मेकअप न भी किया हो तो भी आंखों को सजा लेने से ही आपके चेहरे पर चार चांद लग सकते हैं। इसी वजह से, पार्टी में जाने से लेकर किसी सामान्य लुक तक के लिए अधिकतर महिलाएं आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं, क्योंकि यह आंखों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देता है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि, लिक्विड और पेंसिल Eye Liner में से किसे चुना जाए। अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो, इससे जुड़ी जानकारी आप यहां पर देख सकती हैं। बाजार में आपको अलग-अलग रंग में आने वाले भी लिक्विड और पेंसिल आईलाइनर मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपने मेकअप लुक या फिर मौके के हिसाब अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकती हैं। अगर किसी दिन मेकअप न भी किया हो तो सिर्फ इन आइलाइनर को लगा लेने मात्र से ही आपको एक आकर्षक लुक मिल सकता है।
लिक्विड और पेंसिल में से किस प्रकार का आईलाइनर हो सकता है अच्छा?
डेली से लेकर कैजुअल तक, पार्टी से लेकर बड़े-बड़े इवेंट्स तक, ओकेजन चाहे कोई भी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए पेंसिल और लिक्विड दोनों ही आईलाइनर बढ़िया रहते हैं। वैसे प्रयोग और लुक के आधार पर अगर अंतर किया जाए, तो दोनों में फर्क किया जा सकता है। प्रयोग के मामले में बात करें, तो लिक्विड के मुकाबले पेंसिल आईलाइनर को आंखों पर इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो सकता है। लिक्विड Eyeliner से आपको ग्लॉसी/चमकदार फिनिश आंखों पर मिलता है। वहीं पेंसिल आईलाइनर बोल्ड और स्मोकी आंखें बनाने के काम आ सकते हैं।