किस Skin Care रूटीन के साथ कम हो सकते हैं Ageing के साइन? विकल्पों के साथ समझिए

झुर्रियों, दाग-धब्बों और महीन रेखाओं को कम करने के लिए किस तरह के स्किन केयर रूटीन को करना चाहिए फॉलो? बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स के साथ समझिए स्किन की एज को बढ़ाने की क्रिया।

Anti Ageing के लिए सबसे अच्छा Skin Care Routine कौन-सा है?
Anti Ageing के लिए सबसे अच्छा Skin Care Routine कौन-सा है?

आजकल की आधुनिक जीवनशैली के चलते लोगों की त्वचा समय से पहले खराब हो रही है और इसमें धूप, प्रदूषण व यूवी किरणें स्थिती को अधिक खराब करती हैं। ऐसे में अपने चेहरे को एजिंग की समस्या से बचाने का सबसे अच्छा उपाय है एक अच्छा स्किन केयर, और इसी कड़ी में हम आपको एंटी एजिंग के लिए सबसे अच्छे स्किन केयर रूटीन व कुछ प्रोडक्ट्स की जानकारी देंगे जो आपके चेहरे से दाग-धब्बों, झुर्रियों, महीन रेखाओं और काले घेरों को कम करने में मददगार हो सकते हैं। Anti-Ageing Skincare में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल किया जाता है, जो त्वचा की उम्र को बढ़ाने में मददगार रहते हैं। इस बात का ध्यान रखना काफी जरूरी है कि इसके साथ स्किन की एजिंग को पूरी तरह से रोका नहीं जा सकता, लेकिन उसकी बनावट और क्वालिटी में काफी सुधार हो सकता है। यहां बताए गए प्रोडक्ट्स आपके ब्यूटी बास्केट का जरूरी हिस्सा बन सकते हैं। 

क्यों एंटी एजिंग स्किन केयर है जरूरी?

एक अच्छा एंटी एजिंग स्किन केयर बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर दिखने वालाी झुर्रियों, काले धब्बे, महीन रेखाओं और डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करता है। एक बढ़िया स्किन केयर रूटीन के साथ आप अपनी त्वचा के स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं और चेहरे के निखार को बढ़ा सकता हैं। ज्यादातर एंटी एजिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में रेटिनॉल, पेप्टाइड्स और हायलरॉनिक ऐसिड जैसे इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। ये इंग्रिडियंट्स त्वचा पर दिखने वाले बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा एक अच्छे एंटी एजिंग स्किन केयर के साथ त्वचा की बनावट में सुधार हो सकता है और प्रदूषण से होने वाला असर भी कम होगा। जैसे-जैसे हमरी उम्र बढ़ती है, उसी के साथ त्वचा की नमी बनाए रखने की क्षमता भी कम हो जाती है जिस वजह से रूखापन और झुर्रियां सामने आती हैं। हायलरॉनिक ऐसिड युक्त एंटी एजिंग स्किन केयर प्रोडक्ट त्वचा को हायड्रेट करते हैं और कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं। वहीं, एक बढ़िया स्किन केयर रूटीन त्वचा की सेल्स (कोशिकाएं) को नया रखता है और चेहरे की रंगत भी बनी रहती है। यह स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, पुरुषों के लिए भी जरूरी होता है। 

Top Ten Products

  • Cetaphil Paraben, Sulphate-Free Gentle Skin Hydrating Face Wash Cleanser

    यहे सेटाफिल ब्रांड का फेस क्लेंजर है जिसे नॉर्मल से लेकर सेंसिटिव हर प्रकार के स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। माइसेलर टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया यह फेस वॉश चेहरे से अच्छी तरह गंदगी, मेकअप और अशुद्धियों को हटाने में मददगार रहेगा। इस फेस वॉश की खासियत है कि इसे चिकित्सकीय रूप से त्वचा को निरंतर नमी प्रदान करने और उसे मॉश्चराइज करने के लिए टेस्ट किया गया है। यह Cetaphil Hydrating Face Cleaner त्वचा की प्राकृतिक चमक को बढ़ाने के लिए नियासिनेमाइड, विटामिन बी5 और हाइड्रेटिंग ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसके रोजाना इस्तेमाल से सूखापन, जलन, खुरदरापन, जकड़न और कमजोर त्वचा जैसी समस्याओं को कम किया जा सकता है। वहीं, इसे महिलाएं व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    इस्तेमाल- एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन के लिए इसे सुबह व रात को चेहरे को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

