डॉट एण्ड की का नाम आए-दिन सोशल मीडिया पर हमें सुनने को मिल जा रहा है, जोकि महिलाओं के बीच अपने शानदार प्रोडक्टस के लिए लोकप्रिय हो रहा है। यह फेस सीरम से लेकर फेसवॉश तक को लेकर काफी चर्चा में हैं। आपको बता दें, अगर आप अपनी स्किन को हर दिन तरोताज़ा और साफ़ महसूस करना चाहती हैं, तो डॉट एण्ड की फेसवॉश आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्योंकि यह फेसवॉश खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो दिनभर की धूल, प्रदूषण और ऑयल से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाए रखना चाहते हैं। Dot & Key के फेसवॉश में मौजूद प्राकृतिक चीज़े आपकी स्किन को गहराई से साफ कर सकते हैं और पोर्स को बिना सुखाए क्लियर रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह फेसवॉश स्किन को ड्राय किए बिना उसे फ्रेश और सॉफ्ट बना सकता है। साथ ही, यह हानिकारक केमिकल्स से मुक्त होता है, जिससे यह सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। ब्यूटी बास्केट में शामिल इस प्रोडक्टस के कई सारे विकल्प को आज हम लेकर आएं हैं, जिसको आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार आसानी से चुन सकती हैं।
डॉट एण्ड की फेसवॉश के कितने प्रकार होते हैं?
क्या आपको पता है कि डॉट एण्ड की भी कई प्रकार के फेसवॉश को बनाता है जो हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग होते हैं। आज के समय में जब हर किसी की त्वचा की ज़रूरतें अलग होती हैं, ऐसे में एक ही प्रकार का फेसवॉश सभी के लिए फायदेमंद नहीं हो सकता। इसलिए आज हम इस ब्रांड के कई सारे फेसवॉश के विकल्पों को लेकर आएं हैं जो विभिन्न स्किन टाइप्स के लिए अलग-अलग है। आप यहां जान सकेंगे कि डॉट एण्ड की के फेसवॉश कितने प्रकार के होते हैं और आपकी त्वचा के लिए कौन सा उपयुक्त हो सकते हैं। जैसे; आपको बता दें विटामिन C और सुपर ब्राइट फोमिंग वाला फेसवॉश हर स्किन के लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है और साथ ही यह डल और थकी हुई स्किन में जान डाल सकता है और-तो-और स्किन टोन को ब्राइट कर सकता है। इसके अलावा जो सीसा युक्त फेसवॉश आते हैं वो ऑयली और सेंसिटिव स्किन के लिए सही हो सकते हैं और साथ ही, यह एक्ने और रेडनेस को कम करके स्किन को मुलायम बनाने में मदद कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन एक्ने-प्रोन और ऑयली है तो आप Dot & Key का एक्ने कंट्रोल फेसवॉश ले सकती हैं। ड्राई और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए डॉट एण्ड की ने हाइड्रेटिंग जेंटल फेसवॉश को बाजारों में उतारा है जो स्किन बैरियर को मजबूत बनाता है। आपको बता दें, तरबूजे के कणों से युक्त फेसवॉश आपकी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकते हैं और यह सभी प्रकार के स्किन के लिए बढ़िया होता है।
Top Five Products
DOT & KEY Watermelon Super Glow Face wash
तरबूजे, खीरे और विटामिन सी से युक्त यह फेसवॉश गर्मियों के मौसम में आपके चेहरे के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। जेल फॉर्म में आने वाला यह फेसवॉश आपकी स्किन को फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद कर सकता है और साथ ही काफी हल्का और रिफ्रेशिंग फील दे सकता है। यह सभी स्किन टाइप के लिए तो बढ़िया है ही, लेकिन ऑइली और कॉम्बिनेशन स्किन टाइप के लिए परफेक्ट चॉइस बन सकता है। इसकी खासियत है कि यह स्किन की गहराइयों में जाकर अंदर की गंदगी को साफ करता है और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑइल भी हटाने में मदद कर सकता है। साथ गर्मियों में फटाफट आपके चेहरे को ठंडक पहुंचाने में मदद कर सकता है। साथ ही, यह चेहरे की डलनेस को भी हटाता है और चेहरे को रिफ्रेश बना सकता है।
01
DOT & KEY Vitamin C+E Super Bright Gel Facewash with Blood Orange
सुपर ब्राइट जेल फेसवॉश सारे स्किन टाइप के लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। इसमें ऑरेंज, विटामिन सी, विटामिन E और नियासीनामाइड मौजूद है जो स्किन को चमकदार बनाने के साथ-साथ टैन हटाने में भी मदद करते हैं। यह आपको 100ml में मिल रहा है जो स्किन आपकी डल और थकी हुई स्किन में जान डाल सकता है और स्किन टोन को ब्राइट कर सकता है। इसकी खासियत है कि यह हाइपरपिग्मेंटेशन को भी कम कर सकता है और आपकी त्वचा को रिपेयर करने में मददगार साबित हो सकता है। अब आप इसे बेफिक्र होकर अपने स्किन के लिए चुन सकती हैं, जो आपके चेहरे को बिना सुखाए, सफाई करने में मदद कर सकता है।
02
DOT & KEY Salicylic Acid & Green Tea Cica Calming Blemish Clearing Gel Face Wash
