अगर आपके घर में भी सभी के जूते-चप्पल इधर-ऊधर फैले रहते हैं, तो आपके एक शू रैक के बारे में जरूर सोचना चाहिए। जूते-चप्पलों को व्यवस्थित ढंग से रखने के साथ ही घर की सुंदरता को भी सुधारने वाले शू रैक आपके लिए उपयोगी हो सकते हैं। हालांकी, अक्सर लोगों को अपने घर के लिए सही प्रकार की जूतों को रखने वाली अलमारी चुनने में परेशानी आती है। बाजार में मौजूद तमाम विकल्पों के बीच से किसी एक को चुनना अक्सर कठिन हो जाता है। ऐसे में आपको यहां इस परेशानी का हल मिल सकता है। यहां आपके घर के लिए किस प्रकार के शू रैक अच्छी हो सकती है, इससे जुड़ी जानकारी दी गई है। वहीं, साज-सज्जा पर घर की सजावट व फर्नीचर से जुड़ी अन्य जानकारी देखने को मिल जाएगी।
शू रैक के प्रकार: अपनी आवश्यकताओं के अनुसार चुनें
बाजार में शू रैक के लिए आपको कई प्रकार मिल जाएंगें, जिसमें मटेरियल से लेकर उनके डिजाइन और आकार भी एक-दूसरे के भिन्न होते हैं। ऐसे में आपको अपनी जरूरत का ध्यान रखते हुए एक सही प्रकार का शू रैक चुनना चाहिए-
मटेरियल
- मजबूत और सुंदर शू रैक के आप लकड़ी से बने विकल्प देख सकते हैं। इनमें नक्कासी किए हुए डिजाइन भी मिलते हैं, जो घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।
- टिकाऊपन और मजबूती के लिए आप स्टेनलेस स्टील से बने शू रैक देख सकते हैं। इनमें ज़ंग लगने की समस्या नहीं होती है और लंबे समय तक चल सकते हैं।
- अगर आपको कुछ हल्का और पोर्टेबल विकल्प चाहिए, तो प्लास्टिक के रैक अच्छे हो सकते हैं। ये वजन में हल्के होते हैं और आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर रखे जा सकते हैं।
- कपड़े से बने शू रैक भी बाजार में मिलते हैं। ये कम समय तक चलते हैं, मगर उन लोगों के लिए सही रहेंगे, जो किराए से या हॉस्टल में रहते हैं।
डिजाइन
- अगर आपके घर में ज्यादा धूल-मिट्टी आती है, तो आप पर्दे, दरवाजे या फिर शटर के साथ आने वाले विकल्प देख सकते हैं।
- अपने जूते और चप्पल के कलेक्शन को शोकेस करना है, तो आप पारदर्शी दरवाजों वाले शू रैक देख सकते हैं।
- कुछ शू रैक में दराज भी दिए जाते हैं, जिनमें आप अपने जूते-चप्पल को आराम से सेट करके लगा सकते हैं।
- शू रैक में खुले हुए डिजाइन भी मिलते हैं, जिनमें कोई दरवाजा या पर्दा नहीं लगा होता है। ये उन घरों के लिए सही होंगे, जहां धूल-मिट्टी आने की संभावना कम रहती है।
आकार
- घर से बाहर गैलेरी या मुख्य दरवाजे के पास शू रैक रखना है, तो आपको छोटे आकार वाले रैक लेने चाहिए।
- अगर शू रैक को अपने किसी कमरे या लिविंग एरिया में रख रहे हैं, तो बड़े या मीडियम साइज वाले विकल्प सही हो सकते हैं।
- आपको घर के जिस हिस्से में रैक रखना है, उसी के अनुसार रैक का आकार चुनना चाहिए। छोटी जगह के लिए छोटे और बड़ी जगह के लिए बड़े रैक सही रहेंगे।