    01
  • Herbs & Greens Face Brightening Kashmiri Saffron Walnut Scrub

    यह फेस स्क्रब आपके एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन का अहम हिस्सा बन सकता है। इस स्क्रब को शुद्ध जड़ीबूटियों का इस्तेमाल कर बनाया गया है है जिसमें कश्मीरी केसर, मुल्तानी मिट्टी, चंदन, मुलेठी, हल्दी, गुलाब, गेहूं और दूध प्रोटीन के साथ-साथ कई अन्य चीजें भी शामिल हैं। यह इंग्रीडियंट्स त्वचा के लिए काफी लाभकारी हो सकते हैं। यह Kashmiri Saffron Face Scrub त्वचा की सुस्ती को कम करते हुए बढ़ती उम्र के साथ होने वाली अलग-अलग समस्याओं को कम कर सकता है, जिसमें मुंहासे, टैनिंग, डार्क सर्कल, दाग-धब्बे, झुर्रिया, डेड स्किन, ढीली स्किन शामिल हैं। अगर इसे आप अपने एंटी एजिंग स्किन केयर में शामिल करेंगे तो यह डेड स्किन को हटाते हुए स्किन को कोमल बना सकता है। इसे हर तरह की स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इस्तेमाल- एंटी एजिंग स्किन केयर रूटीन में इस स्क्रब को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे नाइट और डे दोनों समय इस्तेमाल किया जा सकता है।

    02
  • Dermafique All Important Skin Toner

    चेहरे को छिद्रो को साफ करने के लिए यह टोनर आपके एंटी एजिंग स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा का pH स्तर को संतुलित हो सकता है। एक समान स्किन टोन के लिए आप इस Dermafique Tonner का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके यूनीसेक्स फॉर्मुला की वजह से महिलाएं व पुरुष दोनों इसे इस्तेमाल कर सकते है। अल्कोहल और पैरेबन-फ्री क्वालिटी वाला यह टोनर बिना किसी खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसे ड्राय, ऑइली और कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। हायलॉरिनक ऐसिड के गुणों से युक्त यह टोनर चेहरे को हायड्रेट रखेगा।

    इस्तेमाल- इस टोनर को चेहरे को धोने के बाद अच्छी तरह लगाना चाहिए। कोई भी अन्य प्रोडक्ट्स लगाने से पहले आप इस टोनर को चेहरे पर लगा सकते हैं।

    03
  • O3+ Facialist Radiant Face Sheet Mask

    अगर आपको किसी दिन पूरा स्किन केयर करने का समय नहीं है तो उस दिन इस शीट मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस शीट मास्क के साथ चेहरे पर मौजूद छिद्र साफ हो सकते हैं, स्किन को ग्लो मिल सकता है और रंगत भी एक समान हो सकती है। 03+ ब्रांड का यह Glowing Skin Sheet Mask ग्रीन टी जूस और सोया प्रोटीन जैसे इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल कर बनाया गया है। वहीं, यह पूरी तरह से वीगन और क्रूऐलिटी फ्री है। इस शीट मास्क में मौजूद नायासिनेमाइड चेहरे से टैनिंग को हटा सकता है। 

    इस्तेमाल- इस शीट मास्क को हफ्ते में एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है। आपके ऐंटी एजिंग नाइट स्किन केयर रूटीन के लिए इस मास्क को चेहरे को धोने के बाद लगाया जा सकता है। 

    04
  • PILGRIM Korean 0.5% Retinol & 1% Hyaluronic Acid Lift & Firm Anti Aging Serum

    पिलग्रिम ब्रांड की यह फेस सीरम स्किन से एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है। रेटिनॉल युक्त यह सीरम चेहरे की डल्नेस को कम करते हुए रंगत को बेहतर करने में मदद करेगी। इसमें मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट्स चेहरे को पर्यावरण से होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद करेंगे। हायलरॉनिक ऐसिड युक्त यह सीरम त्वचा की नमी को बढ़ा सकती है और उसे मजबूत व मुलायम भी बना सकती है। वहीं, यह Serum By Pilgrim अनार के अर्क के साथ आती है जो स्किन में कोलेजन की मात्रा को बढ़ा सकता है। कोरियन फॉर्मुला से तैयार की गई इस ऐंटी एजिंग सीरम में रेटिनॉल और हायलरॉनिक ऐसिड भी मौजूद हैं। 

