चुभती-जलती गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में घर को ताजा लुक देने के लिए पौधे काफी अच्छे रहेंगे। घर में ताजगी का एहसास जोड़ने के साथ ही पौधे सजावट के लिए भी अच्छे साबित हो सकते हैं। वहीं, आजकल के बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए भी ये जरूरी है। आजकल इंडोर प्लांट्स का चलन काफी बढ़ गया है, घर के बाहर ज्यादा जगह ना होने के कारण लोग अंदर उगने वाले पौधे पसंद कर रहे हैं। वहीं, सामान्य पौधों के मुकाबले कम धूप और पानी में चल जाने के कारण इनका रखरखाव करना भी अक्सर आसान होता है। अपने घर की साज-सज्जा के लिए आप इस बार गर्मियों के मौसम में कुछ खास प्रकार के पौधे उगा सकते हैं। इन्हें चुनने में हम आपकी मदद करेंगें, जिसके लिए यहां पर कुछ ऐसे ही पौधों को शामिल किया गया है जो गर्मियों में घर को सजाने के लिए अच्छे माने जाते हैं।
गर्मियों के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडोर पौधे
गर्मियों में अपने घर को हरा-भरा और ठंडा रखने के लिए, आप स्नेक प्लांट, एरेका पाम और पीस लिली जैसे इंडोर पौधे लगा सकते हैं। ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और कम रखरखाव वाले होते हैं, जो गर्मियों में बहुत उपयोगी हो सकते हैं। Summer में ये सभी Plants में आपके घर को ठंडा और ताजा रखने में मदद कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में कुछ हद तक घर के अंदर का तापमान कम रहे, तो आप ज्यादा-से-ज्यादा पौधे घर में लगा सकते हैं। वहीं, रबर का पौधा घर के अंदर होने वाली उमस को कम कर सकता है। रबर प्लांट ह्यूमीडिटी को कम करते हुए CO2 को भी अवशोषित करने का काम करता है। इसके अलावा घर को सजाने और हवा को शुद्ध करने के लिए फिलोडेन्ड्रोन का पौधा काफी अच्छा माना जाता है। इसकी हरी-भरी पत्तियां देखने में सुंदर लगती हैं और साथ ही इसे ज्यादा रखरखवा की भी जरूरत नहीं होती है। गर्मियों के मौसम में घर को सजाने के लिए आप इनके अलावा ऐलोवेरा, मनी प्लांट, सिक्कल्स, नॉरफॉक पाइन, गोल्डन पोथोस, वीपिंग फिग और बैंबू पाम जैसे इंडोर प्लांट भी लगा सकते हैं।
गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें?
गर्मी के मौसम में निकलने वाली तेज धूप और उमस पौधों को खराब कर सकती है। इसी कारण से, गर्मियों में पौधों को बेहतर देखरेख की जरूरत होती हैं। हालांकी, इंडोर प्लांट्स के साथ यह समस्या कम ही होती है, मगर आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए-
- गर्मियों में पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए। मिट्टी को हमेशा नम रखें, सुबह या शाम को पानी देना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि दोपहर में तेज धूप होती है, जिससे पौधे मुरझा सकते हैं।
- पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए उन्हें थोड़ी छाया में रखें या ग्रीन शेड नेट का उपयोग करें। Indoor Plants को भी आपको सीधा सूरज की रोशनी में रखने से बचना चाहिए।
- गमले में मिट्टी के ऊपर सूखी घास, पत्तियों या अन्य सामग्री का उपयोग करके मल्चिंग करें, जिससे मिट्टी की नमी बनी रहे और तापमान नियंत्रित रहे। इससे पौधा गर्मी से जल्दी खराब नहीं होगा।
- गर्मियों में पौधों को खाद देना जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसके लिए आप गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- पौधों के लिए एक अच्छा वातावरण बनाए रखें, जैसे कि अच्छी हवा, स्वस्थ मिट्टी, और कीटों से बचाव। ऐसा करने से आपके पौधे जल्दी खराब नहीं होते हैं और तेजी से बढ़ भी सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।