गर्मियों में Home Decoration के लिए कौन से Plants रहेंगे सही? यहां देखें विकल्प

गर्मी और धूप से भरे मौसम में घर को देना है एक फ्रेश लुक, तो यहां देखिए कुछ बेहतरीन पौधों के विकल्प। घर के अंदर उगने वाले ये पौधे आपके कमरे, किचन और लिविंग एरिया जैसी जगहों की शोभा बढ़ा सकते हैं।

Summer में ये Indoor Plants घर की सजावट में करेंगे मदद
Summer में ये Indoor Plants घर की सजावट में करेंगे मदद

चुभती-जलती गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में घर को ताजा लुक देने के लिए पौधे काफी अच्छे रहेंगे। घर में ताजगी का एहसास जोड़ने के साथ ही पौधे सजावट के लिए भी अच्छे साबित हो सकते हैं। वहीं, आजकल के बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए भी ये जरूरी है। आजकल इंडोर प्लांट्स का चलन काफी बढ़ गया है, घर के बाहर ज्यादा जगह ना होने के कारण लोग अंदर उगने वाले पौधे पसंद कर रहे हैं। वहीं, सामान्य पौधों के मुकाबले कम धूप और पानी में चल जाने के कारण इनका रखरखाव करना भी अक्सर आसान होता है। अपने घर की साज-सज्जा के लिए आप इस बार गर्मियों के मौसम में कुछ खास प्रकार के पौधे उगा सकते हैं। इन्हें चुनने में हम आपकी मदद करेंगें, जिसके लिए यहां पर कुछ ऐसे ही पौधों को शामिल किया गया है जो गर्मियों में घर को सजाने के लिए अच्छे माने जाते हैं।

गर्मियों के लिए सर्वश्रेष्ठ इंडोर पौधे

गर्मियों में अपने घर को हरा-भरा और ठंडा रखने के लिए, आप स्नेक प्लांट, एरेका पाम और पीस लिली जैसे इंडोर पौधे लगा सकते हैं। ये पौधे हवा को शुद्ध करते हैं और कम रखरखाव वाले होते हैं, जो गर्मियों में बहुत उपयोगी हो सकते हैं। Summer में ये सभी Plants में आपके घर को ठंडा और ताजा रखने में मदद कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में कुछ हद तक घर के अंदर का तापमान कम रहे, तो आप ज्यादा-से-ज्यादा पौधे घर में लगा सकते हैं। वहीं, रबर का पौधा घर के अंदर होने वाली उमस को कम कर सकता है। रबर प्लांट ह्यूमीडिटी को कम करते हुए CO2 को भी अवशोषित करने का काम करता है। इसके अलावा घर को सजाने और हवा को शुद्ध करने के लिए फिलोडेन्ड्रोन का पौधा काफी अच्छा माना जाता है। इसकी हरी-भरी पत्तियां देखने में सुंदर लगती हैं और साथ ही इसे ज्यादा रखरखवा की भी जरूरत नहीं होती है। गर्मियों के मौसम में घर को सजाने के लिए आप इनके अलावा ऐलोवेरा, मनी प्लांट, सिक्कल्स, नॉरफॉक पाइन, गोल्डन पोथोस, वीपिंग फिग और बैंबू पाम जैसे इंडोर प्लांट भी लगा सकते हैं।

Top Five Products

  • Amulya FARMS & NURSERY Air Purifying White Peace Lily

    अमूल्य फार्म्स और नर्सरी का यह पीस लिली पौधा एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर की तरह काम कर सकता है। यह घर की हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करते हुए एक ताजी और साफ हवा देता है। इसमें हरे पत्तों के साथ ही सफेद रंग के लंबे आकार वाले फूल निकलते हैं, जो देखने में काफी सुंदर होते हैं। Peace Lily का यह Plant काले रंग के गमले के साथ आता है, जिसका साइज करीब 4 इंच है। यह प्रीमियम क्वालिटी से मिट्टी मिक्स के साथ आता है, जो 6 महीने तक धीरे-धीरे फर्टिलाइजर को रिलीज करती है। इस पौधे के साथ आपको एक किताब भी मिलती है, जिसमें इसके रखरखाव से जुड़ी जानकारी पढ़ सकते हैं।

    01
  • Ugaoo Sansevieria Golden Hahnii Snake Plant

    घर की हवा को शुद्ध करने के साथ ही एक स्टाइलिश टच भी देना चाहते हैं, तो स्नेक प्लांट अच्छा हो सकता है। यह हवा से विषाक्त पदार्थों को फिल्टर करते हुए आक्सीजन लेवल को बढ़ा सकता है। इस पौधे को कम रोशनी में रखकर भी उगाया जा सकता है। यह पौधा सेल्फ वॉटरिंग पॉट के साथ आता है, जिसमें एकबार पानी डालने के बाद वह कई दिनों तक धीरे-धीरे गमले में रिसाव करता रहता है। इस Golden Snake Plant में हरे और पीले दो रंग में पत्तियां निकलती हैं, जिसमें पत्तियों के बीच का रंग हरा और किनारा पीला होता है। यह 4 से 5 इंच साइज वाले गमले के साथ आता है। वहीं, इस स्नेक पौधे की लंबाई 6 से करीब 12 इंच तक हो सकती है।

