घर भले ही किराए का क्यों ना हो, मगर उसे रहने के लिए साफ-सुथरा रखने के साथ ही सजाना भी लोगों को अक्सर पसंद आता है। हालांकी, घर किराए का है तो उसे किसी ऐसी चीज से नहीं सजा सकते हैं, जो हमेशा वहां पर लगी रहे। मगर, आज यहां पर दिए जा रहे विकल्प आपके किराए के मकान को सजाने के लिए काम आ सकते हैं और इन्हें आप जब चाहें तो वहां से आसानी से हटा भी सकेंगे। किराए के घर को सजाने के लिए आपको कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए, जिससे जुड़ी जानकारी भी आप साज-सज्जा पर देख सकते हैं। घर को सुंदर और आकर्षक बनाने वाले ये डेकोरेशन आइडियाज काफी ट्रेंडी भी हैं, जिस वजह से आपके किराए के मकान को एक नया लुक भी मिल सकता है। वहीं, सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये सजावटी सामान आपके बजट में भी फिट हो सकते हैं, जिस वजह से आपको अधिक पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
किराए के घर के लिए ट्रेंडी डेकोरेशन आइडियाज
किराए के घर को सजाने के लिए आप अगर ट्रेंडी विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, तो आपको कुछ खास सजावटी सामान को अपनी सूची में शामिल करना चाहिए। पुराने और बोरिंग लुक को बदलकर नया ट्रेंडी डेकोरशन करने के लिए आप इन आइटम्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
- आप घर के लिविंग रूम या फिर बेडरूम की दीवारों पर आकर्षक वॉलपेपर लगा सकते हैं। इसके लिए आप मॉर्डन आर्ट वाले Wallpaper से लेकर रंग-बिरंगे, फूलों वाले, कार्टून या फिर कोटेशन लिखे हुए वॉलपेपर भी लगा सकते हैं।
- किराए का घर देखने में एकदम सादा है, तो आप वहां पर झूमर, फ्लोर लैंप या टेबल Lamp जैसी स्टेटमेंट लाइट्स लगा सकते हैं। इस तरह की लाइट घर की शोभा बढ़ाने के साथ ही वहां पर हल्की रोशनी देने का भी काम करेंगी।
- अगर आप किराए के घर को एक ताजा और सकारात्मक एहसास देना चाहते हैं, तो आप वहां पर कुछ इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। इसके लिए आप Hanging प्लांटर्स, Plant स्टैंड या टेरारियम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- वॉल मिरर आजकल काफी ट्रेंड में हैं और घर की दीवारों को आकर्षक लुक दे सकते हैं। ऐसे में आप इन्हें, घर के लिविंग रूम, बेडरूम या फिर गेस्ट रूम से लेकर बाथरूम तक में भी लगा सकते हैं।
- शोपीस, स्टेच्यू और हैंडमेड आइटम्स आपके किराए के घर को पूरी तरह से बदल सकते हैं। इन्हें आप मेज, टीवी यूनिट या फिर शेल्व्स में रखकर एक नया और ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।
- इनके अलावा आप किराए के घर को सजाने के लिए Photo Frame, बुकशेल्फ, पेंटिंग्स या फिर कुछ खुद से बनाई गई चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Top Five Products
INDIAN ROYALS Blue Printed Wall Stickers
गोल्डन और नीले रंग में आने वाले इन स्टीकर्स को आप अपने किराए के घर में लगाकर एक नया लुक पा सकते हैं। इन्हें बेडरूम, लिविंग रूम जैसे हिस्सों में लगा सकते हैं। ये वॉल स्टीकर्स प्रिंटेड पैटर्न में आते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है। वहीं, इन वॉल स्टीकर्स को बनाने के लिए इको फ्रेंडली पेपर का इस्तेमाल किया गया है। ये प्रिंटेड स्टीकर्स वॉटरप्रूफ होने के साथ ही आग से भी सुरक्षित रहते हैं, क्योंकि ये हीट रेजिस्टेंट भी हैं। इन स्टीकर का साइज 90 x 60 सेमी है और इन्हें आसानी से दीवार से निकाला भी जा सकता है। इन्हें मुलायम सूखे कपड़े की मदद से साफ भी किया जा सकता है।
01
Homesake Golden & Orange Metal Floral Floor Lamp
