ये Lightweight Sunscreen सूरज की हानिकरक किरणों से त्वचा को बचाने में करेंगी मदद!

किस तरह की सनस्क्रीन बचा सकती हैं सूरज से होने वाले डैमेज, जानें बेस्ट ब्रांड्स के बारे में और देखें सही विकल्प।

Lightweight में आने वाली Sunscreen
Lightweight में आने वाली Sunscreen

सूरज से अपनी त्वचा को बचाने के लिए अच्छी क्वालिटी की सनस्क्रीन चुनना महत्वपूर्ण है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाने और सनबर्न, टैनिंग और झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है। अपने लिए सनस्क्रीन चुनते समय आपको सबसे पहले उसके ब्रॉड, स्पेक्ट्रम, एसपीएफ 30, एसपीएफ 50 पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा भी आप कई तरह के सनस्क्रीन चुन सकती हैं। कुछ सनस्क्रीन लगाने के बाद त्वचा भारी और चिपचिपी महसूस नहीं होती है। साथ ही कई विटामिन भी मिलते हैं, जो धूप से त्वचा को हुए नुकसान को ठीक करने का काम करते हैं। कुछ सनस्क्रीन लगाने के बाद त्वचा को चमक देने का भी काम करते हैं। अच्छी क्वालिटी का सनस्क्रीन त्वचा को भारीपन नहीं देती है और न ही चिपचिपा एहसास देती है। इसके साथ ही मेकअप और सनस्क्रीन से जुड़ी जानकारी चाहिए तो ब्यूटी बास्केट आपकी मदद कर सकता है।

गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना क्यों जरूरी हैं?  

बढ़ती गर्मी और प्रदूषण से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का सही चुनाव जरूरी है। सनस्क्रीन का इस्तेमाल सिर्फ महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सभी प्रकार की त्वचा पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। सनस्क्रीन सूरज की हानिकारक यूवी किरणों और प्रदूषण से स्किन को बचाने में मदद करती है।

  • सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षा: सनस्क्रीन सूरज की यूवी किरणों से स्किन को होने वाले नुकसान से बचाती  है, जिससे त्वचा का रंग काला होना (टेनिंग), झुर्रियां जैसे समस्या कम हो जाते हैं। 
  • प्रदूषण से सुरक्षा: Branded सनस्क्रीन प्रदूषण के कारण स्किन पर होने वाले नुकसान से भी बचाती है  है, जैसे कि कील-मुंहासे, दाग-धब्बे और त्वचा का डल होना आदि।  
  • हर तरह की त्वचा के लिए सुरक्षित: Face Sunscreen  को हर तरह की त्वचा पर लगाया जा सकता है, चाहे वह रूखी हो, तैलीय हो, या मुहासे वाली हो। इसके लिए आप अपनी त्वचा के हिसाब से सही सनस्क्रीन का चुनाव कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा नाजुक है तो किसी भी सनस्क्रीन का चयन करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

Top Five Products

  • Dr. Sheth's Ceramide & Vitamin C Sunscreen

    डॉ. शेठ का यह सनस्क्रीन सेरामाइड और विटामिन सी के गुणों से भरपूर है। इस सनस्क्रीन में एसपीएफ 50+ पा++++ है, जो यूवी किरणों और सूरज की नीली रोशनी से बचाता है। इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल पुरुष और महिला दोनों ही कर सकते हैं। वहीं, इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको लोशन लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करने और उसे हाइड्रेट रखने का भी काम करता है। यह सनस्क्रीन आपको ग्लोइंग स्किन दे सकती है। इसे लगाने के बाद त्वचा पर चिपचिपाहट महसूस नहीं होगी। Dr. Sheth’s की सनस्कीन  आपको 30 ग्राम के पैक में मिल रहा है, जिसे आप अपने साथ कहीं भी ले जा सकते हैं।

    01
  • The Derma Co 1% Hyaluronic Sunscreen Aqua Gel SPF 50 PA++++

    यह द डर्मा को ब्रांड की इस सनस्क्रीन को तैलीय, शुष्क और मुंहासे वाली त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को अल्ट्रा लाइटवेट टेक्सचर देती है, जिसकी वजह से इसे लगाने के बाद आपकी त्वचा भारी नहीं लगती। यह सनस्क्रीन हयालूरोनिक एसिड और विटामिन E के गुणों से भरपूर है। The Drema Co की इस सनस्क्रीन का SPF 50 PA++++ त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है। यह सनस्क्रीन महीन रेखाओं और झुर्रियों को बढ़ने से रोकने का भी काम करती है। साथ ही, यह त्वचा को कोमल और मुलायम बनाती है। इस सनस्क्रीन को बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई रंग नहीं मिलाया गया है।

    02
  • Minimalist Sunscreen SPF 50 PA++++

    यह मिनिमलिस्ट सनस्क्रीन 4 बेहद प्रभावी UV-फिल्टर (यूविनुल T150, एवोबेनज़ोन, ऑक्टोक्रिलीन और टाइटेनियम डाइऑक्साइड) के साथ तैयार की गई है, जो आपकी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है। इसमें मल्टीविटामिन A, B3, B5, E और F भी शामिल हैं, जो त्वचा को पोषण और हाइड्रेट करता है। Minimalist की यह SPF 50 सनस्क्रीन बिना किसी रंग मिश्रण के बनाई गई है। इसके साथ ही यह सनस्क्रीन पूरे चेहरे पर हल्के मॉइस्चराइज़र की तरह आसानी चेहरे पर फैल जाती है।  इस सनस्क्रीन का इस्तेमाल लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं।

