Indoor Plants के साथ इस तरह से सजाएं अपना घर

अगर घर को देना है खूबसूरत लुक और चाहिए ताजी हवा, तो इंडोर प्लांट्स आ सकते हैं आपके काम। लिविंग रूम से लेकर बेडरूम तक में कम पानी और रोशनी के साथ उगने वाले पौधे आपका मन करेंगे खुश।

अपने घर को Indoor Plants से दें नया लुक
अपने घर को Indoor Plants से दें नया लुक

पेड़-पौधे सिर्फ जगह की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाते हैं, बल्कि ये हवा को साफ और शुद्ध करने के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकी, बाहर के प्रदूषण का इलाज तो इतना आसान नहीं है, मगर घर के अंदर यह संभव हो सकता है। अगर, आप भी घर के अंदर ताजी हवा चाहते हैं और घर का लुक भी बदलना चाहते हैं, तो घर के अंदर उगाए जाने वाले पौधे (Indoor Plants) आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। जी हां, इंडोर प्लांट्स ना सिर्फ घर को दिखने में सुंदर बना सकते हैं, बल्कि ये घर की हवा को भी साफ कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आराम से घर के अंदर भी उगा सकते हैं। ये पौधे अधिकतर कम पानी और रोशनी के साथ भी उग जाते हैं, जिस कारण से ये घर के अंदर लगाने के लिए अच्छे रहते हैं। चाहें आप एक बड़े घर में रहते हों या फिर छोटे से फ्लैट में, इन इंडोर प्लांट्स के साथ आप किसी भी जगह की साज-सज्जा में चार चांद लगाने का काम कर सकते हैं। इन्हें ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है, जिससे आप अपनी व्यस्त जीवनशैली भी इनका ध्यान आसानी से रख सकते हैं।

इंडोर प्लांट्स के साथ कैसे सजाएं अपना घर?

इंडोर प्लांट्स के साथ आप अपने घर को कई अलग-अलग तरीके से सजा सकते हैं। वहीं इन्हें आप घर के अलग-अलग हिस्सों में भी आराम से रख सकते हैं। कम बजट में घर को सुंदर लुक देने के लिए पौधे काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं-

  • लिविंग रूम को सजाने के लिए आप बड़े पौधों को अलग-अलग कोनों में रख सकते हैं। सेंटर टेबल या फिर टीवी यूनिट में भी इंडोर प्लांट्स रखे हुए काफी अच्छे लगते हैं। वहीं आप चाहें तो एक शेल्फ कमरे में लगाकर उसपर अलग-अलग प्रकार के पौधों को रख सकते हैं।
  • अगर आप अपने बेडरूम में पौधे रखना चाहते हैं, तो आप इन्हें बेड के कोने में या फिर दरवाजे के पास रख सकते हैं। बेडरूम में आपको छोटे-छोटे पौधे ही रखने चाहिए, ज्यादा बड़े पौधे जगह का घेराव करेंगें और साथ ही कमरे को छोटा भी दिखाते हैं।
  • किचन को भी एक ताजा और सुंदर लुक देने के लिए इंडोर Plants For Home का इस्तेमाल किया जा सकता है। किचन में आप छोटे और बड़े दोनों तरह के पौधे रख सकते हैं। आप रसोईघर की खिड़की, स्लैब या फिर फर्श पर भी पौधों को रख सकते हैं। वहीं हैंगिंग इंडोर प्लांट्स भी किचन में काफी अच्छे लग सकते हैं।
  • घर की किसी खुली जगह या फिर जहां ज्यादा सामान रखने की जगह नहीं है, वहां पर इंडोर प्लांट्स को लटकाया जा सकता है। इसके लिए आप अलग-अलग तरह के हैंगिंग पॉट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और उनमें अपनी पसंद के पौधे लगा सकते हैं।
  • स्टडी या फिर गेस्ट रूम में भी पौधे काफी अच्छा लुक दे सकते हैं। इसके लिए आप उन्हें कमरे की खुली अलमारियों में रख सकते हैं या उन्हें किसी मेज पर भी सजा सकते हैं। इस तरह के कमरों में आप पत्तेदार इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं, जो वहां एक सकारात्मक अनुभव देंगे।

Top Five Products

  • Ugaoo Good Luck Jade Plant with Self Watering Pot

    उगाओ का यह जैड प्लांट सेल्फ वॉटरिंग पॉट के साथ आता है, यानी कि इसमें गमले के जरिए पानी धीरे-धीरे जड़ तक जाता रहता है। इस पौधे के तने मोटे और पत्तियां छोटी व अंडाकार होती हैं, जो देखने में बेहद सुंदर लगती हैं। इस पौधे को एक सप्ताह में पानी देने की सलाह दी जाती है, और साथ ही जब आपको इसकी मिट्टी ऊपर से सूखी लगी तब आप इसमें थोड़ा पानी डाल सकते हैं। यह Jade Plant गमले के साथ 9 से 11 इंच तक की ऊंचाई में आता है। वहीं इस पौधे का फैलाव 5 से 7 इंच तक है। यह जैड प्लांट तेज रोशनी में रखा जा सकता है, मगर वह सीधा पौधे पर नहीं पड़नी चाहिए। इसे आप घर से लेकर ऑफिस तक में रख सकते हैं, जहां पर यह हवा को भी साफ करने का काम कर सकता है।

