रोजाना के लिए हल्का-फुल्का और किसी खास अवसर पर थोड़ा ज्यादा मेकअप तो लगभग हर महिला करती ही है, जिसके लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है। इसी कड़ी में आजकल BB cream और CC Cream काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि इन दोनों में क्या अंतर है और दोनों में से कौन-सी आपके लिए सही होगी, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको दोनों के बीच के अंतर के साथ यह भी जानने को मिलेगा कि किस अवसर के लिए कौन-सी क्रीम सही होगी। इसी के साथ आप दोनों तरह की क्रीम के विकल्पों को भी देख सकेंगे। आपकी ब्यूटी बास्केट का अहम हिस्सा बनते हुए ये बीबी और सीसी क्रीम आपके मेकअप को शानदार बनाने में मदद करेंगी। फिर चाहे नो-मेकअप मेकअप लुक हो या कोई बोल्ड अवतार ये क्रीम आपके रूप में चार-चांद लगा सकती हैं।
बीबी क्रीम और सीसी क्रीम के बीच मुख्य अंतर
बीबी क्रीम और सीसी क्रीम दोनों ही काफी अच्छे विकल्प हैं जो त्वचा की देखभाल करते हुए आपके लुक को शानदार बना सकते हैं। लेकिन अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा कि दोनों के बीच अंतर क्या है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। बीबी क्रीम को ब्यूटी बाम भी कहा जाता है; जो चेहरे को नमी, हल्की कवरेज और धूप से बचाने में मदद करती हैं। वहीं, सीसी क्रीम को Color Correcting क्रीम भी कहा जाता है; जो चेहरे की रंगत को एक जैसा बनाने और मध्यम कवरेज देने में मदद करती है। बीबी क्रीम हल्का कवरेज देते और त्वचा की देखभाल करते हुए एक प्राकृतिक और चमकदार लुक दे सकती हैं, जिन्हें आप रोजाना आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। दूसरी तरफ सीसी क्रीम उन लोगों के लिए सही है जिन्हें चेहरे की रंगत में सुधार करते हुए त्वचा की देखभाल भी करनी है। जिन लोगों पर लालपन, दाने व दाग-धब्बे हैं तो उनके लिए सीसी क्रीम सही होगी।
बीबी या सीसी: आपकी त्वचा के लिए कौन-सी क्रीम बेहतर है?
बीबी और सीसी दोनों ही क्रीम त्वचा की देखभाल करते हुए हल्का कवरेज दे सकती हैं। लेकिन अगर बात की जाए सीसी क्रीम की तो ये चेहरे पर मौजूद लालिमा को कम करते हुए रंगत को एक जैसा बनाने में भी मदद करती हैं, और ये काफी हद तक Concealer की तरह भी काम कर सकती है। लेकिन अगर आपको रोजाना बहुत ज्यादा भारी मेकअप करने की इच्छा नहीं होती और एक आकर्षक लुक भी चाहिए होता है तो बीबी क्रीम सही पसंद होगी। दोनों में से सबसे अच्छा विकल्प आपकी त्वचा की जरूरतों और इच्छित लुक पर काफी निर्भर करता है। दोनों में से सही क्रीम का चुनाव करने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखने की जरूरत होगी:
- अपनी त्वचा को समझें- अगर आपकी त्वचा पर लालिमा, काले धब्बे या असमान रंगत है, तो सीसी क्रीम एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
- अपने लुक पर विचार करें- अगर आप हाइड्रेशन पर ध्यान देते हुए प्राकृतिक, कम मेकअप वाला लुक पसंद करती हैं, तो बीबी क्रीम एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
- प्रोडक्ट के लेबल को पढ़ें- अपनी त्वचा की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले इंग्रीडियंट्स के बारे में पढ़ लें और जरूर हो तो SPF की भी जानकारी ले लें।
- क्रीम को ट्राय करें- बीबी और सीसी क्रीम दोनों का इस्तेमाल करके देखें कि आपकी त्वचा के हिसाब और पसंद के लिए कौन-सी बेहतर है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।