लिविंग रूम घर का एक अहम हिस्सा होता है, जहां सिर्फ घर के लोग ही नहीं बल्कि आने वाले मेहमान भी बैठते हैं। ऐसे में इस जगह का साफ और सुंदर दिखना जरूरी हो जाता है। अगर आप अपने लिविंग रूम को एक मॉर्डन लुक देना चाहते हैं, तो यहां दिए गए विकल्पों को आजमा सकते हैं। ये ट्रेंडी डेकोर आइडियाज आपके लिविंग रूम को नया और आकर्षक लुक दे सकते हैं, जो घर आने वाले मेहमानों का भी दिल जीत सकता है। लिविंग रूम को मॉर्डन बनाने के साथ ही ये उसकी खूबसूरती का भी ख्याल रख सकते हैं। हालांकी, लिविंग रूम को सजाते वक्त आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और आप किन सजावटी आइटम्स को इस्तेमाल कर सकते हैं? इनसे जुड़ी जानकारी को भी आप साज-सज्जा में देख सकते हैं। Living Room को मॉर्डन तरीके से Decor करने के लिए आपको यहां दिए गए विकल्पों को इस्तेमाल करते वक्त ज्यादा पैसे खर्चने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि सूची में अधिकतर किफायती विकल्प ही शामिल किए गए हैं।
किन चीजों के साथ लिविंग रूम को मिल सकता है आधुनिक लुक?
अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा कि लिविंग रूम को आधुनिक लुक देने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है तो हम आपकी मदद करेंगे। आप कम-से-कम सामान का इस्तेमाल करके अपने लिविंग रूम को Modern Look दे सकते हैं। इसके लिए आप तरह-तरह की लाइटों या लैंप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि ये सजावट के काम तो आते ही हैं साथ-साथ कमरे में रोशनी देने का भी काम करेंगे। इनमें आपको अलग-अलग आकार व साइज वाले विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें कलर स्कीम व पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है। इसके अलाव आप पर्दों, कालीन और रग्स जैसी चीजों का इस्तेमाल करके भी अपने लिविंग रूम की सजावट कर सकते हैं। अलग-अलग रंगों और डिजाइन में आने वाली ये चीजें कमरे को सजाते हुए आपके काफी काम भी आएंगी। अगर आप अपने लिविंग रूम की दीवारों को आकर्षक लुके देना चाहते हैं तो इसके लिए तरह-तरह की शैली वाले फोटो फ्रेम, वॉल आर्ट, मिरर और पोस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप फूलदान, शोपीस, मूर्तियों और अन्य चीजों का इस्तेमाल करके भी सजावट कर सकते हैं।
लिविंग रूम को सजाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
- कलर स्कीम- हमेशा अपने लविंगि रूम के कलर स्कीम का ध्यान रखते हुए सजावट की चीजों का चयन करें। आपके दीवारों के रंगों के हिसाब से ही फर्नीचर, शोपीस, फोटोफ्रेम, वॉल आर्ट और अन्य चीजों का चयन करना चाहिए। अगर आपके लिविंग रूम की दीवारों का रंग हल्का है तो आप गहरे रंग के Decor Items चुन सकते हैं। वहीं, गहरे रंग की दीवारों के साथ हल्के रंग की सजावट अच्छी लगेगी।
- जगह- आपके लिविंग रूम में सजावट के लिए कितनी जगह उपलब्ध है उसको ध्यान में रखते हुए सजावट के सामान का चुनाव करना चाहिए। अगर आपका लविंग रूम बड़ा है तो आप आसानी से बड़े साइज की चीजों का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका लिविंग रूम छोटे आकार का है तो आप जमीन पर चीजों को रखने की जगह दीवारों को सजाकर उसे एक आकर्षक रूप दे सकते हैं।
- बहुमुखी चीजें लेने की कोशिश करें- आपको हमेशा ऐसी चीजों का चयन करना चाहिए जो सजावट के साथ आपके काम भी आए। उदाहरण के लिए लैंप आपके लिविंग रूम को सजाने का भी काम करेगा और उसके साथ कमरे में पर्याप्त रोशनी भी मिलेगी। इसी तरह से कार्पेट को बिछाने से फर्श काफी अच्छा लगेगा और साथ-साथ उसपर बैठा भी जा सकता है। कोशिश करें कि आप ऐसी चीजों का चुनाव करें जो अलग-अलग कलर स्कीम से मैच हो जाए, क्योंकि अगर आपने कभी अपने लिविंग रूम का रंग बदला तो सजावट के सामान को बदलने की जरूरत न पड़े।
इन्हें भी पढ़ें:-
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।