BB vs CC Cream: आपके लिए कौन-सी होगी सही? जानिए विकल्पों के साथ

बीबी क्रीम और सीसी क्रीम में से कौन-सी होगी बेहतर? आपकी त्वचा के लिए बीबी और सीसी क्रीम में से सही कौन होगी? दोनों प्रोडक्ट्स के बीच के अंतर के साथ विकल्पों पर भी डालिए एक नजर।

BB vs CC Cream में कौन बेहतर है?
BB vs CC Cream में कौन बेहतर है?

रोजाना के लिए हल्का-फुल्का और किसी खास अवसर पर थोड़ा ज्यादा मेकअप तो लगभग हर महिला करती ही है, जिसके लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है। इसी कड़ी में आजकल BB cream और CC Cream काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि इन दोनों में क्या अंतर है और दोनों में से कौन-सी आपके लिए सही होगी, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको दोनों के बीच के अंतर के साथ यह भी जानने को मिलेगा कि किस अवसर के लिए कौन-सी क्रीम सही होगी। इसी के साथ आप दोनों तरह की क्रीम के विकल्पों को भी देख सकेंगे। आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए ये बीबी और सीसी क्रीम आपके मेकअप को शानदार बनाने में मदद करेंगी। फिर चाहे नो-मेकअप मेकअप लुक हो या कोई बोल्ड अवतार ये क्रीम आपके रूप में चार-चांद लगा सकती हैं। 

बीबी क्रीम और सीसी क्रीम के बीच मुख्य अंतर

बीबी क्रीम और सीसी क्रीम दोनों ही काफी अच्छे विकल्प हैं जो त्वचा की देखभाल करते हुए आपके लुक को शानदार बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि दोनों के बीच अंतर क्या है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। बीबी क्रीम को ब्यूटी बाम भी कहा जाता है; जो चेहरे को नमी, हल्की कवरेज और धूप से बचाने में मदद करती हैं। वहीं, सीसी क्रीम को Color Correcting क्रीम भी कहा जाता है; जो चेहरे की रंगत को एक जैसा बनाने और मध्यम कवरेज देने में मदद करती है। बीबी क्रीम हल्का कवरेज देते और त्वचा की देखभाल करते हुए एक प्राकृतिक और चमकदार लुक दे सकती हैं, जिन्हें आप रोजाना आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। दूसरी तरफ सीसी क्रीम उन लोगों के लिए सही है जिन्हें चेहरे की रंगत में सुधार करते हुए त्वचा की देखभाल भी करनी है। जिन लोगों पर लालपन, दाने व दाग-धब्बे हैं तो उनके लिए सीसी क्रीम सही होगी।

Top Six Products

  • RENEE Face Base Bb Cream 7 in 1

    यह बीबी क्रीम रेने ब्रांडकी है जो आपको 8 अलग-अलग शेड्स में मिल जाएगी, जिन्हें त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जा सकता है। यह रेने फेस बेस 7-इन-1 बीबी क्रीम काफी लाइटवेट फॉर्मुला वाली है, जो दाग-धब्बों को आसानी से छिपा सकती है। इस RENEE क्रीम में विटामिन सी है जो त्वचा की चमक बनाए रखने के लिए पसंद किया जाता है। इसमें मौजूद हयालूरोनिक एसिड त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसमें SPF 30 है जो आपकी त्वचा को हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से सुरक्षित रखने में मदद करेगा। रेने की इस क्रीम को खासतौर पर चिपचिपाहट रहित बनाने के लिए तैयार किया गया है, जो इसे दैनिक उपयोग के लिए एकदम सही बनाता है। इसे लगाने से आपको बेदाग त्वचा पाने में मदद मिल सकती है। यह क्रीम खास तौर पर विटामिन सी और हायलूरोनिक एसिड जैसे तत्वों से तैयार की गई है जो रूखी और थकी हुई त्वचा को तुरंत मुलायम बना सकती है। 

