गर्मी के मौसम में तेज धूप, धूल-मिट्टी, उमस और प्रदूषण की वजह से त्वचा का काला पड़ना (टैनिंग होना) तो आम बात है। चेहरे से लेकर हाथ-पैर और पीठ तक पर टैनिंग हो जाती है जिससे हमारी त्वचा का स्वास्थ्य तो खराब होता ही है, साथ-साथ रंगत भी फीकी पड़ जाती है। ऐसे में हर हफ्ते पार्लर जाना तो संभव है नहीं, लेकिर अगर हम आपसे कहें कि आप घर पर ही आसानी से कुछ प्रोडक्ट्स की मदद से Tanning को कम कर सकती हैं तो? जी हां, यहां पर आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जो आपकी मदद कर सकेंगे। आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए ये घर पर ही आपके चेहरे और शरीर की रंगत में सुधार लाने में मदद कर सकते हैं। वहीं, आजकल की खराब जीवनशैली और पर्यावरण संबधित समस्याओं की वजह से त्वचा को होने वाले नुकसान को भी ये चीजें कम करने में मदद कर सकती हैं।
किन चीजों के साथ चेहरे और शरीर से टैनिंग को किया जा सकता है कम?
- फेस स्क्रब- इसका उपयोग करके टैनिंग को कम करने में मदद मिल सकती है, क्योंकि स्क्रब त्वचा की ऊपरी परत से मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है, जिससे टैनिंग का रंग हल्का हो जाता है। मेलेनिन से त्वचा को रंगत मिलती है, और टैनिंग का कारण बनता है। स्क्रबिंग मेलेनिन के जमाव को तोड़ने और इसे समान रूप से फैलाने में मदद कर सकता है।
- बॉडी स्क्रब- यह टैनिंग को कम करने में मदद करता है क्योंकि यह त्वचा की ऊपरी परत से मृत कोशिकाओं को हटाता है, जिससे त्वचा की रंगत एक समान होती है और टैनिंग कम दिखाई देती है। इसमें मौजूद छोटे-छोटे कण (जैसे चीनी, नमक, कॉफी पाउडर) त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं, जिससे मृत त्वचा कोशिकाएं और टैनिंग वाली परत हट जाती है।
- फेस वॉश- टैन रिमूवल फेस वॉश, टैनिंग को कम करने में मदद कर सकता है। ये त्वचा को एक्सफोलिएट करके, मृत त्वचा कोशिकाओं और अतिरिक्त मेलेनिन को हटाने में मदद करता है, जिससे त्वचा की रंगत एक समान होती है और टैन हल्का हो जाता है।
- फेस मास्क- इसकी मदद से त्वचा को Exfoliate करने, टैन को हल्का करने, और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिलती है। यह त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को हटाने में मदद करता है, जिससे त्वचा साफ और चमकदार दिखती है।
- सीरम- विटामिन सी सीरम, टैनिंग को कम करने में मदद कर सकता है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो मेलेनिन उत्पादन को कम करने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, कुछ Serum में ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा को एक्सफोलिएट करने और मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं, जिससे टैनिंग कम दिखाई देती है।
Top Five Products
Chemist At Play Gentle Exfoliating Face Scrub
केमिस्ट ऐट प्ले ब्रांड का यह स्क्रब आपके चेहरे से टैनिंग को हटाने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद अखरोट के छिलके का पाउडर त्वचा की अशुद्धियों को धीरे-धीरे दूर कर सकती है और उसे मुलायम व तरोताजा भी बना सकता है। इसे इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा ज्यादा मुलायम हो सकती है। इसमें मौजूद लैक्टोबायोनिक और मैंडेलिक एसिड प्रभावी रूप से रोम छिद्रों को खोलने में मदद करेंगे और डेड स्किन सेल्स को हटाएंगे भी। Chemist At Play का यह स्क्रब आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ा सकता है और अकाई बेरी के साथ पिगमेंटेशन संतुलित रहेगा। इस Scrub For Face की खासियत है कि यह त्वचा की आवश्यक नमी को बरकरार रखता है। वहीं, इसका शीया बटर लंबे समय तक नमी और आराम सुनिश्चित करता है। इसके लगातार इस्तेमाल से टैनिंग तो कम होगी ही साथ-साथ चेहरा चमकदार भी होगा।
01
mCaffeine Brightening Raspberry Body Scrub
यह एम कैफीन ब्रांड का बॉडी स्क्रब है जिसकी मदद से हाथों और पैरों की टैनिंग को कम किया जा सकता है। जेल फॉर्म में आने वाले इस बॉडी स्क्रब में मौजूद रास्पबेरी एक्सट्रेक्ट में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। इसके नियमित उपयोग से त्वचा अधिक चमकदार और स्वस्थ दिख सकती है। mCaffeine के इस स्क्रब का लैक्टिक, ग्लाइकोलिक, मैंडेलिक और सैलिसिलिक एसिड का शक्तिशाली मिश्रण हाइपरपिग्मेंटेशन का इलाज करता है, त्वचा की टोन में सुधार करता है और उसे चिकना भी बनाता है। इस Body Scrub को महिलाएं व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्क्रब के साथ हाथों और पैरों पर जमी गंदगी को भी आसानी से हटाया जा सकता है।
