अगर आपको भी अलग-अलग प्रकार में आने वाले कई सारे हैंडबैग करने का शौक है, लेकिन बजट बिगड़ने के डर से ऐसा नहीं करती है, तो अब और नहीं। क्योंकि हम लेकर आए हैं स्टाइलिश शोल्डक बैग के ऐसे विकल्प जो मिल रहे हैं मात्र 599 रुपये में। जी हां, 600 रुपये से भी कम की कीमत में आने वाले ये स्टाइलिश शोल्डर बैग ऑफिस से लेकर कहीं घूमने जाने तक के लिए जा सकते हैं। स्टाइल वॉल्ट में आने वाले ये शोल्डर बैग बड़े साइज में मिल जाते हैं, जिसका अर्थ है कि आप इनमें आसानी से इसमें अपने ऑफिस जाने के लिए लैपटॉप और बाकी की जरूरत का सामान रख सकते हैं। इन Shoulder Bags को बढ़िया क्वालिटी के मटेरियल का इस्तेमाल करके तैयार किया गया है, जो मजबूती का प्रमाण देते हैं। वहीं डार्क ब्राउन से लेकर बेज, मल्टीकलर, व्हाइट और टैन जैसे रंगों के साथ मिलने वाले इन शोल्डर बैग को आप ट्रेडिशनल से लेकर कैजुअल आउटफिट तक के साथ पेयर कर सकती हैं।
बजट के अनुकूल शोल्डर बैग्स का फैब्रिक और उनका चुनाव
अब बजट में भी रहना है, स्टाइल का भी ख्याल रखना है और बढ़िया क्वालिटी के फैब्रिक का प्रयोग करके बनाए गए शोल्डर बैग का भी चयन करना है। ये तीनों काम आप तभी कर सकती हैं जब आपको शोल्डर बैग्स के फैब्रिक के प्रकार के बारे में जानकारी होगी, जिससे की आप अपने मुताबिक इनका आसानी से चुनाव कर सकें। बता दें आपको 599 रुपये तक के बजट में कॉटन से लेकर कैनवास और यहां तक की नायलॉन वाले शोल्डर बैग्स तक देखने को मिल जाएंगे। कैनवास के साथ तैयार किए गए शोल्डर बैग्स हल्के होने के साथ टिकाऊ रहते हैं और इनमें आपको लाइट कलर के शेड देखने को मिलते हैं। वहीं अगर आप नायलॉन के फैब्रिक वाले शोल्डर बैग का चुनाव करती हैं तो ये मानसून के मौसम में इस्तेमाल करने के लिए बढ़िया माने जा सकते हैं, क्योंकि ये पानी प्रतिरोधी होते हैं और इस चक्कर में अपनी मजबूती का प्रमाण भी देते हैं। इसके अलावा अगर कूल लुक चाहिए तो कॉटन से बने Budget Friendly शोल्डर Bags का चयन करें, ये हल्के होते हैं और इनमें आपको कई सारे रंग एवं डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।
599 रुपये तक की कीमत में आने वाले शोल्डर बैग्स की देखभाल
जब भी हमको कोई सस्ती चीज देखने को मिलती है, तो हमे लगता है कि वो जल्दी खराब हो जाएगी। लेकिन ऐसा तब नहीं होता है जब आप उसकी देखभाल सही तरीके से करें। अब क्योंकि हम बात मात्र 599 रुपये तक की कीमत में आने वाले शोल्डर बैग्स की कर रहे हैं, तो एक बार इनके देखभाल करने के तरीके को भी देख लेते हैं। सबसे पहले आपको अपने शोल्डर बैग की हर रोज सफाई करनी चाहिए और इस कार्य को पूरा करने के लिए मुलायम, सूखे कपड़े से बैग को पोंछकर धूल और गंदगी हटा दें। वहीं अगर किसी कारण से आपका शोल्डर बैग ज्यादा गंदा हो गया है तो उसे पानी और साबुन से साफ कर सकती हैं, लेकिन एक बार उसके फैब्रिक पर गौर करें और उस शोल्डर बैग में दी गई मैनुअल को भी देख लें। वहीं आप चाहें तो शोल्डर बैग को एक स्पेशल क्लीनर का प्रयोग करके भी साफ कर सकती हैं, हर एक मटेरियल के लिए अलग-अलग प्रकार के क्लीनर मार्केट में मौजूद हैं। सफाई के बाद अब इस बारे में जान लेते हैं कि इनको रखना कैसे है। आप शोल्डर बैग को उसके आकार वाले डस्ट बैग में रख सकती हैं। इसके अलावा उसका साइज न खराब हो इसलिए उसमें कागज भर दें। एक बात और ध्यान दें कि बैग का साइज बड़ा देखकर उसमें काफी सारा सामान न रखें, वरना बैग की सिलाई और पट्टा दोनों ही खराब हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।