पार्टी में जाने के लिए कर रही हैं मम्मी की साड़ी को ट्राई, या फिर अपनी पसंदीदा साड़ी को एक ही तरह से पहनते हो गई है आप बोर, तो परेशान न हो और न ही नई साड़ी लेने के लिए फालतू के पैसे खर्च करें क्योंकि हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिसकी मदद से हर पार्टी में आपका लुक बदल जाएगा और आपकी खूबसूरती के चर्चे भी बढ़ जाएंगे। दरअसल हम बात कर रहे हैं स्टाइलिश Blouse के Designs की, जिन्हें आप चाहें तो साड़ी के साथ स्टाइल करें या फिर प्लाजो, लहंगा आदि के साथ। स्टाइल वॉल्ट की इस कैटेगरी में हम कुछ ऐसे ही ब्लाउज के विकल्प लेकर आए हैं जो रेडीमेड हैं और आपको सिलवाने के लिए दर्जी के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। इन ऑप्शन में आपको मल्टीकलर से लेकर ब्लैक, पिंक, सिल्वर और सफेद जैसे रंग देखने को मिल जाएंगे। इन्हें आप अलग-अलग पैटर्न और रंग में आने वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं यह ब्लाउज डिजाइन किफायती दाम में ही आपका पार्टी का लुक बदल देंगे।
रेडीमेड में कौन-से ब्लाउज डिजाइन मिलते हैं?
दर्जी के पास जाकर कपड़ा देना और फिर उसको किस प्रकार से सिलवाना है ये बताना थोड़ा ज्यादा मुश्किल होता है। आपकी इसी परेशानी को हल करने के लिए हम रेडीमेड ब्लाउज के डिजाइन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो बाजार में या फिर ऑनलाइन ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म पर बड़े ही आराम से देखने को मिल जाते हैं। अलग-अलग स्टाइल में आने वाले इन ब्लाउज डिजाइन का चुनाव करके आप अपने लुक में सादगी के साथ मॉर्डन स्टाइल जोड़ सकती हैं और इन्हें दिन या रात की पार्टी में जाने के लिए पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन गर्मी के मौसम में काफी ज्यादा डिमांड में रहता है और इसकी मदद से आपको आरामदायक एहसास भी मिलता है, एवं आपका पार्टी लुक भी बेहतर होता है। इसलिए इस प्रकार का चुनाव करके आप अपने लुक को सादगी से भरने के साथ मॉर्डन स्टाइल में जोड़ सकती हैं। इसके अलावा बैकलेस ब्लाउज भी महिलाओं और खासकर लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय रहते हैं क्योंकि इनसे बोल्ड और आकर्षक लुक मिलता है जो पार्टी और फंक्शन में पहनने के लिए उपयुक्त रहता है। बाजार में आपको रेडीमेड बोटनेक ब्लाउज भी देखने को मिल जाएंगे, ये आपको क्लासी और एलिगेंट लुक देने के लिए जाने जाते हैं। वहीं वी नेक एक ऐसा डिजाइन वाले ब्लाउज हैं जिनका क्रेज लंबे समय से देखा जा रहा है। इसके अलावा आप बैलून स्लीव्स वाले ब्लाउज डिजाइन के विकल्प को भी अपना कर देख सकती हैं। ये आपको एक ट्रेंडी और फैशनेबल लुक देने का काम करेगा।