    01
  • FACES Cc Cream

    यह फेसेस कनाडा ब्रांड की सीसी क्रीम है जो आपको दो शेड्स में मिल जाएगी। हरतरह की स्कीन के लिए सही माने जाने वाली यह FACES Cream हल्दी, ऐलोवेरा और चंदन जैसे प्राकृतिक तत्वों से बनाई गई है, जो आपकी त्वचा के लिए काफी अच्छे रहेंगे। इस क्रीम की खासियत यह भी है कि यह कील मुंहासों और स्किन इन्फेक्शन को भी कम करने में मदद कर सकती है। अगर आप ऐसी चीज़ की तलाश में हैं जो हल्की हो लेकिन फाउंडेशन के तौर पर भी काम करे, तो फेसस्कैनडा की यह सीसी क्रीम एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। यह सीसी क्रीम एक संपूर्ण पैकेज है और इसमें आपकी त्वचा को चमकदार बनाने से लेकर चिकनी सतह देने में भी मदद मिलेगी। इसके इस्तेमाल से त्वचा हायड्रेटेड रहेगी और आपको पूरा दिन आकर्षक लुक मिलेगा। यह करीब 12 घंटे तक चेहरे पर टीकी रह सकती है और भारीपन महसूस नहीं कराएगी।

    02
  • MARS BB Cream Lightweight Foundation

    फाउंडेशन के गुणों वाली यह लाइटवेट बीबी क्रीम मार्स ब्रांड की है, जो चेहरे पर भारीपन महसूस नहीं होने देगी। 6 अलग-अलग शेड्स में आने वाली यह क्रीम आपके चेहर में आसानी से लग जाएगी और एक प्रामाणिक, प्राकृतिक चमक प्रदान कर सकती है जो आपकी त्वचा की सुंदरता को बढ़ाएगी। MARS की इस क्रीम के साथ आपको एक आकर्षक फिनिश मिल सकता है। इसके छह शेड्स अलग-अलग स्किन टोन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जिसमें वार्म, कूल और न्यूट्रल शामिल हैं। इस रेंज में फेयर से लेकर डीप जैसे शेड्स शामिल हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि हर किसी को उनकी स्किन टोन के हिसाब से सही शेड्स मिल सके। यह बी बी क्रीम फाउंडेशन असमान त्वचा टोन को ठीक कर सकता है, दाग-धब्बों को ढक सकता है, त्वचा की टोन को एक समान कर सकता है, और आपकी त्वचा की टोन को एक चिकनी मैट फिनिश मिल सकती है।

    03
  • LAKM CC Cream with SPF30 PA++ - Caramel

    भारतीय ब्रांड लैकमे की यह सीसी क्रीम आपके हर तरह के मेकअप लुक को काफी आकर्षक बना सकती है। लाइटवेट वाली यह क्रीम लगने के बाद चेहरे को भारीपन महसूस नहीं होने देगी और यह एक चमकदार और बेदाग त्वचा के लिए फाउंडेशन की तरह भी काम कर सकती है। यह LAKME CC Cream आपकी त्वचा को UVA और UVB किरणों से सुरक्षा देने के लिए SPF30 PA++ के साथ आती है। इसका 3% नियासिनमाइड पिग्मेंटेशन और काले धब्बों को कम कर सकता है जिससे समय के साथ त्वचा की बनावट में सुधार हो सके। इसमें मौजूद फाउंडेशन की थोड़ी सी मात्रा तुरंत काले धब्बों को छिपा दे सकती है और एक समान रंगत दे सकती है। इसमें आपको 6 शेड्स के विकल्प मिल जाएंगे।

    04
  • The Derma Co 2% Niacinamide Hydrating Bb Cream

    आईवोरी और न्यूड शेड में आने वाली यह बीबी क्रीम द डर्मा को ब्रांड की है। नियासिनमाइड युक्त यह क्रीम काले धब्बों को हल्का कर सकती है और दाग-धब्बों और खामियों को दूर कर सकती है; जिससे त्वचा को एक बेदाग व चमकदार फिनिश मिलती है। The Derma Co की यह बीबी क्रीम आपको दोहरा लाभ दे सकती है, क्योंकि यह त्वचा की रंगत को एक समान करती है और साथ साथ सही कवरेज भी दे सकती है। इसका हायलूरोनिक एसिड आवश्यक नमी को बरकरार रखता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। मिनरल ऑयल, डाई, पैराबेंस और सल्फेट्स से मुक्त, यह BB क्रीम बेदाग कवरेज दे सकती है। इसके साथ आपको एक समान त्वचा टोन मिलेगी और काले धब्बों को कम करते हुए पिगमेंटेशन भी कम हो सकता है।

