कमरे के लिए सही Curtain का रंग कैसे चुनें? विकल्पों पर डालें नजर

कमरे को एक शानदार लुक देने किस रंग के पर्दे हो सकते हैं अच्छे? आपकी इस परेशानी का हल मिल सकता है यहां, साथ ही देख सकते हैं कुछ ट्रेंडी रंग वाले पर्दों के विकल्प जो कमरे कमरे को आकर्षक बना सकते हैं।

Room के लिए देखे बेहतरीन Curtain Color
Room के लिए देखे बेहतरीन Curtain Color

घर के सजाने में पर्दे एक अहम किरदार अदा करते हैं। मगर, अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, कि आखिर कमरे के रंग, आकार और रोशनी के अनुसार किस रंग के पर्दे चुनने चाहिए? अगर, आप भी इस बात को लेकर उलझन में हैं, तो आपको यहां पर इसका जवाब मिल सकता है। जी हां, पर्दे के रंग का चुनाव कमरे की अलग-अलग चीजों को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए, वरना आपकी घर का लुक खराब हो सकता है। दरवाजे से लेकर खिड़की तक पर लगाए जाने वाले पर्दो का रंग सही होना जरूरी है, ताकी कमरे को एक बेहतर और कंपलीट लुक मिल सके। वैसे तो आप गहरे या हल्के किसी भी रंग के पर्दे का चुनाव कर सकते हैं, मगर इसके लिए आपको कमरे की दीवारों का रंग, फर्नीचर का रंग और वहां आने वाली रोशनी को ध्यान में रखना होगा। घर की साज-सज्जा में चार-चांद लगाने के लिए अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हुए कमरे के लिए एक सही रंग का पर्दा चुन सकते हैं। हालांकी, रंग के साथ ही आपको पर्दों के प्रकार, डिजाइन और साइज का भी खास ख्याल रखना चाहिए, जो खिड़की और दरवाजों के अनुसार हो।

छोटे और बड़े कमरे के अनुसार कैसे चुनें पर्दों का रंग?

कमरे के रंग और फर्नीचर के रंग के साथ ही पर्दों का रंग चुनते वक्त आपको कमरे के साइज का भी खास ख्याल रखना चाहिए। छोटे और बड़े कमरे के लिए आप इन खास बातों का ध्यान रखते हुए पर्दों के रंग का चुनाव कर सकते हैं-

छोटे कमरे के लिए

बड़े कमरे के लिए

बेज, हल्के भूरे, सफेद जैसे हल्के रंग पर्दे कमरे को रोशनीदार और बड़ा दिखाने में मदद करते हैं, खासकर अगर कमरे में पर्याप्त धूप आती है।

गहरे रंग जैसे नेवी ब्लू, बरगंडी या ग्रे पर्दे कमरे में एक सुंदर लुक और आरामदायक वातावरण बनाते हैं, खासकर अगर कमरा पहले से ही बड़ा है।

अगर दीवारें हल्के रंग की हैं, तो पर्दे का रंग भी हल्का रखें या फिर दीवार के रंग के हल्के शेड का इस्तेमाल करें, जिससे एक सहज और आरामदायक लुक मिल सके।

यदि दीवारें हल्के रंग की हैं, तो गहरे रंग के पर्दे एक बोल्ड स्टेटमेंट बना सकते हैं और कमरे में गहराई और आकर्षक लुक जोड़ सकते हैं।

छोटे पैटर्न या स्ट्राइप वाले पर्दे भी कमरे को बड़ा दिखाने में मदद कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा बड़े या कॉम्प्लैक्स पैटर्न से बचना चाहिए।

बड़े कमरे में भारी कपड़ों के पर्दे इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि ये कमरे से बेहतर मेल खाते हैं और उसे एक शानदार लुक दे सकते हैं।

Top Five Products

  • HOMEMONDE Light Filtering Long Door 8 Feet Grommet Curtains

    बेहद खूबसूरत प्रिंट और रंगों के मेल के साथ आने वाले ये पर्दे आपके कमरे में एक ताजा एहसास दे सकते हैं। ये पर्दे 8 फीट लंबे हैं, जिन्हें आप कमरे के दरवाजे पर लगा सकते हैं। 100% कॉटन से बने इन पर्दों को आसानी से मशीन में या फिर हाथों से भी धुला जा सकता है। इन पर्दों में आपको हल्की पारदर्शिता भी मिलती है, जिससे कमरे में अच्छी रोशनी आ सकती है। वहीं इनकी हल्की पारदर्शिता कमरे में एक हवादार और सांस लेने योग्य वातावरण भी दे सकती है। इनका बेस रंग सफेद है और उसके ऊपर पीले रंग के सुंदर सूरजमुखी के फूल बने हैं, जो गर्मियों में Home Decor को एक फ्रेश वाइब दे सकता है। फ्लोरल पैटर्न वाले इन फ्लोरल पैटर्न वाले पर्दे को आप बालकनी, बेडरूम, गेस्ट रूम या फिर लिविंग रूम में भी लगा सकते हैं। ये पर्दे आइलेट के साथ हैं, जिनकी मदद से इन्हें रॉड पर आसानी से टांगा जा सकता है।

