दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती हैं Anti Aging Serums, त्वचा पर लौट सकता है निखार

हायलरॉनिक ऐसिड, रेटिनॉल, ग्लायकॉलिक ऐसिड और पेपटाइड्स जैसे इंग्रिडियंट्स से युक्त बड़े ब्रांड्स के ऐंटी एजिंग सीरम्स आपकी त्वचा को बना सकते हैं जवां, झुर्रियों व दाग-धब्बों से भी मिल सकता है छुटकारा।

Anti Aging Serums
Anti Aging Serums

Loading...

बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं की त्वचा का निखार भी कम होने लगता है और साथ-साथ बढ़ जाती हैं झुर्रियों, दाग-धब्बों और फाइन लाइन्स की समस्याएं। ऐसे में कई कॉस्मैटिक्स व स्किन केयर ब्रांड्स ने मार्केट में अपने ऐंटी एजिंग सीरम लॉन्च किए हैं, जो उम्र के साथ होने वाली स्किन संबंधित परेशानियों को कम करने में मदद कर सकती हैं। Anti Aging Serum रूखेपन, झुर्रियों, त्वचा के टेक्श्चर में सुधार लाने के साथ-साथ प्रदूषण से होने वाली स्किन संबंधित परेशानियों को कम करने में सहायक हो सकती हैं। 

इतना ही नहीं, ऐंटी एजिंग सीरम आपकी स्किन को हायड्रेट करते हुए रूखेपन से छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकती हैं। वहीं, प्रदूषण, धूल मिट्टी और UV Rays से हमारी त्वचा को काफी नुकसान होता है, जिनसे लड़ने के लिए भी ऐंटी एजिंग सीरम्स कारगर साबित हो सकती हैं। हाई क्वालिटी वाली ऐंटी एजिंग सीरम्स त्वचा को टाइट करते हुए उसके निखार को लौटाने में भी मददगार साबित हो सकती हैं। ऐंटी एजिंग सीरम को रोजाना दो बार चेहरे और गर्दन पर लगाना चाहिए। वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि महिलाओं को 25 की उम्र के बाद से ही ऐंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल धीरे-धीरे शुरू कर देना चाहिए। इसके अलावा, अगर आपकी Skin सेंसेटिव है तो किसी भी ऐंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करने की सलाह भी दी जाती है।

ऐंटी एजिंग सिरम में कौन-से इंग्रीडियंट्स का इस्तेमाल किया जाता है?

  • रेटिनॉल- यह विटामिन ए युक्त एक इंग्रीडियंट है जो त्वचा के टेक्श्चर को बेहतर बनाने में मदद करता है। रेटिनॉल Fine Lines और झुर्रियों को चेहरे से कम करने के लिए अच्छा माना जाता है।
  • हायलरॉनिक ऐसिड- यह एक नैचुरल इंग्रीडियंट है जो त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करता है। जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती है, उनके शरीर में कम Hyaluronic acid का उत्पादन होता है, इस वजह से ऐंटी एजिंग सीरम में हायलरॉनिक ऐसिड का इस्तेमाल किया जाता है।
  • विटामिन सी- यह एक ऐंटीऑक्सीडेंट है जो समय से पहले बुढ़ापा पैदा करने वाले मुक्त कणों के असर को कम करने में मदद करता है।
  • नायासिनेमाइड- इस इंग्रीडियंट को विटामिन बी3 के रूप में भी जाना जाता है। नायासिनेमाइड कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिस कारण में त्वचा की बनावट बेहतर होती है। 
  • पेपटाइड्स- यह इंग्रीडियंट छोटे प्रोटीन के टुकड़े जैसे होते हैं जो कोलेजन उत्पादन को प्रोत्साहित करने और Skin के लचीलेपन को बनाए रखने में मदद करता है।
  • ग्लायकॉलिक ऐसिड- यह एक अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड होता है जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और इसकी बनावट और टोन में सुधार करता है।

इनके अलावा ऐंटी एजिंग सीरम में Exosomes, Resveratrol और Codonopsis pilosula polysaccharides जैसे इंग्रीडियंट्स का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Top Five Products

  • Loading...

    PILGRIM Korean 0.5% Retinol & 1% Hyaluronic Acid Lift & Firm Anti Aging Serum

    Loading...

    यह पिलग्रिम Brand की ऐंटी एजिंग सीरम है जो रेटिनोल युक्त है और इसके साथ आप डल और थकी हुई त्वचा को कम कर सकेंगी। इसकी पावरफुल ऐंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज त्वचा को मौसम और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से भी बचाने में मदद करेंगी। Korean फॉर्मुला से बनाई गई इस Pilgrim Serum को बनाने में 0.5% रेटिनॉल और 1% हायलॉरिनक ऐसिड का इस्तेमाल किया गया है। अनार के गुणों के साथ आने वाली यह सीरम त्वचा में कोलैजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करती है। यह प्रोडक्ट डर्मेटॉलिजक्ली टेस्टेड है और इसे बनाने के लिए किसी भी खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह सीरम यूनीसेक्स है, मतलब कि इसे पुरुष व महिलाएं दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। 

    01

    Loading...