    इस्तेमाल- इस सीरम को दिन के समय में चेहरे को साफ करने के बाद इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी 3-4 बूंदों को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करनी चाहिए।

    05
  • Olay Total Effects Day Cream

    एसपीएफ 15 के गुणों से युक्त यह डे क्रीम ओले ब्रांड की है। इस क्रीम के साथ आप चेहरेपर मौजूद फाइन लाइन्स, अन-ईवेन स्किन टोन और एजिंग की अन्य समास्याओं से लड़ा जा सकता है। यह क्रीम हानीकारक यूवी किरणों के कारण समय से पहले स्किन की एज को बढ़ने में मददगार हो सकती है। इस Olay Cream For Day में मौजूद नायासिनेमाइड (विटामिन B3) स्किन के टेक्श्चर को बेहतर करने में मदद करेगा। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर और ग्रीन टी एक्सट्रैक्ट्स से युक्त, यह क्रीम चेहरेपर अशुद्धियों के असर को कम करती है और रंगत में भी सुधार कर सकती है। नॉर्मल, ऑइली, ड्राय और मिक्सड त्वचा वाले लोग इस क्रीम को इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    इस्तेमाल- यह डे क्रीम आप मॉइश्चराइजर की जगह इस्तेमाल कर सकते हैं। एक अच्छी रेटिनॉल सीरम लगाने के बाद इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करनी चाहिए और स्किन में सोख होने देना चाहिए।

    06
  • Minimalist Anti-Aging Night Serum

    ऐंटी एजिंग की समस्या को कम करने के लिए तैयार की गई यह सीरम मिनिमलिस्ट ब्रांड की है। इसमें 0.3% शुद्ध रेटिनॉल मौजूद है जो फाइनलाइन्स और झुर्रियों को कम करते हुए स्किन टोन के बेहतर व स्मूद बना सकता है। इसमें मौजूद Coenzyme Q10 को एक बेहतरीन रेडिकल स्कैवेंजर माना जाता है जो झुर्रियों की गहराई को कम करने में सक्ष्म होता है। यह सीरम टोकोफेरॉल (विटामिन ई) युक्त भी है जो त्वचा को पोषण देता और उसकी मरम्मत भी करता है। हर स्किन टाइप वाले लोग इस Minimalist Night Serum का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सीरम पानी रहित है और इसमें स्क्वैलेन का उपयोग किया गया है। साथ ही यह UV प्रोटेक्टिव पैकेजिंग में आती है।

    इस्तेमाल- यह नाइट सीरम ऐंटी एजिंग को बढ़ावा देने में मददगार रहेगी। इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर बढ़िया तरह से मसाज करना चाहिए।

    07
  • Dot & Key Night Reset Retinol + Ceramide Night Cream

    डॉट ऐंड की ब्रांड की यह नाइट क्रीम स्किन पर होने वाली एजिंग की समस्या को कम करने में मददगार हो सकती है। इसमें मौजूद रेटिनॉल महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकता है। यह न केवल स्किन से उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करेगी, बल्कि कोलेजन को भी बढ़ाने में मददागर होगी। सेरामाइड युक्त यह नाइट क्रीम नमी को बनाए रखेगी, त्वचा को रूखा होने से बचाएगी और त्वचा को बेहतर सुरक्षा भी देगी। Dot & Key ब्रांड की यह Cream For Night Use एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जो त्वचा को चमक देंगे। इस क्रीम को बनाने में किसी भी खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। 

    इस्तेमाल- रात के स्किन केयर के लिए इस क्रीम को इस्तेमाल किया जा सकता है। एक नाइट सीरम लगाने के बाद इस क्रीम को चेहरेऔर गर्दन वाले हिस्से में लगाया जा सकता है।