    02
  • Erica palm live plant || live plant for erica palm

    एरिका पाम पौधा गर्मियों के मौसम में घर के अंदर एक ताजी और साफ हवा का एहसास दे सकता है। इसे सूरज की कम रोशनी में भी उगाया जा सकता है और साथ ही इसे ज्यादा पानी की जरूरत भी नहीं होती है। यह इंडोर पौधा ड्रेनेज होल वाले गमले के साथ आता है, जिससे पानी धीरे-धीरे निकलता रहता है और गमले में दलदल नहीं होता है। इस पौधे में घनी और लंबी पत्तियां निकलती हैं, जिनका गहरा हरा रंग कमरे में एक ताजगी भरा एहसास दे सकता है। यह Erica Palm पौधा मध्यम पानी में अच्छी तरह से बढ़ता है और साथ ही इसकी मिट्टी को हल्का नम रखने की सलाह दी जाती है। यह पौधा सफेद रंग और गोल आकार वाले गमले के साथ आता है, जिसमें ड्रेनिंग के लिए अच्छा सिस्टम दिया गया है।

    03
  • Rubber plant indoor live plant big size

    इस रबर प्लांट को आप घर के अंदर ही उगा सकते हैं। यह पौधा बड़े साइज में आता है और इसके साथ काले रंग का एक गमला भी मिलता है। इसमें गहरे रंग वाली चमकदार पत्तियां निकलती हैं, जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं। इसकी पत्तियों का अण्डाकार आकार भी इसे देखने में आकर्षक बनाता है। वहीं, यह पौधा एक बेहतर ड्रेनेज सिस्टम वाले गमले के साथ आता है, जिससे इसमें पानी इकट्ठा होकर मिट्टी दलदल बनने का खतरा कम रहता है। इस Rubber Plant को सूरज की सीधी रोशनी में नहीं रखना चाहिए, हालांकी एक उज्जवल रोशनी इसके लिए अच्छी होती है। इसमें आप मिट्टी को नम रखने के लिए समय-समय पर पानी दे सकते हैं। यह पौधा 60-70 डिग्री सेल्सियस तक में अच्छी तरह से उग सकता है।

    04
  • LittleJungle Philodendron Burl Marx

    इस पौधे की एयर प्यूरीफाइंग क्वालिटी आपके घर की हवा को शुद्ध और ताजा बना सकती है। वहीं, फिलोडेन्ड्रोन का यह पौधा आपके मन और सेहत को भी स्वस्थ कर सकता है। इसमें पान के आकार की हरी पत्तियां निकलती हैं। इस पौधे के जरिए आपकी थकान को कम करने में मदद मिल सकती है और साथ ही यह फोकस को भी बढ़ाता है। इस Philodendron के साथ एक सफेद रंग का गमला मिलता है, जिसमें पहले से ही खाद और मिट्टी भरी होती है। कम रखरखाव में उगने वाला यह फिलोडेन्ड्रोन का पौधा हल्के तनों के साथ उगता है, जिससे इसे ज्यादा कांट-छांट की जरूरत भी नहीं होती है। इसे हल्की रोशनी में रखकर अच्छी तरह से उगाया जा सकता है।

    05

गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें?

गर्मी के मौसम में निकलने वाली तेज धूप और उमस पौधों को खराब कर सकती है। इसी कारण से, गर्मियों में पौधों को बेहतर देखरेख की जरूरत होती हैं। हालांकी, इंडोर प्लांट्स के साथ यह समस्या कम ही होती है, मगर आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • गर्मियों में पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए। मिट्टी को हमेशा नम रखें, सुबह या शाम को पानी देना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि दोपहर में तेज धूप होती है, जिससे पौधे मुरझा सकते हैं।
  • पौधों को तेज धूप से बचाने के लिए उन्हें थोड़ी छाया में रखें या ग्रीन शेड नेट का उपयोग करें। Indoor Plants को भी आपको सीधा सूरज की रोशनी में रखने से बचना चाहिए।
  • गमले में मिट्टी के ऊपर सूखी घास, पत्तियों या अन्य सामग्री का उपयोग करके मल्चिंग करें, जिससे मिट्टी की नमी बनी रहे और तापमान नियंत्रित रहे। इससे पौधा गर्मी से जल्दी खराब नहीं होगा।
  • गर्मियों में पौधों को खाद देना जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इसके लिए आप गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पौधों के लिए एक अच्छा वातावरण बनाए रखें, जैसे कि अच्छी हवा, स्वस्थ मिट्टी, और कीटों से बचाव। ऐसा करने से आपके पौधे जल्दी खराब नहीं होते हैं और तेजी से बढ़ भी सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • गर्मियों में घर को सजाने के लिए सबसे अच्छे पौधे कौन से हैं?
    +
    स्नेक प्लांट, एरेका पाम और पीस लिली जैसे पौधे गर्मियों में घर को सजाने के लिए अच्छे हो सकते हैं क्योंकि ये हवा को शुद्ध करते हैं और कम रखरखाव वाले होते हैं।
  • गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें?
    +
    गर्मियों में पौधों को नियमित रूप से पानी देना चाहिए, लेकिन ज्यादा पानी देने से बचना चाहिए। मिट्टी को हमेशा नम रखें और उन्हें तेज धूप से बचाएं।
  • इंडोर प्लांट्स के क्या फायदे हैं?
    +
    Indoor Plants हवा को शुद्ध करते हैं, घर के वातावरण को बेहतर बनाते हैं और सजावट के लिए भी अच्छे होते हैं। इनके जरिए गर्मियों के मौसम में घर के अंदर एक ताजगी भरा एहसास पाया जा सकता है।
  • फिलोडेन्ड्रोन का पौधा घर के लिए क्यों अच्छा माना जाता है?
    +
    फिलोडेन्ड्रोन का पौधा घर को सजाने और हवा को शुद्ध करने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसकी हरी-भरी पत्तियां देखने में सुंदर लगती हैं और साथ ही इसे ज्यादा रखरखवा की भी जरूरत नहीं होती है।