Oily Skin के लिए कौन-सा Face Wash हो सकता है सही? विकल्प के साथ समझें

क्या आप ऑयली स्किन से परेशान हैं? ऑयली स्किन की वजह से चेहरे पर दाने निकल जाते हैं, तो ये फेस वॉश आ सकते हैं आपके काम। बड़े ब्रांड्स के हाई क्वालिटी विकल्प आपके ,चेहरे को साफ रखने में करेंगे मदद।

Oily Skin के लिए Facewash
Oily Skin के लिए Facewash

क्या आप ऑयली स्किन से परेशान हो गई हैं, और उसे ठीक करने के लिए अलग-अलग प्रकार की चीजों का इस्तेमाल कर चुकी हैं, लेकिन फिर भी ऑयली स्किन से पीछा नहीं छूट रहा है, तो घबराइए नहीं क्योंकि इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर कुछ Face Wash  की जानकारी दी गई है, जो आपकी Oily Skin  के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं। इनके इस्तेमाल से आपका चेहरा ऑयल फ्री और चमकदार बन सकता है, साथ ही दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं। इनमें से कुछ फेस वॉश में एलोवेरा, टी ट्री ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो आपके चेहरे के लिए बेहतर साबित हो सकते हैं। ऐसे में यहां बताए जा रहे फेस वॉश को आप अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकती हैं। इन फेसवॉश की मदद से ऑयली स्किन से छुटकारा पाया जा सकता है।

कौन-से इंग्रेडिएंट्स ऑयली स्किन के फेस वॉश में ज़रूरी माने जाते हैं?

अगर आपका चेहरा ऑयली है, तो आप भी अपनी अपने ऑयली स्किन के लिए इन इंग्रेडिएंट्स के फेसवॉश ले सकती हैं।

  • एलोवेरा- यह एक प्रकार के प्राकृतिक तत्व है, जो ऑयली चेहरे को मॉइश्चराइज रखने के साथ ही मुंहासे और दाग धब्बे को कम करने में मदद कर सकता है। बता दें कि यह आपके चेहरे की झुर्रियों को भी काम करता है 
  • चारकोल- यह ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा होता है, यह चेहरे से गंदगी को साफ करने में मदद करता है, साथ ही ऑयली चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है।
  • नीम-  यह ऑयली स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने का काम कर सकता है, साथ ही चेहरे को स्वस्थ रखता है। यहां तक आपके ऑयली चेहरे पर खुजली और दाने निकलने से भी रोकता है।
  • सैलिसिलिक एसिड- ये त्वचा के छिद्रों को खोलकर साफ करने में मदद करता है, जिससे ऑयली स्किन की समस्या कम हो सकती है। साथ ही मुंहासे और दाग धब्बे रोकने में मदद करता है।
  • नियासिनमाइड- इस इंग्रीडियंट से युक्त फेसवॉश को आप ऑयली चेहरे पर आसानी से लगा सकते हैं, यह अपके चेहरे के रोम छिद्रों को कम करने में मदद करता है। साथ ही सवस्थ चेहरा देता है।
  • टी ट्री ऑयल- यह ऑयली चेहरे के लिए सही हो सकता है, इसके उपयोग से मुंहासे को कम होने के साथ तेल को नियंत्रित किया जा सकता है।

Top Five Products

  • Cetaphil Oily Skin Cleanser Gentle Foaming Face Wash for Oily & Acne Prone Skin

    अगर आप अपने ऑयली फेस से परेशान हैं, तो सेटाफिल ब्रांड का यह फेस वॉश आपकी मदद कर सकता है। बता दें कि इस फेस वॉश में प्यूरीफाइड वॉटर, ग्लिसरीन, सनफ्लावर सीड ऑयल जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो फेस को अच्छे तरीके से चमकाने में मदद करेंगे। । साथ ही इसमें संतुलित पीएच का भी इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे को गहरी से सफाई करने में मदद करता है। इस Facewash Of Cetaphil को खासकर तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए तैयार किया गया, जिन्हें आप हर रोज इस्तेमाल में ले सकती हैं।

    01
  • THE BODY SHOP Seaweed Cleansing Gel Face Wash for Oily-Combination Skin

    द बॉडी शॉप ब्रांड का यह फेस वॉश जेल फॉर्म में आता है। इसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे पर आने वाले तेल को कंट्रोल कर सकती हैं। यह 125 ml की क्वांटिटी के साथ आता है, जिसे आप हर रोज इस्तेमाल में ले सकती हैं। इसे प्राकृतिक चीजों के इस्तेमाल से बनाया गया है, जिसमें से सी वीड की तरह खुशबू आती है। इस body Shop फेसवॉश की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे हर प्रकार की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है, और इसके उपयोग से चेहरा खिला-खिला भी लग सकता है।

    02
  • Nat Habit Bitter Neem Gel Natural Face Wash for Oily Skin for Acne & Pimple Control