02
Dot & Key Mango Detan Gel Face Wash
भारतीय ब्रांड डॉट ऐंड की का यह फेस वॉश त्वचा की स्पष्टता और बनावट में सुधार के लिए कोमल एक्सफोलिएशन के साथ टैन को कम कर सकता है। इसकी मदद से आप तेल, गंदगी और अन्य अशुद्धियों से छिद्रों को गहराई से साफ कर सकेंगी। यह Dot & Key का फेसवॉश आसानी से चेहरे को सुखाएगा नहीं और रोजाना इस्तेमाल के लिहाज से काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। रसदार आम + लैक्टिक और ग्लाइकोलिक एसिड के साथ नियासिनमाइड से भरपूर यह Face Wash त्वचा को मॉइश्चराइज रखेगा। इसे बनाने के लिए किसी भी तरह के हानिकारक इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है और यह चेहरे की रंगत को भी एक जैसा करने में मदद करेगा।
03
Foxtale De-Tan Face Mask for Glowing Skin
फॉक्सटेल ब्रांड का यह डिटैन पैक आपकी त्वचा के लिए नए जमाने के उबटन की तरह काम करेगा। यह त्वचा को चमकदार बनाने के लिए धीरे-धीरे मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाएगा और उसे सुखाए बिना टैन को कम करेगा। यह Foxtale फेस मास्क चमकती त्वचा के लिए यह अतिरिक्त तेल, गंदगी और अन्य अशुद्धियों को हटा सकता है।
इस Facemask की खासियत है कि टैन हटाने के लिए यह आपकी त्वचा को रूखा नहीं बनाता। इसमें हाइड्रेटिंग तत्व हैं जो त्वचा पर एंटी-डिहाइड्रेशन शील्ड बनाते हैं। यह शील्ड नमी को लॉक करके त्वचा को हाइड्रेट रखती है। यह फेस मास्क शाकाहारी, क्रूरता मुक्त, सल्फेट मुक्त और पैराबेन मुक्त है।
04
Pilgrim 25% AHA + 2% BHA + 5% PHA Peeling Solution 30ml For Face & Body
पिलग्रिम ब्रांड की यह सीरम टैन को हटाने के लिए एक मददगार चीज साबित हो सकती है। इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड रोमछिद्रों को एक्सफोलिएट करने की क्षमता के लिए जाना जाता है। यह सीबम उत्पादन को नियंत्रित करता है और जिद्दी ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को हटाता है। इसकी मदद से रोमछिद्रों गहराई से साफ होते हैं, दाग-धब्बों में कमी आती है और चिकनी व मुलायम त्वचा मिलती है। यह Pilgrim Serum ग्लाइकोलिक एसिड युक्त है जो मृत त्वचा कोशिकाओं की ऊपरी परत को हटाता है और नीचे की ओर ताजा, चमकदार त्वचा बनाता है। यह त्वचा के अवांछित रंग को कम करता है और एक समान स्किन टोन और बनावट भी देता है। इस सीरम का लैक्टिक एसिड त्वचा की बनावट को निखारता और मुंहासे कम करता है। यह पिलग्रिम सीरम 25% AHA, 2% BHA, 5% PHA पीलिंग सॉल्यूशन के साथ घर पर ही पार्लर जैसे फेशियल का फील दे सकती है। त्वचा की नमी को बढ़ाते हुए यह सीरम महीन रेखाएं और झुर्रियों कम करने में मदद करेगी। इसके दैनिक इस्तेमाल से त्वचा को कोमल तरीके से एक्सफोलिएट करके चमकदार बनाया जा सकता है।
05
टैनिंग हटाने के लिए सही स्किनकेयर रूटीन क्या होगा?
टैन हटाने के लिए एक सही स्किनकेयर रूटीन में कोमल सफाई, एक्सफोलिएशन, ब्राइटनिंग, हाइड्रेशन और सूरज से सुरक्षा शामिल है। विटामिन सी या अल्फा आर्बुटिन जैसे ब्राइटनिंग सीरम का लगातार उपयोग, पिगमेंटेशन को कम करने और टैन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अतिरिक्त, नींबू और शहद या दही और हल्दी जैसे घरेलू उपचारों को शामिल करना फायदेमंद हो सकता है। आप अपने Skincare Routine में एक अच्छा फेसवॉश शामिल कर सकती हैं जो त्वचा के प्राकृतिक तेल को नष्ट किए बिना गंदगी, तेल और प्रदूषण को हटाने के में मदद करेगा। फिर मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने के लिए रासायनिक एक्सफोलिएंट (एएचए या बीएचए) या स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसी के साथ मेलेनिन उत्पादन को नियंत्रित करने के लिए दिन में दो बार ब्राइटनिंग सीरम (विटामिन सी, अल्फा आर्बुटिन) का इस्तेमाल किया जा सकता है। त्वचा को पोषित रखने के लिए रोज मॉइस्चराइजर लगाना भी जरूरी है और साथ-साथ आगे की टैनिंग को रोकने के लिए, SPF 30 या उससे अधिक वाला ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन भी काफी आवश्यक है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।