एक आरामदायक और आकर्षक ट्रेडिशनल लुक के लिए सलवार सूट से बढ़िया और कोई विकल्प नहीं हो सकता है। जहां साड़ी और लहंगा जैसे आउटफिट देखने में तो अच्छे लगते हैं, मगर पहनने पर आरामदायक नहीं रहते हैं। वहीं सलवार सूट पहनकर आप आराम और आकर्षक लुक दोनों एकसाथ पा सकते हैं। ऐसे में आप यहां पर कुछ ऐसे ट्रेंडी डिजाइन वाले Patiala Suit For Women के विकल्प देख सकती हैं, जिन्हें आप किसी त्योहार, शादी, पार्टी और खास मौकों पर पहन सकती हैं। अच्छी क्वालिटी के फैब्रिक, रंग और आकर्षक डिजाइन में आने वाले ये पटियाला सूट आपको बेहतरीन देसी लुक दे सकते हैं। ऐसे ही आउटफिट आइडिया के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकते हैं।
किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं पटियाला सूट?
वैसे तो आप अपनी पसंद से अलग-अलग तरह से पटियाला सूट को स्टाइल कर सकती हैं, क्योंकि यह पूरी तरह से मौके और आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। एक साधारण और आकर्षक लुक के लिए आप हल्का मेकअप करके पटियाला सूट के साथ झुमके और फ्लैट चप्पल, जूती या मोजड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा अगर आप पटियाला सूट पहनकर किसी पार्टी, शादी में जा रही हैं या त्योहार पर पहन रही हैं, तो फिर आपके लिए बोल्ड मेकअप अच्छा हो सकता है। इसके साथ ही आप ऐसे मौकों पर हील्स और मैचिंग ज्वैलरी पहन सकती हैं।