इसबार हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई 2025 को मनाया जाना है। यह त्योहार भगवान शिव और माता पार्वती के मिलने को समर्पित है। इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं और पूजा-पाठ करती हैं। ऐसे में अगर आपको इस दिन भारतीय परंपरा के अनुसार 16 श्रृंगार करना है तो यहां उसी से जुड़ी जानकारी दी गई है। सुहागिन महिलाओं के जीवन में हिन्दू मान्यताओं के अनुसार 16 श्रृंगार का काफी महत्व है। इसी वजह से, आप Hariyali Teej 2025 के पावन मौके पर खुद को तैयार करने के लिए कुछ खास चीजों को इसमें शामिल कर सकती हैं। जैसा कि नाम से ही पता लग रहा है, कि इसमें कुल 16 चीजें होती हैं। मगर, यहां इनमें से कुछ के विकल्प दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी स्टाइल वॉल्ट में शामिल करके हरियाली तीज के दिन तैयार हो सकती हैं। आपकी खूबसूरती को निखारने के साथ ही ये चीजें आपको एक सुंदर पारंपरिक रूप दे सकती हैं।
16 श्रृंगार के सामान कौन-कौन से हैं?
16 श्रृंगार के अंतर्गत सिंदूर, बिंदी, मेंहदी, गजरा, काजल, मांग टीका, चूड़ियां, पायल, मंगलसूत्र, हार, बाजूबंद, कमरबंद, नथ, कान के आभूषण, अंगूठी और बिछिया जैसी चीजें आती हैं। ये सभी चीजें सुहागिन महिलाएं पहनती हैं और इनका हिन्दू धर्म में काफी महत्व है। इसी कारण से, Hariyali Teej Vrat जो कि महिलाएं खुशहाल शादी-शुदा जीवन के लिए करती हैं इस दिन खुद को तैयार करने के लिए 16 श्रृंगार कर सकती हैं। आप हाथों में मेंहदी लगाकर और मांग में सिंदूर भरकर तैयार हो सकती हैं। वहीं, आप इसमें शामिल अन्य चीजों को पहनकर हरियाली तीज के मौके पर सुंदर पारंपरिक तरीके से तैयार हो सकती हैं। सुहाग का प्रतीक माना जाने वाला 16 श्रृंगार आपको हरियाली तीज पर ना सिर्फ पारंपरिक रूप देगा, बल्कि आपको बेहद खूबसूरत भी दिखा सकता है। आप साड़ी, लहंगा या फिर भारी सलवार सूट के साथ भी इन एक्सेसरीज को पहनकर अपना श्रृंगार कर सकती हैं।