सॉफ्ट जेल टेक्स्चर के साथ आने वाले इस फेसवॉश के साथ अब अपने एक्ने को बाय-बाय कह सकती हैं। इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड और ग्रीन टी चेहरे के मुहांसे को हटाने में मदद कर सकते हैं और साथ ही, चेहरे के एक्स्ट्रा तेल को भी हटाने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, सीसा की मदद से आपका चेहरा हील हो सकता है और एलोवेरा चेहरे को स्मूथ बनाने और चेहरे में होने वाले जलन आदि को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं। यह पोर्स को डीपली क्लीन करता है और ब्लैकहेड्स को कंट्रोल भी कर सकता है। आपको बता दें, यह Face Wash आप रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं और साथ ही जिनकी त्वचा ऑइली है, उनके लिए यह एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है।
03
DOT & KEY Barrier Repair & Hydrating Gentle Face Wash with Ceramides
175ml के साथ आने वाला यह फेसवॉश जेल फॉर्म में आता है, जो पूरी तरह से सुगंध से रहित है और रोजाना उपयोग के लिए बेहतरीन चॉइस बन सकता है। यह ड्राई, नॉर्मल और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए बना है। इसमें शक्तिशाली सेरामाइड, हायलूरोनिक एसिड और राइस वाटर मौजूद है जो आपकी स्किन को हाइड्रेट करने में मदद करता है और साथ ही स्किन बैरियर को मजबूत बनाने में भी मदद करता है और-तो-और यह ड्राइनेस से भी राहत दिला सकता है। इसकी खासियत है कि यह सल्फेट और शॉप फ्री आता है, जिससे आपके चेहरे को कोई नुकसान नहीं हो सकता है और आपका चेहरा खिला-खिला बनाए रखने में भी मदद कर सकता है।
04
DOT & KEY Lime Rush Sports Facewash
डॉट एण्ड की का यह लाइम रस फेसवॉश 100ml के साथ आता है जो त्वचा की गहराई में जाकर गंदगी, पसीना और एक्स्ट्रा ऑइल को हटाने में आपकी मदद कर सकता है। साथ ही, नींबू की मौजूदगी की वजह से आपको इसके इस्तेमाल करने के तुरंत बाद ताजगी महसूस हो सकती है। यह सल्फेट फ्री आता है और आपकी त्वचा को बिना सुखाए साफ-सुथरा और फ्रेश दिखा सकता है। आपको बता दें, इसमें नींबू के अलावा, विटामिन B3, विटामिन B5 और विटामिन E शामिल है जो एक्स्ट्रा ऑइल हटाने के साथ-साथ चेहरे को बैकटीरिया, प्रदूषण और गंदगी से सुरक्षा करते हैं और डैमेज स्किन को सुधारने में भी मदद कर सकते हैं। यह जेल फॉर्म में आता है और इसे नॉर्मल स्किन वाले लोग रोजाना ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
05
डॉट एण्ड की फेसवॉश का उपयोग कैसे कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं?
जब बात त्वचा की देखभाल की आती है तो सबसे पहली शुरुआत हम अपनी चेहरे की सफाई से करते हैं। जिसमें आपकी मदद एक बढ़िया फेसवॉश कर सकता है। ऐसे में,डॉट एण्ड की का फेसवॉश आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको कैसे उपयोग कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हो सकते हैं? यहां जानें;
Dot & Key फेसवॉश का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले अपने चेहरे को ताजे पानी से हल्का गीला कर लें। फिर हथेली पर बहुत कम मात्रा में फेसवॉश लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से गोल-गोल घुमाते हुए और धीरे-धीरे मसाज कम-से-कम 30-40 सेकेंड तक मसाज कर सकती हैं और फिर चेहरे को ठंडे या सामान्य पानी से अच्छी तरह धो लें। आप चेहरे को रगड़े बिना किसी साफ और मुलायम तौलिये से थपथपाकर सुखा सकती हैं और इसके बाद हल्का मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं, जो आपकी त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद कर सकती है।
Dot & Key फेसवॉश के मुख्य फायदे-
- गहराई से सफाई - यह फेसवॉश स्किन के पोर्स में जमी गंदगी, तेल और धूल को साफ करने में आपकी मदद कर सकता है, मतलब यह काफी गहराई से सफाई करता है।
- त्वचा को नमी प्रदान करता है- इसमें मौजूद नैचुरल इंग्रीडिएंट्स त्वचा को ड्राय किए बिना उसे हाइड्रेट बनाए रखते हैं।
- पिंपल्स और एक्ने से राहत - इसके कुछ प्रकार जैसे कि सैलिसिलिक एसिड युक्त फेसवॉश आपको एक्ने और ब्लैकहेड्स को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- स्किन ब्राइटनिंग- विटामिन C वाले फेसवॉश त्वचा की रंगत को निखारने और ग्लो बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।
- त्वचा को बनाएं सॉफ्ट और स्मूद- अगर आप इसका नियमित उपयोग करती हैं तो इससे आपकी स्किन की बनावट सुधर सकती है और वह कोमल बन सकती है।
- सभी स्किन टाइप के लिए उपलब्ध- इसकी खासियत है कि चाहे आपकी स्किन ड्राई हो, ऑयली या सेंसिटिव हो, Dot & Key में हर किसी के लिए एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है, जिसको आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुन सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।