    03
  • Dot & Key Watermelon Cooling Sunscreen SPF 50+ PA++++

    यह डॉट ऐंड की सनस्क्रीन गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है क्योंकि यह तरबूज के गुणों से युक्त है, जो चेहरे को ठंडक देने का काम करती है। यह सनस्क्रीन SPF 50+ PA++++ आपकी त्वचा को सूरज से होने वाले नुकसान से बचाती है। इस सनस्क्रीन को लगाने से आपकी त्वचा का तेल नियंत्रित रहता है और टैनिंग भी नहीं होगी। यह Dot & Key सनस्क्रीन सूरज की नीली रोशनी और IR किरणों, UVA और UVB को त्वचा को नुकसान पहुंचाने से रोकती है। वाटरमेलन हायलूरोनिक कूलिंग सनस्क्रीन लगाने में हल्की है और बिना चिपचिपाहट के त्वचा पर रहती है। इस सनस्क्रीन से त्वचा को ठंडा और हाइड्रेटेड रखा जा सकता है।

    04
  • Aqualogica Glow+ Dewy Sunscreen Gel SPF 50+ PA++++ with Papaya & Vitamin C

    एक्वालॉजिका की यह  सनस्क्रीन है, जो न केवल आपकी त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाता है, बल्कि शहर के प्रदूषण से भी बचाता है। ग्लो+ ड्यूई  सनस्क्रीन जेल SPF 50+ PA++++ पपीता और विटामिन सी की अच्छाई के साथ, यह सनस्क्रीन UVA/B और नीली रोशनी से सुरक्षा प्रदान करता है। यह Aqualogica सनस्क्रीन एंटी-पॉल्यूशन फैक्टर (APF) तकनीक के साथ आता है, जो त्वचा को चमकदार बनाता है। यह सनस्क्रीन त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है। इस सनस्क्रीन को सभी प्रकार की त्वचा पर आसानी से लगाया जा सकता है।

    05

किन ब्रांड्स की सनस्क्रीन अच्छी होती है? 

बाजार में कई अलग-अलग सनस्क्रीन ब्रांड हैं, जिनमें से कुछ त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करती हैं। कुछ सनस्क्रीन नीली रोशनी से भी सुरक्षा करते हैं और समय से पहले झुर्रियों को रोकती हैं। 

 

ब्रांड 

खुबियां

Dot & Key 

डॉट एंड की वाटरमेलन कूलिंग सनस्क्रीन न सिर्फ सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है, बल्कि त्वचा को ठंडक और हाइड्रेट करने का भी काम करती है।

Minimalist

मिनिमलिस्ट सनस्क्रीन बेहद प्रभावी यूवी-फिल्टर के साथ बनाई गई है।

Dr. Sheth's

डॉ. शेठ ब्रांड की सनस्क्रीन हर तरह की त्वचा जैसे ऑयली, ड्राई और एक्ने प्रोन त्वचा के लिए इस्तेमाल की जा सकती है।

The Derma Co

डर्मा ब्रांड की बात करें, तो इसका सनस्क्रीन हाइलूरोनिक एसिड और विटामिन ई जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Aqualogica

इस ब्रांड की सनस्क्रीन ग्लो+ ड्यूई डेवी सनस्क्रीन जेल SPF 50+ PA++++ पपीता और विटामिन सी की अच्छाई के साथ आती है। 

 

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • किस तरह की सनस्क्रीन बढ़िया रहती हैं?
    +
    SPF 30 और SPF 50+ PA++++ वाली सनस्क्रीन को बढ़िया माना जाता है। साथ ही कई तरह के सनस्क्रीन में विटामिन की E, C की खूबियां मिलती है। कुछ सनस्क्रीन में लोशन की भी खूबियां दी जाती है, ताकि आपको इसके इस्तेमाल से पहले लोशन न लगाने पढ़े।
  • सनस्क्रीन क्या काम करता है?
    +
    सनस्क्रीन त्वचा को कालेपन सूरज से होने वाली हानिकारक किरणों से बचाने और समय से पहले होने वाली झुर्रियों को रोकने का है।। साथ ही, कुछ सनस्क्रीन त्वचा को चमक देने का काम भी कर सकती हैं।
  • सनस्क्रीन को कब-कब लगाना चाहिए?
    +
    वैसे तो सनस्क्रीन को दिन में 4 घंटे के अंतराल पर कम से कम 2 या 3 बार लगाना चाहिए। वहीं, अगर आप पानी वाली जगह पर हैं, तो आप 2 घंटे के अंतराल पर सनस्क्रीन लगा सकती हैं।
  • सनस्क्रीन का इस्तेमाल कौन-कौन कर सकता है?
    +
    सनस्क्रीन का इस्तेमाल महिलाएं व पुरुष दोनों ही कर सकते हैं। कुछ सनस्क्रीन ऐसी भी होती हैं जिन्हें खासकर ऑयली, ड्राई या मुंहासे वाली त्वचा पर लगाने के लिहाजसे बनाया जाता है। मार्केट में मिलने वाली ज्यादातर सनस्क्रीन आजकल यूनीसेक्स होती हैं, जिसे पुरुष व महिलाएं दोनों ही इस्तेमाल कर सकते हैं।