Hariyali Teej 2025 व्रत पर सुहाग पिटारा वैवाहिक जीवन में लाएगा खुशहाली!

Hariyali Teej: 27 जुलाई को मनाए जाने वाले हरियाली तीज व्रत के लिए आपकी पूजा सामग्री में जरूर शामिल करें सुहाग पिटारा। जानिए क्या होता है इसका महत्व और कौन-सी चीजें इसमें होना है जरूरी।

Hariyali Teej 2025 के लिए सुहाग पिटारा
Hariyali Teej 2025 के लिए सुहाग पिटारा

हरियाली तीज का त्योहार आने ही वाला है और इस बार यह 27 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा।  शादी-शुदा महिलाओं के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन वे अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं, सजती-संवरती है और पूरा सोलह श्रृंगार करती हैं। विवाहित महिलाओं के साथ-साथ कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखकर भगवान से इच्छित वर की कामना करती हैं। अगर आपने Hariyali Teej 2025 की पूजा की तैयारी नहीं की है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हरियाली तीज की पूजा में वैसे तो कई चीजों की जरूरत होती है, जिसमें से एक होता है सुहाग पिटारा। सुहाग पिटारा एक पारंपरिक चीज है जो हरियाली तीज की पूजा में काफी जरूरी होता है। यह आमतौर पर एक सजावटी टोकरी या बॉक्स होता है जिसमें चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, और अन्य सुहाग की सामग्री रखी जाती हैं। हरियाली तीज पर ये चीजें मां पार्वती को चढ़ाई जाती हैं, जिसे बाद में प्रसाद की तरह अपने पास रखकर रोजाना इस्तेमाल किया जाता है। आपके ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बनते हुए सुहाग पिटारा सिर्फ हरियाली तीज ही नहीं हर दिन आपके श्रृंगार को पूरा करने के काम आएंगी।

Top Eight Products

  • Kaveri Natural Henna Mehandi Cone for Hands & Hair

    कावेरी ब्रांड के ये मेहंदी कोन आपको 12 के पैक में मिलेंगे, जिन्हें आप अपने सुहाग पिटारे में शामिल कर सकती हैं। इन कोन को खासकर पारंपरिक तरह से तैयार किया गया है। हरियाली तीज व्रत से पहले महिलाएं मेहंदी लगाती हैं और साथ-साथ इसे सुहाग पिटारे में भी शामिल करती हैं। यह इंस्टेंट मेहंदी कोन एक गहरा भूरा रंग देंगे जो आपके रूप को खूबसूरती से निखारता है। इन्हें जल्दी लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह राजस्थानी से लेकर हर तरह की मेहंदी डिज़ाइन बनाने के लिए सही विकल्प हो सकता है। यह हर्बल मेहंदी पेस्ट हाथों, नाखूनों और यहां तक कि बालों पर इस्तेमाल के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। इसकी वाटरप्रूफ और स्मज-रेसिस्टेंट फ़िनिश सुनिश्चित करती है कि आपका श्रृंगार घंटों तक बना रहे। अपने जल्दी सूखने वाले फॉर्मूले के साथ; यह लिक्विड कोन फटता या उखड़ता नहीं है, जिससे कम समय में ही आकर्षक परिणाम मिलते हैं। 

    01
  • SARANSH CREATION Shilpa Vive Bindi Kumkum

    शिल्पा ब्रांड की बिंदी का ये पैक हरियाली तीज पर आपके सुहाग पिटारे का हिस्सा बन सकती हैं। 15 के पैक में आने वाली ये स्टिकर कुमकुम बिंदी डुइब के साथ आती है जो लंब समय आपके माथे पर चिपकी रहेंगी। यह बैक्टीरिया की बढ़त और त्वचा पर होने वाली एलर्जी को रोकती हैं, जो इसे किसी अन्य सतह पर चिपकाने और फिर से उपयोग करने के लिए उपयुक्त बनाती है। Hariyali Teej पर इस बिंदी को आप अपने सुहाग पिटारे का हिस्सा बनाकर बाद में श्रृंगार के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग साइज वाले ऑप्शन मिल जाएंगे।