    01
  • Urban Space Linen Textured Sheer Curtains for Door 7 feet

    अर्बन स्पेस ब्रांड के इन पर्दों की लंबाई 7 फीट है, जो कि कमरे के दरवाजे पर लगाने के लिए उपयुक्त रहेंगे। ये पर्दे 100% पॉलिस्टर मटेरियल से बने हैं, जिसकी देखरेख करना आसान हो सकता है। इन्हें आसानी से मशीन में धुला जा सकता है और साथ ही कम तापमान पर ये पर्दे आयरन भी किए जा सकते हैं। इन पर्दों के किनारे पर बोहो स्टाइल वाला पोम-पोम लेस लगी है, जो इन्हें देखने में और भी खूबसूरत बनाती है। अर्ध-पारदर्शिता के साथ आने वाले इन पर्दों के जरिए कमरे में रोशनी भी आती रहेगा और साथ ही एक खुला वातावरण मिल सकता है। एक्वा ब्लू रंग वाले ये पर्दे आपको ब्लश पिंक, बटरक्रीम, हल्के लेवेंडर, मिंट ग्रीन, रॉयल ब्लू, सिल्वर, सफेद और पीले जैसे रंग के विकल्पों में मिल सकते हैं। दो के पैक में आने वाले इन पर्दों में छल्ले भी लगे हुए हैं, जिनकी मदद से इन्हें आसानी से टांगा जा सकता है।

    02
  • FRESH FROM LOOM Leaf Opaque Window Curtains 5 Feet Long

    रोज़ ब्लू, एक्वा रंग वाले इन पर्दे को आप छोटे कमरे की खिड़की पर लगा सकते हैं। ये छोटे कमरे को अच्छा लुक देने के साथ ही बड़ा भी दिखा सकते हैं और आपके मूड को भी अच्छा कर सकते हैं। इन पर्दों की लंबाई 5 फीट है, जो कि कमरे की खिड़की को एक शानदार लुक दे सकते हैं। ये पर्दे स्टेनलेस स्टील से बने छल्लों के साथ आते हैं, जिनमें ज़ंग लगने की समस्या नहीं होती है और पर्दे टांगने में भी आसानी रहती है। ये पर्दे दो के पैक में आते हैं, जिन्हें एकसाथ या फिर अलग-अलग करके भी खिड़की पर लगा सकते हैं। इन 5 फीट पर्दे को 100% इंपोर्टेड पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है, जिसकी वजह से इन्हें हाथों से और मशीन में भी धुला जा सकता है। इनकी 90% तक की पारदर्शिता खिड़की के जरिए कमरे में बेहतर रोशनी आने दे सकती है और आपकी प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

    03
  • BFAM Store Thermal Insulated 100% Blackout Curtains

    अगर आप एक बड़े कमरे की खिड़कियों पर पर्दे लगाना चाहते हैं, तो बर्गन्डी लाल रंग के ये पर्दे बढ़िया साबित हो सकते हैं। ये बड़े कमरे को अच्छा लुक देने के साथ ही आपको भी एक एनर्जेटिक फील दे सकते हैं। इन पर्दों को पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है, जिन्हें हाथों से नाजुक तरह धुलने के साथ ही मशीन में भी धोया जा सकता है। सॉलिड पैटर्न वाले ये पर्दे 100% ब्लैकआउट इफेक्ट के साथ आते हैं, जिस वजह से ये गर्मी के मौसम के लिहाज से अच्छे रहते हैं। ये ब्लैकआउट पर्दे कमरे के वातावरण को ठंडा रखने के साथ ही वहां पर ज्यादा धूप और रोशनी को आने से रोक सकते हैं, वहीं इनसे आपकी प्राइवेसी भी बनी रह सकती है। इन पर्दों में थर्मल इंसुलेशन वाली लेयर भी दी गई है, जो कमरे में एक ठंडा वातावरण बनाए रखने में मदद करती है। 5 फीट लंबाई वाले इन पर्दों को आप कमरे की खिड़की पर लगा सकते हैं।