    नेट हैबिट का यह नीम जेल फेस वॉश ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह ऑयल कंट्रोल करने के साथ ही चमकदार स्किन दे सकता साथ ही पिंपल को भी कम करने में मदद कर सकता है। इस फेस वॉश को महिलाएं और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 100 ग्राम की क्वांटिटी के साथ आता है, जिसे आप हर रोज इस्तेमाल में ले सकती हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह Nat Habit फेसवॉश हर प्रकार के स्किन टाइप पर सूट करता है। इस फेस वॉश में विटामिन सी का प्रयोग किया गया है, जो चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बे और निशान को मिटाने में मदद करता है साथ ही ऑयल को कंट्रोल करता है।

    03
  • Ponds Bright Beauty Facewash with Niacinamide for Glass Skin-like Shine

    200 ग्राम की मात्रा के साथ आने वाला यह फेस वॉश क्रीम के प्रकार में बनाया गया है, जो ऑयली स्किन टाइप के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह Ponds का ब्राइट ब्यूटी Niacinamide फेस वॉश है, जो चेहरे पर निखार लाने का काम करता है, साथ ही त्वचा से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। यह त्वचा की गहराई में जाकर उसे साफ करने में सक्षम है। इसमें नियासिनामाइड और विटामिन बी का इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे साफ करने का काम करता है, साथ ही यह आपके चेहरे को मॉइश्चराइज रखने में भी मदद करता है।

    04
  • Mamaearth Charcoal Face Wash with Activated Charcoal & Coffee

    मामाअर्थ ब्रांड का यह फेस वॉश 250 ml की मात्रा के साथ आता है, जिसे आप हर रोज इस्तेमाल में ले सकती हैं। इस फेस वॉश की खुशबू कॉफी की तरह है, और इसमें चारकोल का उपयोग किया गया है, जो चेहरे के छिद्रों की गहरी सफाई करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा, इस Mamaearth’s Facewash कॉफी, एलोवेरा, टी ट्री ऑयल, ग्लिसरीन आदि जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया है, जो चेहरे को मुलायम रखने में मदद करेंगे।। इस फेसवॉश को ऑयली स्किन वालों के लिए बनाया गया है, जो चेहरे से तेल को कंट्रोल करने में मदद करता है। यह फेस वॉश जेल फॉर्म में आता है जो चेहरे से गंदगी, पसीना, मेकअप को हटाकर त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

    05

ऑयली स्किन के लिए सही स्किनकेयर रूटीन क्या होगा?

क्या आपको पता है कि एक सही स्किनकेयर रूटीन की मदद से आपको अपनी तव्चा पर जमा होने वाले  ऑयल को कम कर सकती हैं। बता दें कि सबसे पहले सुबह उठकर ऑयल फ्री फेस वॉश से चेहरे को धोएं, ताकि चेहरे से तेल निकल जाए। उसके बाद एक अच्छे ब्रांड के टोनर का इस्तेमाल करें, जो ऑयल फ्री होने के साथ-साथ उसे  नियंत्रित भी कर सके। उसके बाद लाइटवेट मॉइस्चराइज़र अपने चेहरे पर लगा सकती हैं, जो त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद करेगा। आखिरी में आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद कर सकती है। कुछ इस प्रकार से आप अपने ऑयली चेहरे की देखभाल करके उसे चमकदार और स्वस्थ बना सकती हैं। 

और पढ़ें: 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कैसे चुनें?
    +
    अगर आपका चेहरा तैलीय है, तो आप कुछ ऐसे फेस वॉश का चयन कर सकती हैं, जिसमें एलोवेरा, टी ट्री ऑयल, नीम आदि जैसे चीजों का इस्तेमाल किया गया हो, जो चेहरे को ऑयल फ्री रखने में मदद कर सकता है।
  • क्या तैलीय त्वचा के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल दिन में दो बार करना ज़रूरी है?
    +
    जी हां, ऑयली चेहरे वाले लोग दिन में दो बार फेस वॉश का इस्तेमाल सकते हैं, ये चेहरे को साफ रखने के साथ चमकदार बनाने में मदद कर सकता है।
  • तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है?
    +
    बाजार में कई प्रकार के फेस वॉश मिलते हैं, जो ऑयली स्किन के लिए सही हो सकते हैं, ऐसे में कई ऐसे ब्रांड के फेस वॉश हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, जैसे कि मामाअर्थ, पॉन्ड्स, द बॉडी शॉप आदि।
  • सैलिसिलिक एसिड ऑइली स्किन के फेस वॉश में क्यों ज़रूरी होता है?
    +
    ऑइली स्किन के लिए बनाए गए फेसवॉश में सैलिसिलिक एसिडइसलिए ज़रूरी होते हैं क्योंकि यह रोम छिद्रों को खोल कर अंदर तक सफाई करता है।