    01
  • Nurturing Green Air Purifying Plants Combo (ZZ & Philodendron Birkin)

    घर के अंदर साफ हवा पाने के लिए आप इन पौधों को लगा सकते हैं। इस कॉम्बो में एक ZZ और एक फिलोडेन्ड्रॉन बिर्किन का पौधा मिलता है। गर्मियों के मौसम में इन दोनों पौधों को 2-3 बार और सर्दियों में 1-2 बार पानी देने की सलाह दी जाती है। वहीं इनमें 7-8 महीने के अंतराल पर खाद डाली जा सकती है। ये दोनों पौधे काले रंग के 4.5 इंच साइज वाले गमले के साथ आते हैं। इन इंडोर प्लांट्स को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है, ऐसे में इन्हें आप अपने घर में अच्छे प्रभाव के लिए रख सकते हैं। ये पौधे उन जगहों पर आसानी से उगाए जा सकते हैं, जहां सूरज की सीधी रोशनी नहीं आती है। ZZ और फिलोडेन्ड्रॉन बिर्किन दोनों ही पौधे सालों-साल तक घर की हवा को साफ करने का भी काम कर सकते हैं।

    02
  • Ugaoo Golden Money Plant Indoor With Self Watering Pot

    मनीप्लांट एक ऐसा पौधा है, जिसे आप घर के अंदर या फिर बाहर कहीं पर भी उगा सकते हैं। यह मनीप्लांट सफेद रंग के गमले के साथ आता है, जिसमें सेल्फ वॉटरिंग की सुविधा दी गई है। इसमें एक सप्ताह में दो बार पानी डाला जा सकता है। मनीप्लांट का पौधा हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है। आप इसे घर या ऑफिस डेस्क कहीं पर भी रख सकते हैं। इसमें दिल के आकार की हरी-गोल्डन पत्तियां मिलती हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती हैं। इस Money Plant का फैलाव करीब 15 से 20 सेमी और ऊंचाई 15 सेमी तक रहने वाली है। इस मनीप्लांट में आप सर्दियों के मौसम में महीने में एकबार और बसंत व गर्मी के मौसम में हर दो हफ्ते के अंतराल पर खाद डाल सकते हैं।

    03
  • Growing Plants Zebra Haworthia, IndoorPlant Zebra Cactus

    घर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए यह जीब्रा केक्टस प्लांट काफी अच्छा साबित हो सकता है। हरे और सफेद दो रंग की पत्तियों वाला यह पौधा देखने में बेहद खूबसूरत है और लिविंग रूम से लगाकर बेडरूम या ऑफिस में भी रखा जा सकता है। यह इंडोर प्लांट काले या सफेद रंग के प्लास्टिक पॉट के साथ आता है। इस जीब्रा केक्टस प्लांट की ऊंचाई करीब 20 सेमी तक हो सकती है। यह Zebra Cactus घर की सुंदर दिखाने के साथ ही हवा को भी शुद्ध करता है, जिससे आपको सांस लेने के लिए साफ हवा मिल सकती है। इसे सीधी रोशनी से दूर रखना चाहिए और 7-10 दिनों के अंतराल पर मिट्टी सूखने पर पानी देना चाहिए। इस पौधे को घर के लिए काफी शुभ भी माना जाता है, जिस कारण से यह किसी को तोहफे में देने के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है।

    04
  • Garden Art live indoor plant (Aglaonema Snow White)

    जिन लोगों ने अभी-अभी गार्डनिंग शुरू की है, उनके लिए यह एग्लोनिमा स्नो व्हाइट पौधा काफी अच्छा हो सकता है। यह पौधा किसी भी तरह की रोशनी में आसानी से उग सकता है। इसके शानदार लाल रंग के किनारे और हरे व पीले रंग की पत्तियां आपके घर की शोभा बढ़ा सकते हैं। इसमें तब ही पानी देने की सलाह दी जाती है, जब इसकी मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए। इसे हल्की, मध्यम या फिर तेज किसी भी तरह की रोशनी में रख सकते हैं, ऐसे में इसे घर के किसी भी कमरे में सजाया जा सकता है। यह पौधा एक काले रंग के प्लास्टिक गमले के साथ आता है। यह 18-24 डिग्री सेल्सियस तक के सामान्य तापमान में अच्छी तरह के ग्रो करता है। इसकी ऊंचाई करीब 40-50 सेमी तक हो सकती है। यह किसी एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करता है।

    05

किस तरह के पौधे घर के अंदर लगा सकते हैं?

