन के लुक में चार-चांद लगा सकता है।
  • कम लागत में बगीचे को सजाने के उपाय क्या हैं?
    +
    ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं, इसके अलावा आप अपने बगीचे में पुरानी कुर्सियां लगा सकते हैं और गमलों को पेंट कर सकते हैं।
  • बच्चों के लिए बगीचे को मजेदार कैसे बनाएं?
    +
    अगर आप अपने बच्चों के लिए बगीचे को मजेदार बनाना चाहते हैं, तो उसमें झूला लगा सकते हैं।
  • गर्मियों में बगीचे को सजाने के लिए कौन से रंग के फूल सबसे अच्छे हैं?
    +
    गर्मियों में बगीचे को सजाने के लिए गहरे रंग के फूलों को लगा सकते हैं, जो बगीचे को एक सुंदर और आकर्षक लुक देने का काम कर सकते हैं।