क्या आपके भी लिविंग रूम के सजावट में अभी तक वो बात नहीं आई है, जो आप चाहते थे? तो अब फर्नीचर लेने की जगह हैंगिग लाइट्स का इस्तेमाल करके देखें। एक से बढ़कर एक डिजाइन में आने वाली हैंगिग लाइट्स आसानी से आपके घर को रोशन कर सकती हैं। वहीं बात अगर लिविंग रूम में लगने वाली लाइट्स की करें तो इनका सही से चुनाव करना इसलिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि ये एक ऐसी जगह है जहां पर हम अपने परिवार और मेहमानों के साथ सबसे ज्यादा समय बिताने पंसद करते हैं। लिविंग रूम की साज-सज्जा सही से न हो तो पूरे घर का लुक खराब हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं हैंगिग लाइट्स के बारे में कुछ खास बातें और देखते हैं मजबूत एवं बजट रेंज में आने वाली लाइट्स के विकल्प।
लिविंग रूम के लिए हैंगिंग लाइट्स के प्रकार
अपने लिविंग रूम को सही तरीके से सजाने के लिए आपको लिविंग रूम के अनुसार ही हैंगिंग लाइट्स का चुनाव करना चाहिए। चलिए एक टैबल के जरिए समझते हैं कि प्रकार की लाइट आपके लिविंग रूम के लिए बढ़िया रहेगी और इन्हें कमरे के किस कोने में लगाना चाहिए।
लाइट का प्रकार |
हैंगिग लाइट की खासियत |
कहां लगाएं |
सिंगल पेंडेंट लाइट्स |
लाइट शेड या बल्ब के टाइप में आने वाली लाइट। |
छोटे साइज के कमरे के कोने की टेबल के पास लगा सकते हैं। |
मल्टी-लाइट पेंडेंट लाइट्स |
बोल्ड और आधुनिक डिजाइन के साथ आती हैं। |
बड़े साइज के लिविंग रूम के लिए उपयुक्त, कमरे के बीच में लगा सकते हैं। |
चैंडलियर पेंडेंट लाइट्स |
गोल और बड़े आकार में मिलती हैं। |
बड़े लिविंग रूम के बीच में लगाने के लिए उपयुक्त है। |
स्टाइलिश ग्लास पेंडेंट लाइट्स |
ट्रांसपेरेंट लाइट और क्लासिक लुक। |
लिविंग रूम के कोने में या फिर टेबल के ऊपर। |
विंटेज पेंडेंट लाइट्स |
पुराने जमाने और इंडस्ट्रियल लुक। |
लिविंग रूम में पड़ी टेबल या फिर किसी कोने के पास। |
इस प्रकार में आने वाली हैंगिग लाइट्स का चुनाव करके आप अपने घर के लुक को और भी बेहतर कर सकते हैं। लिविंग रूम में एक सही लाइट लगी होने के चलते न सिर्फ आपका कमरा सुंदर लगता है बल्कि रोशन भी हो जाता है।