गर्मियों के मौसम में निकलने वाली तेज धूप को घर के अंदर आने से रोकना है? मगर इसके लिए पर्दे और ब्लाइंड में से किसी एक को चुनना मुश्किल हो रहा है? तो यहां दी जा रही जानकारी के जरिए आप अपनी इस मुश्किल को दूर कर सकते हैं। वैसे तो ब्लाइंड और पर्दे दोनों ही लगभग एक ही जैसा काम करते हैं, मगर जब बात हो दोनों में से किसी एक को चुनने की, तो आपको कुछ खास पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए। जिस तरह से पर्दे घर के अंदर आने वाली रोशनी, धूल-मिट्टी और प्रदूषण को काफी हद तक रोकने में सक्षम होते हैं, ठीक उसी तरह ब्लाइंड भी कुछ ऐसे ही काम करते हैं। साज-सज्जा के लिहाज से अक्सर लोगो पर्दों को ज्यादा पसंद करते हैं, तो वहीं प्राइवेसी के लिहाज से ब्लाइंड को चुनना सही रहता है। इनके अलावा और कौन-सी बातें इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती हैं और आप इन्हें घर के किन हिस्सों में लगा सकते हैं? यहां पर इसकी विस्तार से जानकारी दी गई है, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकती है।
ब्लाइंड और पर्दे दोनों में से कौन है बेहतर?
दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है, यह बात कई पहलुओं पर निर्भर करती है। वहीं इनमें से किसी एक को चुनना आपकी पसंद, जरूरत और बजट पर भी निर्भर करता है-
- सजावट- अगर आप अपने घर को सजाने के लिहाज से खिड़की-दरवाजों को ढ़कना चाहते हैं, तो आपको पर्दों का चुनाव करना चाहिए। इनमें आपको कई रंग, डिजाइन और पैटर्न मिल जाते हैं, जो कि सजावट के लिए बढ़िया हो सकते हैं, जबकि ब्लाइंड में ये विकल्प सीमित होते हैं।
- रख-रखाव- वैसे तो पर्दों और ब्लाइंड दोनों की ही देखभाल करना आसान होता है। मगर ब्लाइंड जल्दी गंदे नहीं होते हैं और इनपर दाग-धब्बे भी कम पड़ते हैं, ऐसे में इनका रख-रखाव पर्दों के मुकाबले ज्यादा आसान हो सकता है।
- पारदर्शिता- जहां एक तरफ पर्दों के कारण अक्सर अधिक रोशनी घर के अंदर आती है, तो वहीं ब्लाइंड इसे काफी हद तक रोकने में सक्षम होते हैं। इसी कारण से प्राइवेसी के लिहाज से भी इन्हें पसंद किया जाता है और ये कमरे को अधिक ठंडा भी रखते हैं।
- बजट- अधिकतर ब्लाइंड पर्दों के मुकाबले ज्यादा मंहगे होते हैं। ऐसे में अगर आप घर की खिड़की या दरवाजों को ढ़कने के लिए एक सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं, तो फिर पर्दे आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं। वहीं अधिक टिकाऊपन के लिए ब्लाइंड को चुना जा सकता है।
Loading...
Loading...
ZEBRA BLINDS Polyester Blinds for Windows
Loading...
इस ब्लाइंड्स को पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है, जो कि अधिक से अधिक रोशनी अंदर आने के लिए हल्का रहता है और गर्मी को भी रोक सकता है। इसमें बेहतरीन UV प्रोटक्शन दिया गया है, जो घर में सूरज की हानिकारक किरणों को अंदर आने से रोकता है। यह ब्लाइंड्स कुछ इस तरह से बनाया गया है, कि इसपर कोई दाग-धब्बा ना पड़े और साथ ही ज्यादा धूल भी ना जमा हो। वहीं आप इसे आसानी से घर पर ही धुल भी सकते हैं। इसमें अलग-अलग स्तरों के साथ ज्यादा धूप आने और बाहर से अंदर की चीजें देखने के लिए भी सुरक्षा मिलती है। आपको इस ब्लाइंड्स में आइवरी के अलावा काला, नीला, हरा, कॉफी, स्लेटी, गुलाबी और लेवेंडर जैसे रंग के विकल्प भी मिल सकते हैं। यह ब्लाइंड्स ऑफिस, बाथरूम, किचन या लिविंग एरिया की खिड़की पर लगाई जा सकती है।
01
Loading...
Loading...
Amazon Brand - Umi Super Soft Brushed Microfiber Cotton Window Curtains
Loading...
इस सेट में खिड़की पर लगाए जाने के लिए 2 पर्दे मिलते हैं। पिस्ता रंग में आने वाले इन पर्दों पर मल्टीकलर का फ्लोरल प्रिंट मिलता है, जो कि इन्हें देखने में बेहद खूबसूरत बनाता है। इनकी चौड़ाई 48 इंच और लंबाई 60 इंच है। इन पर्दों में 8 मेटल से बने छल्ले लगे हुए हैं, जिनकी मदद से इन्हें रॉड पर आसानी से टांगा जा सकता है। माइक्रोफाइबर कॉटन फैब्रिक से बने इन पर्दों का रख-रखाव काफी आसान है और इन्हें मशीन में भी धुला जा सकता है। वजन में हल्के होने के बावजूद भी ये पर्दे बाहर से आने वाली आवाज को काफी हद तक रोक सकते हैं। वहीं इनमें रूम डार्कनिंग का फीचर भी मिलता है, यानी की कमरे में बाहर से आने वाली रोशनी को भी कम करते हैं।
02
Loading...