    08
  • Ningen Eyes Revive Gel Cream

    आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को कम करने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। Ningen ब्रांड की यह क्रीम लाइटवेट फॉर्मुला से तैयार की गई है जो डार्क सर्कल्स को कम करते हुए, अंडर-आई बैग्स को रोकने में मदद करेगा। यह Eyes Gel Cream चेहरे को चमकदार बनाने और उसे हायड्रेट करने में मदद करेगा। इसमें मौजूद हेस्पेरिडिन मिथाइल चाल्कोन ब्लड फ्लो में सुधार करते हुए कोशिकाओं को मजबूत बना सकता है, जिससे महीन रेखाएं, झुर्रियां और काले घेरे कम होंगे। इस क्रीम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को आराम देंगे। नायासिनेमाइड के गुणों से युक्त यह क्रीम आंखो के नीचे वाले हिस्से को चमकदार बना सकती है। वहीं, इससे चेहरे की सूजन को भी कम किया जा सकता है। यह क्रीम सेरामाइड की मात्रा को बढ़ाकर हाइड्रेशन देने में मदद करेगी। 

    इस्तेमाल- रात को सोने से पहले इस क्रीम को आंखों के नीचे वाले हिस्से में लगाकर हल्के हाथ से मसाज करनी होगी।

    09
  • The Derma Co 1% Hyaluronic Sunscreen

    यह सनस्क्रीन द डर्मा को ब्रांड की है जो SPF 50 के साथ आती है। हयालरॉनिक ऐसिड और विटामिन ई के साथ तैयार की गई इस सनस्क्रीन के साथ सूरज की हानिकारक किरणों का असर स्किन पर कम होगा और साथ-साथ महीन रेखाओं, झुर्रियों और दाग-धब्बों से भी निजात मिल सकता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकलने वाली ब्लू लाइट भी चेहरे को काफी नुकसान पहुंचाती है, जिसके लिए इस सनस्क्रीन जेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। The Derma Co की यह Gel Based Sunscreen चेहरे को चिपचिपा नहीं करेगी और छिद्रों को भी नहीं भरेगी। इसमें मौजूद 1% हायलरॉनिक ऐसिड इसे जल्दी मिक्स होने में मदद करता है और त्वचा को नमी भी देता है। लाइटवेट टेक्श्चर वाली यह सनस्क्रीन हानिकारक केमिकल और सुगंध से मुक्त है। PA++++ युक्त इस सनस्क्रीन में एक सुरक्षित और प्रभावी फार्मूलेशन है जो 3-6 हफ्तों में स्किन को बेहतर कर सकता है।

    इस्तेमाल- मॉइश्चराइजर लगाने के बाद चेहरे पर अच्छी तरह से इस सनस्क्रीन को लगाना चाहिए। इसे घर से बाहर जाते वक्त और घर में रहते हुए इस्तेमाल करना चाहिए।

    10

दिन में कैसे करें एंटी एजिंग स्किन केयर?

  • क्लेंजर- सबसे पहले तो चेहरे को हल्के गुनगुने पानी और एक बढ़िया क्वालिटी के क्लेंजर की मदद से साफ करना चाहिए। इस स्टेप से चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी, गंदगी, मेकअप व अन्य अशुद्धियां साफ हो जाएंगी। एक बढ़िया क्लेंजर चेहरे को साफ करते हुए उसकी चमक को बनाए रख सकता है।
  • टोनर- चेहरे को हायड्रेट करने और उसका Ph बैलेंस बनाए रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करना काफी जरूरी है। टोनर लगाने के बाद अगर आप कोई भी दूसरा प्रोडक्ट चेहरे पर लगाएंगे तो वो बेहतर तरह से स्किन में सोखेंगे और असरदार भी बनेंगे।
  • सीरम- स्किन पर एजिंग की समस्याओं को कम करने के लिए विटामिन सी युक्त सीरम काफी आवश्यक होती है। सीरम को एंटी एजिंग के लिहाज से काफी जरूरी माना जाता है, क्योंकि यह क्रीम की तुलना में ज्यादा अच्छी तरह से त्वचा में समती हैं और कोलेजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करती हैं। सीरम के रोजाना इस्तेमाल से महीन रेखाओं और झुर्रियों की परेशानी कम हो सकती है। 
  • मॉइश्चराइजर- सीरम लगाने के बाद एक लाइटवेट मॉइश्चराइजर लगाना काफी जरूरी होता है। मॉइश्चराइजर लगाने से स्किन हायड्रेट रहती है और स्किन का टेक्श्चर भी बेहतर होता है। मॉइस्चराइजर के साथ चेहरे पर नमी दोबारा आ सकती है और ग्लो भी बना रहता है। 
  • सनस्क्रीन- स्किन एजिंग की समस्या को कम करने के लिए सनस्क्रीन काफी जरूरी प्रोडक्ट है। सूरज की हानिकारक किरणों और धूप की वजह से त्वचा सबसे ज्यादा खराब होती है और ऐसे में एक बढ़िया क्वालिटी की सनस्क्रीन आपके काम आ सकती है। सिर्फ बाहर जाते वक्त ही नहीं घर पर रहते हुए भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए।

