चिल-चिलाती गर्मी के साथ सूरज देवता का प्रकोप भी चरम पर होता है और ऐसे में जहां हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ जाती है, तो वहीं हमारी नाजुक त्वचा को भी काफी नुकसान पहुंचता है। गर्मी से अपनी त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन को काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है, लेकिन सवाल ये उठता है कि कौनसी सनस्क्रीन हमारे लिए बेस्ट हो सकती है, तो यहां आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी। जब सनस्क्रीन की बात आती है, तो हर किसी के लिए बेस्ट विकल्प अलग-अलग हो सकते हैं जो व्यक्तिगत आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है।
एक Best Sunscreen For Face UVA और UVB दोनों तरह की खतरनाक किरणों से सुरक्षा प्रदान करती है। UVA किरणें स्किन की उम्र को समय से पहले कम करती हैं और UVB किरणें सनबर्न का कारण बनती हैं। किसी भी हाई क्वालिटी सनस्क्रीन के मुख्य तत्व यूवी फिल्टर होते हैं जो यूवीए और यूवीबी किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं, साथ ही इनमें एंटीऑक्सीडेंट जैसे सहायक तत्व भी आपको मिल जाएंगे। वहीं, मार्केट में आपको ड्राय, ऑइली, ऐक्नेप्रोन, सेंसिटिव और कॉम्बिनेशन स्किन के हिसाब से अलग-अलग तरह की सनस्क्रीन मिल जाएंगी। इसके अलावा आजकल ज्यादातर ब्रांड्स यूनीसेक्स फॉर्मुला से सनस्क्रीन बनाते हैं, जिन्हें महिलाएं व पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा बेहतर सनस्क्रीन चुनने के लिए आप किसी डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह भी ले सकते हैं और सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को कोई भी सनस्क्रीन इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।