इन Night Skin Care टिप्स की मदद से मिल सकती है चमकदार और निखरी त्वचा

हर किसी की स्किन को अच्छे नाइट केयर रूटीन की जरूरत होती है। इससे ग्लो मेंटेन रहता है और त्वचा की नमी बरकरार रहती है। यहां दिए जा रहे हैं कुछ नाइट स्किन केयर टिप्स, जो त्वचा को बनाए रखेंगे सॉफ्ट और ग्लोइंग।

Night Skin Care Tips

धूप-धूल और पॉल्यूशन या फिर खराब स्किन केयर रूटीन से चेहरा बेजान हो जाता है। ऐसे में त्वचा की सही देखरेख के लिए एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन की आवश्यकता होती है। अगर आपको भी लगता है कि आपका चेहरा पहले डल होता चला जा रहा है या उसकी चमक गायब हो रही है तो आपको जरूरत है एक सही नाइट स्किन केयर रूटीन की, जिसकी मदद से आप अपना खोया हुआ ग्लो वापस पा सकती हैं। साथ ही सही स्किन स्किन केयर रूटीन अपना कर आपको पहले से कहीं अधिक सुंदर और निखरी त्वचा मिल सकती है। यहां हम आपको कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने रोज के नाइट स्किन केयर में एड कर सकती हैं। इन रोजाना रात में इन स्किन केयर टिप्स को अपनाकर आप हर सुबह रेडिएंट ग्लो वाली स्किन पा सकती हैं। नाइट स्किन केयर टिप्स के अलावा आपको यहां कुछ विकल्प भी मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकती हैं।

ग्लोइंग त्वचा लिए नाइट स्किन केयर टिप्स

  • फेस वॉश- चाहे मॉर्निंग स्किन केयर रूटिन हो या नाइट, फेस वॉश सबसे जरूरी है। फेस वॉश से दिन भर की गंदगी और धूल-मिट्टी चेहरे से निकल जाती है। इसलिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें।
  • टोनर- फेस वॉश के बाद चेहरे को साफ टॉवल से पोंछ कर टोनर लगाएं। इससे ph बैलेंस मेंटेन रहता है और पोर्स टाइट होते हैं।
  • सीरम- अपनी त्वचा की समस्याओं के अनुसार नाइट स्किन केयर रूटीन में सीरम को जरूर शामिल करें। आप चाहें तो विटामिन सी सीरम एड कर सकती हैं। इससे त्वचा की स्थिति में सुधार आता है।
  • मॉइस्चराइजर- मौसम चाहे जो भी हो अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए एक मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें।
  • लिप बाम- अपने होठों को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छे से लिप बाम का उपयोग करें।
  • आई क्रीम- आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखने के लिए एक आई क्रीम का उपयोग करें। वहीं अगर आपके आंखों के नीचे काले घेरे हैं  आप एक अच्छा सा आई केयर क्रीम भी लगा सकती हैं।

Top Five Products

  • DOT & KEY Cica Anti-Acne Facewash

    नाइट स्किन केयर के लिए यह यह डॉट एंड की ब्रांड का CICA फेस वॉश उपयुक्त हो सकता है। जेल फार्मूला वाला यह फेस वॉश 100ml की पैकिंग में मिल रहा है। डॉट एंड की ब्रांड के इस फेस वॉश में ग्रीन टी के साथ 2% सैलिसिलिक एसिड और ग्रीन टीन के तत्व मिले हुए हैं, जो धीरे-धीरे डेड स्किन सेल्स को हटाकर छिद्रों को खोलते हैं। साथ ही मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इसे खासतौर पर ऑयली स्किन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को भी कम करने में मददगार है। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बों को हटाकर साफ और चमकदार त्वचा पाई जा सकती है।

    01
  • Plum 3% Niacinamide Alcohol-Free Toner With Rice Water

    फेस वॉश के बाद बारी आती है टोनर की, जिसके लिए आप प्लम ब्रांड के इस टोनर को चुन सकती हैं। यह प्लम ब्रांड का 3% नियासिनमाइड और चावल के पानी की खूबियों वाला फेस टोनर दाग-धब्बों को कम करते हुए चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। यह टोनर हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है और इसका इस्तेमाल महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं। यह टोनर अल्कोहल फ्री है। इसका नॉन ड्राइंग फार्मूला पोर्स को टाइट करता है और स्किन को स्मूद बनाता है। साथ ही यह टोनर त्वचा को साफ बनाने में भी मदद करता है।