एंटी एजिंग के लिए रात को किस तरह का स्किनकेयर करना चाहिए?

  • सबसे पहले तो आपको अपने चेहरे को एक क्लेंजर से साफ करना चाहिए, जिससे उसपर दिनभर से जमी गंदगी, धूल, मिट्टी और मेकअप अच्छी तरह निकल जाए।
  • चेहरे को साफ करने के बाद टोनर लगाना चाहिए। एक बढ़िया टोनर चेहरे के ph बैलेंस को भी बनाए रखता है और इसे लगाने के बाद ही दूसरी चीजें लगानी चाहिए।
  • टोनर के बाद रेटिनॉल युक्त सरीम चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करनी चाहिए। सीरम चेहरे से महीन रेखाओं और झुर्रियों की परेशानी कम करने में मददगार होती है।
  • सीरम को जब चेहरा अच्छी तरह सोख ले तो एक नाइट क्रीम लगानी चाहिए। यह क्रीम कोलैजन की मात्रा को त्वचा में बढ़ा सकती है और रंगत को एक समान बनाए रखने में भी मददगार होती है।
  • आंखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरों को कम करने के लिए एक अंडर आई क्रीम भी रात को लगाई जा सकती है। इससे आंखों के नीचे हुई सूजन भी कम होती है और स्किन को आराम मिलता है।
  • हफ्ते में 2 बार चेहरे को सक्रब भी किया जा सकता है और 1 बार किसी फेसपैक या शीट मास्क का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इन्हें भी पढ़ें:

गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए ये 10 प्रोडक्ट्स आ सकते हैं काम, यहां देखें लिस्ट

देखिए Facial Kits के बेहतरीन विकल्प, जो घर पर ही दे सकती हैं सैलॉन जैसी ग्लोइंग स्किन

Liquid अथवा Pencil किस प्रकार का Eyeliner होता है अच्छा? विकल्पों के साथ देखें जानकारी

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • एंटी एजिंग के लिए सबसे अच्छा स्किन केयर रूटीन क्या है?
    +
    नहाने के बाद और जब भी आपकी त्वचा रूखी लगे, तो मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिए। हायलरॉनिक ऐसिड या ग्लिसरीन युक्त मॉइस्चराइज़र ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। हर दिन सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
  • क्या विटामिन-सी एंटी एजिंग के लिए सही होता है?
    +
    हां, विटामिन सी को एंटी-एजिंग फैक्टर माना जाता है, खासकर जब इसे त्वचा पर लगाया जाता है। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो प्रदूषकों से होने वाले नुकसान से लड़ने, कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और सूरज की क्षति से बचाने में मदद कर सकता है।
  • क्या एंटी एजिंग स्किन केयर में गुलाब जल का इस्तेमाल किया जा सकता है?
    +
    हां, गुलाब जल को टोनर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक प्राकृतिक, टोनर है जो त्वचा के Ph को संतुलित करने, आराम देने और हाइड्रेट करने और यहां तक ​​कि रोमछिद्रों को कम करने में मदद करता है।
  • क्या पुरुष एंटी एजिंग स्किन केयर कर सकते हैं?
    +
    महिलाओं की तरह, पुरुष भी सीरम के साथ-साथ अन्य एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर स्किन केयर कर सकते हैं। मार्केट में ज्यादातर मिलने वाले प्रोडक्ट्स आजकल यूनीसेक्स हैं, जिन्हें महिलाएं व पुरुष दोनों के इस्तेमाल करने के लिए बनाया जाता है।