Hariyali Teej 2025: इन खास चीजों के साथ अपना 16 श्रृंगार करें पूरा

Hariyali Teej के पावन मौके पर 16 श्रृंगार करने के लिए काम सकती हैं कुछ जरूरी चीजें, यहां देखिए इनके विकल्प। 2025 में आप भी तीज पर अपने आप को खूबसूरत तरीके से कर सकती हैं तैयार।

Hariyali Teej 2025 के दिन करें 16 श्रृंगार
Hariyali Teej 2025 के दिन करें 16 श्रृंगार

इसबार हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई 2025 को मनाया जाना है। यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के मिलने को समर्पित है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं। ऐसे में अगर आपको इस दिन भारतीय परंपरा के अनुसार 16 श्रृंगार करना है तो यहां उसी से जुड़ी जानकारी दी गई है। सुहागिन महिलाओं के जीवन में हिन्दू मान्यताओं के अनुसार 16 श्रृंगार का काफी महत्व है। इसी वजह से, आप Hariyali Teej 2025 के पावन मौके पर खुद को तैयार करने के लिए कुछ खास चीजों को इसमें शामिल कर सकती हैं। जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है, कि इसमें कुल 16 चीजें होती हैं। मगर, यहां इनमें से कुछ के विकल्प दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी स्टाइल वॉल्ट में शामिल करके हरियाली तीज के दिन तैयार हो सकती हैं। आपकी खूबसूरती को निखारने के साथ ही ये चीजें आपको एक सुंदर पारंपरिक रूप दे सकती हैं।

16 श्रृंगार के सामान कौन-कौन से हैं?

16 श्रृंगार के अंतर्गत सिंदूर, बिंदी, मेंहदी, गजरा, काजल, मांग टीका, चूड़ियां, पायल, मंगलसूत्र, हार, बाजूबंद, कमरबंद, नथ, कान के आभूषण, अंगूठी और बिछिया जैसी चीजें आती हैं। ये सभी चीजें सुहागिन महिलाएं पहनती हैं और इनका हिन्दू धर्म में काफी महत्व है। इसी कारण से, Hariyali Teej Vrat जो कि महिलाएं खुशहाल शादी-शुदा जीवन के लिए करती हैं इस दिन खुद को तैयार करने के लिए 16 श्रृंगार कर सकती हैं। आप हाथों में मेंहदी लगाकर और मांग में सिंदूर भरकर तैयार हो सकती हैं। वहीं, आप इसमें शामिल अन्य चीजों को पहनकर हरियाली तीज के मौके पर सुंदर पारंपरिक तरीके से तैयार हो सकती हैं। सुहाग का प्रतीक माना जाने वाला 16 श्रृंगार आपको हरियाली तीज पर ना सिर्फ पारंपरिक रूप देगा, बल्कि आपको बेहद खूबसूरत भी दिखा सकता है। आप साड़ी, लहंगा या फिर भारी सलवार सूट के साथ भी इन एक्सेसरीज को पहनकर अपना श्रृंगार कर सकती हैं।

Top Six Products

  • ZENEME Gold-Plated Matte Finish Velvet Bangles Set

    सावन और हरियाली तीज पर हरी चूड़ियां पहनने का काफी महत्व है। ऐसे में आप इन चूड़ियों को अपने 16 श्रृंगार में शामिल कर सकती हैं। इन चूड़ियों में आपको 2.4, 2.6 और 2.8 साइज के विकल्प मिल जाएंगें। यह एक 36 चूड़ियों का सेट है, जिसे आप सूट, साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं। ये चूड़ियां पीतल से बनी हैं, और इनके ऊपर चमकदार मैट फिनिश वाला वेलवेट लगा हुआ है। वहीं, इस सेट में गोल्डन रंग के पीतल से बने कंगन भी मिलते हैं, जिनके ऊपर चमकदार नग लगाए गए हैं। ये Green Bangles आपको हरियाली तीज के मौके पर सुंदर पारंपरिक रूप दे सकती हैं। आपको इनमें हरे के अलावा, लाल, फिरोज़ी नीला और पीला रंग का भी विकल्प मिल सकता है, जिसे आप अपने कपड़ों के मैच करके भी ले सकती हैं।

