एक लिविंग रूम हर घर की जान माना जाता है। इसको सजाना और सही से रखना हम सभी कि जिम्मेदारी है। लेकिन क्या आप भी अपने पुराने लिविंग रूम के लुक से अब थक चुके हैं और बजट रेंज में रहते हुए इसको कुछ बदलाव करना चाहते हैं वो भी गर्मी के मौसम के अनुसार? तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपके लिए ऐसे ही टिप्स और विकल्प लेकर आए हैं। इनकी मदद से आप आसानी से अपना लिविंग रूम को एक नया लुक दे सकते हैं और घर आए मेहमानों से सजावट की तारीफ भी सुन सकते हैं।
साज-सज्जा में मिलेगी घर की सजावट को लेकर भरपूर जानकारी
गर्मियों में लिविंग रूम को नया लुक कैसे दें?
- लिविंग रूम को गर्मी के मौसम में भी ठंडा रखने के लिए आपको हल्के रंगों का चुनाव करना चाहिए। सफेद, बेज और पेस्टल कलर के शेड कमरे को बड़ा दिखाने के साथ गर्मी के मौसम में ठंडा रखते हैं।
- इसके अलावा आप लिविंग रूम में कुछ प्राकृतिक तत्व भी जोड़ सकते हैं। जैसे कि पौधों का इस्तेमाल करना, और लकड़ी के फर्नीचर का उपयोग करना आदि। इन चीजों की मदद से आपके कमरे का लुक भी सुधर जाएगा और वो चिलचिलाती गर्मी के मौसम में भी आरामदायक रहेगा।
- अगर आपके लिविंग रूम में खिड़की है तो उसपर हल्के कपड़ों वाले पर्दों का इस्तेमाल करें, जिससे की हवा आसानी से पास हो सकें।
- सोफे पर लगे कुशन कवर को थोड़ा सा बदल सकते हैं। गर्मी के मौसम में हल्के रंग के कुशन, कालीन, और फूलदान का उपयोग करने से कम दाम में ही लिविंग रूम का लुक बदल सकता है।