आज के दौर में मेकअप दिनचर्या का एक अहम हिस्सा बन गया है और हर महिला की चाहत होती है कि उसकी त्वचा बेदाग, निखरी हुई और खूबसूरत दिखे। इस खूबसूरती को निखारने में फाउंडेशन एक अहम भूमिका निभाता है। फाउंडेशन, मेकअप का ऐसा बेस है जो न सिर्फ चेहरे के रंग को एकसमान बनाने में मदद करता है, बल्कि दाग-धब्बे, झाइयाँ और त्वचा की असमानता को भी छुपा सकता है। लेकिन फाउंडेशन का असर तभी सही दिखता है जब वह आपकी त्वचा के टोन, टाइप और ज़रूरतों के अनुसार चुना गया हो। अक्सर देखा गया है कि गलत फाउंडेशन के चुनाव के चलते चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है इसलिए ज़रूरी है कि फाउंडेशन खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए, ताकि आपका लुक नैचुरल और आकर्षक नज़र आए। बाजार में कई फाउंडेशन ब्रांड्स मौजूद हैं, लेकिन कुछ ब्रांड्स ऐसे हैं जो गुणवत्ता, टोन मैच और लॉन्ग-लास्टिंग इफेक्ट के लिए सबसे भरोसेमंद माने जाते हैं। ब्यूटी बास्केट में आने वाले इस शानदार प्रोडक्टस के आज हम कुछ बेहतरीन ब्रांड के विकल्प को लेकर आएं हैं, जिनकी मदद से आप एक परफेक्ट फाउंडेशन ले सकती हैं।
कुछ प्रसिद्ध फाउंडेशन के बारे में बताएं।
आपको पता है, बाजार में आज हर स्किन टोन के लिए अलग-अलग प्रकार के फाउंडेशन मौजूद है जोकि बेस्ट ब्रांड में भी आपको मिल सकते हैं। जिसका फायदा यह हो सकता है कि यह आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना, आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद कर सकता है। लैकमे से लेकर मैबेलीन, फेसेस कैनडा, मार्स आदि सब ऐसे नाम हैं जो बेहतरीन फाउंडेशन ब्रांड के लिए जाने जाते हैं। अगर विस्तार से इस बारे में बात करें तो, मेबेलिन का Fit Me Matte फाउंडेशन बेहद लोकप्रिय है, जो महिलाओं के द्वारा काफी पसंद की जा रही है, क्योंकि यह ऑयली से लेकर नॉर्मल स्किन टाइप्स के लिए भी सही होता है और साथ ही यह चेहरे को नैचुरल मैट फिनिश देता है और कई स्किन टोन शेड्स में उपलब्ध है। वहीं लैकमे का फाउंडेशन लंबे समय तक टिकने वाला माना गया है। L'Oréal Paris के फाउंडेशन के बारे में कहूं तो यह 2 बेहतरीन विकल्प में मौजूद है और लिक्विड बेस में आता है, जो हर स्किन टोन के साथ मेल कहा सकता है। वहीं यदि आप हाई-एंड ब्रांड की तलाश में हैं तो मैक का फाउंडेशन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह प्रोफेशनल मेकअप के लिए भी उपयुक्त माना जाता है। इसके अलावा भी हुड्डा ब्यूटी, नार्स, कलरबार आदि के फाउंडेशन आपको मिल जाएंगे जो बढ़िया ब्रांड माने जाते हैं।
फाउंडेशन चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
क्या आप भी फाउंडेशन लेने की सोच रही हैं, लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन-सा फाउंडेशन आपके स्किन टोन के हिसाब से सही होगा? तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम यहां आपको कुछ टिप्स बता रहें जिनकी मदद से आप अपने लिए एक बढ़िया फाउंडेशन चुन सकती हैं। जैसे;
- स्किन टोन और अंडरटोन का मिलान करें- फाउंडेशन का शेड आपकी त्वचा से मेल खाना चाहिए। तभी जाकर यह एक परफेक्ट लुक दे पाएगा। आपको बता दें, स्किन टोन यानी आपकी त्वचा की बाहरी रंगत होती है और अंडरटोन त्वचा के नीचे की झलक होती है। अंडरटोन के अनुसार फाउंडेशन चुनने से चेहरा नेचुरल और ग्लोइंग दिखता है।
- अपनी स्किन टाइप पहचानें- हर स्किन टाइप के लिए फाउंडेशन अलग-अलग होता है। जैसे,ऑयली स्किन के लिए मैट फिनिश वाला या ऑयल-फ्री फाउंडेशन आता है तो वहीं ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फाउंडेशन बेहतर माना जाता है और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए बैलेंस्ड फॉर्मूला वाला फाउंडेशन चुन सकती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बिना खुशबू और हानिकारक केमिकल्स वाले फाउंडेशन का प्रयोग कर सकती है।
- कवरेज का चुनाव करें- अब बात आती है, कवरेज की। आपको कितनी कवरेज चाहिए, यह भी एक अहम पहलू है। जैसे बता दें, अगर आप नेचुरल लुक चाहती हैं तो लाइट कवरेज चुन सकती हैं।डेली वियर के लिए आप मीडियम कवरेज ले सकती हैं। तो वहीं, पार्टी, फोटोग्राफी या खास अवसरों के लिए फुल कवरेज फाउंडेशन बढ़िया विकल्प हो सकते हैं।
- फॉर्मूला और टेक्सचर देखें- जब आप फाउंडेशन लेने जा रही हैं तो इसके टेक्सचर को जरूर देख लें। यह लिक्विड, क्रीम, पाउडर, या स्टिक फॉर्म में आता है। जिसको आप अपनी स्किन के हिसाब से चुन सकती हैं।
- लॉन्ग-लास्टिंग और SPF वाली प्रोडक्ट चुनें- अगर आपको दिनभर बाहर रहना पड़ता है तो Long Lasting Foundation और सन प्रोटेक्शन (SPF) वाला फाउंडेशन चुनना बेहतर हो सकता है। इससे त्वचा सूरज की किरणों से भी सुरक्षित रहती है।
- टेस्टिंग ज़रूर करें- फाउंडेशन लेने से पहले उसे हाथ की बजाय जॉलाइन या गर्दन पर लगाकर टेस्ट कर सकती हैं। तभी सही शेड का पता चलता है। अगर ऑनलाइन ले रही हैं, तो ब्रांड के शेड गाइड का सहारा ले सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।