    01
  • I Jewels Traditional Gold Plated Maang Tikka for Women

    मांगटीका के बिना आपका 16 श्रृंगार अधूरा है। ऐसे में आप हरियाली तीज पर यह सुंदर मांगटीका लगा सकती हैं। हल्के वजन में आने वाले इस मांगटीका को आप आरामदायक तरीके से लगा सकती हैं। इसे अच्छी क्वालिटी वाले मेटल से बनाया गया है, जो इसे मजबूती देता है। इस मांगटीका पर सुंदर स्टोन जड़े हुए हैं, जो इसे देखने में खूबसूरत बनाते हैं। आपके पारंपरिक रूप को निखारने के लिए यह मांगटीका गोल्डन रंग में आता है। इसमें सामने फूल के आकार का डिजाइन बना हुआ है, और नीचे एक स्टोन जड़ा लटकन भी दिया गया है। यह मांगटीका आसानी से बालों में फंसाने के लिए हुक और चेन के साथ आता है, जिसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट करके लगा सकती हैं।

    02
  • Parnika MJ 925 Beautiful Silver Payal Anklets

    पायल के बिना शादीशुदा महिलाओं का 16 श्रृंगार अधूरा है। आप हरियाली तीज के मौके पर इन पायलों को पहनकर एक सुंदर और आकर्षक पारंपरिक रूप पा सकती हैं। इन पायलों को 92.5% शुद्ध स्टर्लिंग सिल्वर मटेरियल से बनाया गया है, जिनकी चमक लंबे समय तक नई जैसी रह सकती है। ये पायलें 10.5 इंच के साइज में आती हैं। इन Silver Payal में एलिगेंट फ्लैट स्नैक स्टाइल मिलता है, जो कि एक सिंपल लुक के लिए अच्छा हो सकता है। पायलों को अच्छी तरह से सिक्योर करने के लिए इनमें लोबस्टर स्टाइल वाला हुक दिया गया है, जिसे बंद करके आप पायलों को सुरक्षित तरीके से पहन सकती हैं। इन पायलों को बनाने में किसी तरह के जेमस्टोन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

    03
  • GIVA AVNI 925 Oxidised Silver Grace Toe Rings

    जिवा ब्रांड के ये बिछिया हरियाली तीज के त्योहार पर आपके 16 श्रृंगार को पूरा कर सकते हैं। 925 स्टर्लिंग सिल्वर से बने इन बिछियों में चमक लंबे समय तक बरकरार रह सकती है। 2 के सेट में आने वाले ये बिछिया बैंड स्टाइल में आते हैं। इनका सिल्वर ग्रेस स्टाइल इन्हें देखने में सुंदर बनाता है। इन बिछियों में किसी प्रकार के नग या मोती नहीं गले हैं। मगर, इनमें सिल्वर से ही बना डिजाइन देखने में काफी आकर्षक है। ये बिछिया एडजस्टेबल साइज के साथ आते हैं। इन्हें उंगली में दबाकर या ढीला करके अपने आराम से अनुसार आप पहन सकती हैं। इनका साइज 16mm से भी ज्यादा है। इन्हें आप Hariyali Teej पर पहन सकती हैं।