    04
  • Story@Home Sheer Curtains 7 Feet Long Set of 2

    कमरे में एक सुंदर और ट्रेंडी फील देने के लिए फ्लोरल पैटर्न वाले ये पर्दे आपके काम आ सकते हैं। मल्टीकलर के फ्लोरल पैटर्न वाले इन पर्दों की लंबाई 7 फीट है, जिस वजह से इन्हें कमरे के दरवाजे पर लगा सकते हैं। इन पर्दों को इनमें मिलने वाले छल्लों की मदद से आसानी से रॉड पर टांगा जा सकता है। इनका पॉलिस्टर मटेरियल इन्हें मशीन वॉश और हैंडवॉश दोनों के लिए उपयुक्त बनाता है। वहीं इन्हें कम तापमान के साथ आयरन भी किया जा सकता है। ये 7 फीट पर्दे 35 इंच की पारदर्शिता के साथ आते हैं, जिसकी वजह से प्राइवेसी मेंटेन रहने के साथ ही कमरे में अच्छी रोशनी भी मिल सकती है। क्रीम और पिंक रंग के मेल में आने वाले इन पॉलिस्टर के पर्दों को बच्चों के कमरे से लेकर बेडरूम, बालकनी या फिर लिविंग रूम में भी लगाया जा सकता है।

    05

पर्दे के रंग का कमरे के माहौल पर क्या प्रभाव पड़ता है?

पर्दों के रंग का कमरे के माहौल के साथ-साथ आपके मूड पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। जी हां, पर्दे सिर्फ कमरे में आने वाली धूप और धूल-मिट्टी को ही रोकने का काम नहीं करते हैं, बल्कि ये कमरे के माहौल के साथ-साथ आपके मूड पर भी काफी असर करते हैं। पर्दों का रंग आपके मूड और एनर्जी लेवल को बदल सकता है और साथ ही कमरे के बोरिंग लुक को भी बदल सकता है। अगर आप अपने कमरे में सफेद, पीला, और हल्का हरा जैसे हल्के रंग के पर्दे लगाते हैं, तो ये कमरे को बड़ा और खुला दिखाते हैं। इसके साथ ही हल्के रंग के पर्दे आपके मूड को लाइट रखते हुए वहां के माहौल को भी सकारात्मक रखते हैं। वहीं, अगर आप अपने कमरे में कुछ गहरे रंग जैसे नीला, लाल, और भूरा वाले पर्दे लगाते हैं, तो इनके जरिए कमरे को एक गर्म माहौल मिल सकता है, मगर कमरा दिखने में छोटा लग सकता है। इस तरह के रंग वाले पर्दे आपको ऊर्जा और जोश से भरा एहसास दे सकते हैं। पर्दों के रंग का चुनाव करने के लिए आप स्टाइल को भी अहमियत दे सकते हैं। जैसे कि, आधुनिक स्टाइल के लिए सफेद या ग्रे रंग के पर्दे अच्छे हो सकते हैं, जबकि पारंपरिक स्टाइल के लिए लाल या हरा रंग के पर्दे अच्छे होते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कमरे के लिए सही पर्दे का रंग कैसे चुनें?
    +
    Room Colors, आकार और रोशनी के अनुसार पर्दे का रंग चुनना अच्छा रहता है। हल्के रंग छोटे कमरों को बड़ा दिखाते हैं, जबकि गहरे रंग बड़े कमरों को आरामदायक बनाते हैं।
  • क्या पर्दे का रंग कमरे के फर्नीचर से मेल खाना चाहिए?
    +
    पर्दे का रंग कमरे के फर्नीचर से मेल खाना जरूरी नहीं है, लेकिन इसका कमरे के बाकी हिस्सों के साथ तालमेल बिठाना जरूरी है। वहीं, आप कंट्रास्ट रंग का भी उपयोग कर सकते हैं ताकि पर्दे अलग दिखें।
  • छोटे कमरे के लिए किस रंग के पर्दे बेहतर होते हैं?
    +
    छोटे कमरे के लिए हल्के रंग के पर्दे बेहतर होते हैं, जैसे कि सफेद, क्रीम या हल्का नीला। ये रंग कमरे को बड़ा और हवादार दिखाते हैं। इसके साथ ही कमरे में एक सकारात्मक और लाइट फील मिल सकता है।
  • पर्दे के रंग का कमरे के माहौल पर क्या असर पड़ता है?
    +
    पर्दे का रंग कमरे के माहौल को काफी हद तक प्रभावित करता है। हल्के रंग शांति भरा एहसास देते हैं, जबकि गहरे रंग गर्मी और ऊर्जा का एहसास करा सकते हैं।