  • Loading...

    Minimalist 0.3% Retinol Face Serum For Anti Aging For Beginners

    Loading...

    0.3% रेटिनॉल युक्त यह ऐंटी एजिंग सीरम मिनिमलिस्ट Brand की है जो चेहरे से झुर्रियों को कम करते हुए उसे एक ईवेन और स्मूद टेक्श्चर देने में मदद कर सकती है। Coenzyme Q10 के साथ आने वाली इस सीरम के साथ आपकी त्वचा अंदर तक रिपेयर व हायड्रेट हो सकती है। इस Minimalist Face Serum को हर तरह की स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन ई के गुणों से युक्त यह सीरम यूवी प्रोटेक्शन बॉटल के साथ आती है और इसपर धूप का असर नहीं होगा। 

    02

    Loading...

  • Loading...

    Olay Total Effects Daily Serum | Fights 7 Signs of Ageing

    Loading...

    ओले की फेस सीरम ऐंटी एजिंग की 7 निशानियों से लड़ने में मदद कर सकती है। इस सीरम के साथ आप चेहरे दाग-धब्बों, कड़ेपन, फाइन लाइन्स, झुर्रियों और रूखेपन को कम कर सकते हैं। यह सीरम VitaNiacin और Anti-Oxidants के गुणों से युक्त है, जिस कारण आपकी त्वचा हायड्रेड होने के साथ-साथ ईवेन और चमकदार भी बन सकती है। नॉर्मल से कॉम्बिनेशन स्किन टाइप वाले लोग इस Olay Daily Serum का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें ग्रीन टी के भी तत्व मिल जाएंगे, जो त्वचा को टेक्श्चर को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। 

    03

    Loading...

  • Loading...

    Foxtale 0.15% Beginner Friendly Retinol Night Serum

    Loading...

    0.15% रेटिनॉल के गुणों के साथ आने वाली यह यूनिसेक्स सीरम फॉक्स टेल ब्रांड की है, जो तेजी से काम करते हुए चेहरे से ऐंटी एजिंग को कम करने में मदद कर सकती है। यह सीरम त्वचा में अंदर तक समाते हुए फाइन लाइन्स व झुर्रियों को कम कर सकती हैं और स्किन के टेक्श्चर को भी बेहतर बना सकती है। यूनीसेक्स यूजेज वाली इस Foxtale Night Serum को महिलाएं व पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐंटी एजिंग सीरम में मौजूद Allantoin और Betaine जैसे इंग्रीडियंट्स त्वचा को हायड्रेट करने में मदद करते हैं और दाग-धब्बों के असर को भी कम करते हैं। यह फेस सीरम रात को सोने से पहले लगाने के लिए सही हो सकती है। 

    04

    Loading...

  • Loading...

    Dot & Key Pomegranate & Retinol Anti Ageing Serum for Face

    Loading...

    डॉट ऐंड की Brand की यह ऐंटी एजिंग सीरम अनार और रेटिनॉल इंग्रीडियंट्स के साथ बनाई गई है जो फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है। यह सीरम त्वचा में कोलैजन को बढ़ाते हुए उसके ग्लो को बढ़ाने में मदद करती है। इस Dot & Key Serum के साथ त्वचा का लचीलापन बेहतर हो सकता है और इसे बिना किसी हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल कर बनाया गया है। लाइट वेट वाली यह सीरम कॉम्बिनेश और ड्राय स्किन वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।

    05

    Loading...

  

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • किस उम्र के लोगों को ऐंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए?
    +
    कुछ विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि लोग 20 साल की उम्र से ही एंटी-एजिंग सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं। हालांकि, हर किसी की उम्र अलग-अलग होती है और स्किन के हिसाब से ऐंटी एजिंग के लक्ष्ण भी अलग-अलग समय में दिख सकते हैं।
  • क्या सिर्फ महिलाओं को ऐंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए?
    +
    नहीं, पुरुष और महिलाएं दोनों ही Anti Aging Serum का इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर बड़ी Brands यूनीसेक्स क्वालिटी वाले ऐंटी एजिंग सीरम बना रहे हैं जो महिलाओं व पुरुष दोनों के लिए उपयोगी रहते हैं।
  • सही फेस सीरम का चुनाव कैसे करें?
    +
    अलग-अलग Face Serums विशिष्ट त्वचा संबंधी चिंताओं को लक्षित करती हैं। अगर आप महीन रेखाओं और झुर्रियों से निपटना चाहते हैं, तो रेटिनॉल या पेप्टाइड्स जैसे इंग्रीडियंट्स वाली सीरम सही हो सकती है। वहीं, हाइपरपिग्मेंटेशन और काले धब्बों के लिए विटामिन-सी या अल्फा आर्बुटिन वाली ब्राइटनिंग सीरम अधिक उपयोगी हो सकती है।
  • क्या ऐंटी एजिंग सीरम का इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है?
    +
    बिल्कुल, सीरम आमतौर पर रोजाना इस्तेमाल के लिए सुरक्षित होती हैं। इन्हें आप अपने डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं, जिससे त्वचा के टेकश्चर को बेहतर करने में मदद मिल सकती है।