    04
  • ZENEME Traditional Stylish Gold Plated Polki & Pearl Jhumka

    चाहें आप इस साल 2025 में हरियाली तीज पर साड़ी पहनें या फिर लहंगा, सुंदर झुमके आपको आकर्षक दिखा सकते हैं। पारंपरिक डिजाइन में आने वाले ये झुमके सुंदर गोल्डन रंग में आते हैं। इन झुमकों में सुंदर कुंदन और मोती लगे हुए हैं, जो हरियाली तीज पर पहनने पर और भी खूबसूरत लग सकते हैं। झुमकों के डिजाइन में आने वाले ये ईयरिंग्स बालों में फंसाई जाने वाली चेन के साथ आते हैं। इनकी चेन में भी सुंदर मोती और कुंदन का काम किया गया है, जो इन्हें देखने में और भी खूबसूरत बनाता है। इनमें सुंदर मोतियों वाले लटकन लगे हुए हैं, जो पहनने पर आकर्षक दिख सकते हैं। इनका गोल्डन रंग और सफेद मोती व शीशों का काम एक बेहतरीन रूप देता है।

    05
  • Peora Traditional Jewellery Gold Plated Waist Belt

    एक सुंदर कमरबंद हरियाली तीज पर आपके 16 श्रृंगार को पूरा कर सकता है। यह कमरबंद गोल्ड प्लेटेड मटेरियल से बना है, जो कि देखने में सुंदर लगता है और मजबूत भी साबित हो सकता है। पीतल से बना होने के कारण यह लंबे समय तक चल सकता है और इसकी चमक भी नई जैसी रह सकती है। इस कमरबंद पर सुंदर स्टोन जड़े हुए हैं, जो इसे काफी सुंदर और आकर्षक बनाते हैं। वहीं, यह कमरबंद मोतियों वाले लटकन के साथ आता है, जो पहनने पर नीचे लटकते हुए सुंदर लग सकते हैं। इसमें हुक के साथ आने वाली एडजस्टेबल चेन दी गई है, जिसे आप अपनी कमर के हिसाब से छोटी या बड़ी करके पहन सकती हैं। Hariyali Teej 2025 के मौके पर यह कमरबंद साड़ी या फिर लहंगा के ऊपर लगाने के लिए उपयुक्त है।

    06

हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार का क्या महत्व है?

हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक, हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार का बहुत महत्व है। यह सुहागिन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है और इस दिन 16 श्रृंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विधान है। 16 श्रृंगार विवाहित महिलाओं के लिए 16 प्रकार के आभूषण और सजावट को दर्शाता है, जो उनके सुहाग और सौभाग्य का प्रतीक हैं। Hariyali Teej के दिन 16 श्रृंगार करना न केवल एक परंपरा है, बल्कि यह महिलाओं के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और सौभाग्य लाने का एक तरीका भी है। यह एक ऐसा श्रृंगार है जो महिलाओं को सिर से लेकर पैरों तक सुसज्जित करता है और सुंदर भी दिखाता है। ऐसे में आप भी इसबार 16 श्रृंगार करके हरियाली तीज के लिए पारंपरिक तरीके से तैयार हो सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • 2025 में हरियाली तीज कब है?
    +
    हरियाली तीज पर शिव-पार्वती की आराधना करने से वैवाहिक जीवन में सुख बना रहता है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। अगर हम बात करें Hariyali Teej 2025 Date की तो यह व्रत 27 जुलाई को रखा जाएगा।
  • हरियाली तीज क्यों मनाते हैं?
    +
    हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन देवी पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी, और भगवान शिव ने उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। यह त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं। वहीं, कुंवारी लड़कियां भी इस दिन व्रत रखकर भगवान से इच्छित वर मांगती हैं।
  • हरियाली तीज पर 16 श्रृंगार करने के लिए क्या क्या चाहिए?
    +
    16 श्रृंगार के अंतर्गत सिंदूर, बिंदी, मेंहदी, गजरा, काजल, मांग टीका, चूड़ियां, पायल, मंगलसूत्र, हार, बाजूबंद, कमरबंद, नथ, कान के आभूषण, अंगूठी और बिछिया जैसी चीजें आती हैं। जिन्हें हरियाली तीज पर अपने श्रृंगार में शामिल कर सकती हैं।