27 जुलाई को हरियाली तीज का त्योहार है और हमें उम्मीद है आप इस पर्व को बढ़िया तरीके से मनाने के लिए बेहद ही उत्साहित होंगी। Hariyali Teej 2025 को लेकर अगर आपने भी अपने लुक को बेहतर करने के बारे में विचार कर लिया है और इसके लिए सुंदर कपड़ों से लेकर मेक-अप तक का सामान भी ले लिया है, लेकिन एक सही पायल के डिजाइन का चुनाव नहीं कर पाई हैं तो परेशान न हो क्योंकि हम लेकर आए हैं पायल के कुछ ऐसे खूबसूरत विकल्प जो बढ़ाएंगे आपकी सुंदरता और हरियाली तीज पर आपकी सखी भी करेंगी इनकी तारीफ। स्टाइल वॉल्ट की दुनिया में पायल का क्रेज महिलाओं के बीच आज भी है। वहीं इनकी डिमांड तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब आपको सोलह श्रृंगार को पूरा करना हो।
हरियाली तीज पर पहने किस प्रकार की पायल?
वैसे तो ज्यादातर महिलाएं पायल के डिजाइन का चुनाव करते वक्त ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं, लेकिन त्योहार अगर हरियाली तीज का हो तो ये करना जरूरी हो जाता है। इसलिए आज हम आपको अलग-अलग प्रकार के Payal Designs के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पसंद और लुक के अनुसार चुनाव करके आप त्योहार पर सबसे अलग और खास दिख सकती हैं। आप तीज पर चांदी की पायल भी पहन सकती हैं जिसकी मदद से आपको पारंपरिक लुक मिलता है और ये Teej पर पहनने के लिए शुभ भी मानी जाती हैं। हरियाली तीज पर अगर हरे रंग की साड़ी पहन रही हैं तो कुंदन की पायल का चुनाव करें, इसकी मदद से आपको रॉयल और आकर्ष लुक मिलेगा। वहीं इन सबके अलावा बाजार में आपको आर्टिफिशियल पायल के भी काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने लुक के अनुसार चुन सकती हैं। इसके अलावा अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और आप पहली बार हरियाली तीज का त्योहार मनाने जा रही हैं तो राजस्थानी मीना पायल को एक मौका देकर देख सकती हैं। इनकी खासियत इनका भारी वजन और उसपर दिया गया मीनाकारी का डिजाइन है। वहीं अगर सिंपल और ट्रेडिशनल के साथ लुक में मॉर्डन स्टाइल भी जोड़न है तो आप ऑक्सीडाइज्ड पायल के विकल्पों को देख सकती हैं।