आधुनिक ज़माने की खराब जीवनशैली की वजह से जितना हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है उतना ही हमरी त्वचा भी नुकसान झेलती है। इसी समस्या की वजह से कई महिलाएं एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन अपना रही हैं, जो त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं को कम करने में मदद करती हैं। एक अच्छे स्किनकेयर रूटीन के लिए जरूरत पड़ती है बढ़िया क्वालिटी के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स की जिनमें मौजूद पोषक तत्व टैनिंग, महीन रेखाओं, डेड स्किन और अन्य परेशानियों को कम करते हुए आपके स्किन के टेक्श्चर को बेहतर कर सकते हैं। इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी Skincare Kit के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगभग सभी महिलाएं इस्तेमाल कर सकती हैं। बड़े ब्रांड्स की ये किट्स अलग-अलग प्रोडक्ट्स के साथ आती हैं जिन्हें रोजाना इस्तेमाल के लिहाज से ही बनाया जाता है। ये किट्स आपकी ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बनते हुए त्वचा के निखार को बेहतर करने में मदद कर सकती हैं।
बेसिक स्किनकेयर किट्स में किन प्रोडक्ट्स का होना है जरूरी?
- क्लेंजर- एक अच्छी क्वालिटी का फेस क्लेंजर चेहरे को साफ करने में मदद करता है और इसके साथ आप धूल, मिट्टी, मेकअप और अन्य जमी हुई अशुद्धियों को आसानी से हटा सकते हैं। फेस क्लेंजर आपको क्रीम, जेल, लिक्विड और बाम के प्रकार में मिल जाएंगे। इसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है।
- स्क्रब- डेड स्किन को हटाने के लिए एक स्क्रब काफी जरूरी होता है। इसके इस्तेमाल से रोम छिद्र खुल जाते हैं और व्हाइट हेड्स व ब्लैक हेड्स को हटाने में भी आसानी रहती है। Scrub For Face को हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
- टोनर- चेहरे को क्लेंज व स्क्रब करने के बाद बची हुई अशुद्धियों को हटाने, त्वचा के पीएच को संतुलित करने और दूसरे प्रोडक्ट्स को लगाने से पहले टोनर लगाना चाहिए। इसके इस्तेमाल से त्वचा को नमी मिलती है और अगर चेहरे पर कोई गंदगी छूट जाती है तो वो भी निकाली जा सकती है।
- सीरम- चेहरे पर लगाई जाने वाली सीरम त्वचा की रंगत को एक-जैसा करते हुए उसे जरूरी पोषक तत्व देती है। इसके रोजाना इस्तेमाल से चेहरा आसानी से सूखता नहीं है, महीन रेखाएं कम हो सकती हैं और साथ-साथ टैनिंग व एजिंग जैसी समस्याओं से भी लड़ा जा सकता है।
- मॉइश्चराइजर- एक अच्छी क्वालिटी का मॉइश्चराइजर बाकी सही प्रोडक्ट्स को स्किन पर बांधकर रखता है। इसके साथ चेहरे की नमी बनी रहती है और उसकी क्वालिटी में भी सुधार होता है।
इसके अलावा आप अपनी स्किनकेयर किट में सनस्क्रीन, फेस मास्क, लिप मास्क/बाम जैसी चीजों को भी शामिल कर सकती हैं।