हिंदू धर्म के पवित्र महीनों में से एक सावन की शुरूआत तो 11 जुलाई को ही हो गई थी लेकिन आज यानी 14 जुलाई को पहला सोमवार पड़ा है, जिसमें लोग व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा और अराधना कर रहे हैं। इस साल सावन में कुल चार सोमवारों का योग है और इसकी समाप्ती 8 अगस्त को होगी। इसी कड़ी में मिहलाएं भी Sawan Somwar 2025 में व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा करती हैं और इसके लिए वे अलग-अलग तरह से तैयार भी होती हैं। खासकर अविवाहित युवितयां इच्छित वर की प्राप्ती के लिए शिव की तपस्या करती हैं। ऐसे में अगर आपको आज के लिए या आने वाले सावन 2025 के सोमवारों के लिए अच्छे डिजाइन वाले हरे रंग के सूट की तलाश है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको इसी तरह के कुछ विकल्प देखने को मिल जाएंगे जो सावन के पहले से लेकर आखिरी हर सोमवार पर पहने जा सकते हैं। इन्हें आप घर पर पूजा करने के लिए या मंदिर जाते समय पहन सकती हैं। आपकी स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा बनते हुए ये सूट आरामदायक तो रहेंगे ही साथ ही दिखने में भी काफी अच्छे लगेंगे।
हरे रंग के सूट की कौन-सी नई डिजाइन सावन सोमवार के लिए रहेगी सही?
जैसा की सबको पता है कि सावन के महीने में हरा रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग भगवान शिव को काफी प्रिय होता है। हरा रंग प्रकृति को भी दर्षाता है और सावन में हर तरफ हरियाली छाई रहती है, इसी वजह यह रंग सावन के महीने से जुड़ा हुआ है। वहीं, इस रंग को सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। इसी कड़ी में आप Sawan Somwar Vrat के लिए तरह-तरह की डिजाइन वाले सूट पहन सकती हैं। इसके लिए आप अनारकली से लेकर स्ट्रेट फिट वाले, ए-लाइन से लेकर नायरा कट, आलिया कट से लेकर पारंपरिक सलवार सूट के साथ जा सकती हैं। इनमें आपको कॉटन, सिल्क, रेयॉन, ऑर्गैंजा, जॉर्जेट, शिफॉन और लिनेन जैसे कपड़ों से बने विकल्प मिल जाएंगे, जो सावन के उमस और गर्मी वाले मौसम में पहनने के लिए काफी आरादमयाक भी रहेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो गोल गले, V-Neck, बोट नेक, कॉलर नेक, कीहोल नेक और बटन वाले गले कि डिजाइन के साथ जा सकती हैं; जो सावन 2025 में आपको परंपरिक तरह से तैयार होने में मदद करेंगे।
सावन के सोमवार के लिए हरे सूट को स्टाइल करने के कुछ सुझाव

सावन सोमवार व्रत के लिए अगर आपने अपने लिए एक अच्छी डिजाइन वाला सूट चुन लिया है लेकिन उसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए कुछ सुझावों की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं:
- हमेशा अपने सूट से मिलते जुलते या उसकी डिजाइन की तरह वाले गहनों का चुनाव करें। आप चाहें तो सूट के साथ झुमके, बालियां, ईयररिंग्स, हार, अंगूठिंयां, पायल और चूड़ियां पहन सकती हैं। अगर आपका सूट भारी है तो हल्की ज्वेलरी चुनें और अगर आपका सूट हल्का है तो भारी ज्वेलरी का चुनाव करें।
- अपने सूट के आकर्षण को बढ़ाने के लिए आप उसके साथ एक भारी दुपट्टा ले सकती हैं। इसके लिए आप सूट के रंग जैसा या किसी कॉन्ट्रास्ट रंग वाले दुपट्टे का चुनाव कर सकती हैं। आप अपने दुपट्टे को तरह-तरह से ड्रेप कर सकती हैं। एक पारंपरिक पहनावे के लिए दुपट्टे की प्लेट्स बनाकर और थोड़ी आधुनिकता के लुिए उसे खोलकर लिया जा सकता है। इसके अलावा आप चाहें तो, पूजा के समय या मंदिर जाते वक्त दुपट्टे को सिर से भी ओढ़ सकती हैं।
- सावन के मौसम में गर्मी और उमस काफी रहती है जिस वजह से कभी-कभी सूट पहनकर असहजता महसूस हो सकती है। इसके लिए आप किसी आरामदायक कपड़े वाले सूट का चुनाव करें।
- Sawan Somwar 2025 के लिए आप चाहें तो अलग-अलग शेड वाले हरे रंग का चुनाव भी कर सकती हैं। किसी सोमवार को आपने गहरे हरे रंग का सूट पहना है तो आप अलगे में हल्के हरे रंग का सूट पहन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो टील ग्रीन, पैरट ग्रीन और ऑलिव ग्रीन जैसे रंगों के सूट भी पहन सकती है।
- हमेशा कोशिश यही होनी चाहिए कि आपका मेकअप और हेयरस्टाइल बहुत ज्यादा भारी व आधुनिक न हो। इसका सबसे पहला कराण है कि ये आपको उमस में असहज महसू करा सकेत हैं और दूसरी वजह है कि यह सूट के पारंपरिक टच को खत्म कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।