हिंदू धर्म के पवित्र महीनों में से एक सावन की शुरूआत तो 11 जुलाई को ही हो गई थी लेकिन आज यानी 14 जुलाई को पहला सोमवार पड़ा है, जिसमें लोग व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा और अराधना कर रहे हैं। महिलाएं Sawan Somwar 2025 में व्रत रखकर भोलेनाथ की पूजा करती हैं और इसके लिए वे अलग-अलग तरह से तैयार भी होती हैं। खासकर अविवाहित युवितयां इच्छित वर की प्राप्ती के लिए शिव की तपस्या करती हैं। ऐसे में अगर आपको सावन 2025 के सोमवारों के लिए अच्छे डिजाइन वाले हरे रंग के सूट की तलाश है तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको इसी तरह के कुछ विकल्प देखने को मिल जाएंगे जो सावन के पहले से लेकर आखिरी हर सोमवार पर पहने जा सकते हैं। इन्हें आप घर पर पूजा करने के लिए या मंदिर जाते समय पहन सकती हैं। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनते हुए ये सूट आरामदायक तो रहेंगे ही साथ ही दिखने में भी काफी अच्छे लगेंगे।
हरे रंग के सूट की कौन-सी नई डिजाइन सावन सोमवार के लिए रहेगी सही?
जैसा की सबको पता है कि सावन के महीने में हरा रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि यह रंग भगवान शिव को काफी प्रिय होता है। वहीं, इस रंग को सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। इसी कड़ी में आप Sawan Somwar Vrat के लिए तरह-तरह की डिजाइन वाले सूट पहन सकती हैं। इसके लिए आप अनारकली से लेकर स्ट्रेट फिट वाले, ए-लाइन से लेकर नायरा कट, आलिया कट से लेकर पारंपरिक सलवार सूट के साथ जा सकती हैं। इनमें आपको कॉटन, सिल्क, रेयॉन, ऑर्गैंजा, जॉर्जेट, शिफॉन और लिनेन जैसे कपड़ों से बने विकल्प मिल जाएंगे, जो सावन के उमस और गर्मी वाले मौसम में पहनने के लिए काफी आरादमयाक भी रहेंगे। इसके अलावा आप चाहें तो गोल गले, वी-नेक, बोट नेक, कॉलर नेक, कीहोल नेक और बटन वाले गले कि डिजाइन के साथ जा सकती हैं; जो सावन 2025 में आपको परंपरिक तरह से तैयार होने में मदद करेंगे।