फ्लोर लैंप आपके किराए के घर को एक नया और ट्रेंडी लुक दे सकती है। यह फ्लोर लैंप नारंगी और गोल्डन जैसे सुंदर रंगों के साथ आती है। इस लैंप में E27 साइज वाले स्क्रू बेस के साथ ही बल्ब भी मिलता है, जिसे आप अपने आप ही इंस्टॉल कर सकते हैं। इसमें अधिकतम रोशनी के लिए 40W-60W तक की क्षमता का बल्ब लगाने की सलाह दी जाती है। यह फ्लोर लैंप नारंगी रंग के सॉलिड पैटर्न वाले शेड के साथ आती है। इस फ्लोर लैंप के स्टैंड को मेटल से बनाया गया है, जो इसे मजबूती और स्थायित्व देता है। इसके स्टैंड पर खूबसूरत डिजाइन भी बना हुआ है और इसकी लंबाई 142 सेमी है।
02
HOSLEY White 2 Pieces Textured Wall Hanging Mirrors
2 पीस के सेट में आने वाले इन वॉल मिरर को आप घर के अलग-अलग हिस्सों में लगा सकते हैं। ये वॉल मिरर 18 सेमी के आयाम और 31.75 x 31.75 की लंबाई व चौड़ाई में आते हैं। इन्हें मेटल और ग्लास मटेरियल से बनाया गया है, जिस वजह से इन्हें आसानी से सूखे कपड़े की मदद से साफ किया जा सकता है। इन वॉल मिरर में मेटल से बना फ्लोरल डिजाइन वाला सुंदर फ्रेम मिलता है। इन शीशों को आप दीवार पर टांगकर लगा सकते हैं। ये शीशे टेक्सचर्ड पैटर्न में आते हैं और साथ ही इनमें स्लीक डिजाइन दिया गया है, ताकी ये दीवार पर ज्यादा भड़कीले ना लगें। इनका आकार गोल है और इन्हें आप एकसाथ या अलग-अलग करके भी दीवार पर लगा सकते हैं।
03
Floral Boutique Brazilian Wood Bamboo Live Plant With Pot
किराए के घर को एक आकर्षक और ताजा लुक देने के लिए पेड़-पौधे काफी अच्छे साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप घर के अंदर इस ब्राजिलियन वुड बैम्बू पौधे को लगा सकते हैं। इसकी पत्तियां लंबे आकार में निकलती हैं। वहीं, इनका गहरा और हल्का रंग इन्हें देखने में और भी आकर्षक बनाता है। इस पौधे को आप हल्की रोशनी और मध्यम पानी के साथ उगा सकते हैं। यह बोंसाई प्लांट एक सुंदर फ्लोरल पॉट के साथ आता है। इस इंडोर प्लांट का गमला गोल आकार का है और उसपर अलग-अलग रंग का फ्लोरल प्रिंट बना हुआ है। इसे आप डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल या फिर साइड टेबल पर रख सकते हैं।
04
eCraftIndia Silver-Toned Love Brids Figurine Showpiece
घर को साधारण तरीके से सजाने के लिए इस तरह से शोपीस काफी अच्छे हो सकते हैं। यह सिल्वर रंग वाला शोपीस आपके किराए के घर के कमरे की शोभा बढ़ा सकता है। इसे मजबूत मेटल से बनाया गया है, जिसे सूखे या फिर गीले कॉटन कपड़े से पोछकर साफ किया जा सकता है। यह लव बर्ड शोपीस 8.89 x 5.08 x 33.02 सेमी के साइज में आता है। बेहद सुंदर रंग और डिटेल में आने वाले इस शोपीस को आप टीवी यूनिट, शेल्फ या फिर साइड टेबल पर भी रख सकते हैं। इस छोटे आकार वाले शोपीस में टेक्सचर्ड पैटर्न दिया गया है, जो इसे देखने में आकर्षक बनाता है। ये गोल बेस के साथ आते हैं, जिस वजह से ये किसी भी सतह पर आसानी से टिके रह सकते हैं।
05
किराए के घर को कम बजट में कैसे सजाएं?
किराए के घर को कम बजट में सजाने के लिए, आप कुछ आसान और किफायती तरीकों को अपना सकते हैं। सबसे पहले, अपने घर को व्यवस्थित रखें और जिस सामान की जरूरत नहीं है उसे हटा दें। घर को सजाने के लिए आप, रंगीन पर्दे, कुशन और कालीन का इस्तेमाल करके एक नया और बेहतर लुक पा सकते हैं। इसके अलावा, आप DIY तरीकों के साथ भी अपने किराए वाले घर को सजा सकते हैं। वहीं, घर में पर्याप्त रोशनी भी वहां के लुक और वातावरण को बदल सकती है, जिसके लिए आप आप लैंप, मोमबत्तियां या फेयरी Lights इस्तेमाल कर सकते हैं। किराए के घर में फर्नीचर रखना मुश्किल होता है और बार-बार जगह बदलने पर यह खराब भी हो जाता है। ऐसे में आप उसे खरीदने के बजाय किराए पर ले सकते हैं, यह एक किफायती विकल्प साबित हो सकता है। इसके साथ ही एक साफ और व्यवस्थित घर हमेशा ज्यादा आकर्षक लगता है, इसलिए घर की साफ-सफाई का ध्यान जरूर रखें।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।