क्या आपकी भी शादी होने वाली है और शॉपिंग करना शुरू कर दिया है? कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर और अन्य सामान के साथ-साथ मेकअप लेना मत भूलिएगा। एक होने वाली दुल्हन की मेकअप किट का सही होना काफी जरूरी होता है क्योंकि शादी के दौरान और बाद में किसी फंक्शन के लिए तैयार होने के लिए बढ़िया मेकअप प्रोडक्ट्स की जरूरत तो पड़ती ही है, क्योंकि हर फंक्शन के लिए पार्लर जाना या मेकअप आर्टिस्ट बुक करना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। इसी कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे Makeup Products की जानकारी देने जा रहे हैं जो होने वाली दुल्हनों के लिए काफी जरूरी हो सकते हैं और इनके साथ सामान्य या भारी मेकअप आसानी से किया जा सकता है। वहीं, किसी दुल्हन को तोहफे में या शगुन में देने के लिए अगर आप एक मेकअप किट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये प्रोडक्ट्स काफी काम आ सकते हैं और उसकी ब्यूटी बास्केट को पूरा कर सकते हैं।
होने वाली दुल्हनों के मेकअप बॉक्स में कौनसे प्रोडक्ट्स होने चाहिए?
अगर आप भी उनमें से हैं, जिनकी शादी का समय नजदीक आ चुका है मगर आपको इस बात का अंदाजा नहीं है कि आपके मेकअप बॉक्स में क्या-क्या होना चाहिए? तो आप यहां इन प्रोडक्ट्स के विकल्प देख सकती हैं। भले आपको मेकअप करना पसंद हो या ना हो मगर अक्सर शादी के समय दुल्हनें अपने साथ थोड़ा-बहुत मेकअप का सामान तो लेकर ही जाती हैं। ऐसे में आप हल्के या फिर भारी दोनों तरह के मेकअप के लिए कुछ खास प्रोडक्ट्स जैसे कि, फाउंडेशन, कंसीलर, लूज पाउडर, लिपस्टिक, आईलाइनर, काजल, मस्कारा, ब्लश और मेकअप फिक्सर को अपनी वैनिटी में शामिल कर सकती हैं। इन खास प्रोडक्ट्स को अपनी Bridal Makeup Kit में शामिल करके रोजमर्रा के साथ ही आप पार्टी मेकअप भी कर सकती हैं।
और पढ़ें: मिनटों में बालों को सिल्की और स्ट्रेट लुक देने के लिए ये Hair Straightener हो सकते हैं बढ़िया चॉइस