ऊपर बताए गए पौधों के अलावा अगर आपको घर के अंदर लगाने के लिए कोई और प्लांट चाहिए, तो इसके लिए आपको कई विकल्प मिल सकते हैं। हालांकी, घर के अंदर आप उन्हीं पौधों को लगा सकते हैं, जिन्हें अधिक रोशनी की जरूरत नहीं होती और वो कम पानी में भी चल सकते हैं। जाहिर सी बात है, कि घर के अंदर सीधी सूरज की रोशनी मिलना मुश्किल होता है, ऐसे में सामान्य पौधे उगाने में परेशानी आती है। वहीं इंडोर प्लांट्स की यह खूबी होती है, कि ये कम रोशनी में भी आसानी से उग जाते हैं। मनीप्लांट, स्नैक प्लांट और ZZ के अलावा आप घर के अंदर पीस लिली, स्पाइडर प्लांट, मॉन्सटेरा, फिडल लीफ फिग, Aloe Vera भी लगा सकते हैं। बोन्साई की भी कई प्रजातियां आप घर के अंदर लगा सकते हैं, जो कि कम पानी और रोशनी में भी आसानी से उग जाती हैं। वहीं अगर आप घर के अंदर थोड़े बड़े पौधे लगाना चाहते हैं, तो ऐरेका पाम, रबर प्लांट, स्प्लिट लीफ Plant भी लगा सकते हैं। हैंगिंग प्लांट के लिए भी आपको घर के अंदर ही आसानी से उग जाने वाली कई बेल मिल सकती हैं, जिन्हें आप घर के अलग-अलग हिस्सों में लगा सकते हैं। इनमें स्पेनिस मोस, मनीप्लांट और स्पाइडर प्लांट काफी पसंद किया जाता है।

इंडोर प्लांट्स लगाने से मिलेंगे तमाम फायदे

घर के अंदर पौधों को लगाकर आप तमाम तरह के फायदे पा सकते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार अलग-अलग प्रकार के इंडोर प्लांट्स का चुनाव कर सकते हैं। वहीं आप एक ही जगह या फिर घर के अलग-अलग हिस्सों में भी इन्हें रख सकते हैं। इनके कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार से हैं-

  • घर के अंदर रखे पौधे कार्बन डाइआक्साइड ग्रहण करके ऑक्सीजन छोड़ने का काम करेंगें, जिससे आपको सांस लेने योग्य साफ हवा मिल सकती है।
  • घर के जिस भी हिस्से में पौधे रख रहे हैं, वह सुंदर दिखने के साथ ही वहां पर एक सकारात्मक प्रभाव बन सकता है। Indoor Plants नेगेटिव यानी नकारात्मक ऊर्जा को भी कम कर सकते हैं।
  • पेड़-पौधे आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से लाभ प्रदान करते हैं। नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम करते हुए ये आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह के ऊर्जावान बना सकते हैं।
  • घर के अंदर पौधे रखने से वहां के तापमान को भी बेहतर किया जा सकता है। ये हवा में नमी के स्तर को बढ़ाते हैं, जिससे गर्मियों में आपको ठंडक का अनुभव भी हो सकता है।
  • वहीं कुछ इंडोर प्लांट्स वास्तु के लिहाज से भी अच्छे माने जाते हैं। इसके साथ ही कुछ औषधी के रूप में भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन-से इंडोर प्लांट घर की सजावट को अच्छा बना सकते हैं?
    +
    मनी प्लांट, स्नेक प्लांट, जेड प्लांट, पीस लिली, स्पाइडर प्लांट और फिलोडेंड्रोन जैसे पौधे घर की सजावट को अच्छा बना सकते हैं। इन्हें आप घर के अलावा ऑफिस में भी रख सकते हैं। ये देखने में सुंदर होने के साथ ही हवा को भी साफ करने का काम कर सकते हैं।
  • कौन-से इंडोर प्लांट को पानी में उगाया जा सकता है?
    +
    मॉन्स्टेरा, स्पाइडर प्लांट, इंग्लिश आइवी, लकी बैम्बू, पोथोस और फिलोडेंड्रोन कुछ ऐसे इंडोर प्लांट हैं, जिन्हें आप घर के अंदर पानी में भी उगा सकते हैं। इन्हें आप किसी कांच की बोतल या फिर पॉट में आसानी से पानी डालकर उगा सकते हैं।
  • इंडोर प्लांट्स को किस तरह की रोशनी में रखना चाहिए?
    +
    सभी इंडोर प्लांट्स को अलग-अलग तरह की रोशनी की जरूरत होती है, जिसके बारे में आप पौधे लेते वक्त पता कर सकते हैं। जहां कुछ पौधे हल्की रोशनी में आसानी से उग जाते हैं, तो वहीं कुछ को अधिक रोशनी की जरूरत होती है। इसके अलावा कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जो कि किसी भी तरह की रोशनी में आसानी से उग सकते हैं।
  • क्या इंडोर प्लांट्स को रोज पानी देने की जरूरत पड़ती है?
    +
    अगर आपके घर के अंदर रखे पौधे की मिट्टी सूख गई है, तो उसे पानी देने का समय है। हालांकी, कुछ को हफ्ते में एकबार, तो वहीं कुछ पौधों को 7-10 दिन में एकबार पानी देने की सलाह दी जाती है। हर पौधे को अलग-अलग तरह से पानी देने की जरूरत होती है, जिसके बारे में आप पता कर सकते हैं।