    02
  • The Derma co. 10% Vitamin C Face Serum

    यह द डर्मा को ब्रांड का विटामिन C फेस सीरम है। विटामिन सी सीरम स्किन टोन को बेहतर करने के लिए जाना जाता है। यह 10% विटामिन सी फेस सीरम 5% नियासिनमाइड और हाइलूरोनिक एसिड के साथ मिल रहा है। यह सीरम सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है। इसके इस्तेमाल से स्किन की डलनेस और पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है। यह सीरम 30ml की पैकिंग में मिल रहा है। बेहतर स्किन पाने के लिए इसका इस्तेमाल आप रेगुलर कर सकते हैं। इसे आप अपनी नाइट स्किन केयर रूटीन के अलावा मॉर्निंग रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।  

    03
  • Ponds Super Light Gel Oil Free Moisturiser

    अगर आप जेल फॉर्मूला वाला मॉइस्चराइजर अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहती हैं, तो पॉंड्स ब्रांड का यह सुपर लाइट जेल मॉइस्चराइजर उपयुक्त हो सकता है। यह आयल फ्री मॉइस्चराइजर है, जिसके इस्तेमाल से चिपचिपापन महसूस नहीं होता है। ब्रांड के अनुसार यह मॉइस्चराइजर 200% इंस्टेंट हाइड्रेशन देता है और पूरे 48 घंटे तक त्वचा को मॉइस्चराइज रखता है। इस फेस मॉइस्चराइजर में हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन ई की खूबियां मिली हुई हैं, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं। लाइटवेट फार्मूला होने की वजह से यह आसानी से पूरे चेहरे पर फैलता है और तुरंत स्किन में ऑब्जर्व हो जाता है।

    04
  • Vaseline Lip Therapy Tins For Moisturised & Soft Lips 17g

    अपनी डेली स्किन केयर रूटीन में आप एक अच्छा सा लिप बॉम भी शामिल कर सकती हैं। इसके लिए वैसलीन का यह लिप बॉम अच्छा साबित हो सकता है। यह एक लिप थेरेपी है, जिसके इसके इस्तेमाल से नमीयुक्त और मुलायम होंठ मिलते हैं। प्रोटीन जेली के साथ आने वाला यह लिप बॉम ड्राइ और चैप्ड लिप्स को ठीक करके उन्हें नरिशमेंट देता है। यह टिंटेड लिप बॉम है, जो कि हल्का सा रोजी लिप्स देता है। यानी रात में आप इसका इस्तेमाल सॉफ्ट और मुलायम होठों के लिए कर सकती हैं और दिन में हल्का सा टिंट पाने के लिए इसे लगाया जा सकता है।

    05

मॉर्निंग स्किन केयर से कितना अलग है नाइट स्किन केयर रूटीन?

त्वचा की सही देखरेख के लिए प्रोडक्ट सेलेक्शन ठीक से करना आना चाहिए, क्योंकि डे और नाइट स्किन केयर में काफी फर्क होता है। जिस तरह धूप में बाहर निकलने के दौरान हानिकारक यूवी रेज से बचने के लिए सनस्क्रीन जरूरी है, उसी तरह से रात को सोने से पहले स्किन पर नाइट क्रीम लगाकर इसे मॉइस्चराइजर रखना भी बेहद जरूरी हो जाता है। सुबह की स्किन केयर रूटीन में खासतौर पर सनस्क्रीन और एंटीऑक्सीडेंट्स का उपयोग किया जाता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक UV किरणों, प्रदूषण, पसीने और धूल से बचाने का काम करते हैं। जबकि नाइट Skin Care रूटीन में ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को रिपेयर और रिन्यू करते हैं। साथ ही पोषण देते हैं। नाइट केयर टिप्स में खासतौर पर त्वचा को साफ करना, टोन करना, सीरम या एसेंस लगाना और मॉइस्चराइज करना शामिल होता है।

इन्हें भी देखें- 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • स्किन केयर टिप्स अपनाना क्यों जरूरी है?
    +
    एक प्रॉपर स्किन केयर रूटीन की मदद से त्वचा साफ, चमकदार और हेल्दी बनी रह सकती है।
  • क्या गर्मी के मौसम में नाइट स्किन केयर जरूरी है?
    +
    जी बिल्कुल, चाहे सर्दी हो या गर्मी किसी भी मौसम में अपने नाइट केयर को कभी भी नजर अंदाज ना करें।
  • नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए कितना बजट होना चाहिए?
    +
    नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए आपका बजट 1000 से 2000 रुपये के बीच में होना चाहिए। हालांकि आपके द्वारा चुने प्रोडक्ट के हिसाब से बजट कम या ज्यादा भी हो सकता है।
  • क्या नाइट स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा को शामिल किया जा सकता है?
    +
    जी हां, आप अपनी नाइट स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा को शामिल कर सकते हैं। इससे चेहरे को पोषण और ठंडक मिलती है।