    05
  • Herbs and Pure CC+ Cream SPF30PA++

    यह हर्ब्स ऐंड प्योर ब्रांड की सीसी क्रीम है, जो आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। SPF 30+++ से युक्त यह CC+ क्रीम आपकी नाजुक त्वचा को हानिकारक UVA और UVB किरणों से बचाती है, समय से पहले बुढ़ापा और सूरज की क्षति को रोकती है। विटामिन ई की पौष्टिक शक्ति से भरपूर यह क्रीम न केवल त्वचा को ढकती है बल्कि उसकी देखभाल भी करती है, उसे गहराई से नमी प्रदान करती है और उसकी मरम्मत करती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण मुक्त कणों से लड़ते हैं, जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है। इस Herbs And Pure सीसी क्रीम के साथ आपको इंस्टेंट स्पॉट कवरेज से बेदाग त्वचा मिल सकती है। दाग-धब्बों और असमान त्वचा टोन को कम करते हुए यह क्रीम आपको काफी आकर्षक लुक दे सकती है।

    06

बीबी या सीसी: आपकी त्वचा के लिए कौन-सी क्रीम बेहतर है?

बीबी और सीसी दोनों ही क्रीम त्वचा की देखभाल करते हुए हल्का कवरेज दे सकती हैं। लेकिन अगर बात की जाए सीसी क्रीम की तो ये चेहरे पर मौजूद लालिमा को कम करते हुए रंगत को एक जैसा बनाने में भी मदद करती हैं, और ये काफी हद तक Concealer की तरह भी काम कर सकती है। लेकिन अगर आपको रोजाना बहुत ज्यादा भारी मेकअप करने की इच्छा नहीं होती और एक आकर्षक लुक भी चाहिए होता है तो बीबी क्रीम सही पसंद होगी। दोनों में से सबसे अच्छा विकल्प आपकी त्वचा की जरूरतों और इच्छित लुक पर काफी निर्भर करता है। दोनों में से सही क्रीम का चुनाव करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होगी:

  • अपनी त्वचा को समझें- अगर आपकी त्वचा पर लालिमा, काले धब्बे या असमान रंगत है, तो सीसी क्रीम एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
  • अपने लुक पर विचार करें- अगर आप हाइड्रेशन पर ध्यान देते हुए प्राकृतिक, कम मेकअप वाला लुक पसंद करती हैं, तो बीबी क्रीम एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
  • प्रोडक्ट के लेबल को पढ़ें- अपनी त्वचा की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले इंग्रीडियंट्स के बारे में पढ़ लें और जरूर हो तो SPF की भी जानकारी ले लें। 
  • क्रीम को ट्राय करें- बीबी और सीसी क्रीम दोनों का इस्तेमाल करके देखें कि आपकी त्वचा के हिसाब और पसंद के लिए कौन-सी बेहतर है। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • कौन सी बेहतर है, बीबी या सीसी क्रीम?
    +
    अगर आप प्राकृतिक लुक और हल्के कवरेज को प्राथमिकता देती हैं, तो बीबी क्रीम एक अच्छा विकल्प है। अगर आपको विशिष्ट रंग संबंधी चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता है, तो सीसी क्रीम अधिक उपयुक्त है।
  • क्या फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम का उपयोग किया जा सकता है?
    +
    अगर आपको फाउंडेशन का लुक पसंद है लेकिन भारीपन नहीं, तो BB या CC क्रीम आपके लिए सही पसंद हो सकती है। इनके साथ आपकी त्वचा की रंगत एक समान हो सकती है और प्राकृतिक लुक भी मिल सकता है।
  • क्या सीसी क्रीम को रोज इस्तेमाल कर सकते हैं?
    +
    हां, आप आमतौर पर रोजाना सीसी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। सीसी क्रीम को हल्के वजन के लिए डिज़ाइन किया जाता है और यह हाइड्रेशन और एसपीएफ सुरक्षा जैसे कुछ स्किनकेयर लाभ प्रदान करते हुए एक प्राकृतिक, समान टोन वाला लुक प्रदान करती है।
  • बीबी क्रीम कैसे हटायें?
    +
    बीबी क्रीम को प्रभावी ढंग से हटाने के लिए, इसे तेल आधारित क्लींजर या मेकअप रिमूवर से घोलकर शुरू करें, फिर किसी भी बचे हुए अवशेष को हटाने के लिए एक सौम्य फोमिंग क्लींजर का उपयोग करें। सभी निशानों को हटाने के लिए माइसेलर वॉटर का उपयोग किया जा सकता है।