Loading...
Homefab India Pack of 2 Royal Silky Cream Window Curtains
Loading...
इन पर्दों को 100% पॉलिस्टर मटेरियल से बनाया गया है, जिनपर बेहद शानदार फिनिश मिलता है। ये पर्दे स्रिंक रेजिस्टेंट भी हैं, जिस कारण से इनमें सिकुड़नें आने की परेशानी नहीं होती है। हल्की पारदर्शिता के साथ आने वाले इन पर्दों से रोशनी सीधा कमरे के अंदर नहीं आती है। क्रीम रंग में आने वाले ये पर्दे 6 फीट लंबाई और 4 फीट चौड़ाई के साथ आते हैं, जिस वजह से इन्हें खिड़की पर आराम से लगाया जा सकता है। इन दोनों पर्दों में 4-4 यानी कुल 8 छल्ले दिए गए हैं, जिनकी मदद से अलग-अलग तरह की रॉड पर इन्हें आसानी से टांग सकते हैं। सामान्य पानी में डिटर्जेंट के साथ इन पर्दों को मशीन में या फिर हाथ से भी धुल सकते हैं। सॉलिड पैटर्न वाले इन पर्दों में सादी थीम दी गई है।
03
Loading...
Loading...
TCLPVC Bamboo Roll-up Blind Window
Loading...
ये ब्लाइंड्स 3 के पैक में आते हैं, जिन्हें आप खिड़की पर अलग-अलग करके डाल सकते हैं। इनको ऊपर करके बांधने के लिए इनमें डोरी भी लगी हुई है, जिसकी मदद से इसे ऊपर मोड़कर भी रखा जा सकता है। इन ब्लाइंड्स की लंबाई 4 फीट है और वजन करीब 999 ग्राम रहने वाला है। इंजीनियर्ड वुड से बने ये ब्लाइंड्स धूप और धूल को घर के अंदर कम-से-कम आने देंगे। इनमें हल्की पारदर्शिता भी मिलती है, ताकी कुछ रोशनी अंदर आ सके और आपको एक ताजा वातावरण मिल सके। ये ब्लाइंड्स बेज रंग में आते हैं, जो कि गर्मी के मौसम में लगाने के लिए अच्छे हो सकते हैं। इन ब्लाइंड्स को आप बालकनी या किसी खुली जगह को ढ़कने के लिए भी लगा सकते हैं।
04
Loading...
Loading...
Story@Home Blackout Door Curtains
Loading...
इन 7 फीट लंबे पर्दों को आप घर के दरवाजों पर लगा सकते हैं। इनमें हल्के हरे के साथ ही काला, भूरा, टील, हरा, मरून और बैंगनी जैसे कई रंग के विकल्प मिल सकते हैं। ये पर्दे फॉक्स सिल्क मटेरियल से बनाए गए हैं, जिनपर अच्छी चमक और फिनिश देखने को मिलता है। ये सॉलिड पैटर्न और सादी थीम में आते हैं, यानी कि इनमें किसी तरह का प्रिंट नहीं किया गया है। इन पर्दों में मिलने वाले छल्लों की मदद से इन्हें आप आसानी से रॉड पर टांग सकते हैं। फुल ब्लैकआउट फीचर के साथ आने वाले ये पर्दे बाहर से आने वाली रोशनी को रोक सकते हैं। इन पर्दों में मिलने वाली टाई बैक के जरिए आप इन्हें हटाने के लिए एकसाथ करके बांध भी सकते हैं। रिंकल फ्री क्वालिटी वाले इन पर्दों में सिकुड़न आने की परेशानी भी कम होगी।
05
Loading...
पर्दे या फिर ब्लाइंड को घर के किन हिस्सों में लगा सकते हैं?
पर्दे और ब्लाइंड दोनों में ही आपको ऐसे विकल्प मिल जाते हैं, जिन्हें आप घर की खिड़कियों और दरवाजों पर लगा सकते हैं। इनमें अलग-अलग साइज के विकल्प आते हैं, जिन्हें खिड़की और दरवाजे के आकार से अनुसार चुन सकते हैं। घर के मुख्य कमरों में अच्छे लुक के लिए आपको पर्दे लगाने चाहिए, क्योंकि ये सजावट के लिहाज से अच्छे हो सकते हैं। वहीं आप रसोईघर से लेकर पढ़ाई वाले कमरे और मेहमानों के कमरों में भी पर्दे लगा सकते हैं। इसके अलावा लिविंग एरिया में पर्दों के साथ ही आप ब्लाइंड को भी लगा सकते हैं, ताकी वहां पर अधिक रोशनी ना आए और एक ठंडा वातावरण भी मिल सके। अगर आपके घर में कोई बड़ा और खुला स्थान है, तो आप वहां पर ब्लाइंड लगा सकते हैं और साथ ही बालकनी में लगाने के लिए भी ये अच्छे साबित हो सकते हैं। घर के दो हिस्सों को अगर आप अलग-अलग करना चाहते हैं, तो इसके लिए बीच में पर्दे लगा सकते हैं। खुली अलमारियों को ढ़कने के लिए भी पर्दे काम आ सकते हैं। अगर आपका कोई कमरा बालकनी के पास का है तो उसके बाहरी हिस्से को ढ़कने के लिए आप वहां पर ब्लाइंड लगा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...