    02
  • Maybelline New York Matte Lipstick

    लाल रंग की यह मेबिलीन न्यूयॉर्क ब्रांड की मैट लिपस्टिक है जो हरियाली तीज व्रत के दौरान आपके सुहाग पिटारे का हिस्सा बनेगी और आपके श्रृंगार को भी पूरा करेगी। यह मखमली, हाइड्रेटिंग मैट लिपस्टिक; एक शानदार फिनिश देगी और होठों को भी सूखने से बचाएगी। एक बोल्ड और गहरा रंग देते हुए यह लिपस्टिक लंबे समय तक होठों पर टिकी रहेगी और लगने के बाद होठों को भारीपन महसूस नहीं कराएगी। शिया बटर से युक्त यह लिपस्टिक होंठों को पोषण देगी और इसमें आपको कई शेड्स मिल जाएंगे।  

    03
  • SUGAR POP Nail Lacquer 18 Red Rum

    हरियाली तीज के सुहाग पिटारे में शामिल करने के लिए लाल रंग की यह नेल पॉलिश काफी अच्छा विकल्प हो सकती है। शुगर पॉप ब्रांड की यह नेल पॉलिश जल्दी सूखने वाले फॉर्मुला से तैयार की गई है, जो लगाने के करीब 45 सेकेंड बाद सूख जाएगी। इसका शानदार फॉर्मुला आपके नाखुनों को कोमल बना सकता है, जिससे शानदार रंग का भुगतान और चिप-विरोधी फिनिश मिलेगी। इसका अल्ट्रा लॉन्ग वियर और ग्लॉसी फिनिश आपके नाखूनों को मैनिक्योर जैसा लुक दे सकता है। Sawan Teej 2025 पर आप इस नेल पेंट को अलग-अलग कपड़ों के साथ मैच करके लगा सकती हैं। इस नेल पेंट की खासियत है कि इसे 100% वीगन इंग्रीडियंट्स से बनाया गया है।

    04
  • FACES CANADA Liquid Sindoor

    सिंदूर को शादीशुदा महिलओं के लिए काफी जरूरी माना जाता है, और ऐसे में सुहाग पिटारें में इसका होना काफी जरूरी होता है। लिक्विड फॉर्म में आने वाला फेसेज कनाडा का यह सिंदूर गहरा रंग देते हुए लंबे समय तक टिका रहेगा। यह सिंदूर आसानी से फैलेगा नहीं और लगाने के बाद कम समय में सूख भी जाएगा। लगाने के बाद, यह मखमली मैट फिनिश में सेट हो जाएगा और पानी के असर से भी आसानी से खराब नहीं होगा। इसका लंबा स्पंज-टिप ऐप्लिकेटर इसे लगाना आसान बनाता है। इसे आप तीज व्रत के अलावा आम दिनों में भी आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।

    05
  • Swara Creations Green Glass Bangles Set for Women

    कांच की हरी चूड़ियां शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी शुभ होती हैं और उसे सुहाग पिटारे में शामिल करना काफी जरूरी होता है। Teej 2025 के लिए अपना सुहाग पिटारा बनाते समय हरे रंग की यह चूड़ियां आपके काम आएंगी। अच्छी क्वालिटी वाल यह ग्लास चूड़ी सेट जिरकोन वर्क के साथ आता है जिसे आसानी से रोजाना पहना जा सकता है और इनकी चमक भी फींकी नहीं पड़ेगी। इनमें आपको अलग-अलग साइज के विकल्प मिल जाएंगे, जिन्हें जरूरत के हिसाब से चुना जा सकता है। सेट में आने वाली इन चूड़ियों पर गोल्डन रंग के नग लगे हुए हैं और यह लगभग हर कपड़ों के साथ आसानी से मैच भी हो जाएंगी।

