11 जुलाई से सावन का महिना शुरू हो चुका है जो 9 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान सावन के सोमवार, हिरायली तीज, नागपंचमी और रक्षाबंधन समेत कई त्योहार पड़ेंगे; जिसके लिए आपको अलग-अलग तरह के कपड़ों की जरूरत पड़ेगी। वैसे तो सूट, लहंगा, कुर्ती और स्कर्ट जैसे कई कपड़ें हैं; लेकिन जो सुंदरता साड़ी पहनकर मिलती है उसे कोई टक्कर नहीं दे सकता है। मार्केट में वैसे तो आपको अलग-अलग डिजाइन वाली साड़ियों का बड़ा कलेक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें से Sawan 2025 में पहनने के लिए पारंपरिक से लेकर आधुनिक विकल्प मिल जाएंगे। इन साड़ियों को आप किसी पूजा, सावन के सोमवार, मंदिर जाते समय, किसी त्योहार, गेटटुगेदर और किटी पार्टी जैसे कार्यक्रमों पहन सकती हैं। आपकी स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा बनकर ये साड़ियां सावन के महीने में आपको और ज्यादा सुंदर बना सकती हैं।
किस तरह की साड़ी डिजाइन सावन 2025 के लिए होंगी सही?
Sawan Shiv Puja: सावन के महीने में हर कोई भगवान शिव की पूजा व अराधना करता है और ऐसे में हरा रंग पहनना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को हरा रंग बहुत पसंद है और सावन का महीना भगवान शिव को ही समर्पित होता है। इसी के साथ हरा रंग प्रकृति को भी दर्षाता है और सावन में हर तरफ हरियाली छाई रहती है, इसी वजह यह रंग सावन के महीने से जुड़ा हुआ है। अगर आप सावन 2025 के लिए हरे रंग की साड़ियों में तरह-तरह के डिजाइन के विकल्प तलाश रही हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। आप अपने लिए पारंपिरक ज़री के काम वाली साड़ियों से लेकर आधुनिक स्टोन वर्क वाली साड़ियों का चयन कर सकती हैं। इसके अलावा आप फूलों के प्रिंट वाली यह धागे के काम वाली हरी साड़ियों का भी चयन कर सकती हैं। एक पारंपरिक पहनावे के लिहाज से सावन में हरे रंग की बांधणी साड़ियों को भी पहना जा सकता है, जो दिखने में सुंदर और पहनने में आरामदायक भी होती हैं। इसके अलावा आप सावन में सॉलिड प्रिंट, कलमकारी प्रिंट, ब्लॉक प्रिंट और अन्य तरह के विकल्पों को भी आजमा सकती हैं। ये साड़ियां पूजा से लेकर त्योहार हर अवसर पर अच्छी लग सकती हैं।