    06
  • Jewelquick 925 Pure Silver Plain Toe Ring For Women

    चांदी से बने ये बिछुए सुहाग के पिटारे में आसानी से शामिल किए जा सकते हैं। वजन में हल्के और पहनने में आरामदायक इन बिछिओं को पैर की उंगलियों की साइज के हिसाब से सेट किया जा सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार, इन्हें निकल और सीसा के साथ बनाया गया है जो एलर्जी-रोधी, त्वचा के लिए सुरक्षित और आरामदायक होंगे। यह 925 स्टर्लिंग बिछुए हरियाली तीज 2025 पर आप हर तरह के पारंपरिक कपड़ों के साथ पहन सकती हैं और रोजाना पहनने के लिहाज से भी यह काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

    07
  • MEENAZ Mangalsutra For Women

    पारंपरिक डिजाइन वाले इस मंगलसूत्र के साथ आप अपने सुहाग पिटारे को पूरा कर सकती हैं। Hariyali Teej 2025 पर आप इसे अपने पारंपरिक कपड़ों के साथ पहन सकती हैं या पूजा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गोल्ड पेंडेंट और काले मोतियों से बना यह मंगलसूत्र बिल्कुल असली जैसा लगता है और यह पहनने में भी काफी हल्का रहेगा। टेन फॉर्म में आने वाले इस मंगलसूत्र में पीछे की तरफ एक हुक क्लोजर दिया गया है, जिसकी मदद से इसे आसानी से बांधा जा सकता है। लाइटवेट डिजाइन वाला यह मंगलसूत्र पहनने के बाद हल्का रहेगा।

    08

हरियाली तीज के लिए सुहाग पिटारा क्यों है जरूरी?

हरियाली तीज पर सुहाग पिटारा सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसे सुहाग की निशानी माना जाता है और देवी पार्वती को खुश करने के लिए इसे पूजा में रखा जाता है, जो सुखी वैवाहिक जीवन और पति की लंबी उम्र का आशीर्वाद देती हैं। सुहाग पिटारे में सोलह श्रृंगार की चीजें रखी जाती हैं जो भारतीय संस्कृति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और इसे सुहागिन महिलाओं के लिए आवश्यक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि सोलह श्रृंगार घर में सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद लाते हैं। हरियाली Teej 2025 पर भी व्रत रखने वाली महिलाों को पूजा के दौरान सुहाग पिटारे की जरूरत होती है, ऐसे में ऊपर बताई गई इन चीजों के साथ आप अपना सुहाग पिटारा बना सकती हैं। मेहंदी, बिंदी, लिपस्टिक, नेल पॉलिश, सिंदूर, मंगलसूत्र, बिछिया, हरी चूड़ियां जैसी सामान्य चीजों के साथ-साथ आप अपने सुहाग पिटारे में काजल, क्रीम, पाउडर, आलता, कंघी, और तेल जैसी चीजों को भी शामिल कर सकती हैं। पूजा के बाद आप रोजाना इन चीजों को इस्तेमाल करते हुए भगवान का आशिर्वाद ले सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • इस साल हरियाली तीज कब है?
    +
    हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। अगर हम बात करें Hariyali Teej 2025 Date की तो यह व्रत 27 जुलाई को रखा जाएगा।
  • हरियाली तीज का क्या महत्व है?
    +
    हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, और भगवान शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां भी इस दिन व्रत रखकर भगवान से इच्छित वर मांगती हैं।
  • हरियाली तीज की पूजा में सुहाग पिटारा क्यों शुभ माना जाता है?
    +
    Sawan Teej की पूजा में सुहाग पिटारा (सुहाग का सामान) बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह महिलाओं के अखंड सौभाग्य और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए माता पार्वती को अर्पित किया जाता है।